Bihar Board Class 10th Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 5 “खनिज संसाधन (Mineral Resources)” का Objective & Subjective Answer Question
One Liner Objectives
- खनिज कैसा संसाधन है? उत्तर — समाप्य संसाधन या अनवीकरणीय संसाधन
- आधुनिक सभ्यता एवं संस्कृति के आधार स्तम्भ हैं? उत्तर — खनिज संसाधन
- संसार का सबसे कीमती संसाधन कौन है? उत्तर — खनिज
- भारत में लगभग कितने प्रकार के खनिज पाये गये है? उत्तर — 100
- आर्थिक दृष्टि से कितने खनिज महत्वपूर्ण हैं? उत्तर — 30 खनिज
- प्रकृति में स्वतः पाए जाने वाले ऐसे पदार्थ जिनकी एक निश्चित आंतरिक संरचना हो, क्या कहलाते हैं? उत्तर — खनिज
- खनिजों के समूह को क्या कहते है? उत्तर — चट्टान
- वैसा खनिज जिसमें धातु होता है उसे क्या कहते है? उत्तर — धात्विक खनिज
- जिन धात्विक खनिजों में लोहे का अंश अधिक पाया जाता है, उसे क्या कहते है? उत्तर — लौहयुक्त खनिज
- लौहयुक्त खनिज के कुछ उदाहरण है? उत्तर — मैंगनीज, निकिल, टंगस्टन इत्यादि ।
- जिन धात्विक खनिजों में लोहे का अंश न्यून होता है या नहीं होता है, उसे क्या कहते है?उत्तर — अलौहयुक्त खनिज
- अलौहयुक्त खनिज के कुछ उदाहरण है? उत्तर — सोना, चाँदी, शीशा, बॉक्साइट, टिन, ताँबा इत्यादि।
- वैसा खनिज जिसमें धातु नहीं होता है उसे क्या कहते है?उत्तर — अधात्विक खनिज
- अधात्विक खनिज के कुछ उदाहरण है? उत्तर — कोयला, पेट्रोलियम, अबरक, ग्रेफाइट इत्यादि।
- वैसा खनिज जिसका उपयोग ईंधन के रूप में होता है, उसे क्या कहते है?उत्तर — खनिज ईंधन
- किस खनिज को “उद्योगों की जननी” माना गया है? उत्तर — लोहा
- लौह अयस्क कितने प्रकार के होते हैं? उत्तर — 3 (हेमाटाइट, मैग्नेटाइट और लिमोनाइट)
- हेमाटाइट (Fe2O3) का उपनाम क्या है?उत्तर — लाल अयस्क
- मैग्नेटाइट (Fe3O4) का उपनाम क्या है? उत्तर — काला अयस्क
- लिमोनाइट (FeO.H2O) का उपनाम क्या है?उत्तर — पीला अयस्क
- भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है? उत्तर — कर्नाटक (कहीं-2 उड़ीसा भी लिखा होता है।)
- मैंगनीज का सबसे बड़ा भंडार कहाँ स्थित है? उत्तर — जिम्बाब्वे में
- मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है? उत्तर — तीसरा
- भारत का सबसे बड़ा मैंगनीज उत्पादक राज्य है? उत्तर — उड़ीसा
- 1 टन इस्पात बनाने में लगभग कितना मैंगनीज का उपयोग किया जाता है? उत्तर — 10 kg
- बॉक्साइट से क्या प्राप्त किया जाता है? उत्तर — अल्यूमिनियम
- भारत का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक राज्य है? उत्तर — उड़ीसा
- ताँबा का खनन एवं प्रगलन का कार्य करती है? उत्तर — हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
- ताँबा का सबसे बड़ा उत्पादन है? उत्तर — झारखंड का सिंहभूम जिले
- भारत में ताँबे का कुल भंडार कितना है? उत्तर — 125 करोड़
- भारत का सबसे बड़ा अबरक उत्पादक राज्य है? उत्तर — झारखंड
- बिहार-झारखंड में देश का कितना प्रतिशत अबरक का उत्पादन होता है? उत्तर — 80%
- सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है? उत्तर — चूना-पत्थर
- भारत का सबसे बड़ा चूना-पत्थर उत्पादक राज्य है? उत्तर — मध्य प्रदेश
- किस बंदरगाह से लोहे का निर्यात किया जाता है? उत्तर — विशाखापत्तनम
- जिन खनिजों से धातु का उत्पादन व्यापारिक दृष्टि से लाभप्रद हो उन्हें क्या कहते हैं? उत्तर — अयस्क (ore)
- भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1851 (मुख्यालय = कोलकाता)
- हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) की स्थापना कब की गई थी? उत्तर — 1967 (मुख्यालय = कोलकाता)
- भारतीय खान ब्यूरो (Indian Bureau of Mines) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? उत्तर — नागपुर
- भारत में हीरा की खान कहाँ है? उत्तर — मध्य प्रदेश के पन्ना खान में
Subjective Answer Question
BQ) खनिज क्या है ?
उत्तर — प्रकृति में स्वतः पाए जाने वाले ऐसे पदार्थ जिनकी एक निश्चित आंतरिक संरचना हो, खनिज कहलाते हैं । भारत में हजारों प्रकार के खनिज मिलते हैं जिनमें 100 खनिज प्रमुख हैं और इनमें से 30 खनिज आर्थिक महत्व के है ।
BQ) धात्विक खनिज के दो प्रमुख पहचान क्या है ?
उत्तर — धात्विक खनिज के दो पहचान निम्नलिखित हैं –
1) इनको गलाने पर धातु की प्राप्ति होती हैं ।
2) इसे पीटकर तार बनाये जा सकते हैं ।
BQ) खनिजों की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर — खनिजों की विशेषताएँ निम्नलिखित है —
1) खनिजों का वितरण असमान होता है ।
2) खनिज उद्योगों की जननी है ।
3) खनिज अनवीकरणीय संसाधन है ।
4) अधिक गुणवता वाले खनिज कम तथा कम गुणवता वाले खनिज ज्यादा मात्रा में पाये जाते है ।
5) खनिज समाप्य संसाधन है । अर्थात एक बार उपयोग करने के बाद पुनः उपयोग नहीं किया जा सकता है ।
BQ) लौह अयस्क के प्रकारों के नाम लिखिए ।
उत्तर — लौह अयस्क मुख्यतः तीन प्रकार के होते है —
1) मैग्नेटाइट (Fe3O4)
2) हेमाटाइट — (Fe2O3)
3) लिमोनाइट — (FeO.H2O)
4) सिडेराइट — (FeCO3)
5) Iron pyrite — FeS2 (fool’s Gold)
BQ) लोहे के प्रमुख उत्पादक राज्यों के नाम लिखिए ।
उत्तर — भारत में लौह अयस्क प्रायः सभी राज्यों में पाया जाता है परंतु यहाँ के कुल भंडार का 96% कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गोवा, झारखंड राज्यों में सीमित है ।
BQ) झारखंड के मुख्य लौह उत्पादक जिलों के नाम लिखिए ।
उत्तर — झारखंड भारत का लगभग 15% लोहा उत्पादन करता है । यहाँ सिंहभूम, सरायकेला, पलामू, धनबाद, हजारीबाग, लोहरदगा तथा राँची आदि क्षेत्रों में लौह अयस्क की खानें है ।
BQ) मैंगनीज के उपयोग पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर — मैंगनीज एक धात्विक खनिज है, जो विशेष प्रकार के इस्पात तथा मिश्र-धातु बनाने के काम आता है । इसका उपयोग शुष्क बैटरियों के निर्माण, फोटोग्राफी, पेंट तथा कीटनाशक दवाओं के बनाने में, चमड़ा एवं माचिस उद्योग में भी होता है ।
BQ) एल्युमिनियम के उपयोग का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर — एल्युमिनियम का उपयोग वायुयान निर्माण में, विद्युत उपकरण के निर्माण में, बर्तन बनाने में, सफेद सीमेंट तथा रासायनिक वस्तुएँ बनाने में किया जाता है ।
BQ) अभ्रक की उपयोग एवं वितरण पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर — अभ्रक एक अधात्विक खनिज है, जो पारदर्शक, ताप-निरोधक, चमकदार और विद्युत-अवरोधक है । इसका इस्तेमाल बिजली उद्योग, वायुयान और रेडियो-निर्माण में किया जाता है । इसका वितरण मुख्यतः झारखंड, बिहार, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में मिलता है । भारत अधिकतर अबरक का निर्यात कर देता है ।
BQ) चूना-पत्थर की क्या उपयोगिता है ?
उत्तर — भारत के चूना पत्थर का 76% सीमेंट, 16% लौह इस्पात तथा 4% रसायन उद्योग में उपयोग किया जाता है । देश का 35% चूना-पत्थर मध्य प्रदेश में पाया जाता है ।
BQ) खनिजों के संरक्षण एवं प्रबंधन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — संसाधन का विवेकपूर्ण उपयोग ही संरक्षण कहलाता है । खनिजों का नियोजित उपयोग के अलावा उनके विकल्पों को खोजना, खनिजों के अपशिष्ट पदार्थों का बुद्धिमत्ता पूर्वक उपयोग, पारिस्थितिकी पर पड़ने वाले कुप्रभावों पर नियंत्रण, खनिजों निर्माण के लिए चक्रीय पद्धति को अपनाना इत्यादि खनिज प्रबंधन कहलाता है । संसाधन प्रबंधन एक जटिल प्रक्रिया है ।
BQ) खनिज कितने प्रकार के होते हैं ? प्रत्येक का सोदाहरण परिचय दीजिये ।
उत्तर — खनिज सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं —
I) धात्विक खनिज (Metallic Minerals) :– वैसा खनिज जिसमें धातु होता है उसे धात्विक खनिज कहते है । जैसे – ताँबा, सीसा, टिन, जस्ता, लौहा, मैंगनीज, क्रोमियम, टंगस्टन इत्यादि । इसे पुनः दो भागों में बाँटा गया है —
(a) लौहयुक्त खनिज (Ferrous Minerals) :– जिन धात्विक खनिजों में लोहे का अंश अधिक पाया जाता है, उसे लौहयुक्त खनिज कहते है । जैसे – लौह अयस्क, मैंगनीज, निकिल, टंगस्टन इत्यादि ।
(b) अलौहयुक्त खनिज (Non-ferrous Minerals) :– जिन धात्विक खनिजों में लोहे का अंश न्यून होता है या नहीं होता है, उसे अलौहयुक्त खनिज कहते है । जैसे – सोना, चाँदी, ताँबा, शीशा, टिन, बॉक्साइट इत्यादि ।
II) अधात्विक खनिज (Non-Metallic Minerals) :– वैसा खनिज जिसमें धातु नहीं होता है उसे अधात्विक खनिज कहते है । जैसे – हीरा, डोलोमाइट, फ्लोराइट, अभ्रक, चूना-पत्थर, ग्रेफाइट, कायनाइट, मैगनेसाइट इत्यादि । इसे पुनः दो भागों में बाँटा गया है —
(a) कार्बनिक खनिज (Organic Minerals) :– वैसा खनिज जिसमें जीवाश्म (fossils) होता है, उसे कार्बनिक खनिज कहते है। जैसे – कोयला, पेट्रोलियम इत्यादि ।
(b) अकार्बनिक खनिज (Inorganic Minerals) :– वैसा खनिज जिसमें जीवाश्म नहीं होता है, उसे अकार्बनिक खनिज कहते है । जैसे – अभ्रक (mica), ग्रेफाइट, चूना पत्थर (limestone), संगमरमर (marble), बालू पत्थर (sandstone) इत्यादि ।
III) खनिज ईंधन (Mineral Fuels) :– वैसा खनिज जिसका उपयोग ईंधन के रूप में होता है, उसे खनिज ईंधन कहते है । जैसे – कोयला, खनिज तेल, प्राकृतिक गैस इत्यादि ।
BQ) धात्विक और अधात्विक खनिजों में क्या अंतर है ? तुलना कीजिए ।
उत्तर — धात्विक और अधात्विक खनिजों में निम्न अंतर है –
i) वैसा खनिज जिसमें धातु होता है उसे धात्विक खनिज कहते है । वैसा खनिज जिसमें धातु नहीं होता है उसे अधात्विक खनिज कहते है ।
ii) धात्विक खनिजों को गलाने पर धातु प्राप्त होता है । अधात्विक खनिजों को गलाने पर धातु नहीं प्राप्त होता है ।
iii) धात्विक खनिज कठोर और चमकीले होते है । अधात्विक खनिजों की अपनी अलग चमक होती है ।
iv) धात्विक खनिजों को पीट कर तार बनाया जा सकता है। अधात्विक खनिजों को पीट कर तार नहीं बनाया जा सकता है ।
v) धात्विक खनिज प्रायः आग्नेय चट्टानों में मिलते है । अधात्विक खनिज प्रायः परतदार चट्टानों में मिलते है ।
vi) धात्विक खनिजों को पीटने पर टूटता नहीं है । अधात्विक खनिजों को पीटने पर चूर-2 हो जाते हैं ।
BQ) भारत की खनिज पेटियों का नाम लिखकर किन्हीं दो का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — भारत में खनिज निम्नलिखित तीन पटियों में पाई जाती हैं —
1) उत्तर पूर्वी पठार :– यह देश की सबसे धनी खनिज पेटी है जिसमें छोटानागपुर, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ तथा पूर्वी आंध्र प्रदेश का पठार अवस्थित है। इसमें कोयला, लोहा अयस्क, मैंगनीज, ताँबा, बॉक्साइट, यूरेनियम, चुना-पत्थर, अभ्रक और हीरे के विशाल भंडार है ।
2) दक्षिणी-पश्चिमी पठार :– यह पेटी कर्नाटक के पठार एवं निकटवर्ती तमिलनाडु के पठार पर फैली हुई है । यहाँ लोहे अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट के भंडार है । देश की सभी तीनों सोने की खानें इसी पेटी में मौजूद है ।
3) उत्तर-पश्चिम प्रदेश :– इस पेटी का विस्तार खम्भात की खाड़ी से लेकर अरावली की श्रेणियों तक है । यहाँ चाँदी, सीसा, जस्ता, तांबा, बालु-पत्थर, ग्रेनाइट, संगमरमर, जिप्सम, मुल्तानी मिट्टी, डोलोमाइट, चूना पत्थर, नमक इत्यादि पाये जाते है ।
BQ) लौह अयस्क का वर्गीकरण कर उनकी विशेषताओं को लिखिए ।
उतर — लौह अयस्क को तीन वर्गों में बांट जाता है —
1) हेमाटाइट :– यह लोहे के सबसे अच्छा अयस्क है । इसमें लोहे का 68% अंश पाया जाता है । इसे लाल अयस्क भी कहा जाता है ।
2) मैग्नेटाइट :– यह लोहे के दूसरा सबसे अच्छा अयस्क है । इसमें लोहे का 60% अंश पाया जाता है । इसे काला अयस्क भी कहा जाता है ।
3) लिमोनाइट :– यह लोहे का तीसरा सबसे अच्छा अयस्क है । इसमें लोहे का 40% अंश पाया जाता है । इसे पीला अयस्क भी कहा जाता है ।
BQ) भारत में लौह अयस्क के वितरण पर प्रकाश डालिये ।
उत्तर — भारत में लौह अयस्क प्रायः सभी राज्यों में पाया जाता है परंतु यहाँ के कुल भंडार का 96% कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गोवा, झारखंड राज्यों में सीमित है ।
1) कर्नाटक — यह राज्य भारत का लगभग 25% लोहा उत्पादन करता है । यहाँ बेल्लारी, हास्पेट, संदूर, बाबाबूदन, कालाहांडी एवं केमनगूडी आदि क्षेत्रों में लौह अयस्क की खानें है ।
2) छत्तीसगढ़ — यह राज्य भारत का लगभग 20% लोहा उत्पादन करता है । यहाँ बैलाडिला (दांतेवाड़ा), डल्ली एवं राजहरा (दुर्ग), रायगढ़, बिलासपुर तथा सरगुजा आदि क्षेत्रों में लौह अयस्क की खानें है ।
3) उड़ीसा — यह राज्य भारत का लगभग 19% लोहा उत्पादन करता है । यहाँ गुरू महिषानी, बादाम पहाड़ (मयूरगंज) एवं किरिबुरू आदि क्षेत्रों में लौह अयस्क की खानें है ।
4) गोवा — यह राज्य भारत का लगभग 16% लोहा उत्पादन करता है । यहाँ साहक्वालिम, संग्यूम, क्यूपेम, सतारी, पौंडा एवं वियोलिम आदि क्षेत्रों में लौह अयस्क की खानें है ।
5) झारखंड — यह राज्य भारत का लगभग 15% लोहा उत्पादन करता है । यहाँ सिंहभूम, सरायकेला, पलामू, धनबाद, हजारीबाग, लोहरदगा तथा राँची आदि क्षेत्रों में लौह अयस्क की खानें है ।
BQ) मैंगनीज अथवा बाक्साइट की उपयोगिता तथा देश में इनके वितरण का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — मैंगनीज एक धात्विक खनिज है, जो विशेष प्रकार के इस्पात तथा मिश्रधातु बनाने के काम आता है । जबकि बॉक्साइट से अल्यूमिनियम निकाला जाता है, जिसका उपयोग वायुयान निर्माण, विद्युत उपकरण निर्माण, बर्तन बनाने में किया जाता है ।
मैंगनीज का वितरण
1) उड़ीसा — यह राज्य भारत का लगभग 37% मैंगनीज उत्पादन करता है । यहाँ सुन्दरगढ़, कालाहांडी, रायगढ़, बोलांगिर, क्योंझर, जाजपुर एवं मयूरगंज आदि जिलों में मैंगनीज की खानें है ।
2) महाराष्ट्र — यह राज्य भारत का लगभग 25% मैंगनीज उत्पादन करता है । यहाँ नागपुर, भण्डारा तथा रत्नागिरि आदि जिलों में मैंगनीज की खानें है ।
3) मध्य प्रदेश — यह राज्य भारत का लगभग 21% मैंगनीज उत्पादन करता है । यहाँ बालाघाट तथा छिन्दवाड़ा जिलों में मैंगनीज की खानें है ।
4) कर्नाटक — यह राज्य भारत का लगभग 15% मैंगनीज उत्पादन करता है । यहाँ चित्रदुर्ग, तुमकुर, शिमोगा, चिकमंगलूर, बेलारी, बेलगाम, उत्तरी कन्नड़, बीजापुर और धारवाड़ जिलों में मैंगनीज की खानें है ।
5) आंध्र प्रदेश — यह राज्य भारत का लगभग 6% मैंगनीज उत्पादन करता है । यहाँ श्रीकाकुलम, कडप्पा, विजयनगर, गुंटूर और विशाखापत्तनम जिलों में मैंगनीज की खानें है ।
बॉक्साइट का वितरण
1) उड़ीसा — यह राज्य भारत का लगभग 42% बॉक्साइट उत्पादन करता है । यहाँ कालाहांडी, बोलंगीर, कोरापुट, सुन्दरगढ़ और संभलपुर आदि जिलों में बॉक्साइट की खानें है ।
2) गुजरात — यह राज्य भारत का लगभग 17% बॉक्साइट उत्पादन करता है । यहाँ जामनगर, कैरा, सबरकंठ, कच्छ तथा सूरत आदि जिलों में बॉक्साइट की खानें है ।
3) झारखंड — यह राज्य भारत का लगभग 14% बॉक्साइट उत्पादन करता है । यहाँ लोहरदगा, राँची, पलामू एवं लोहरदगा आदि जिलों में बॉक्साइट की खानें है ।
4) महाराष्ट्र — यह राज्य भारत का लगभग 12% बॉक्साइट उत्पादन करता है । यहाँ कोल्हापुर, रत्नागिरि, कोलाबा एवं सतारा आदि जिलों में बॉक्साइट की खानें है ।
5) छत्तीसगढ़ — यह राज्य भारत का लगभग 6% बॉक्साइट उत्पादन करता है । यहाँ सरगूजा, बिलासपुर और रायगढ़ आदि जिलों में बॉक्साइट की खानें है ।
BQ) खनिजों के संरक्षण के उपाय सुझाइये ।
उत्तर — खनिज क्षयशील एवं अनवीकरणीय संसाधन है । खनिज की मात्रा सीमित है । खनिजों का पूर्ण निर्माण असंभव है । अतः खनिजों का संरक्षण एवं प्रबंधन आवश्यक है । खनिज संसाधन के संरक्षण के उपाय निम्नलिखित है –
1) खनिज का निरंतर दोहन पर नियंत्रण
2) खनिज का बचत पूर्वक उपयोग
3) कच्चे माल के रूप में सस्ते विकल्प की खोज
Q) खनिजों के आर्थिक महत्व का वर्णन करें ।
उत्तर — खनिज एक प्राकृतिक रूप से विद्यमान समरूप तत्त्व है, जिसका निश्चित आंतरिक संरचना है । हमारे जीवन में खनिजों का विशेष आर्थिक महत्व है । औद्योगिक उत्पादन के लिए खनिज एक आधारभूत जरूरत होती हैं । इसके अभाव में न तो किसी उद्योग एवं न किसी राष्ट्र के विकास की कल्पना की जा सकती है ।
Q) लौह और अलौह खनिजों में क्या अंतर है ? तुलना कीजिए ।
उत्तर — लौह और अलौह खनिजों में निम्न अंतर है –
i) वैसे खनिज जिसमें लोहे का अंश पाया जाता है उसे लौह खनिज कहते है । वैसे खनिज जिसमें लोहे का अंश नहीं पाया जाता है उसे अलौह खनिज कहते है ।
ii) लौह खनिजों का रंग स्लेटी, धूसर, मटमैला आदि होता है । अलौह खनिज अनेक रंग के हो सकते है ।
iii) लौह खनिज रवेदार चट्टानों में पाया जाता है । अलौह खनिज सभी प्रकार के चट्टानों में मिल सकती है ।
– : समाप्त : –