Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 10 “कृषि एवं वन संसाधन (Agriculture And Forest Resources)” का Objective & Subjective Answer Question
One Liner Objectives
- बिहार में किस प्रकार की खेती की जाती है?उत्तर — गहन खेती (Intensive Farming)
- बिहार की लगभग कितनी प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है? उत्तर — 80%
- बिहार के कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है? उत्तर — 60%
- बिहार में लगाई जाने वाली चार फसलें है? उत्तर — भदई, अगहनी, रबी एवं गरमा
- अगहनी फसल को क्या कहा जाता है? उत्तर — खरीफ फसल
- बिहार में धान का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — पश्चिमी चम्पारण
- बिहार में गेहूँ का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — रोहतास
- बिहार में मक्का का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — खगड़िया
- बिहार में मोटे अनाज का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — मधुबनी
- बिहार में तेलहन का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — पश्चिम चम्पारण
- बिहार में दलहन का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — पटना
- बिहार में गन्ना का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — पश्चिम चम्पारण
- बिहार में तंबाकू के उत्पादन के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है? उत्तर — समस्तीपुर और वैशाली
- मखाने के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है? उत्तर — मधुबनी एवं दरभंगा
- त्रिवेणी नहर को कौन-सी नदी से निकाला गया है?उत्तर — गण्डक नदी
- बिहार की सबसे पुरानी नदी घाटी परियोजना कौन है? उत्तर — सोन नदी घाटी परियोजना (1874)
- बिहार का “चावल का कटोरा” किस क्षेत्र को कहा जाता है? उत्तर — सोन नदी घाटी के क्षेत्र को
- कोसी नदी घाटी परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है? उत्तर — नदी के बदलते मार्ग को रोकना
- बिहार के जूट उत्पादन में हो रहा है?उत्तर — गिरावट
- बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है? उत्तर — 6374 km
- बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है? उत्तर — रोहतास
- संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है? उत्तर — पटना
- कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ था? उत्तर — 1954 में
- काँवर झील स्थित है? उत्तर — बेगूसराय जिला में
- तम्बाकू उत्पादन क्षेत्र है? उत्तर — गंगा का दियारा
- कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है? उत्तर — दरभंगा में
- गंडक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ है? उत्तर — बाल्मीकि नगर (भैंसालोटन)
- बिहार में सिंचाई का सबसे प्रचलित साधन क्या है? उत्तर — नलकूप
- कोसी परियोजना में किस स्थान पर बैराज बनाया गया है? उत्तर –— हनुमानगर
- बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है? उत्तर — 38
- सासाराम में किस जिला का मुख्यालय अवस्थित है? उत्तर — रोहतास
- बिहार की कौन-सी फसल साल-भर में तैयार होती है? उत्तर — गन्ना
- बिहार में हिमालय की कौन-सी श्रेणी मिलती है? उत्तर — शिवालिक
- बिहार की आकृति किस प्रकार की है? उत्तर — चतुर्भुजाकार
- बिहार में वर्षा का सामान्य औसत क्या है? उत्तर — 120 cm
- बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है? उत्तर — कोसी
- किस स्थान के निकट गंगा एका-एक दक्षिण की ओर मुड़ जाती है? उत्तर — राजमहल की पहाड़ी
- कॉवर झील को “पक्षियों का स्वर्ग” किसने कहा था? उत्तर — डॉ० सालीम अली
Subjective Answer Question
BQ) बिहार में धान की फसल के लिए उपयुक्त भौगोलिक दशाओं का उल्लेख करें।
उत्तर — बिहार में धान की फसल के लिए निम्नलिखित भौगोलिक दशाओं की आवश्यकता है –
1) धान की खेती मुख्यतः जलोढ़ मिट्टी में किया जाता है ।
2) इसके लिए वर्षा 125-200 cm तक आवश्यक है ।
3) इसमें मानव श्रम की अधिक आवश्यकता होती है ।
BQ) बिहार में दलहन के उत्पादन एवं वितरण का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर — बिहार के दलहन फसलों में चना, मसूर, मूंग, मटर, खेसारी, अरहर और कुरथी प्रमुख है । 2023-24 में बिहार में 234 लाख टन दलहन की उत्पादन हुई थी । दलहन की खेती मुख्यतः पटना, औरंगाबाद और कैमूर जिले में की जाती है ।
BQ) कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है । इस कथन की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर — बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है, यहाँ की 60% आबादी कृषि पर आश्रित है । कृषि बिहार के लोगों के लिए मुख्य जीविका उपार्जन का साधन है । बिहार की सकल घरेलू उत्पाद में कृषि 25% योगदान करता है । अतः हम कह सकते हैं कि कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है ।
BQ) नदी घाटी परियोजनाओं के मुख्य उद्देश्यों को लिखें ।
उत्तर — नदी घाटी परियोजना के निम्नलिखित उद्देश्य होते है –
1) बिजली उत्पन्न करना (जलविद्युत)
2) बाढ़ नियंत्रण
3) मिट्टी का कटाव रोकना
4) मछलीपालन
5) पर्यटकों के लिए आकर्षण-केंद्र बनाना ।
BQ) बिहार के नहरों के विकास से संबंधित समस्याओं को लिखिए ।
उत्तर — बिहार के नहरों के विकास की निम्नलिखित समस्याएँ है —
1) राज्य सरकार की उदासीनता
2) नहर विकास हेतु पूँजी का अभाव
3) बारहमासी नदियों का अभाव
4) कुछ नदियों द्वारा तीव्र मार्ग परिवर्तन
5) केन्द्र सरकार की उपेक्षा इत्यादि ।
BQ) बिहार के किस भाग में सिंचाई की आवश्यकता है और क्यों ?
उत्तर — बिहार के किशनगंज, शिवहर, दरभंगा, अररिया मधुबनी इत्यादि जिले में सिंचाई की आवश्यकता है । बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है । सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में कृषि काफी पिछड़ा हुआ है । ये क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भी है ।
BQ) बिहार में वनों के अभाव के चार कारणों को लिखिए ।
उत्तर — बिहार में वनों के अभाव के निम्नलिखित कारण है –
1) कृषि योग्य भूमि की कमी
2) प्रदूषण
3) वनोन्मुलन
4) अत्यधिक आबादी
5) नगरीकरण और औद्योगिकीकरण
BQ) संक्षेप में शुष्क पतझड़ वन की चर्चा कीजिए ।
उत्तर — बिहार के पूर्वी मध्यवर्ती भाग तथा दक्षिण-पश्चिम पहाड़ी भागों में इस प्रकार के वनों का विस्तार है । कैमूर और रोहतास जिले में इसका अधिक विस्तार है । यहाँ के प्रमुख वृक्ष पलास, महुआ, अमलतास, शीशम, नीम इत्यादि है ।
BQ) बिहार में ऐसे जिलों का नाम लिखिए जहाँ वन विस्तार एक प्रतिशत से भी कम है ।
उत्तर — बिहार के मैदानी भागों एवं दियारा क्षेत्रों में प्राकृतिक वनों का पूर्णतः अभाव है । सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, पटना, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधेपुरा, खगड़िया, नालन्दा में 1% से भी कम भूमि में वन मिलते हैं ।
BQ) बिहार में स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारणों की संख्या बताएँ और दो अभ्यारणों की चर्चा करें ।
उत्तर — बिहार में एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान स्थित है जिसका नाम वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान है। बिहार में अभी 21 अभयारण्य स्थित है जिसमें दो प्रमुख हैं – दरभंगा का कुशेश्वर और बेगूसराय का काँवर झील ।
BQ) बिहार की कृषि की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कीजिए ।
उत्तर — बिहार की 80% जनसंख्या कृषि पर आश्रित है, इसके बावजूद यहाँ का प्रति हेक्टेयर उत्पादन अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है । यहाँ कृषि की निम्न समस्याएँ है –
1) मिट्टी कटाव एवं गुणवता का ह्रास :– भारी वर्षा और बाढ़ के कारण मिट्टी का कटाव होता है, साथ ही वर्षों से लगातार रासायनिक खादों के उपयोग से भी मिट्टी का ह्रास हो रहा है ।
2) घटिया बीजों का उपयोग :– उच्च कोटि के बीज का उपयोग नहीं होने के कारण उपज अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है ।
3) खेतों का छोटा आकार :– हमारे राज्य में खेतों का आकार छोटा है जिसके कारण वैज्ञानिक पद्धति से खेती संभव नहीं हो पाती है ।
4) सिंचाई की समस्या :– यहाँ की कृषि मॉनसून पर निर्भर है । यहाँ कुल भूमि का मात्र 46% पर ही सिंचाई हो पाती है ।
5) बाढ़ और सुखाड़ :– उत्तर बिहार बाढ़ के लिए तो दक्षिण बिहार सुखाड़ के लिए प्रसिद्ध है । इन दोनों ही प्राकृतिक आपदा से बिहार की कृषि प्रभावित होती है ।
Q) बिहार में कौन-कौन सी फसलें लगाई जाती है ? किसी एक फसल के मुख्य उत्पादनों की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर — बिहार की प्रमुख फसलों में धान, गेहूँ, मकई, जौ, गन्ना, तंबाकू महुआ, ज्वार दलहन और तेलहन है । इसके अतिरिक्त सब्जियों, फल, फूल की भी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है ।
धान बिहार की खाद्यान्न फसलों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । राज्य में धान की तीन फसलें भदई, अगहनी तथा गरमा लगाई जाती है । इसकी खेती राज्य के सभी भागों में होती है । उत्तरी तथा पूर्वी भागों में भदई धान की खेती की जाती है, जबकि अगहनी धान की खेती पूरे राज्य में की जाती है । धान का सबसे अधिक उत्पादन पश्चिम चंपारण, रोहतास और औरंगाबाद जिले में होता है ।
BQ) बिहार की मुख्य नदी घाटी परियोजनाओं का नाम बताएँ एवं सोन अथवा कोसी परियोजना के महत्व पर प्रकाश डालें ।
उत्तर — बिहार की प्रमुख नदी घाटी परियोजना में कोसी परियोजना, गंडक परियोजना और सोन परियोजना है ।
सोन परियोजना :– यह परियोजना बिहार की सबसे पुरानी तथा पहली नदी घाटी परियोजना है । इसकी शुरुआत ब्रिटिश सरकार ने 1874 में किया था । यह सोन नदी पर स्थित है । इस नदी पर बाँध बनाकर बिजली का निर्माण एवं सिंचाई की सुविधा दी जाती है । इस परियोजना के कारण ही सोन नदी के आस-पास के क्षेत्रों में चावल की अधिक खेती होने लगी है । इस कारण से इस क्षेत्र को चावल का कटोरा कहते है । इस परियोजना से बिजली निर्माण होने के कारण इस क्षेत्र में कई औद्योगिक इकाइयों का भी विकास हुआ है जिसमें डालमियानगर प्रमुख हैं ।
BQ) बिहार में वन्य जीवों के संरक्षण पर विस्तार से चर्चा करें ।
उत्तर — बिहार में वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए आदिकाल से भी कई रीति-रिवाजों का प्रचलन है । हमारे यहाँ चींटी से लेकर साँप जैसे विषैले जंतु को भोजन दिया जाता है और पूजा की जाती है । पक्षियों को भी दाने देने का प्रचलन है । वर्तमान समय में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । बिहार में 21 अभयारण्य एवं एक राष्ट्रीय उद्यान है । इनमें पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान, बेगूसराय स्थित कावर झील, दरभंगा जिले में कुशेश्वर नामक स्थान वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है । इस दिशा में कई स्वयंसेवी संस्थाएँ भी काम कर रही है । जैसे प्रयास, तरुमित्र, प्रत्यूष और मंदार नेचर क्लब इत्यादि ।
– : समाप्त : –