BSEB Class 10th इतिहास अध्याय 2 “समाजवाद एवं साम्यवाद (Socialism And Communism)” का Objective & Subjective Answer Question

Bihar Board Class 10 History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 10th इतिहास अध्याय 2 “समाजवाद एवं साम्यवाद (Socialism And Communism)” का Objective & Subjective Answer Question

MCQ Questions

1. लेनिन की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1921       
(B) 1922        
(C) 1923       
(D) 1924

2. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 मार्च       
(B) 1 मई        
(C) 1 जून       
(D) 5 जून

3. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) केरेन्सकी       
(B) ट्रॉटस्की      
(C) लेनिन       
(D) स्टालिन

4. समाजवादियों की बाइबिल किसे कहते हैं ?
(A) वार एण्ड पीस   
(B) दास कैपिटल        
(C) अप्रैल थीसीस  
(D) कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो

5. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(A) रूस        
(B) जापान        
(C) चीन       
(D) क्यूबा

6. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) फरवरी, 1917     
(B) नवंबर, 1917        
(C) अप्रैल, 1917     
(D) जनवरी, 1905

7. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 7 मार्च       
(B) 8 मार्च       
(C) 9 मार्च       
(D) 10 मार्च

8. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?
(A) कार्ल मार्क्स  
(B) दोस्तोवस्की        
(C) लियो टॉलस्टाय 
(D) एंजेल्स

9. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) जर्मनी       
(B) इंग्लैंड        
(C) फ्रांस       
(D) पोलैंड

10. ‘दास कैपिटल’ का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1848       
(B) 1864        
(C) 1867       
(D) 1883

11. निम्नलिखित में से किसे साम्यवाद के संस्थापक के रूप में माना जाता है ?
(A) लेनिन    
(B) स्टालिन        
(C) जेडॉन्ग 
(D) कार्ल मार्क्स

12. साम्यवादी घोषणा पत्र के लेखक थे ?
(A) लियो टॉलस्टाय    
(B) ट्रॉटस्की        
(C) लेनिन    
(D) कार्ल मार्क्स और एंगेल्स

13. नई आर्थिक नीति की घोषणा किसने की ?
(A) लेनिन ने      
(B) ट्रॉटस्की ने        
(C) स्टालिन ने  
(D) कार्ल मार्क्स ने

14. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी ?
(A) रूस और इटली     
(B) रूस और फ्रांस        
(C) रूस और इंग्लैंड  
(D) रूस और जर्मनी

15. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ ?
(A) 1861       
(B) 1862        
(C) 1860       
(D) 1870

16. रूस में जार का अर्थ क्या होता है ?
(A) पीने का बरतन    
(B) पानी रखने का बरतन        
(C) रूस का सामंत   
(D) रूस का सम्राट

17. रूस का पहला साम्यवादी कौन था ?
(A) कार्ल मार्क्स    
(B) एंगेल्स  
(C) रूसो   
(D) प्लेखानोव

18. 1917 की पहली रूसी क्रांति किस नाम से जानी जाती है ?
(A) फरवरी क्रांति       
(B) अप्रैल क्रांति        
(C) अक्तूबर क्रांति    
(D) नवम्बर क्रांति

19. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(A) कार्ल मार्क्स    
(B) स्टालिन        
(C) केरेंस्की   
(D) ट्रॉटस्की

20. 1917 की दूसरी रूसी क्रांति किस नाम से जानी जाती है ?
(A) फरवरी क्रांति   
(B) अप्रैल क्रांति        
(C) अक्तूबर क्रांति   
(D) मार्च क्रांति

21. समाजवादी शासन व्यवस्था में उत्पादन के सभी साधनों, कारखानों तथा विपणन में किसका एकाधिकार होता है ?
(A) पूँजीपति वर्ग का   
(B) समाजवादियों का        
(C) सरकार का     
(D) श्रमिकों का

22. कार्ल मार्क्स से पूर्व के समाजवाद को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) यूरोपियन समाजवाद          
(B) यूटोपियन समाजवाद        
(C) वैज्ञानिक समाजवाद          
(D) इनमें से कोई नहीं

23. कार्ल मार्क्स के पश्चात के समाजवाद को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) यूरोपियन समाजवाद  
(B) यूटोपियन समाजवाद        
(C) वैज्ञानिक समाजवाद   
(D) इनमें से कोई नहीं

24. प्रथम यूटोपियन समाजवादी कौन था ?
(A) सेंट साइमन   
(B) रॉबर्ट ओवन        
(C) लुई ब्लां    
(D) कार्ल मार्क्स

25. फ्रांसीसी यूटोपियन समाजवादियों में से एकमात्र व्यक्ति जिसने राजनीति में भी भाग लिया, कौन था ?
(A) सेंट साइमन   
(B) रॉबर्ट ओवन        
(C) लुई ब्लां    
(D) कार्ल मार्क्स

26. निम्नलिखित में से कौन यूटोपियन समाजवादी एक ब्रिटिश उद्योगपति था ?
(A) सेंट साइमन     
(B) रॉबर्ट ओवन        
(C) लुई ब्लां    
(D) कार्ल मार्क्स

27. कार्ल मार्क्स का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1818      
(B) 1828        
(C) 1812   
(D) 1815

28. कार्ल मार्क्स किसके विचारों से प्रभावित थे ?
(A) हीगेल
       
(B) सुकरात        
(C) रॉबर्ट ओवन  
(D) इनमें से कोई नहीं

29. “साम्यवादी घोषणा पत्र” का प्रकाशन कब हुआ ?
(A) 1867   
(B) 1844   
(C) 1848  
(D) 1865

30. ‘दास कैपिटल’ पुस्तक किसकी रचना है ?
(A) कार्ल मार्क्स की     
(B) लियो टॉलस्टाय        
(C) दोस्तोवस्की    
(D) गोर्की

31. फ्रेडरिक एंगेल्स कौन था ?
(A) कार्ल मार्क्स का पिता    
(B) कार्ल मार्क्स का भाई        
(C) कार्ल मार्क्स का मित्र  
(D) इनमें से कोई नहीं

32. बोल्शेविक दल का कार्यक्रम ‘अप्रैल थीसीस’ किसने लिखा ?
(A) लेनिन  
(B) स्टालिन 
(C) ट्रॉटस्की   
(D) गैरीबाल्डी

33. रूस में अल्पमत वाला दल क्या कहलाया ?
(A) बोल्शेविक        
(B) मेनशेविक        
(C) सर्वहारा वर्ग    
(D) इनमें से कोई नहीं

34. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
(A) श्रमिक वर्ग    
(B) मध्यम वर्ग        
(C) कृषक वर्ग   
(D) सभी वर्ग

35. कार्ल मार्क्स के अनुसार इतिहास के कितने चरण हैं ?
(A) चार   
(B) पाँच    
(C) छः  
(D) आठ

36. प्रथम अंतर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1864     
(B) 1865    
(C) 1889  
(D) 1890

37. द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1864       
(B) 1865        
(C) 1889      
(D) 1890

38. किस सम्मेलन में 1 मई को मजदूर एकता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया ?
(A) प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन       
(B) द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन        
(C) क्योटो सम्मेलन                 
(D) ब्रेटेन वुड्स सम्मेलन

39. 1917 से पूर्व रूस में किस राजवंश का शासन था ?
(A) रोमन       
(B) रोमनोव        
(C) बूर्वों       
(D) आर्लेयंस

40. किस दिन को खूनी रविवार के नाम से जाना जाता है ?
(A) 21 फरवरी 1905           
(B) 22 फरवरी 1905        
(C) 21 जनवरी 1905           
(D) 22 जनवरी 1905

41. रूस में बहुमत वाला दल क्या कहलाया ?
(A) बोल्शेविक
                  
(B) मेनशेविक        
(C) सर्वहारा वर्ग                
(D) इनमें से कोई नहीं

42. सर्वहारा वर्ग में कौन लोग शामिल हैं ?
(A) कृषक      
(B) मजदूर      
(C) गरीब     
(D) उपरोक्त सभी

43. 1917 की महान रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) यूटोपियन क्रांति             
(B) समाजवादी क्रांति        
(C) बोल्शेविक क्रांति            
(D) मेनशेविक क्रांति

44. रूस की बोल्शेविक क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?
(A) रूसीकरण की नीति       
(B) कार्ल मार्क्स का प्रभाव        
(C) रूस-जापान युद्ध में रूस की पराजय       
(D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय

45. रूस की बोल्शेविक क्रांति संपन्न होने पर किसके नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ ?
(A) करेन्सकी                       
(B) लोबाव        
(C) लेनिन और ट्राटस्की            
(D) स्टालिन

46. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि में सोवियत रूस को कितना भू-भाग गँवाना पड़ा ?
(A) आधा     
(B) एक-तिहाई        
(C) एक-चौथाई     
(D) दो-तिहाई

47. रूस में आंतरिक विद्रोह को दबाने के लिए किस गुप्त पुलिस संगठन को बनाया गया ?
(A) लाल सेना   
(B) कार्बोनरी   
(C) चेका   
(D) स्कॉयड

48. विश्व का पहला समाजवादी देश था ?
(A) जर्मनी        
(B) रूस         
(C) भारत     
(D) फ्रांस

49. साम्यवाद का प्रतीक है ?
(A) लाल रंग के झंडे पर हँसुए और हथौड़ा का चिह्न       
(B) लाल रंग के झंडे पर हँसुए और गेहूँ के पौधे का चिह्न        
(C) हरा रंग के झंडे पर हँसुए और हथौड़ा का चिह्न       
(D) हरा रंग के झंडे पर हँसुए और गेहूँ के पौधे का चिह्न

50. नई आर्थिक नीति (NEP) को कब लागू किया गया ?
(A) 1920       
(B) 1921        
(C) 1922       
(D) 1918

51. लेनिन की मृत्यु के बाद सत्ता संघर्ष में किसकी विजय हुई ?
(A) ट्राटस्की 
(B) स्टालिन   
(C) करेन्सकी  
(D) मिखाइल गोर्वाचोव

52. स्टालिन की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1924       
(B) 1945        
(C) 1953       
(D) 1954

53. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ था ?
(A) 1980       
(B) 1990       
(C) 1991      
(D) 1995

54. 1917 की रूसी क्रांति के समय शासक कौन था ?
(A) जार निकोलस II
(B) जार निकोलस I        
(C) अलेक्जेंडर II 
(D) रासपुटिन

55. वैज्ञानिक समाजवाद का जनक किसे माना जाता है ?
(A) सेंट साइमन   
(B) राबर्ट ओवन        
(C) फ्रेडरिक एंगेल्स   
(D) कार्ल मार्क्स

56. कार्ल मार्क्स की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1882
(B) 1883        
(C) 1885
(D) 1890

57. रोबोट ओवन कहाँ का निवासी था ?
(A) जर्मनी       
(B) ऑस्ट्रिया        
(C) ब्रिटेन       
(D) फ्रांस

58. चेका क्या था ?
(A) सेना की टुकड़ी       
(B) श्रमिक संगठन        
(C) गुप्त पुलिस संगठन   
(D) क्रांतिकारी संगठन

59. रासपुटिन कौन था ?
(A) भ्रष्ट पादरी    
(B) दार्शनिक        
(C) प्रधानमंत्री    
(D) समाज-सुधारक

60. रूस के सम्राट को क्या कहा जाता है ?
(A) राजा      
(B) बादशाह     
(C) किंग       
(D) जार

61. नवंबर 1917 की रूसी क्रांति के बाद स्थापित सरकार का अध्यक्ष कौन था ?
(A) करेन्सकी      
(B) लोबाव        
(C) लेनिन       
(D) ट्राटस्की

62. नवंबर 1917 की रूसी क्रांति के बाद स्थापित सरकार का विदेश मंत्री कौन था ?
(A) करेन्सकी      
(B) स्टालिन       
(C) लेनिन       
(D) ट्राटस्की

63. कार्ल मार्क्स ने किसके साथ मिलकर साम्यवादी घोषणा पत्र को प्रकाशित किया ?
(A) एंगेल्स      
(B) जेनी       
(C) दोस्तोवस्की      
(D) मांण्टेस्क्यू

64. स्टालिन कौन था ?
(A) पूँजीवादी पार्टी का महासचिव  
(B) समाजवादी पार्टी का महासचिव        
(C) साम्यवादी पार्टी का महासचिव       
(D) इनमें से कोई नहीं

65. रूस में कृषक दासता किसने समाप्त की ?
(A) स्टालिन ने 
(B) लेनिन ने
(C) अलेक्जेंडर द्वितीय ने         
(D) जार निकोलस द्वितीय ने

66. रूसीकरण की नीति किसने जारी किया ?
(A) जार निकोलस प्रथम ने       
(B) अलेक्जेंडर प्रथम ने        
(C) अलेक्जेंडर द्वितीय ने         
(D) जार निकोलस द्वितीय ने

67. किस संधि के तहत रूस प्रथम विश्व युद्ध से बाहर हो गया ?
(A) ब्रेस्ट-लिटोवस्क की संधि       
(B) फ्रैंकफर्ट की संधि        
(C) वर्साय की संधि                 
(D) पेरिस की संधि

68. प्लेखानोव ने रशियन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना कब की ?
(A) 1897       
(B) 1898        
(C) 1900       
(D) 1901

69. रूस में ‘सोशलिस्ट रिवोल्यूशनरी पार्टी’ का गठन कब हुआ ?
(A) 1897       
(B) 1898        
(C) 1900       
(D) 1901

70. प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक चला था ?
(A) 1913 से 1917 तक       
(B) 1914 से 1917 तक        
(C) 1914 से 1918 तक       
(D) 1913 से 1918 तक

71. रूस में प्रतिनिध्यात्मक संस्था ड्यूमा का गठन कब हुआ ?
(A) 1861       
(B) 1867        
(C) 1905       
(D) 1917

72. द्वितीय अंतरराष्ट्रीय संघ कहाँ आयोजित हुआ था ?
(A) पेरिस      
(B) रियो डी जेनेरियो        
(C) ब्रूसेल्स    
(D) टोक्यो

73. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की घोषणा किस संस्था ने की ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय महिला आयोग   
(B) आसियान        
(C) यूरोपीय संघ    
(D) संयुक्त राष्ट्र संघ

74. शीत युद्ध किनके बीच हुआ था ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन       
(B) सोवियत रूस और चीन        
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत रूस       
(D) इनमें से कोई नहीं

75. सोवियत समाजवादी गणराज्यों का समूह (USSR) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1920       
(B) 1921        
(C) 1919       
(D) 1918

Subjective Answer Question

BQ) पूँजीवाद क्या है ?
उत्तर — पूँजीवाद एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें उत्पादन के सभी साधनों, कारखानों तथा विपणन में पूँजीपतियों का एकाधिकार होता है । ऐसी व्यवस्था में बड़े पैमाने पर उत्पादन पूँजीपति अपने निहित स्वार्थ के लिए करते हैं ।

BQ) खूनी रविवार क्या है ?
उत्तर — खूनी रविवार की घटना रूस में हुई थी । 9 जनवरी 1905  ई० को लोगों का एक समूह “ रोटी दो”  का नारा लगाते हुए सेंट पीटर्सवर्ग महल की ओर जा रहे थे । परन्तु जार की सेना ने इन निहत्थे लोगों पर गोलियाँ बरसायी जिसमें हजारों लोग मारे गए, उस दिन रविवार था इसलिए इस तिथि को खूनी रविवार या लाल रविवार के नाम से जाना जाता है ।

BQ) अक्तूबर क्रांति क्या है ?
उत्तर — 1917 में रूस में जो क्रांति हुई उसे ही अक्तूबर क्रांति या महान बोल्शेविक क्रांति के नाम से जाना जाता हैं । यद्यपि यह क्रांति 7 नवंबर 1917 को हुई थी परंतु पुराने रूसी कैलेंडर के अनुसार वह दिन 25 अक्तूबर 1917 था । इसलिए बोल्शेविक क्रांति, अक्तूबर क्रांति भी कहलाती है । यह क्रांति मेनशेविकों और बोल्शेविकों के बीच सत्ता के संघर्ष के लिए हुई थी । इस क्रांति के बाद सत्ता बोल्शेविकों के पास आ गई । जिसका प्रमुख लेनिन था । इस क्रांति के बाद रूस का नवनिर्माण आरंभ हुआ ।

BQ) सर्वहारा वर्ग किसे कहते हैं ?
उत्तर — समाज का वैसा वर्ग जिसमें किसान, मजदूर एवं आम गरीब लोग शामिल होते हैं उसे सर्वहारा वर्ग कहते है ।

BQ) क्रांति से पूर्व रूसी किसानों की स्थिति कैसी थी ?
उत्तर — रूस में जनसंख्या का बहुसंख्यक भाग कृषक ही थे परंतु उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय थी । उनके खेत बहुत छोटे-2 थे जिनपर वे परंपरागत ढंग से खेती करते थे । उनके पास पूँजी का अभाव था तथा वे करों के बोझ से दबे हुए थे । 1861 में जार एलेक्जेंडर द्वितीय ने कृषि दासता समाप्त कर दी गई थी परंतु किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ ।

BQ) रूसी क्रांति के किन्हीं दो कारणों का वर्णन करें ।
उत्तर — रूसी क्रांति के दो कारण निम्नलिखित हैं –
1) जार की निरंकुशता एवं अयोग्य शासन
2) किसानों और मजदूरों की दयनीय स्थिति

BQ) रूसीकरण की नीति क्रांति हेतु कहाँ तक उत्तरदायी थी ?
उत्तर — जार निकोलस द्वितीय ने रुसीकरण की नीति लागू की जिसके तहत रूस में रहने वाली यहूदी, फिन, पोल, जर्मन, कजाक, उज्बेक आदि अल्पसंख्यकों पर रुसी भाषा, शिक्षा और संस्कृति लादी जाने लगी । इससे अल्पसंख्यक भी जारशाही के खिलाफ हो गये थे ।

BQ) साम्यवाद एक नई आर्थिक एवं सामाजिक व्यवस्था थी कैसे ?
उत्तर — साम्यवाद आर्थिक समानता में विश्वास करने वाली वह विचारधारा है जिसमें सर्वहारा वर्ग के प्रमुख को स्वीकार किया जाता है । रूसी क्रांति से पहले पूरे विश्व में पूँजीवाद का बोल-बाला था । पूँजीवाद के अंतर्गत बुर्जुआ वर्ग, सर्वहारा वर्ग का शोषण करता था । परंतु साम्यवाद ने वर्ग विहीन समाज की अवधारणा प्रस्तुत की और मनुष्य द्वारा मनुष्य के शोषण का विरोध किया । इस प्रकार स्पष्ट है कि साम्यवाद एक नई आर्थिक एवं सामाजिक व्यवस्था थी ।

BQ) नई आर्थिक नीति मार्क्सवादी सिद्धांतों के साथ समझौता था कैसे ?
उत्तर — लेनिन एक स्वप्नदर्शी विचारक नहीं, बल्कि एक कुशल सामाजिक चिंतक तथा व्यावहारिक राजनीतिज्ञ था । उसने यह स्पष्ट देखा कि तत्काल पूरी तरह समाजवादी व्यवस्था लागू करना या एक साथ सारी पूंजीवादी दुनिया से टकराना संभव नहीं है । इसीलिए उसने 1921 में एक नई आर्थिक नीति अपनाई जिसमें मार्क्सवादी मूल्यों से कुछ हद तक समझौता करना पड़ा । लेनिन ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि तीन कदम आगे बढ़कर एक कदम पीछे हटना फिर भी दो कदम आगे रहने के समान है ।

BQ) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय क्रांति हेतु मार्ग प्रशस्त किया कैसे ?
उत्तर —  किसी स्पष्ट योजना और पर्याप्त तैयारी के प्रथम विश्वयुद्ध में भाग लेने के कारण रुसी सेना लगातार पराजित हो रही थी । साथ ही युद्ध में हो रहे भारी खर्च के कारण रूस की आर्थिक स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही थी । इसके कारण जन असंतोष चरम सीमा पर जा पहुँच गई और अंततः क्रांति फुट पड़ी ।

BQ) रुसी क्रांति के कारणों की विवेचना करें ।
उत्तर — रूसी क्रांति के निम्नलिखित कारण थे –
1) जार की निरंकुशता एवं अयोग्य शासन :– 1917 से पूर्व रूस में रोमनोव राजवंश का शासन था । रूस के सम्राट को जार कहा जाता था । राजा को आम जनता की सुख-दुख की कोई चिंता नहीं थी ।
2) आर्थिक कारण :– सामाजिक असमानता रूस में सदियों से जारी आर्थिक-सामाजिक असमानता के परिणामस्वरूप रुसी किसान और मजदूर जारशाही के खिलाफ हो गये और कांति में शामिल हो गये ।
3) रूसीकरण की नीति :– जार निकोलस द्वितीय ने रुसीकरण की नीति लागू की जिसके तहत रूस में रहने वाली यहूदी, फिन, पोल, जर्मन, कजाक, उज्बेक आदि अल्पसंख्यकों पर रुसी भाषा, शिक्षा और संस्कृति लादी जाने लगी । इससे अल्पसंख्यक भी जारशाही के खिलाफ हो गये थे ।
4) क्रिमिया युद्ध और जापान के साथ युद्ध :– रूस 1853-54 के क्रिमिया के युद्ध में भी बुरी तरह हार गया था । 1904-05 में रूस जापान जैसे छोटे से देश से भी हार गया । अंतः इन युद्धों से जनता बहुत ही परेशान हो चुकी थी ।
5) समाजवादी विचारधारा का प्रसार :– मार्क्स के विचारों को रूसी बुद्धिजीवियों ने जनता में प्रसारित कर दिया । इससे रूस में क्रांति की वैचारिक पृष्ठभूमि निर्मित हो गयी ।
6) प्रथम विश्वयुद्ध (तात्कालिक कारण) :– बिना किसी स्पष्ट योजना और पर्याप्त तैयारी के प्रथम विश्वयुद्ध में भाग लेने के कारण रुसी सेना लगातार पराजित हो रही थी । साथ ही युद्ध में हो रहे भारी खर्च के कारण रूस की आर्थिक स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही थी । इसके कारण जन असंतोष चरम सीमा पर जा पहुँच गई और अंततः क्रांति फुट पड़ी ।

BQ) नई आर्थिक नीति क्या है ?
उत्तर — 1921 में लेनिन द्वारा एक नई नीति की घोषणा की गई जिसे नई आर्थिक नीति कहा जाता है । इस नीति में निम्नलिखित प्रमुख बातें थी –
1) किसानों से बलपूर्वक अनाज वसूली की जगह पर एक निश्चित कर निर्धारित कर दिया गया ।
2) सैद्धांतिक रूप से जमीन पर सरकार का अधिकार कायम रहा पर व्यवहारिक रूप में जमीन पर किसानों का अधिकार मान लिया गया ।
3) 20 से कम कर्मचारियों वाले उद्योगों को व्यक्तिगत रूप से चलाने का अधिकार दे दिया गया ।
4) लोगों की सुविधा के लिए पूरे देश में बैंक खोले गए ।
5) मजदूरों को ट्रेड यूनियन की अनिवार्य सदस्यता से मुक्त कर दिया गया ।
6) विदेशी पूँजीपतियों को पूँजी निवेश एवं लाभांश प्राप्त करने की छूट दे दी गई ।

BQ) रुसी क्रांति के प्रभाव की विवेचना करें ।
उत्तर — रूस की क्रांति 1917 में हुई । इसके निम्नलिखित प्रभाव या परिणाम हुआ –
1) रूस में जारशाही का अंत :– रूस में सदियों से चली आ रही जारशाही शासन का अंत कर दिया गया । 1918 में जार निकोलस द्वितीय और जरीना की हत्या कर समाजवादी गणतंत्र की स्थापना की गई ।
2) विश्व का दो खेमों में बँट जाना :– रूस की क्रांति ने पूरे विश्व को दो भागों – पूँजीवादी विश्व और साम्यवादी विश्व में बाँट दिया । इसके पश्चात यूरोप भी दो भागों – पूर्वी यूरोप एवं पश्चिमी यूरोप में विभाजित हो गया । द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात पूँजीवादी विश्व तथा सोवियत रूस के बीच शीतयुद्ध की शुरुआत हुई।
3) किसानों एवं मजदूरों की स्थिति में सुधार :– रूस में जार का शासन समाप्त होते ही सत्ता की बागडोर मजदूरों एवं किसानों के हाथों में आ जाता है जिससे लोग खुशी पूर्वक जीवन निर्वाह करने लगते हैं ।
4) साम्राज्यवाद के पतन :– रूसी क्रांति की सफलता ने एशिया और अफ्रीका में उपनिवेश मुक्ति को भी प्रोत्साहन दिया ।
5) सर्वहारा वर्ग का उदय :– रुसी क्रांति के पश्चात श्रमिक या सर्वहारा वर्ग की सत्ता कई देशों स्थापित हो गई ।

BQ) कार्ल मार्क्स की जीवनी एवं सिद्धांतों का वर्णन करें ।
उत्तर — कार्ल मार्क्स का जन्म 5 मई 1818 को जर्मनी के राइन प्रांत के ट्रियर नगर में एक यहूदी परिवार में हुआ था । उनके पिता हेनरिक मार्क्स एक प्रसिद्ध वकील थे, जिन्होंने बाद में ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया था । मार्क्स ने बोन और बर्लिन विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की । मार्क्स हीगल के विचारों से प्रभावित था । कार्ल मार्क्स ने 1843 में अपने बचपन के मित्र जेनी से विवाह किया । मार्क्स ने राजनीतिक एवं सामाजिक इतिहास पर मांण्टेस्क्यू तथा रूसो के विचारों का गहन अध्ययन किया । 1848 में मार्क्स ने अपने मित्र फ्रेडरिक एंगेल्स के साथ मिलकर एक ‘साम्यवादी घोषणा पत्र’ प्रकाशित किया जिसे आधुनिक समाजवाद का जनक कहा जाता है । मार्क्स ने 1867 में ‘दास-कैपिटल’ नामक पुस्तक की रचना की जिसे “ समाजवादियों की बाइबिल” कहा जाता है । मार्क्स की मृत्यु 1883 को हुई । मार्क्स के सिद्धांत निम्नलिखित थे –
1) द्वंद्वात्मक भौतिकवाद का सिद्धांत
2) वर्ग-संघर्ष का सिद्धांत
3) इतिहास की भौतिकवादी व्याख्या
4) मूल्य एवं अतिरिक्त मूल्य का सिद्धांत
5) राज्यहीन व वर्गहीन समाज की स्थापना

Q) शीत युद्ध से आपका क्या अभिप्राय है ?
उत्तर — वैसा युद्ध जिसमें दो देशों के बीच तनाव का वातावरण रहता है जबकि वास्तव में युद्ध नहीं होता है, उसे शीत युद्ध कहते हैं । इसमें एक देश दूसरे देश को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं ।

BQ) यूटोपियन (स्वप्नदर्शी) समाजवादियों के विचारों का वर्णन करें ।
उत्तर — कार्ल मार्क्स के पहले के समाजवादी को यूटोपियन समाजवादी कहा जाता है । अधिकतर यूटोपियन विचारक फ्रांसीसी थे जो क्रांति के बदले शांतिपूर्ण परिवर्तन में विश्वास रखते थे । प्रथम यूटोपियन समाजवादी सेंट साइमन था जिसकी मान्यता थी कि लोगों को एक-दूसरे का शोषण करने की जगह मिल जुलकर प्रकृति का दहन करना चाहिए । लुई ब्लाँ नामक यूटोपियन समाजवादी की मान्यता थी कि आर्थिक सुधारों से पहले राजनीतिक सुधार आवश्यक है । यूटोपियन समाजवादी राबर्ट ओवन की मान्यता थी कि संतुष्ट श्रमिक ही वास्तविक श्रमिक है । एक अन्य यूटोपियन समाजवादी चार्ल्स फौरियर था जो आधुनिक औद्योगिकवाद का विरोधी था ।

Q) समाजवाद और साम्यवाद क्या है ?
उत्तर — सामाजिक समानता में विश्वास करने वाली वह विचारधारा जिसमें उत्पादन के साधनों पर सरकार का स्वामित्व स्वीकार किया जाता है, समाजवाद कहलाता है ।  समाजवाद शब्द का पहला प्रयोग राबर्ट ओवन ने 1827 में किया था । जबकि आर्थिक समानता में विश्वास करने वाली वह विचारधारा जिसमें सर्वहारा वर्ग के प्रमुख को स्वीकार किया जाता है, साम्यवाद कहलाता है ।

Q) लेनिन की जीवनी एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालें ।
उत्तर — रुसी इतिहास में लेनिन का महत्वपूर्ण स्थान है । लेनिन बोल्शेविक क्रांति का प्रणेता था । उसका जन्म 10 अप्रैल 1870 को वोल्गा नदी के किनारे स्थित सिमब्रस्क नामक गाँव में हुआ था । उसका पूरा नाम व्लादिमीर इवानोविच लेनिन था । वह आरंभ से ही विद्रोही प्रवृत्ति का था । उसके बड़े भाई को जार एलेक्जेंडर की हत्या के आरोप में गोली मार दी गई थी । इसलिए लेनिन जारशाही का कट्टर दुश्मन बन गया था । वह बोल्शेविक दल का सदस्य बन गया । लेनिन 1905 की रुसी क्रांति में भाग लिया था, परंतु क्रांति असफल हो गई और उसे रूस छोड़कर जाना पड़ा । 1917 की क्रांति के समय जर्मनी की सहायता से वह रूस पहुँचा । उसने रूस पहुँचकर बोल्शेविक दल का कार्यक्रम स्पष्ट किया । लेनिन ने तीन नारे दिए भूमि, शांति और रोटी । भूमि किसानों को, शांति सेना को और रोटी मजदूरों को ।  ट्रॉटस्की के सहयोग से उसने केरेंसकी की सरकार का तख्ता पलट दिया । लेनिन नई बोल्शेविक सरकार का अध्यक्ष बन गया । उसका उद्देश्य रूस का नवनिर्माण करना था ।
                                   सर्वप्रथम लेनिन ने 1918 में जर्मनी के साथ ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि की । इस संधि में सोवियत रूस को लगभग एक चौथाई भू-भाग गँवाना पड़ा । परंतु लेनिन प्रथम विश्वयुद्ध से बाहर हो गया तथा उसने अब आंतरिक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया । उसने राष्ट्रीयता का सिद्धांत तथा साम्राज्यवादी विरोधी नीति अपनाई । ‘चेका’ और ‘लाल सेना’ की सहायता से क्रांतिकारियों का दमन किया । आर्थिक नीति लागू की जिसके तहत देश की सारी संपत्ति तथा उत्पादन और वितरण के समस्त साधनों पर सरकार का आधिपत्य स्थापित हो गया । स्त्रियों को पुरुषों के समान अधिकार दिए । धर्मनिरपेक्षता की नीति अपनाई । निशुल्क प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की । आर्थिक सुधारों के लिए 1921 में नई आर्थिक नीति अपनाई । इस प्रकार 1924 में अपनी मृत्यु तक वह रूस के नवनिर्माण में लगा रहा ।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top