BSEB Class 10th इतिहास अध्याय 6 “शहरीकरण एवं शहरी जीवन (Urbanization And Urban Life)” का Objective & Subjective Answer Question

Bihar Board Class 10 History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 10th इतिहास अध्याय 6 “शहरीकरण एवं शहरी जीवन (Urbanization And Urban Life)” का Objective & Subjective Answer Question

MCQ Questions

1. आधुनिक काल से पूर्व शहरों की स्थापना के महत्वपूर्ण आधार थे ?
(A) व्यापार     
(B) धर्म      
(C) दोनों      
(D) इनमें से कोई नहीं

2. आधुनिक शहर के उदय का इतिहास कितना पुराना है ?
(A) लगभग 500 वर्ष          
(B) लगभग 1000 वर्ष        
(C) लगभग 2000 वर्ष        
(D) लगभग 200 वर्ष

3. एक स्थायी सामाजिक जीवन की शुरुआत कहाँ से हुई थी ?
(A) शहर से      
(B) गाँव से      
(C) महानगर से   
(D) इनमें से कोई नहीं

4. ग्रामीण अंचल में एक छोटे नगर को क्या माना जाता है जो अधिकांशतः स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति का केन्द्र होता है ?
(A) कस्बा        
(B) गंज        
(C) महानगर       
(D) घेटो

5. एक छोटे स्थायी बाजार को क्या कहा जाता है ?
(A) कस्बा        
(B) गंज        
(C) महानगर       
(D) घेटो

6. किसी प्रांत या देश का विशाल और घनी आबादी वाला शहर जो प्रायः वहाँ की राजधानी भी होता है, क्या कहलाता है ?
(A) कस्बा        
(B) गंज        
(C) महानगर       
(D) घेटो

7. बड़े-2 शहरों में कामचलाऊ और अक्सर बेहिसाब भीड़ वाले अपार्टमेंट मकान को क्या कहते है ?
(A) कस्बा        
(B) टेनेमेंट्स        
(C) महानगर       
(D) घेटो

8. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कानून कब लागू हुई थी ?
(A) 1821        
(B) 1838        
(C) 1870        
(D) 1881

9. ‘गार्डन सिटी’ या (बगीचों का शहर) की अवधारणा किसने विकसित की थी ?
(A) बेरॉन हॉसमान    
(B) टॉमस बेल        
(C) हम्फ्रीडेवी  
(D) एवेनेजर हावर्ड

10. लंदन में गार्डन सिटी की योजना किन लोगों के लिए बनाई गई थी ?
(A) गरीब लोगों के लिए  
(B) धनी लोगों के लिए        
(C) किसानों के लिए     
(D) मजदूरों के लिए

11. दुनिया की सबसे पहली भूमिगत रेल कहाँ आरंभ हुआ थी ?
(A) लंदन        
(B) मैनचेस्टर        
(C) बर्मिघम        
(D) न्यूयार्क

12. दुनिया की सबसे पहली भूमिगत रेल कब आरंभ हुआ थी ?
(A) 1863
        
(B) 1870        
(C) 1825        
(D) 1982

13. शहरों को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ?
(A) सीमित क्षेत्र    
(B) विस्तृत क्षेत्र        
(C) अथवा क्षेत्र     
(D) प्रभाव क्षेत्र

14. वह सिद्धांत जिससे समुदाय की नहीं बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता और अधिकार को स्वीकार किया जाता है, क्या कहलाता है ?
(A) धर्मवाद       
(B) व्यक्तिवाद        
(C) जातिवाद     
(D) पूँजीवाद

15. सामान्यतः घेटो शब्द मध्य यूरोपीय शहरों में किसकी बस्ती के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) यहूदियों की      
(B) ईसाइयों की        
(C) मुस्लिमों की     
(D) इनमें से कोई नहीं

16. समाज का कौन-सा वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?
(A) पूँजीपति वर्ग   
(B) श्रमिक वर्ग        
(C) मध्यम वर्ग   
(D) उद्योगपति वर्ग

17. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण किया गया था ?
(A) कृषक वर्ग      
(B) श्रमिक वर्ग        
(C) मध्यम वर्ग    
(D) सभी वर्ग

18. पश्चिमी यूरोपीय शहरों के विपरीत भारत में शहरीकरण की प्रक्रिया कैसी रही थी ?
(A) धीमी         
(B) तीव्र        
(C) अत्यधिक तीव्र   
(D) इनमें से कोई नहीं

19. सात टापुओं का शहर किसे कहा जाता है ?
(A) ढाका को       
(B) कलकत्ता को        
(C) मद्रास को      
(D) बम्बई को

20. बॉम्बे की चॉल कैसी होती थी ?
(A) एक मंजिला इमारत    
(B) पाँच मंजिला इमारत        
(C) बहुमंजिला इमारत   
(D) इनमें से कोई नहीं

21. लंदन में नगर योजना का काम सामाजिक क्रांति के भय से शुरू किया गया तो बम्बई में यह काम किसके डर से शुरू किया गया था ?
(A) प्लेग की महामारी    
(B) कोरोना की महामारी        
(C) आर्थिक मंदी     
(D) इनमें से कोई नहीं

22. “सिटी ऑफ बॉम्बे इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट” की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1898    
(B) 1914    
(C) 1907  
(D) 1948

23. बंबई के मकानों के महंगे किराये को सीमित करने के लिए किराया कानून कब पारित किया गया था ?
(A) 1898    
(B) 1918     
(C) 1907       
(D) 1948

24. 1965 तक सिंगापुर क्या था ?
(A) एक महत्वपूर्ण उपनिवेश         
(B) एक महत्वपूर्ण देश        
(C) एक महत्वपूर्ण बंदरगाह         
(D) इनमें से कोई नहीं

25. एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में सिंगापुर का उदय कब हुआ था ?
(A) 1967         
(B) 1947       
(C) 1965        
(D) 1947

26. पेरिस के पुनर्निर्माण का काम किसने किया था ?
(A) बेरॉन हॉसमान      
(B) टॉमस बेल        
(C) हम्फ्रीडेवी       
(D) एवेनेजर हावर्ड

27. प्राचीनकाल में पटना किस नाम से विख्यात था ?
(A) पाटलीपुत्र
     
(B) राजगृह      
(C) वैशाली     
(D) तक्षशीला

28. ली कुआन येव कहाँ के एक प्रसिद्ध नेता थे ?
(A) चीन के       
(B) जापान के        
(C) वियतनाम के    
(D) सिंगापुर के

29. इण्डिका के लेखक कौन है ?
(A) अबु फ़ज़ल      
(B) अब्दुल्लाह         
(C) बाबर  
(D) मेगास्थनीज

30. फा-हियान कहाँ का यात्री था ?
(A) श्रीलंका     
(B) नेपाल      
(C) चीन      
(D) जापान

31. गंगा और गंडक नदी के संगम के पास एक दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) अकबर     
(B) चंद्रगुप्त मौर्य        
(C) औरंगज़ेब     
(D) शेरशाह सूरी

32. तारीखे दाऊदी किसकी रचना है ?
(A) अबु फ़ज़ल की       
(B) अब्दुल्लाह की        
(C) बाबर की     
(D) मेगास्थनीज की

33. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविन्द सिंह जी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1666
       
(B) 1670       
(C) 1707       
(D) 1820

34. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृति बढ़ी ?
(A) प्रगतिशील प्रवृति   
(B) आक्रामक प्रवृति       
(C) रुढ़िवादी प्रवृति    
(D) शोषणकारी प्रवृति

35. स्थायी कृषि के प्रभाव क्षेत्र से कैसा जमाव संभव हुआ ?
(A) संपति       
(B) ज्ञान       
(C) शांति    
(D) बहुमूल्य धातु

36. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई ?
(A) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था    
(B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था      
(C) शिथिल अर्थव्यवस्था              
(D) इनमें सभी

37. आधुनिक काल में औद्योगीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया ?
(A) ग्रामीणकरण    
(B) शहरीकरण       
(C) कस्बों         
(D) बन्दरगाहों

38. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ?
(A) ग्राम        
(B) कस्बा       
(C) नगर       
(D) महानगर

39. 1810 से 1840 ई० तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची ?
(A) 20 लाख     
(B) 30 लाख       
(C) 40 लाख      
(D) 50 लाख

Subjective Answer Question

Q) किन तीन प्रक्रियाओं के द्वारा आधुनिक शहरों की स्थापना निर्णायक रूप से हुई?
उत्तर — शहरीकरण की प्रक्रिया बहुत पहले से रही है परंतु आधुनिक शहरों के विकास की प्रक्रिया लगभग 200 वर्ष पुरानी है । आधुनिक शहरों की स्थापना में जिन तीन ऐतिहासिक प्रक्रियाओं की  निर्णायक भूमिका रही है वे निम्न है –
1) औद्योगिक पूँजीवाद का उदय
2) विश्व के विशाल भू-भाग पर औपनिवेशिक शासन की स्थापना
3) लोकतांत्रिक आदर्शों का विकास

Q) समाज का वर्गीकरण ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में किस भिन्नता के आधार पर किया जाता है ?
उत्तर — समाज का वर्गीकरण ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निम्नलिखित भिन्नता के आधार पर किया जाता है –
1) आर्थिक संदर्भ
2) प्रशासनिक संदर्भ

Q) आर्थिक तथा प्रशासनिक संदर्भ में ग्रामीण तथा नगरीय बनावट के दो प्रमुख आधार क्या है ?
उत्तर — आर्थिक तथा प्रशासनिक संदर्भ में ग्रामीण तथा नगरीय बनावट के दो प्रमुख आधार निम्नलिखित हैं –
1) जनसंख्या का घनत्व
2) कृषि आधारित आर्थिक क्रियाओं का अनुपात
                        शहरों में जनसंख्या घनत्व अधिक होता है जबकि गाँवों में कृषि आधारित आर्थिक क्रियाओं का अनुपात अधिक होता है ।

Q) गाँव के कृषिजन्य आर्थिक क्रियाकलापों की विशेषता को दर्शायें ।
उत्तर — गाँव की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि संबंधी व्यवसाय से जुड़ा होता है । खेती और पशुपालन उनकी आजीविका का प्रमुख साधन है । उनकी आय का प्रमुख स्त्रोत कृषि उत्पाद है । गाँव की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है ।

Q) शहर किस प्रकार के क्रियाओं के केन्द्र होते है ?
उत्तर — शहर मुख्यतः व्यापार, उत्पादन, प्रशासन, शिक्षा, राजनीति आदि क्रियाओं के केन्द्र होते हैं ।

Q) नगरीय जीवन एवं आधुनिकता एक-दूसरे से अभिन्न रूप से कैसे जुड़े हुए हैं ?
उत्तर — परिवर्तन प्रकृति का अटूट नियम है । समय के साथ आ रहे बदलावों को हम आधुनिकता की श्रेणी में रखते है । यह परिवर्तन हमारे वेशभूषा, जीवन स्तर इत्यादि में आता है जो सर्वप्रथम शहरी क्षेत्रों में ही परिलक्षित होता है । आधुनिक संचार सुविधाएँ, आधुनिक घरेलू उपयोगी पदार्थों, नई-2 डिजाइनों वाले वेशभूषा इत्यादि सर्वप्रथम नगरीय जीवन में ही दिखाई देता है क्योंकि उन्हें अपनाने के लिए वहाँ आवश्यक संसाधन एवं माध्यम उपलब्ध है ।

Q) नगरों में विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग अल्पसंख्यक हैं ऐसी मान्यता क्यों बनी है ?
उत्तर — किसी भी नगर में विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग अल्पसंख्यक होता है ऐसी मान्यता का मुख्य कारण पूँजी का असमान वितरण है । पूँजी कुछ मुट्ठी भर लोगों के पास ही सीमित होता है जिसे पूँजीवर्ग कहते हैं और अपनी पूँजी के बल पर वह हर कार्यक्षेत्र में विशेष रूप से सफलता प्राप्त कर लेता है ।

Q) नागरिक अधिकारों के प्रति एक नई चेतना किस प्रकार के आंदोलन या प्रयास से बने ?
उत्तर — नागरिक अधिकारों के प्रति एक नई चेतना का विकास मुख्यतः आर्थिक एवं राजनैतिक प्रयास से हुआ, क्योंकि लोगों को अपनी आर्थिक स्थिति को उन्नत करने के लिए राजनैतिक अधिकारों को जानना जरूरी हो गया है ।

Q) व्यावसायिक पूँजीवाद ने किस प्रकार नगरों के उद्भव में अपना योगदान दिया ?
उत्तर — व्यावसायिक पूंजीवाद ने नगरों के उद्भव में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया क्योंकि इनके कारण ही नगरों में शिक्षा, यातायात, स्वास्थ्य सुविधाओं इत्यादि का विकास हुआ । व्यापार एवं धर्म शहरों की स्थापना के मुख्य आधार थे । व्यावसायिक पूँजीवाद के कारण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती गयी जिससे नगरों के उद्भव को बल मिला ।

Q) शहरों के उद्भव में मध्यम वर्ग की भूमिका किस प्रकार की रही ?
उत्तर — मध्यम वर्ग एक नए शिक्षित वर्ग के रूप में उभरा, जो विभिन्न पेशों जैसे शिक्षक, वकील, इंजीनियर, डॉक्टर इत्यादि में रहकर भी औसतन एक समान आय प्राप्त करने वाले वर्ग के रूप में उभर कर आया एवं बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में स्वीकार किया गया ।

Q) श्रमिक वर्ग का आगमन शहरों में किस परिस्थितियों के अंतर्गत हुआ ?
उत्तर — श्रमिक वर्ग के अन्तर्गत भूमिहीन किसान, अल्पभूमि वाले किसान तथा मजदूर लोग आते थे । इन्हें गाँवों में जमींदारों के भूमि पर बेगारी करनी पड़ती थी । जमींदार लोग इनका शोषण करते थे । शहरों में कल-कारखानों की स्थापना के बाद रोजगार के बेहतर अवसर को देखते हुए ये लोग भारी संख्या में शहरों की ओर पलायन हुए ।

Q) शहरों ने किन नई समस्याओं को जन्म दिया ?
उत्तर — शहरों ने निम्नलिखित समस्याओं को जन्म दिया –
1) यातायात की समस्या
2) प्रदूषण की समस्या
3) आपराधिक प्रवृत्ति में वृद्धि
4) मलिन बस्तियों का उदय
5) जनसंख्या घनत्व में वृद्धि

Q) शहरों के विकास की पृष्ठभूमि एवं उसके प्रक्रिया पर प्रकाश डालें ।
उत्तर —

Q) ग्रामीण तथा नगरीय जीवन के बीच की भिन्नता को स्पष्ट करें ।
उत्तर —

Q) शहरी जीवन में किस प्रकार के सामाजिक बदलाव आए ।
उत्तर — शहरीकरण की प्रक्रिया ने सामाजिक जीवन में काफी बदलाव लाया । ग्रामीण जीवन मुख्यतः कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था पर आधारित थी परंतु नगरीय जीवन गतिशील मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था पर आधारित था । रोजगार के साधनों की अधिकता के कारण शहर में लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठने लगा जिससे शिक्षा का प्रसार सामाजिक जीवन में एक नया बदलाव लेकर आया । लोगों में स्वार्थ की भावना बढ़ने लगी, अधिकाधिक धनार्जन के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल बढ़ने लगा । लोगों के जीवन में सुविधाएँ तो बढ़ने लगीं परन्तु कुविचार भी बढ़ने लगे जिससे मानवता की भावना घटने लगी । लोग सिर्फ अपने ही बारे में सोचने लगे । सामाजिक जीवन में आधुनिकता का बोल-बाला बढ़ने लगा । नगरीय जीवन और आधुनिकता एक-दूसरे के पूरक बन गए । व्यक्तिवाद की भावना बढ़ने लगी।

Q) शहरीकरण की प्रक्रिया में व्यवसायी वर्ग, मध्यम वर्ग एवं मजदूर वर्ग की भूमिका की चर्चा करें ।
उत्तर — शहरीकरण की प्रक्रिया में व्यवसायी वर्ग, मध्यम वर्ग एवं मजदूर वर्ग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है ।
व्यवसायी वर्ग ने अपने व्यापारिक उद्देश्य की पूर्ति हेतु वाणिज्यिक कार्यस्थलों, जन परिवहन प्रणाली, औद्योगिक केन्द्रों इत्यादि की स्थापना करना प्रारंभ किया जिससे धीरे-धीरे वहाँ की आबादी बढ़ने लगी, सामाजिक परिवर्तन होने लगा और छोटा-सा क्षेत्र शहर में तबदील होने लगा ।
मध्यम वर्ग धीरे-धीरे एक नए शिक्षित वर्ग के रूप में उभरने लगा । इस वर्ग से शिक्षक, वकील, चिकित्सक, इंजीनियर, क्लर्क, एकाउंटेंट्स इत्यादि विभिन्न पदों पर लोग आसीन होने लगे । इनकी आर्थिक स्थिति उन्नत होने लगी जिससे सामाजिक जीवन में परिवर्तन आया और शहरीकरण की प्रक्रिया आरंभ हुई ।
गांव के किसान और मजदूर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की ओर पलायन करने लगे जिससे शहरीकरण की प्रक्रिया को बल मिला ।

Q) एक औपनिवेशिक शहर के रूप में बम्बई शहर के विकास की समीक्षा करें ।
उत्तर — बम्बई औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी थी । एक प्रमुख बंदरगाह होने के नाते यह अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का केन्द्र था जहाँ से कपास और अफीम जैसे कच्चे माल बड़ी तादाद में रवाना किए जाते थे । इस व्यापार के कारण न सिर्फ व्यापारी और महाजन बल्कि कारीगर एवं दुकानदार भी बम्बई में बसे । कपड़ा मिलें खुलने पर और अधिक संख्या में लोग इस शहर की ओर उन्मुख हुए । 1954 ई. में पहली कपड़ा मिल स्थापित हुई और 1921 ई. तक वहाँ 85 कपड़ा मिलें खुल चुकी थीं जिनमें लगभग 1,46,000 मजदूर काम कर रहे थे । 1931 तक लगभग एक चौथाई ही बम्बई के निवासी थे बाकी निवासी बाहर से आकर बसे थे । बम्बई का प्रति व्यक्ति क्षेत्रफल केवल 9.5 वर्ग गज था । वहाँ प्रति मकान में 20 व्यक्ति रहते थे । मुम्बई का विकास सुनियोजित तरीके से नहीं हो सका । बल्कि 1800 के आसपास बम्बई फोर्ट एरिया का केन्द्र था और दो हिस्सों में बंटा हुआ था । एक हिस्से में ‘नेटिव’ रहते थे और दूसरे में यूरोपीय या ‘गोरे’ रहते थे । कोर्ट आबादी उत्तर में एक यूरोपीय उपनगर और औद्योगिक पट्टी में भी विकसित होने लगी थी । दक्षिण में इसी तरह की उपनगरीय आबादी और एक छावनी थी । यह नस्ली विभाजन अन्य प्रेसीडेंसी शहरों में भी रही ।
19वीं शताब्दी के मध्य तक व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए और अधिक जमीन की जरूरत महसूस हुई तो सरकार और निजी कम्पनियों के द्वारा नयी योजनाएँ बनाई गई । 1864 में मालाबार हिल से कोलबा के आखिरी छोर तक के पश्चिमी तट को विकसित करने का ठेका बैंक बेरिक्लेमेशन कम्पनी को मिला । 20वीं शताब्दी के आने तक जिस प्रकार आबादी तेजी से बढ़ी अधिक-से-अधिक जमीन को घेर लिया गया और समुद्री जमीन को विकसित किया जाने लगा । एक सफल भूमि विकास परियोजना बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के अन्तर्गत शुरू की गई । ट्रस्ट ने 1914 से 1918 के बीच एक सूखी गोद का निर्माण किया और उसकी खुदाई से जो मिट्टी निकली उसका इस्तेमाल करके 22 एकड़ का बालार्ड एस्टेट बना डाला । इसके बाद मशहूर मरीन ड्राइव बनाया गया ।

– : समाप्त : –

error: Content is protected !!
Scroll to Top