BSEB Class 10th भूगोल अध्याय 10 “कृषि एवं वन संसाधन (Agriculture And Forest Resources)”

Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 10 “कृषि एवं वन संसाधन (Agriculture And Forest Resources)” का Objective & Subjective Answer Question

One Liner Objectives

  1. बिहार में किस प्रकार की खेती की जाती है?उत्तरगहन खेती (Intensive Farming)
  2. बिहार की लगभग कितनी प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है? उत्तर — 80%
  3. बिहार के कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है? उत्तर — 60%
  4. बिहार में लगाई जाने वाली चार फसलें है? उत्तर — भदई, अगहनी, रबी एवं गरमा
  5. अगहनी फसल को क्या कहा जाता है? उत्तर — खरीफ फसल
  6. बिहार में धान का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — पश्चिमी चम्पारण
  7. बिहार में गेहूँ का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — रोहतास
  8. बिहार में मक्का का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — खगड़िया
  9. बिहार में मोटे अनाज का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — मधुबनी
  10. बिहार में तेलहन का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — पश्चिम चम्पारण
  11. बिहार में दलहन का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — पटना
  12. बिहार में गन्ना का सबसे अधिक उत्पादन किस जिला में होता है? उत्तर — पश्चिम चम्पारण
  13. बिहार में तंबाकू के उत्पादन के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है? उत्तर — समस्तीपुर और वैशाली
  14. मखाने के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है? उत्तर — मधुबनी एवं दरभंगा
  15. त्रिवेणी नहर को कौन-सी नदी से निकाला गया है?उत्तरगण्डक नदी
  16. बिहार की सबसे पुरानी नदी घाटी परियोजना कौन है? उत्तर — सोन नदी घाटी परियोजना (1874)
  17. बिहार का “चावल का कटोरा” किस क्षेत्र को कहा जाता है? उत्तर — सोन नदी घाटी के क्षेत्र को
  18. कोसी नदी घाटी परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है? उत्तरनदी के बदलते मार्ग को रोकना
  19. बिहार के जूट उत्पादन में हो रहा है?उत्तरगिरावट
  20. बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है? उत्तर — 6374 km
  21. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है? उत्तर — रोहतास
  22. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है? उत्तर — पटना
  23. कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ था? उत्तर — 1954 में
  24. काँवर झील स्थित है? उत्तर — बेगूसराय जिला में
  25. तम्बाकू उत्पादन क्षेत्र है? उत्तर — गंगा का दियारा
  26. कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है? उत्तर — दरभंगा में
  27. गंडक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ है? उत्तर — बाल्मीकि नगर (भैंसालोटन)
  28. बिहार में सिंचाई का सबसे प्रचलित साधन क्या है? उत्तर — नलकूप
  29. कोसी परियोजना में किस स्थान पर बैराज बनाया गया है? उत्तर –— हनुमानगर
  30. बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है? उत्तर — 38
  31. सासाराम में किस जिला का मुख्यालय अवस्थित है? उत्तर — रोहतास
  32. बिहार की कौन-सी फसल साल-भर में तैयार होती है? उत्तर — गन्ना
  33. बिहार में हिमालय की कौन-सी श्रेणी मिलती है? उत्तर — शिवालिक
  34. बिहार की आकृति किस प्रकार की है? उत्तर — चतुर्भुजाकार
  35. बिहार में वर्षा का सामान्य औसत क्या है? उत्तर — 120 cm
  36. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है? उत्तर — कोसी
  37. किस स्थान के निकट गंगा एका-एक दक्षिण की ओर मुड़ जाती है? उत्तर — राजमहल की पहाड़ी
  38. कॉवर झील को “पक्षियों का स्वर्ग” किसने कहा था? उत्तर — डॉ० सालीम अली

Subjective Answer Question

BQ) बिहार में धान की फसल के लिए उपयुक्त भौगोलिक दशाओं का उल्लेख करें।
उत्तर — बिहार में धान की फसल के लिए निम्नलिखित भौगोलिक दशाओं की आवश्यकता है –
1) धान की खेती मुख्यतः जलोढ़ मिट्टी में किया जाता है ।
2) इसके लिए वर्षा 125-200 cm तक आवश्यक है ।
3) इसमें मानव श्रम की अधिक आवश्यकता होती है ।

BQ) बिहार में दलहन के उत्पादन एवं वितरण का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर — बिहार के दलहन फसलों में चना, मसूर,  मूंग, मटर, खेसारी, अरहर और कुरथी प्रमुख है । 2023-24 में बिहार में 234 लाख टन दलहन की उत्पादन हुई थी । दलहन की खेती मुख्यतः पटना, औरंगाबाद और कैमूर जिले में की जाती है ।

BQ) कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है । इस कथन की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर —  बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है, यहाँ की 60% आबादी कृषि पर आश्रित है । कृषि बिहार के लोगों के लिए मुख्य जीविका उपार्जन का साधन है । बिहार की सकल घरेलू उत्पाद में कृषि 25% योगदान करता है । अतः हम कह सकते हैं कि कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है ।

BQ) नदी घाटी परियोजनाओं के मुख्य उद्देश्यों को लिखें ।
उत्तर — नदी घाटी परियोजना के निम्नलिखित उद्देश्य होते है –
1) बिजली उत्पन्न करना (जलविद्युत)
2) बाढ़ नियंत्रण
3) मिट्टी का कटाव रोकना
4) मछलीपालन
5) पर्यटकों के लिए आकर्षण-केंद्र बनाना ।

BQ) बिहार के नहरों के विकास से संबंधित समस्याओं को लिखिए ।
उत्तर — बिहार के नहरों के विकास की निम्नलिखित समस्याएँ है —
1) राज्य सरकार की उदासीनता
2) नहर विकास हेतु पूँजी का अभाव
3) बारहमासी नदियों का अभाव
4) कुछ नदियों द्वारा तीव्र मार्ग परिवर्तन
5) केन्द्र सरकार की उपेक्षा इत्यादि ।

BQ) बिहार के किस भाग में सिंचाई की आवश्यकता है और क्यों ?
उत्तर — बिहार के किशनगंज, शिवहर, दरभंगा, अररिया मधुबनी इत्यादि जिले में सिंचाई की आवश्यकता है । बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है । सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में कृषि काफी पिछड़ा हुआ है । ये क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भी है ।

BQ) बिहार में वनों के अभाव के चार कारणों को लिखिए ।
उत्तर — बिहार में वनों के अभाव के निम्नलिखित कारण है –
1) कृषि योग्य भूमि की कमी
2) प्रदूषण
3) वनोन्मुलन
4) अत्यधिक आबादी
5) नगरीकरण और औद्योगिकीकरण

BQ) संक्षेप में शुष्क पतझड़ वन की चर्चा कीजिए ।
उत्तर — बिहार के पूर्वी मध्यवर्ती भाग तथा दक्षिण-पश्चिम पहाड़ी भागों में इस प्रकार के वनों का विस्तार है । कैमूर और रोहतास जिले में इसका अधिक विस्तार है । यहाँ के प्रमुख वृक्ष पलास, महुआ, अमलतास, शीशम, नीम इत्यादि है ।

BQ) बिहार में ऐसे जिलों का नाम लिखिए जहाँ वन विस्तार एक प्रतिशत से भी कम है ।
उत्तर — बिहार के मैदानी भागों एवं दियारा क्षेत्रों में प्राकृतिक वनों का पूर्णतः अभाव है । सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, पटना, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधेपुरा, खगड़िया, नालन्दा में 1% से भी कम भूमि में वन मिलते हैं ।

BQ) बिहार में स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारणों की संख्या बताएँ और दो अभ्यारणों की चर्चा करें ।
उत्तर — बिहार में एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान स्थित है जिसका नाम वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान है। बिहार में अभी 21 अभयारण्य स्थित है जिसमें दो प्रमुख हैं – दरभंगा का कुशेश्वर और बेगूसराय का काँवर झील ।

BQ) बिहार की कृषि की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कीजिए ।
उत्तर — बिहार की 80% जनसंख्या कृषि पर आश्रित है, इसके बावजूद यहाँ का प्रति हेक्टेयर उत्पादन अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है । यहाँ कृषि की निम्न समस्याएँ है –
1) मिट्टी कटाव एवं गुणवता का ह्रास :– भारी वर्षा और बाढ़ के कारण मिट्टी का कटाव होता है, साथ ही वर्षों से लगातार रासायनिक खादों के उपयोग से भी मिट्टी का ह्रास हो रहा है ।
2) घटिया बीजों का उपयोग :– उच्च कोटि के बीज का उपयोग नहीं होने के कारण उपज अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है ।
3) खेतों का छोटा आकार :– हमारे राज्य में खेतों का आकार छोटा है जिसके कारण वैज्ञानिक पद्धति से खेती संभव नहीं हो पाती है ।
4) सिंचाई की समस्या :– यहाँ की कृषि मॉनसून पर निर्भर है । यहाँ कुल भूमि का मात्र 46% पर ही सिंचाई हो पाती है ।
5) बाढ़ और सुखाड़ :– उत्तर बिहार बाढ़ के लिए तो दक्षिण बिहार सुखाड़ के लिए प्रसिद्ध है । इन दोनों ही प्राकृतिक आपदा से बिहार की कृषि प्रभावित होती है ।

Q) बिहार में कौन-कौन सी फसलें लगाई जाती है ? किसी एक फसल के मुख्य उत्पादनों की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर — बिहार की प्रमुख फसलों में धान, गेहूँ, मकई, जौ, गन्ना, तंबाकू महुआ, ज्वार दलहन और तेलहन है । इसके अतिरिक्त सब्जियों, फल, फूल की भी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है ।
धान बिहार की खाद्यान्न फसलों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । राज्य में धान की तीन फसलें भदई, अगहनी तथा गरमा लगाई जाती है । इसकी खेती राज्य के सभी भागों में होती है । उत्तरी तथा पूर्वी भागों में भदई धान की खेती की जाती है, जबकि अगहनी धान की खेती पूरे राज्य में की जाती है । धान का सबसे अधिक उत्पादन पश्चिम चंपारण, रोहतास और औरंगाबाद जिले में होता है ।

BQ) बिहार की मुख्य नदी घाटी परियोजनाओं का नाम बताएँ एवं सोन अथवा कोसी परियोजना के महत्व पर प्रकाश डालें ।
उत्तर — बिहार की प्रमुख नदी घाटी परियोजना में कोसी परियोजना, गंडक परियोजना और सोन परियोजना है ।
सोन परियोजना :– यह परियोजना बिहार की सबसे पुरानी तथा पहली नदी घाटी परियोजना है । इसकी शुरुआत ब्रिटिश सरकार ने 1874 में किया था । यह सोन नदी पर स्थित है । इस नदी पर बाँध बनाकर बिजली का निर्माण एवं सिंचाई की सुविधा दी जाती है । इस परियोजना के कारण ही सोन नदी के आस-पास के क्षेत्रों में चावल की अधिक खेती होने लगी है । इस कारण से इस क्षेत्र को चावल का कटोरा कहते है । इस परियोजना से बिजली निर्माण होने के कारण इस क्षेत्र में कई औद्योगिक इकाइयों का भी विकास हुआ है जिसमें डालमियानगर प्रमुख हैं ।

BQ) बिहार में वन्य जीवों के संरक्षण पर विस्तार से चर्चा करें ।
उत्तर — बिहार में वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए आदिकाल से भी कई रीति-रिवाजों का प्रचलन है । हमारे यहाँ चींटी से लेकर साँप जैसे विषैले जंतु को भोजन दिया जाता है और पूजा की जाती है । पक्षियों को भी दाने देने का प्रचलन है । वर्तमान समय में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । बिहार में 21 अभयारण्य एवं एक राष्ट्रीय उद्यान है । इनमें पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान, बेगूसराय स्थित कावर झील, दरभंगा जिले में कुशेश्वर नामक स्थान वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है । इस दिशा में कई स्वयंसेवी संस्थाएँ भी काम कर रही है । जैसे प्रयास, तरुमित्र, प्रत्यूष और मंदार नेचर क्लब इत्यादि ।

– : समाप्त : –

error: Content is protected !!
Scroll to Top