BSEB Class 10th इतिहास अध्याय 3 “हिंद-चीन में राष्ट्रवाद (Nationalism In Indo-China)” का Objective & Subjective Answer Question

Bihar Board Class 10 History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 10th इतिहास अध्याय 3 “हिंद-चीन में राष्ट्रवाद (Nationalism In Indo-China)” का Objective & Subjective Answer Question

MCQ Questions

1. हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(A) अंग्रेज       
(B) फ्रांसीसी        
(C) पुर्तगाली       
(D) डच

2. कंबोडिया की राजधानी है ?
(A) हनोई       
(B) नोमपेन्ह        
(C) बैंकॉक       
(D) ओटावा

3. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ है ?
(A) वियतनाम     
(B) लाओस      
(C) कम्बोडिया     
(D) भारत

4. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने कराया ?
(A) सूर्यवर्मा द्वितीय   
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य        
(C) समुद्रगुप्त     
(D) हर्षवर्धन

5. मार्च, 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?
(A) जेनेवा समझौता      
(B) हनोई समझौता        
(C) पेरिस समझौता     
(D) जकार्ता समझौता

6. वियतनाम में ‘टोंकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1907      
(B) 1908        
(C) 1910       
(D) 1911

7. हिंद चीन क्षेत्र में कौन से देश आते हैं ?
(A) चीन, वियतनाम, लाओस       
(B) हिन्द, चीन, वियतनाम, लाओस        
(C) कंबोडिया, वियतनाम, लाओस       
(D) कंबोडिया, वियतनाम, चीन, थाइलैंड

8. हिंद-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी क्या कहे जाते थे ?
(A) फ्रांसीसी      
(B) शासक वर्ग     
(C) कोलोन      
(D) जनरल

9. सूर्यवर्मन द्वितीय कहाँ के शासक थे ?
(A) वियतनाम       
(B) चीन        
(C) थाईलैंड       
(D) कंबुज

10. नरोत्तम सिंहानुक किस देश के शासक थे ?
(A) वियतनाम    
(B) लाओस      
(C) थाईलैंड     
(D) कंबोडिया

11. ‘द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम’ किसने लिखा ?
(A) हो-ची-मिन्ह               
(B) फान-बोई-चाऊ        
(C) कुआंग दें                  
(D) त्रियु

12. किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया ?
(A) रसेल    
(B) हो-ची-मिन्ह        
(C) नरोत्तम सिंहानुक           
(D) रुसो

13. वियतनाम युद्ध की समाप्ति के समय अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) वाशिंगटन     
(B) निक्सन     
(C) जार्ज बुश     
(D) रूजवेल्ट

14. कंबोडिया को कब गणराज्य घोषित किया गया ?
(A) 1972       
(B) 1970        
(C) 1968       
(D) 1975

15. होआ-होआ आंदोलन किस प्रकृति का था ?
(A) क्रांतिकारी      
(B) धार्मिक        
(C) साम्राज्यवादी समर्थक
(D) क्रांतिकारी धार्मिक

16. 12वीं शताब्दी में राजा सूर्य वर्मन द्वितीय ने किसका निर्माण कराया ?
(A) कोणार्क का मंदिर           
(B) अंकोरवाट का मंदिर        
(C) हो-ची-मिन्ह मार्ग           
(D) रेलवे मार्ग

17. किस समझौते ने पूरे वियतनाम को दो हिस्सों में बाँट दिया ?
(A) जेनेवा समझौता
(B) हनोई समझौता        
(C) पेरिस समझौता 
(D) धर्म-निरपेक्ष समझौता

18. हो ची मिन्ह का दूसरा नाम क्या था ?
(A) फान बोई चाऊ 
(B) जोन्गुएन आई        
(C) फान चू त्रिन्ह   
(D) न्यूगन आई क्वोक

19. अनामी दल का संस्थापक कौन था ?
(A) फान बोई चाऊ             
(B) जोन्गुएन आई        
(C) फान चू त्रिन्ह               
(D) न्यूगन आई क्वोक

20. वियतनाम में किस धर्म का सर्वाधिक प्रभाव था ?
(A) ईसाई        
(B) पारसी        
(C) इस्लाम       
(D) बौद्ध

21. 20वीं शताब्दी के आरंभ तक सम्पूर्ण हिन्द-चीन किसकी अधीनता में आ गया ?
(A) इंग्लैंड       
(B) पुर्तगाल        
(C) जापान       
(D) फ्रांस

22. एकतरफा अनुबंध व्यवस्था के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) यह एक प्रकार की बंधुआ मजदूरी थी।       
(B) इसमें मजदूरों को असीमित अधिकार प्राप्त थे।        
(C) इसने मालिकों को असीमित अधिकार प्राप्त थे।       
(D) इसे वियतनाम में लागू किया गया था।

23. फान-बोई-चाऊ ने किस क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की ?
(A) अनामी दल    
(B) दुई तान होई        
(C) वियतकांग  
(D) होआ-होआ

24. जोन्गुएन आई ने किस संगठन की स्थापना की ?
(A) अनामी दल   
(B) दुई तान होई        
(C) वियतकांग   
(D) होआ-होआ

25. निम्नलिखित में से किस पार्टी की स्थापना हो ची मिन्ह के नेतृत्व में नहीं हुई थी ?
(A) वियतनामी क्रांतिकारी दल       
(B) वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी        
(C) वियतनाम स्वतंत्रता लीग        
(D) वियतनामी राष्ट्रवादी दल

26. बाओदायी कहाँ का शासक था ?
(A) कंबोडिया     
(B) लाओस        
(C) अन्नाम     
(D) इनमें से कोई नहीं

27. हनोई समझौता किनके बीच हुआ था ?
(A) फ्रांस तथा वियतनाम   
(B) फ्रांस तथा जापान        
(C) जापान तथा वियतनाम  
(D) फ्रांस तथा चीन

28. उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम का एकीकरण कब हुआ था ?
(A) 1960
(B) 1965        
(C) 1975       
(D) 1976

29. किस समझौते के तहत फ्रांस ने वियतनाम को गणराज्य के रूप में स्वतंत्र इकाई माना ?
(A) जेनेवा समझौता  
(B) हनोई समझौता        
(C) पेरिस समझौता    
(D) धर्म-निरपेक्ष समझौता

30. जेनेवा समझौता कब हुई ?
(A) 1954       
(B) 1952        
(C) 1950       
(D) 1985

31. हिन्द-चीन को किस देश ने अपने उपनिवेश के रूप में विकसित किया ?
(A) पुर्तगाल       
(B) चीन        
(C) अमेरिका       
(D) फ्रांस

32. होआ-होआ आंदोलन कब हुआ था ?
(A) 1939       
(B) 1935        
(C) 1954       
(D) 1938

33. होआ-होआ आंदोलन के नेता कौन थे ?
(A) फान बोई चाऊ  
(B) जोन्गुएन आई        
(C) हुइन्ह फु-सो   
(D) न्यूगन आई क्वोक

34. जेनेवा समझौता के क्रियान्वयन की देखभाल के लिए एक त्रिसदस्यीय अंतरराष्ट्रीय निगरानी आयोग का गठन किया गया था। निम्नलिखित में से कौन-सा देश इसका सदस्य नहीं था ?
(A) अमेरिका       
(B) भारत        
(C) कनाडा       
(D) पोलैंड

35. जकार्ता सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 9 अक्तूबर 1970   
(B) 8 सितंबर 1970        
(C) 12 अप्रैल 1970  
(D) 16 मई 1970

36. निम्न में से क्या पोट्सडम की घोषणा का उद्देश्य था ?
(A) जापान का आत्मसमर्पण       
(B) अमेरिका का आत्मसमर्पण        
(C) वियतनाम की स्वतंत्रता        
(D) जर्मनी का एकीकरण

37. वियतकांग (राष्ट्रीय मुक्ति सेना) का गठन कब हुआ था ?
(A) 1950       
(B) 1960        
(C) 1970       
(D) 1980

38. ‘शांति को खतरा’ नाम से श्वेत पत्र किसने जारी किया था ?
(A) वियतकांग समर्थकों ने    
(B) अमेरिका ने        
(C) फ्रांस ने     
(D) रूस ने

39. नापाम क्या है ?
(A) रासायनिक हथियार         
(B) बमवर्षक विमान        
(C) अमेरिकी सैनिकों की एक टुकड़ी    
(D) एक वियतनामी संगठन

40. एजेंट-ऑरेंज क्या है ?
(A) प्राकृतिक जहर    
(B) रासायनिक जहर        
(C) कीटनाशक    
(D) इनमें से कोई नहीं

41. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(A) पुर्तगाली    
(B) ब्रिटिश   
(C) डच    
(D) फ्रांसीसी

42. संयुक्त वियतनाम का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1954       
(B) 1968        
(C) 1974       
(D) 1975

43. रसेल था ?
(A) एक दार्शनिक     
(B) एक शासक        
(C) एक क्रांतिकारी    
(D) एक सेनापति

44. हिन्द-चीन में कौन-सा राष्ट्र शामिल नहीं है ?
(A) वियतनाम    
(B) लाओस      
(C) चीन      
(D) कम्बोडिया

45. दिएन-विएन फु के युद्ध में कौन बुरी तरह हार गए ?
(A) वियतनामी      
(B) फ्रांसीसी        
(C) साम्यवादी    
(D) जापानी

46. क्रांतिकारी संगठन ‘दुई तान होई’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) फान बोई चाऊ     
(B) जोन्गुएन आई        
(C) हुइन्ह फु-सो    
(D) कुआंग दें

47. क्रांतिकारी संगठन ‘दुई तान होई’ के नेता कौन थे ?
(A) हो-ची-मिन्ह      
(B) जोन्गुएन आई        
(C) हुइन्ह फु-सो     
(D) कुआंग दें

48. पुर्तगालियों ने किसे अपना व्यापारिक केन्द्र बनाया था ?
(A) अन्नाम को      
(B) तोंकिन को        
(C) मलक्का को    
(D) मेकांग को

49. हिंद-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध समाप्ति के समय अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) वाशिंगटन     
(B) निक्सन     
(C) जार्ज बुश     
(D) रूजवेल्ट

50. वियतनाम में लोकतंत्रीय गणराज्य सरकार की स्थापना कब हुई ?
(A) 1942       
(B) 1943        
(C) 1945       
(D) 1946

51. ‘लाल खुमेरी’ किसकी सेना थी ?
(A) निक्सन की                    
(B) हो-ची-मिन्ह की        
(C) नरोत्तम सिंहानुक की          
(D) फान बोई चाऊ की

52. वियतनाम में तोंकिन फ्री स्कूल की स्थापना किस लिए की गई थी ?
(A) परंपरागत शिक्षा देने के लिए      
(B) धार्मिक शिक्षा देने के लिए        
(C) सैनिक शिक्षा देने के लिए         
(D) फ्रांसीसी शिक्षा देने के लिए

53. माई-ली-गाँव की घटना किस देश में घटित हुई थी ?
(A) लाओस में    
(B) फ्रांस में        
(C) वियतनाम में    
(D) कम्बोडिया में

54. ‘होआ-होआ’ किस धर्म से जुड़ा आंदोलन था ?
(A) सिख       
(B) बौद्ध      
(C) ईसाई        
(D) पारसी

55. वियतमिन्ह (वियतनाम स्वतंत्रता लीग) की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई ?
(A) बाओदायी        
(B) हो-ची-मिन्ह        
(C) फान बोई चाऊ  
(D) न्यो-दिन्ह-दियम

56. प्राचीन काल से वियतनाम पर किस देश की सभ्यता-संस्कृति का प्रभाव था ?
(A) भारत   
(B) अमेरिका     
(C) चीन      
(D) फ्रांस

57. प्राचीन काल से लाओस और कंबोडिया पर किस सभ्यता-संस्कृति का प्रभाव था ?
(A) भारतीय       
(B) रोमन        
(C) चीनी       
(D) फ्रांसीसी

58. निम्नलिखित में से किस पार्टी की स्थापना हो ची मिन्ह के नेतृत्व में नहीं हुई थी ?
(A) वियतनामी क्रांतिकारी दल          
(B) वियतमिन्ह        
(C) वियतनाम कांग सान देंग           
(D) अनामी दल

59. बाओदाई की सरकार कहाँ थी ?
(A) उत्तरी वियतनाम    
(B) दक्षिणी वियतनाम         
(C) कंबोडिया   
(D) हनोई

60. हनोई समझौता कब हुआ था ?
(A) मई, 1954     
(B) मई, 1946        
(C) मार्च, 1946  
(D) मार्च, 1954

Subjective Answer Question

Q) एक तरफा अनुबंध व्यवस्था क्या थी ?
उत्तर — एकतरफा अनुबंध व्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था थी जिसमें मजदूरों को कोई अधिकार नहीं था जबकि मालिकों को असीमित अधिकार प्राप्त थे । इस व्यवस्था से रबड़ बगानों, फार्मों, खानों में मजदूरों से काम लिया जाता था ।

Q) बाओदायी कौन था ?
उत्तर — बाओदायी फ्रांस और अमेरिका की सहायता से दक्षिणी वियतनाम के अन्नाम का शासक बना था । परंतु साम्यवादियों के समक्ष इसका टिकना कठिन था । अतः बाओदायी ने 25 अगस्त 1945 को ही अपना पद छोड़ दिया ।

Q) हिन्द-चीन का अर्थ क्या है ?
उत्तर — हिंद-चीन देशों से अभिप्राय तत्कालीन समय में लगभग 3 लाख km² में फैले उस प्रायद्वीपीय क्षेत्र से है जिसमें आज के वियतनाम, लाओस और कंबोडिया के क्षेत्र आते हैं ।

Q) जेनेवा समझौता कब और किनके बीच हुआ ?
उत्तर — जेनेवा समझौता 1954 में रूस और अमेरिका के बीच हुआ था । इस समझौते ने वियतनाम को दो भागों में बांट दिया । हनोई नदी से सटे उत्तर का क्षेत्र उत्तरी वियतनाम साम्यवादियों को और उससे दक्षिण में दक्षिणी वियतनाम अमेरिका समर्थित सरकार को दे दिया गया ।

Q) होआ-होआ आंदोलन की चर्चा करें ।
उत्तर — होआ-होआ आंदोलन एक बौद्धिष्ठ, धार्मिक एवं क्रांतिकारी आंदोलन था । इस आंदोलन की शुरुआत 1939 में वियतनाम में हुई थी । इसके नेता हुइन्ह फू-सो था । इस आंदोलन में लोग उग्रवादी घटनाओं को भी अंजाम देते थे, जिसमें आत्मदाह तक भी शामिल होता था ।

Q) हिन्द-चीन में फ्रांसीसी प्रसार का वर्णन करें ।
उत्तर — हिंद-चीन में सबसे पहले पुर्तगाली आए थे । उसके बाद स्पेन, डच, इंग्लैंड आये ।  लेकिन फ्रांसीसियों को छोड़कर किसी ने हिंद-चीन पर अपना राजनीतिक प्रभुत्व कायम करने का प्रयास नहीं किया । 1747 के बाद से ही फ्रांस अन्नाम में रुचि लेने लगा । 1787 में कोचीन-चीन के शासक के साथ उसे संधि का मौका मिला । फ्रांस ने सैन्य बल पर 1862 में अन्नाम को संधि के लिए बाध्य किया । 1863 में फ्रांस ने कंबोडिया को भी अपने संरक्षण में ले लिया । 1884 में फ्रांस ने अन्नाम को अपने संरक्षण में ले लिया । 1904 में फ्रांस ने लाओस को अपने संरक्षण में लिया । इस प्रकार 20वीं शताब्दी के आरंभ होते ही संपूर्ण हिंद-चीन फ्रांस के अधीन आ गया । हिंद-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कोलोन कहे जाते थे ।

Q) रासायनिक हथियारों एवं एजेन्ट ऑरेंज का वर्णन करें ।
उत्तर — अमेरिका ने वियतनाम पर कई तरह के रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। जिसमें नापाम प्रमुख था । यह एक तरह का ऑर्गेनिक कम्पाउंड है जो अग्नि बमों में गैसोलिन के साथ मिलकर एक ऐसा मिश्रण तैयार करता था जो त्वचा से चिपक जाता है और जलता रहता था । एजेंट ऑरेंज एक ऐसा जहर था जिससे पेड़ों की पत्तियाँ तुरंत झुलस जाती थी एवं पेड़ मर जाता था । जंगलों को खत्म करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता था । इसका नाम ऑरेंज पट्टियों वाले ड्रमों में रखे जाने के कारण एजेंट ऑरेंज पड़ा ।

Q) हो-ची-मिन्ह के विषय में संक्षिप्त में लिखें ।
उत्तर — हो-ची-मिन्ह एक वियतनामी छात्र था, जो साम्यवाद से प्रभावित था । हो-ची-मिन्ह का वास्तविक नाम न्यूगन आई क्वोक था । उनका जन्म 1890 में हुआ था । उसने वियतनाम को उपनिवेशवाद से मुक्त कराने के लिए 1925 में वियतनामी क्रांतिकारी दल का गठन किया। फिर उन्होंने 1930 में वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की । द्वितीय विश्व युद्ध से उत्पन्न परिस्थितियों का लाभ उठाकर उन्होंने 2 सितंबर 1945 को वियतनाम की स्वतंत्रता की घोषणा कर दी । 1954 के जेनेवा समझौता के तहत वियतनाम के विभाजन का उन्होंने विरोध किया और जीवन भर (मृत्यु 1969 में) वियतनाम के एकीकरण के लिए संघर्ष करते रहे ।

Q) हो-ची-मिन्ह मार्ग क्या है, बतावें ।
उत्तर — हो-ची-मिन्ह मार्ग हनोई से चलकर लाओस, कम्बोडिया के सीमा क्षेत्र से गुजरता हुआ दक्षिणी वियतनाम तक जाता था । इस मुख्य मार्ग से अनेक मार्ग भी जुड़े हुए थे जिसके कारण इसे भूल-भुलैया मार्ग भी कहा जाता था । इसी मार्ग से वियतनाम के सैनिकों को रसद पहुँचता रहता था । अमेरिका के लाख प्रयासों के बावजूद इस मार्ग पर वियतनामियों का कब्जा बरकरार रहा जो अमेरिकी असफलता का मुख्य कारण बना ।

Q) अमेरिका हिन्द-चीन में कैसे घुसा, चर्चा करें ।
उत्तर — द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया साम्यवादी और पूँजीवादी दो गुटों में बट गया था। सोवियत संघ जहाँ साम्यवादी दल का नेतृत्व कर रहा था वहीं अमेरिका पूँजीवादी गुट का नेतृत्व कर रहा था । हिंद-चीन में बढ़ रहे साम्यवादी प्रभाव को रोकने के लिए अमेरिका ने हिंद-चीन में हस्तक्षेप करना प्रारंभ किया । अमेरिका ने बाओदायी की पूँजीवादी सरकार के समर्थन के नाम पर हिंद-चीन में घुस गया ।

Q) हिन्द-चीन उपनिवेश स्थापना का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर — फ्रांस द्वारा हिन्द-चीन में उपनिवेश स्थापना के निम्नलिखित उद्देश्य थे —
1) राजनीतिक उद्देश्य :– फ्रांसीसी हिन्द-चीन को अपना उपनिवेश बना कर भारतीय और चीनी क्षेत्रों के अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखना चाहते थे।
2) आर्थिक उद्देश्य :– फ्रांसीसी हिन्द-चीन को अपना उपनिवेश बनाकर उसे कच्चे माल के उत्पादक और तैयार माल के उपभोक्ता देश में बदलना चाहते थे । इस प्रकार फ्रांसीसी हिंद-चीन का आर्थिक शोषण कर स्वयं को समृद्ध बनाना चाहते थे ।
3) सामाजिक उद्देश्य :– अन्य यूरोपीय देशों की तरह फ्रांसीसी भी एशिया में सामाजिक परिवर्तन करके इन पिछड़ी और असभ्य जनता को सभ्य बनाना चाहते थे ।
4) धार्मिक उद्देश्य :– फ्रांसीसी हिंद-चीन को अपना उपनिवेश बनाकर वहाँ की बहुल धर्मालंबियों को ईसाई बनाना चाहते थे ।

Q) माई ली गाँव की घटना क्या थी ? इसका क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर — माई-ली दक्षिणी वियतनाम में स्थित एक गाँव था । वियतकांग समर्थक मानकर अमेरिकी सैनिकों ने 1968 में इस गाँव पर हमला किया । गाँव के सभी पुरुषों की हत्या कर दी और औरतों-बच्चियों को बंधक बनाकर कई दिनों तक उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया फिर उन्हें भी मार कर पूरे गाँव में आग लगा दिया । इस सामूहिक हत्याकांड में जिंदा बच गए एक बूढ़े ने इस घटना को दुनिया के सामने उजागर किया । इसी घटना को माई-ली गांव की घटना के नाम से जाना जाता है ।
                 इस घटना का वियतनाम-अमेरिका युद्ध पर व्यापक प्रभाव पड़ा । समाचार पत्रों के माध्यम से इस घटना की सच्चाई पूरे विश्व में फैल गई और पूरा विश्व अमेरिका के खिलाफ हो गया । यहाँ तक कि अमेरिका में भी इस घटना की निंदा होने लगी । जिससे मजबूर होकर राष्ट्रपति निक्सन को हिंद-चीन में शांति स्थापना हेतु पांच सूत्रीय योजना प्रस्तुत करनी पड़ी ।

Q) राष्ट्रपति निक्सन के हिन्द-चीन में शांति के संबंध में पाँच सूत्री योजना क्या थी ? इसका क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर — वैश्विक दबाव (माई ली गाँव की घटना) के कारण राष्ट्रपति निक्सन ने 1970 में हिन्द-चीन में शांति के संबंध में पाँच सूत्री योजना प्रस्तुत की जो निम्न है —
1) हिन्द-चीन की सभी सेनाएँ युद्ध बंद कर यथा स्थान पर रहे ।
2) युद्ध विराम की देख-रेख अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक करेंगे ।
3) युद्ध विराम के दौरान कोई देश अपनी शक्ति बढ़ाने का प्रयत्न नहीं करेगा ।
4) युद्ध विराम के दौरान सभी तरह की लड़ाइयाँ बंद रहेंगी ।
5) युद्ध विराम का अंतिम लक्ष्य समूचे हिन्द-चीन में शांति स्थापित करना होगा ।
             इस पाँच सूत्री योजना का कोई तात्कालिक प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि वियतनामियों ने इसे अस्वीकार कर दिया था, परंतु इसका दीर्घकालिक प्रभाव यह पड़ा कि अमेरिका अब यह जान चुका था कि बल प्रयोग द्वारा वियतनाम पर ज्यादा दिनों तक अधिकार कायम नहीं रखा जा सकता है । अतः राष्ट्रपति निक्सन ने आठ सूत्री योजना प्रस्तुत की । वियतनामियों ने इसे भी खारिज कर दिया । अंततः 27 फरवरी 1973 को पेरिस में वियतनाम और अमेरिका के बीच शांति समझौता हो गया ।

Q) फ्रांसीसी शोषण के साथ-साथ उसके द्वारा किये गये सकारात्मक कार्यों की समीक्षा करें ।
उत्तर — हिंद-चीन में फ्रांस द्वारा किए गए सकारात्मक कार्य निम्नलिखित है –
1) फ्रांसीसियों ने शोषण के साथ-साथ कृषि की उत्पादकता बढ़ाने के लिए नहरों एवं जल निकासी का समुचित प्रबंध किया और दलदली भूमि, जंगलों आदि में कृषि क्षेत्र को बढ़ाया जाने लगा ।
2) फ्रांसीसियों ने उत्तर से दक्षिण हिंद-चीन तक एक विशाल रेल नेटवर्क एवं सड़क का जाल बिछाया ।
3) फ्रांसीसियों ने हिंद-चीन के लोगों को फ्रांसीसी भाषा में शिक्षा दी ।

Q) हिन्द-चीन में राष्ट्रवाद के विकास का वर्णन करें ।
उत्तर — 20वीं सदी के प्रारंभ से ही हिंद-चीन में राष्ट्रवाद के लक्षण प्रकट होने लगे थे । सर्वप्रथम फान-बोई-चाऊ नामक एक व्यक्ति ने 1903 में दुई तान होई नामक एक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की । फान-बोई-चाऊ ने “ द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम ” नामक एक पुस्तक लिखकर पूरे हिंद-चीन में हलचल मचा दी । फ्रांसीसी क्रांति और रूसो एवं माण्टेस्क्यू जैसे विचारकों के विचार से भी हिंद-चीन की जनता परिचित हो रही थी । 1905 में जापान द्वारा रूस को हराया जाना हिंद-चीनियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गया । 1914 में वियतनामी राष्ट्रवादी दल की स्थापना की गई । 1917 की रुसी क्रांति और 1930 के दशक की विश्वव्यापी आर्थिक मंदी के परिणामस्वरूप हिंद-चीन में साम्यवादी विचारधारा का तेजी से प्रसार होने लगा । 1930 में हो-ची-मिन्ह ने वियतनाम साम्यवादी दल की स्थापना की और स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत कर दी अंततः 2 सितम्बर 1945 को स्वतंत्र वियतनाम गणराज्य की स्थापना हुई ।

– : समाप्त : –

error: Content is protected !!
Scroll to Top