Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 11 “बिहार (Bihar) : खनिज एवं ऊर्जा संसाधन (Minerals And Energy Resources)” का Objective & Subjective Answer Question
One Liner Objectives
- खनिज संपदा की उपलब्धता किसी भी क्षेत्र के लिए होता है? उत्तर — आर्थिक विकास का सूचक
- बिहार विभाजन के बाद खनिज संपन्न क्षेत्र कहाँ चला गया है? उत्तर — झारखंड
- देश के खनिज संसाधन का भंडार का लगभग कितना प्रतिशत बिहार में है? उत्तर — एक प्रतिशत से भी कम
- बिहार का सबसे महत्वपूर्ण खनिज है? उत्तर — पाइराइट और चुना–पत्थर
- बिहार के धात्विक खनिज में पाया जाता है? उत्तर — बॉक्साइट, मेग्नेटाइट और सोना
- बिहार में बॉक्साइट मुख्य रूप से मिलता है? उत्तर — गया, जमुई और बाँका
- बिहार में मेग्नेटाइट मुख्य रूप से मिलता है? उत्तर — बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
- बिहार में सोना अयस्क मुख्य रूप से मिलता है? उत्तर — दक्षिणी बिहार की नदियों के बालू के रेत के साथ
- बिहार में सोना अयस्क से प्रतिटन शुद्ध सोना प्राप्त होता है? उत्तर — मात्र 0.1 से 0.6 ग्राम
- बिहार के अधात्विक खनिज में पाया जाता है? उत्तर — चूना–पत्थर, अभ्रक, डोलोमाइट, सिलिका सैंड, पाइराइट, क्वाटर्ज, फेल्सपार, चीनी मिट्टी, स्लेट एवं शोरा
- बिहार में चूना-पत्थर मुख्य रूप से मिलता है? उत्तर — कैमूर एवं रोहतास
- चूना-पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है? उत्तर — सीमेंट उद्योग
- बिहार में अभ्रक मुख्य रूप से मिलता है? उत्तर — नवादा, जमुई एवं बाँका
- बिहार में कौन-सा अभ्रक पाया जाता है? उत्तर — मस्कोव्हाइट अभ्रक
- अभ्रक के मुख्य तीन प्रकार होता है? उत्तर — मस्कोव्हाइट (Muscovite), फ्लोगोफाइट (Phlogopite) एवं बायोटाइट (Biotite)
- मस्कोव्हाइट अभ्रक को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर — बंगाल रूबी (Bengal Rubiy)
- बिहार में डोलोमाइट मुख्य रूप से मिलता है? उत्तर — कैमूर एवं रोहतास
- बिहार में पाइराइट मुख्य रूप से मिलता है? उत्तर — रोहतास का अमझोर पहाड़ी एवं कैमूर
- बिहार में क्वाटर्ज की खानें है? उत्तर — गया, नवादा, मुंगेर एवं बाँका
- बिहार में फेल्सपार पाया जाता है? उत्तर — दक्षिणी जिलों में
- बिहार में चीनी मिट्टी का भंडार है? उत्तर — भागलपुर, मुंगेर एवं बाँका
- बिहार में स्लेट का भंडार है? उत्तर — लक्खीसराय, मुंगेर और भागलपुर
- बिहार में शोरा पाया जाता है? उत्तर — सारण, पूर्वी–पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, पटना, नालन्दा, जहानाबाद और औरंगाबाद
- बिहार में ग्रेफाइट मिलता है? उत्तर — मुंगेर एवं रोहतास
- ग्रेफाइट को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर — ब्लैक लीड (Black lead) या Plumbgo
- बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ है? उत्तर — गंगा के द्रोणी में
- बिहार में ग्रेनाइट का भंडार है? उत्तर — गया, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई, नवादा, भागलपुर और बाँका
- कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना (2340 मेगावाट) किस जिला में अवस्थित है? उत्तर — भागलपुर
- कांटी तापीय विद्युत परियोजना (1902 मेगावाट) किस जिला में अवस्थित है? उत्तर — मुजफ्फरपुर
- बरौनी तापीय विद्युत परियोजना (2250 मेगावाट) किस जिला में अवस्थित है? उत्तर — बेगूसराय
- नबीनगर तापीय विद्युत परियोजना (2400 मेगावाट) किस जिला में अवस्थित है? उत्तर — औरंगाबाद
- बाढ़ तापीय विद्युत परियोजना (1320 मेगावाट) किस जिला में अवस्थित है? उत्तर — पटना
- बिहार राज्य जल विद्युत निगम (BHPC) का गठन कब किया गया था? उत्तर — 1982
- बिहार की सबसे बड़ी तापीय विद्युत परियोजना है? उत्तर — कहलगाँव सुपर थर्मल पावर
- कहलगाँव सुपर थर्मल पावर की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1979
- बरौनी ताप विद्युत परियोजना की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1970
- बिहार में कार्यरत जल-विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है? उत्तर — 44.20 मेगावाट
- बिहार में BHPC द्वारा वृहत परियोजनाओं की संख्या कितनी है? उत्तर — 10
Subjective Answer Question
BQ) अभ्रक कहाँ मिलता है? इसका क्या उपयोग है ?
उत्तर — बिहार के गया, मुंगेर एवं भागलपुर जिलों से अबरक प्राप्त होता है । इसका उपयोग बिजली उद्योग, वायुयान और रेडियो-निर्माण में किया जाता है ।
BQ) बिहार में ग्रेफाइट एवं यूरेनियम के वितरण को लिखिए ।
उत्तर — बिहार में ग्रेफाइट का मुख्य वितरण पलामू जिले में है, जबकि यूरेनियम के कोई बड़े भंडार ज्ञात नहीं हैं, लेकिन गया और मुंगेर जिलों में इसकी उपस्थिति संभावित है। हाल के वर्षों में, बिहार के कई जिलों के भूजल में यूरेनियम की चिंताजनक मात्रा पाई गई है।
BQ) बिहार में तापीय विद्युत केन्द्रों का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर — बिहार में निम्नलिखित तापीय विद्युत केन्द्र है –
1. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना (2340 मेगावाट) भागलपुर में स्थित है ।
2. कांटी तापीय विद्युत परियोजना (1902 मेगावाट) मुजफ्फरपुर में स्थित है ।
3. बरौनी तापीय विद्युत परियोजना (2250 मेगावाट) बेगूसराय में स्थित है ।
4. नबीनगर तापीय विद्युत परियोजना (2400 मेगावाट) औरंगाबाद में स्थित है ।
5. बाढ़ तापीय विद्युत परियोजना (1320 मेगावाट) पटना में स्थित है ।
BQ) सोन नदी घाटी परियोजना से उत्पादित जल विद्युत का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — सोन नदी घाटी परियोजना के अन्तर्गत जल-विद्युत उत्पादन के लिए शक्ति-गृहों की स्थापना की गई है, पश्चिमी नहर पर डेहरी के पास 6.6 मेगावाट उत्पादन क्षमता का शक्ति-गृह स्थापित है । इसी प्रकार पूर्वी नहर पर बारुण नामक स्थान पर 3.3 मेगावाट क्षमता का शक्ति-गृह निर्माण किया गया है । इस परियोजना के नवीनीकरण पर विचार किया जा रहा है ।
BQ) बिहार में जल विद्युत विकास पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर — बिहार में जल विद्युत परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है, इसके विकास के लिए 1982 में बिहार राज्य जल विद्युत निगम का गठन किया गया था । इसके उत्पादन के लिए कई परियोजनाओं को बनाया गया है जिसमें सोन, कोसी और गण्डक नदी घाटी परियोजना प्रमुख हैं ।
BQ) बिहार में पाए जाने वाले खनिजों को वर्गीकृत कर किसी एक वर्ग के खनिज का वितरण एवं उपयोगिता को लिखिए ।
उत्तर —
BQ) बिहार के प्रमुख ऊर्जा स्रोतों का वर्णन कीजिए और किसी एक स्रोत का विस्तार से चर्चा कीजिए ।
उत्तर —
– : समाप्त : –