Bihar Board Class 10 History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 10th इतिहास अध्याय 1 “यूरोप में राष्ट्रवाद (Nationalism In Europe)” का Objective & Subjective Answer Question
MCQ Questions
1. राष्ट्रवाद आधुनिक विश्व की ……. का फल है।
ऊपर दिए वाक्य में रिक्त स्थान पर कौन-सा पद होगा ?
(A) आर्थिक जागृति
(B) सामाजिक जागृति
(C) राजनैतिक जागृति
(D) इनमें से कोई नहीं
2. यूरोप में राष्ट्रीयता की भावना के विकास में किसके आक्रमणों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ?
(A) नेपोलियन के
(B) लुई-18वाँ के
(C) हिटलर के
(D) मेटरनिख के
3. नेपोलियन के पतन के बाद यूरोप की विजयी शक्तियाँ कहाँ पर एकत्र हुई ?
(A) क्यूबा सम्मेलन में
(B) टोक्यो सम्मेलन में
(C) पेरिस सम्मेलन में
(D) वियना सम्मेलन में
4. वियना किस यूरोपीय देश की राजधानी है ?
(A) प्रशा
(B) ऑस्ट्रिया
(C) फ्रांस
(D) इटली
5. वियना सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 1815 ई० में
(B) 1848 ई० में
(C) 1870 ई० में
(D) 1871 ई० में
6. वियना काँग्रेस के समय ऑस्ट्रिया का चांसलर कौन था ?
(A) लुई फिलिप
(B) बिस्मार्क
(C) मेटरनिख
(D) विक्टर इमैनुएल
7. वियना कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की ?
(A) काउंट कावूर ने
(B) गैरीबाल्डी ने
(C) मेटरनिख ने
(D) विलियम प्रथम ने
8. वियना सम्मेलन के माध्यम से यूरोप में किस युग की अंत हुई ?
(A) नेपोलियन युग की
(B) मेटरनिख युग की
(C) हिटलर युग की
(D) इनमें से कोई नहीं
9. वियना सम्मेलन के माध्यम से यूरोप में किस युग की शुरुआत हुई ?
(A) नेपोलियन युग की
(B) मेटरनिख युग की
(C) हिटलर युग की
(D) इनमें से कोई नहीं
10. जुलाई 1830 की क्रांति के समय फ्रांस का शासक कौन था ?
(A) लुई फिलिप
(B) लुई-18वाँ
(C) चार्ल्स-X
(D) विक्टर इमैनुएल
11. सन् 1848 की फ्रांसीसी क्रांति के समय फ्रांस का शासक कौन था ?
(A) लुई फिलिप
(B) लुई-18वाँ
(C) चार्ल्स-X
(D) विक्टर इमैनुएल
12. फ्रांसीसी क्रांति कब हुई ?
(A) 1789
(B) 1804
(C) 1871
(D) 1817
13. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) जालवेरिन
(B) डायट
(C) कार्बोनरी
(D) लाल सेना
14. मेजिनी ने किस देश के एकीकरण में योगदान दिया ?
(A) प्रशा
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) इटली
15. ‘यंग इटली’ की स्थापना किसने किया था ?
(A) बिस्मार्क
(B) नेपोलियन
(C) हिटलर
(D) मेजिनी
16. वियना सम्मेलन के तहत फ्रांस में किस राजवंश को पुनर्स्थापित किया गया ?
(A) बूर्वो राजवंश
(B) आर्लेयेंस राजवंश
(C) रोमन राजवंश
(D) हैब्सबर्ग राजवंश
17. फ्रांस में जुलाई 1830 की क्रांति के परिणामस्वरूप किस वंश का शासन समाप्त हो गया ?
(A) बूर्वो
(B) हैब्सबर्ग
(C) रोमन
(D) आर्लेयेंस
18. विक्टर इमैनुएल इटली के किस प्रांत का शासक था ?
(A) वेनेशिया
(B) प्रशा
(C) सेवाय
(D) सार्डिनिया-पिडमाउंट
19. विक्टर इमैनुएल ने किसे अपने प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया ?
(A) बिस्मार्क
(B) गीजो
(C) काउंट कावूर
(D) मेजिनी
20. वियना सम्मेलन के बाद फ्रांस का राजा किसे बनाया गया ?
(A) लुई फिलिप को
(B) लुई-18वाँ को
(C) चार्ल्स-X को
(D) विक्टर इमैनुएल को
21. काउंट कावूर ने किस फ्रांसीसी शासक के साथ संधि किया ?
(A) नेपोलियन I
(B) नेपोलियन II
(C) नेपोलियन III
(D) इनमें से कोई नहीं
22. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?
(A) सेनापति
(B) प्रधानमंत्री
(C) सचिव
(D) गृहमंत्री
23. फ्रांस में जुलाई 1830 की क्रांति के परिणामस्वरूप बूर्वो वंश के स्थान पर किस राजवंश को गद्दी सौंपी गई ?
(A) बूर्वो
(B) हैब्सबर्ग
(C) रोमन
(D) आर्लेयेंस
24. किस सम्मेलन में काउंट कावूर ने इटली में ऑस्ट्रिया के हस्तक्षेप को गैरकानूनी घोषित कर दिया ?
(A) टोक्यो सम्मेलन
(B) वियना सम्मेलन
(C) पेरिस सम्मेलन
(D) क्यूबा सम्मेलन
25. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
(A) वकील
(B) नाविक
(C) किसान
(D) व्यापारी
26. गैरीबाल्डी ने किस देश के एकीकरण में योगदान दिया ?
(A) प्रशा
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) इटली
27. गैरीबाल्डी इटली में किस शासन व्यवस्था को स्थापित करने का प्रयास कर रहा था ?
(A) गणतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) पोप का शासन
(D) इनमें से कोई नहीं
28. काउंट कावूर की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1762 में
(B) 1862 में
(C) 1752 में
(D) 1852 में
29. गैरीबाल्डी अपने जीवन के अंत में कैसा जीवन जीने को अग्रसर हुआ ?
(A) शासक का
(B) नेता का
(C) किसान का
(D) व्यापारी का
30. गैरीबाल्डी की जीवनी को किस भारतीय नेता ने लिखी ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री ने
(B) बाल गंगाधर तिलक ने
(C) लाला लाजपत राय ने
(D) गोपाल कृष्ण गोखले ने
31. एकीकरण से पूर्व जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन था ?
(A) प्रशा
(B) हॉलेस्टीन
(C) श्लेशविग
(D) सेडॉन
32. दक्षिण जर्मनी के कैथोलिक बहुल राज्यों की प्रतिनिधि सभा का नाम क्या था ?
(A) जालवेरिन
(B) डायट
(C) कार्बोनरी
(D) जर्मन राईन
33. किसे प्रशा का चांसलर नियुक्त किया गया था ?
(A) मेजिनी को
(B) काउंट कावूर को
(C) मेटरनिख को
(D) बिस्मार्क को
34. बिस्मार्क किसके विचारों से काफी प्रभावित था ?
(A) हीगेल के
(B) रुसो के
(C) प्लेटो के
(D) कार्ल मार्क्स के
35. बिस्मार्क ने किस नीति का अवलंबन किया ?
(A) लाल रक्त की नीति
(B) खुन-पानी की नीति
(C) रक्त और लौह की नीति
(D) अफवाह फैलाने की नीति
36. जालवेरिन एक संस्था थी ?
(A) विद्वानों की
(B) क्रांतिकारियों की
(C) व्यापारियों की
(D) पादरियों की
37. बिस्मार्क को प्रशा के चांसलर पद पर किसने नियुक्त किया ?
(A) विलियम I ने
(B) फ्रेडरिक ने
(C) फ्रैंकफर्ट ने
(D) हीगेल ने
38. सेडोवा का युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1830 में
(B) 1815 में
(C) 1848 में
(D) 1866 में
39. सेडोवा का युद्ध किनके बीच हुआ था ?
(A) फ्रांस और प्रशा के बीच
(B) ऑस्ट्रिया और प्रशा के बीच
(C) इटली और प्रशा के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
40. सेडोवा के युद्ध में किसकी विजय हुई ?
(A) प्रशा की
(B) ऑस्ट्रिया की
(C) फ्रांस की
(D) इनमें से कोई नहीं
41. सेडॉन का युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1872 में
(B) 1868 में
(C) 1848 में
(D) 1870 में
42. सेडॉन का युद्ध किनके बीच हुआ था ?
(A) इटली और प्रशा के बीच
(B) ऑस्ट्रिया और प्रशा के बीच
(C) फ्रांस और प्रशा के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
43. सेडॉन के युद्ध में किसकी जबरदस्त पराजय हुई थी ?
(A) प्रशा की
(B) ऑस्ट्रिया की
(C) फ्रांस की
(D) इनमें से कोई नहीं
44. फ्रैंकफर्ट की संधि किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1864 में
(B) 1866 में
(C) 1870 में
(D) 1871 में
45. फ्रैंकफर्ट की संधि किनके बीच हुई थी ?
(A) फ्रांस और प्रशा के बीच
(B) ऑस्ट्रिया और प्रशा के बीच
(C) इटली और प्रशा के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
46. ‘रक्त और लौह’ की नीति का अवलंबन किसने किया था ?
(A) हिटलर
(B) बिस्मार्क
(C) विलियम I
(D) मेजिनी
47. 1829 की एड्रियानोपल की संधि किस देश के साथ हुई ?
(A) यूनान
(B) पोलैंड
(C) तुर्की
(D) बोहेमिया
48. निम्न में से कौन-सा देश इटली और जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध था ?
(A) इंग्लैंड
(B) रूस
(C) प्रशा
(D) ऑस्ट्रिया
49. यूरोप में राष्ट्रवाद की भावना का विकास किस क्रांति के बाद शुरू हुआ ?
(A) 1789 की फ्रांसीसी क्रांति
(B) 1830 की फ्रांसीसी क्रांति
(C) 1848 की फ्रांसीसी क्रांति
(D) इनमें से कोई नहीं
50. किसने जैकोबिन क्लब की स्थापना कराई और स्वयं उसका सदस्य बना ?
(A) नाना साहेब
(B) तात्यां टोपे
(C) औरंगजेब
(D) टीपू सुल्तान
51. इटली और जर्मनी वर्तमान के किस महादेश के अंतर्गत आते हैं ?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका
52. कोसूथ का संबंध किस देश से है ?
(A) यूनान
(B) पोलैंड
(C) हंगरी
(D) ऑस्ट्रिया
53. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था ?
(A) नेपोलियन बोनापार्ट ने
(B) नेपोलियन III ने
(C) लुई 18वाँ ने
(D) बिस्मार्क ने
54. किस युद्ध में महाशक्ति फ्रांस के पतन पर दूसरी यूरोपीय महाशक्ति जर्मनी का जन्म हुआ ?
(A) सेडोवा का युद्ध
(B) सेडॉन का युद्ध
(C) क्रीमिया का युद्ध
(D) प्रशा-डेनमार्क का युद्ध
55. कौन-सा देश यूरोप वासियों के लिए प्रेरणा और सम्मान का पर्याय था ?
(A) यूनान
(B) पोलैंड
(C) हंगरी
(D) बोहेमिया
56. वियना काँग्रेस में कौन-सा राष्ट्र सम्मिलित नहीं था ?
(A) जर्मनी
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) फ्रांस
57. सन् 1871 में कौन-सी संधि हुई थी ?
(A) वियना कांग्रेस
(B) फ्रैंकफर्ट की संधि
(C) पेरिस की संधि
(D) एड्रियानोपल की संधि
58. जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था ?
(A) काउंट कावूर
(B) बिस्मार्क
(C) मेजिनी
(D) गैरीबाल्डी
59. यूरोप वासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत रहा ?
(A) यूनान का
(B) पोलैंड का
(C) हंगरी
(D) बोहेमिया
60. निम्न में से किसके योगदान से इटली का एकीकरण पूर्ण हुआ ?
(A) काउंट कावूर
(B) गैरीबाल्डी
(C) मेजिनी
(D) इनमें सभी
61. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?
(A) सेडोवा का युद्ध
(B) सेडॉन का युद्ध
(C) क्रीमिया का युद्ध
(D) प्रशा-डेनमार्क का युद्ध
62. हंगरी की राजधानी कहाँ है ?
(A) वियना
(B) रोम
(C) बुडापेस्ट
(D) पिडमाउण्ट
63. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ पर हुआ था ?
(A) सेडॉन
(B) सेडोवा
(C) फ्रैंकफर्ट
(D) पिडमाउण्ट
64. हीगेल कौन था ?
(A) जर्मन चांसलर
(B) दार्शनिक
(C) राजनीतिज्ञ
(D) इनमें से कोई नहीं
65. लार्ड बायरन कौन था ?
(A) इंग्लैंड का कवि
(B) यूनान का कवि
(C) इंग्लैंड का सेनापति
(D) इंग्लैंड का दार्शनिक
66. जर्मन व्यापारियों ने किसके नेतृत्व में ‘जालवेरिन’ नामक आर्थिक संघ बनाया ?
(A) ऑस्ट्रिया के
(B) फ्रांस के
(C) प्रशा के
(D) इटली के
67. सेडॉन के युद्ध में एक महाशक्ति के पतन पर दूसरी महाशक्ति का उदय हुआ। यह दोनों महाशक्तियाँ क्रमशः कौन थी ?
(A) फ्रांस, इटली
(B) ऑस्ट्रिया, प्रशा
(C) फ्रांस, प्रशा
(D) फ्रांस, जर्मनी
68. लार्ड बायरन किस देश के कवि थे ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
69. एड्रियानोपल की संधि कब हुई थी ?
(A) 1829 में
(B) 1832 में
(C) 1830 में
(D) 1815 में
70. यूनान को कब एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया ?
(A) 1829 में
(B) 1832 में
(C) 1830 में
(D) 1815 में
71. किस क्रांति ने मेटरनिख युग का अंत कर दिया ?
(A) जुलाई 1830 की फ्रांसीसी क्रांति
(B) 1848 की फ्रांसीसी क्रांति
(C) 1838 की फ्रांसीसी क्रांति
(D) इनमें से कोई नहीं
72. स्वतंत्रतापूर्व यूनान किस साम्राज्य के अधीन था ?
(A) तुर्की साम्राज्य
(B) फ्रांसीसी साम्राज्य
(C) ब्रिटिश साम्राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
73. इटली का एकीकरण किसके नेतृत्व में हुआ ?
(A) रोम के
(B) जेनेवा के
(C) सार्डिनिया-पिडमाउंट के
(D) सिसली और नेपल्स के
74. जर्मनी का एकीकरण किसके नेतृत्व में हुआ ?
(A) हॉलेस्टीन के
(B) श्लेशविग के
(C) प्रशा के
(D) फ्रैंकफर्ट के
75. वियना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) गणराज्यों को पुनर्स्थापित करना
(B) राजतंत्रों को पुनर्स्थापित करना
(C) लोकतंत्रों को पुनर्स्थापित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
76. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ ?
(A) संघीय शासन व्यवस्था
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) गणराज्य
(D) अधिनायकवाद
77. ‘यंग-यूरोप’ का संस्थापक कौन था ?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर इमैनुएल
(D) मुसोलिनी
78. इटली और जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ ?
(A) 1870 में
(B) 1871 में
(C) 1872 में
(D) 1866 में
79. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता था ?
(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
80. सन् 1829 में कौन-सी संधि हुई थी ?
(A) वियना की संधि
(B) फ्रैंकफर्ट की संधि
(C) पेरिस की संधि
(D) एड्रियानोपल की संधि
81. बिस्मार्क कौन था ?
(A) आस्ट्रिया का चांसलर
(B) प्रशा का चांसलर
(C) प्रशा का शासक
(D) सार्डिनिया-पिडमाउंट का शासक
82. यूनानी स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कौन अंग्रेज कवि शहीद हो गए ?
(A) हीगेल
(B) लॉर्ड बेयर
(C) लॉर्ड बायरन
(D) कोसूथ
83. राष्ट्रीय आंदोलन का केंद्र येना विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) रूस
84. काउंट कावूर कौन था ?
(A) ऑस्ट्रिया का चांसलर
(B) प्रशा का चांसलर
(C) सार्डिनिया-पिडमाउंट का प्रधानमंत्री
(D) सार्डिनिया-पिडमाउंट का शासक
85. हंगरी पर किस देश का पूर्ण प्रभुत्व था ?
(A) फ्रांस
(B) ऑस्ट्रिया
(C) इंग्लैंड
(D) रूस
86. पोलैंड के राष्ट्रवादी विद्रोह को किसने कुचल दिया ?
(A) फ्रांस
(B) ऑस्ट्रिया
(C) इंग्लैंड
(D) रूस
87. मेटरनिख कौन था ?
(A) ऑस्ट्रिया का चांसलर
(B) प्रशा का चांसलर
(C) प्रशा का शासक
(D) सार्डिनिया-पिडमाउंट का शासक
88. नेपोलियन संहिता (नेपोलियन कोड) किस वर्ष लागू की गई ?
(A) 1789
(B) 1791
(C) 1801
(D) 1804
89. वियना काँग्रेस के द्वारा इटली के किन दो राज्यों का एकीकरण कर दिया गया ?
(A) सार्डिनिया और पिडमाउंट
(B) नीस और सेवाय
(C) रोम और वेनेशिया
(D) सिसली और नेपल्स
90. किस संधि द्वारा जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) वियना की संधि
(C) एड्रियानोपल की संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
91. किस संधि द्वारा यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया ?
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) वियना की संधि
(C) एड्रियानोपल की संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
92. जर्मनी एवं इटली के एकीकरण के समय फ्रांस का शासक कौन था ?
(A) चार्ल्स X
(B) विलियम
(C) नेपोलियन III
(D) इनमें से कोई नहीं
93. जर्मनी के एकीकरण के समय प्रशा का शासक कौन था ?
(A) फ्रेडरिक
(B) विलियम
(C) बिस्मार्क
(D) नेपोलियन III
94. किस घटना के पश्चात यूरोप में राष्ट्रवाद की भावना का बीजारोपण हुआ ?
(A) नेपोलियन बोनापार्ट के आक्रमण
(B) 1789 की फ्रांसीसी क्रांति
(C) पुनर्जागरण
(D) धर्म-सुधार आंदोलन
95. नेपल्स की क्रांति कब हुई थी ?
(A) 1820
(B) 1821
(C) 1822
(D) 1823
96. इटली के एकीकरण के समय सार्डिनिया-पिडमाउंट का शासक कौन था ?
(A) चार्ल्स X
(B) चार्ल्स एलबर्ट
(C) विक्टर इमैनुएल
(D) नेपोलियन III
97. 1848 की फ्रांसीसी क्रांति ने किस युग का अंत कर दिया ?
(A) नेपोलियन युग का
(B) मेटरनिख युग का
(C) हिटलर युग का
(D) इनमें से कोई नहीं
98. हीगेल किस देश का दार्शनिक था ?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) ऑस्ट्रिया
(D) जर्मनी
99. बवेरिया के किस शासक को स्वतंत्र यूनान का राजा घोषित किया गया ?
(A) ओटो
(B) कोसूथ
(C) फ्रेडरिक
(D) बायरन
100. मेजिनी कौन था ?
(A) नाविक
(B) दार्शनिक
(C) साहित्यकार
(D) शासक
Subjective Answer Question
BQ) राष्ट्रवाद क्या है ?
1st उत्तर — अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम या लगाव की भावना को ही राष्ट्रवाद कहते हैं ।
2nd उत्तर — राष्ट्रवाद एक ऐसी भावना है जो किसी विशेष भौगोलिक, सांस्कृतिक या सामाजिक परिवेश में रहने वाले लोगों में एकता की वाहक बनती है ।
BQ) मेजिनी कौन था ?
उत्तर — मेजिनी साहित्यकार, गणतांत्रिक विचारों का समर्थक और योग्य सेनापति था । मेजिनी एक गुप्त दल “ कार्ब्रोनारी ” का सदस्य था । इसने 1831 में “यंग इटली” एवं 1834 में “यंग यूरोप” नामक संस्था का गठन किया था । इसने इटली के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था ।
BQ) जर्मनी के एकीकरण की बाधाएँ क्या थी ?
उत्तर — जर्मनी के एकीकरण की अनेक बाधाएँ थीं, जो निम्नलिखित हैं —
1) जर्मनी का लगभग 300 छोटे-बड़े राज्यों में बँटा होना ।
2) इन सभी राज्यों के प्रमुखों की अपनी-अपनी सोच होना ।
3) जर्मनी में राष्ट्रवाद की भावना का अभाव होना ।
4) जर्मनी का धार्मिक और जातीय रूप से भी एक न होना ।
BQ) मेटरनिख युग क्या है ?
उत्तर — मेटरनिख ऑस्ट्रिया का चांसलर था । वह पुरातन व्यवस्था का समर्थक था । नेपोलियन द्वारा स्थापित एकता उसे पसंद नहीं थी । इटली पर अपना प्रभाव जमाने के लिए उसने उसे कई राज्यों में विभाजित कर दिया था । मेटरनिख ऑस्ट्रिया पर 1815 से 1848 तक शासन किया । इसी युग को मेटरनिख युग कहते हैं ।
BQ) 1848 के फ्रांसीसी क्रांति के कारण क्या थे ?
उत्तर — 1848 के फ्रांसीसी क्रांति के निम्नलिखित कारण थे —
1) लुई फिलिप के द्वारा प्रतिक्रियावादी गीजो को प्रधानमंत्री बनाना ।
2) पूँजीपति वर्गों के साथ सांठ-गांठ करना ।
3) किसी भी प्रकार का सुधारात्मक कार्य नहीं करना ।
4) बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ जाना ।
BQ) इटली और जर्मनी के एकीकरण में ऑस्ट्रिया की भूमिका क्या थी ?
उत्तर — इटली और जर्मनी के एकीकरण में ऑस्ट्रिया सबसे बड़ा बाधा था । 1830 की क्रांति के बाद उत्तरी और मध्य इटली का एकीकरण करने का प्रयास मेजिनी ने किया । लेकिन मेटरनिख ने इन प्रयासों को दबा दिया । जर्मनी में भी राष्ट्रवादी भावना को दबाने के लिए मेटरनिख ने दमनकारी कानून ‘कार्ल्सवाद के आदेश’ लागू किया था ।
BQ) यूरोप में राष्ट्रवाद को फैलाने में नेपोलियन बोनापार्ट किस तरह सहायक हुआ?
उत्तर — यूरोप में राष्ट्रवाद को फैलाने में फ्रांस की क्रांति के बाद में नेपोलियन के आक्रमण ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । यूरोप के कई राज्यों में नेपोलियन के अभियान से नवयुग (नया युग) का संदेश पहुँचा । नेपोलियन ने इटली और जर्मनी के राज्यों को भौगोलिक नाम की परिधि से निकालकर वास्तविक और राजनीतिक रूपरेखा प्रदान की, जिससे इटली और जर्मनी का एकीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ ।
BQ) गैरीबाल्डी के कार्यों की चर्चा करें ।
उत्तर — गैरीबाल्डी पेशे से एक नाविक था । गैरीबाल्डी ने सिसली और नेपल्स पर आक्रमण कर वहाँ गणतंत्र की स्थापना की । गैरीबाल्डी ने जब रोम पर आक्रमण की योजना बनाई तब कावूर ने रोम की रक्षा के लिए अपनी सेना भेज दी । इसी बीच गैरीबाल्डी की मुलाकात कावूर से हुई और वह दक्षिणी इटली के जीते गए क्षेत्र विक्टर इमैनुएल को दे दिया । इसके बाद वह अपने गाँव चला गया और शेष जीवन एक साधारण किसान के रूप में व्यतीत किया । इस तरह गैरीबाल्डी के सहयोग से इटली का एकीकरण संभव हो पाया ।
BQ) विलियम I के बगैर जर्मनी का एकीकरण बिस्मार्क के लिए असंभव था— कैसे?
उत्तर — विलियम I जानता था कि ऑस्ट्रिया और फ्रांस को पराजित किए बिना जर्मनी का एकीकरण संभव नहीं है । जर्मनी के एकीकरण करने के लिए विलियम ने बिस्मार्क को अपना चांसलर नियुक्त किया । विलियम अगर बिस्मार्क को अपना चांसलर नहीं बनता तो जर्मनी का एकीकरण संभव था । अतः स्पष्ट है कि विलियम I के विश्वास और समर्थन के बगैर जर्मनी के एकीकरण बिस्मार्क के लिए असंभव था ।
BQ) इटली के एकीकरण में मेजिनी, काबूर और गैरीबाल्डी के योगदानों को बतावें।
उत्तर — इटली के एकीकरण में मेजिनी, काबूर और गैरीबाल्डी के योगदान निम्न है —
इटली के एकीकरण में मेजिनी का योगदान
मेजिनी साहित्यकार, गणतांत्रिक विचारों का समर्थक और योग्य सेनापति था । मेजिनी का संबंध कार्बोनरी नामक गुप्त दल से था । 1830 में मेजिनी उतरी और मध्य इटली का एकीकरण करना चाहा लेकिन मेटरनिख ने नागरिक आंदोलन को दबा दिया । जिसके कारण मेजिनी को इटली से पलायन करना पड़ा । मेजिनी ने इटली के एकीकरण की बौद्धिक पृष्ठभूमि तैयार की थी । मेजिनी ने 1831 में यंग इटली और 1834 में यंग यूरोप नामक संस्था का स्थापना की। 1848 में मेजिनी पुनः इटली आया । मेजिनी इटली का एकीकरण कर गणराज्य बनाना चाहता था लेकिन सार्डिनिया पिडमाउंट का शासक चार्ल्स एल्बर्ट अपने नेतृत्व में सभी प्रांतों का विलय करना चाहता था । पोप इटली को धर्मराज बनाना चाहता था । इस तरह विचारों के टकराव के कारण इटली का एकीकरण का मार्ग अवरुद्ध हो गया । मेजिनी पुनः पलायन कर गया ।
इटली के एकीकरण में काउंट कावूर का योगदान
सार्डिनिया पिडमाउंट के शासक विक्टर इमैनुएल ने काउंट कावूर को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। काउंट कावूर एक सफल कूटनीतिज्ञ एवं राष्ट्रवादी था । काउंट कावूर इटली के एकीकरण में सबसे बड़ी बाधा ऑस्ट्रिया और फ्रांस को मानता था । 1853-54 के क्रीमिया के युद्ध में ऑस्ट्रिया को हराने के लिए काउंट कावूर ने फ्रांस के तरफ से भाग लिया । कावूर फ्रांस के नेपोलियन III से एक कूटनीतिक संधि कर ऑस्ट्रिया को पराजित कर दिया । काउंट कावूर ऑस्ट्रिया को हराकर लोम्बार्डी पर कब्जा कर लिया । फ्रांस को मदद करने के बदले में कावूर ने नीस और सेवाय नामक रियासत फ्रांस को दे दिया । 1860-61 तक कावूर ने सिर्फ रोम को छोड़कर उतरी और मध्य इटली के सभी रियासत को मिला लिया । 1862 तक दक्षिणी इटली, रोम तथा वेनेशिया को छोड़कर बाकी रियासत का विलय कर लिया ।
इटली के एकीकरण में गैरीबाल्डी का योगदान
गैरीबाल्डी पेशे से एक नाविक था । वह मेजिनी के विचारों का समर्थन था परंतु बाद में कावूर के संवैधानिक राजतंत्र का पक्षधर बन गया । गैरीबाल्डी ने सिसली और नेपल्स पर आक्रमण कर वहाँ गणतंत्र की स्थापना की । गैरीबाल्डी ने जब रोम पर आक्रमण की योजना बनाई तब कावूर ने रोम की रक्षा के लिए अपनी सेना भेज दी । इसी बीच गैरीबाल्डी की मुलाकात कावूर से हुई और वह दक्षिणी इटली के जीते गए क्षेत्र विक्टर इमैनुएल को दे दिया । इस तरह गैरीबाल्डी के सहयोग से इटली का एकीकरण संभव हो पाया ।
BQ) जर्मनी के एकीकरण में बिस्मार्क की भूमिका का वर्णन करें ।
उत्तर — बिस्मार्क प्रशा के शासक विलियम प्रथम का चांसलर था । बिस्मार्क जर्मन ‘डाइट’ में प्रशा का प्रतिनिधि था । बिस्मार्क हीगेल के विचारों से प्रभावित था । बिस्मार्क ने “रक्त और लौह की नीति” का अवलंबन किया । जर्मनी के एकीकरण के लिए बिस्मार्क ने तीन युद्ध किया । 1864 में प्रशा ने ऑस्ट्रिया के साथ मिलकर डेनमार्क पर आक्रमण कर दिया । 1866 में ऑस्ट्रिया और प्रशा के बीच से सेडोवा का युद्ध हुआ । 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच सेडॉन का युद्ध हुआ । इस तरह 1871 में जर्मनी का एकीकरण पूर्ण हुआ ।
BQ) राष्ट्रवाद के उदय के कारणों एवं प्रभाव की चर्चा करें ।
उत्तर — राष्ट्रवाद के उदय के कारणों एवं प्रभाव निम्नलिखित है —
यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय के कारण
1) पुनर्जागरण के फलस्वरूप उत्पन्न परिस्थितियाँ
2) 1789 के फ्रांसीसी क्रांति के आदर्श या विचार
3) नेपोलियन का सैन्य अभियान
4) औद्योगिक क्रांति
5) साम्राज्यवाद और उपनिवेशवाद
राष्ट्रवाद के उदय के प्रभाव
1) राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित होकर अनेक राष्ट्रों में क्रांतियाँ एवं आंदोलन होने लगा ।
2) राष्ट्रवाद का प्रभाव एशिया और अफ्रीका के उपनिवेशों पर भी पड़ा ।
3) राष्ट्रवाद के विकास ने प्रतिक्रियावादी शक्तियों और निरंकुश शासकों का प्रभाव कमजोर कर दिया ।
4) राष्ट्रवादी प्रवृति ने साम्राज्यवादी प्रवृति को बढ़ावा दिया ।
5) भारत भी यूरोपीय राष्ट्रवाद से प्रभावित हुआ ।
BQ) जुलाई 1830 की क्रांति का विवरण दें ।
उत्तर — चार्ल्स X एक निरंकुश एवं प्रतिक्रियावादी शासक था जिसने फ्रांस में उभर रही राष्ट्रीयता एवं जनतंत्रवादी भावनाओं को दबाने का काम किया । उसने प्रतिक्रियावादी पोलिग्नेक को अपना प्रधानमंत्री बनाया । चार्ल्स X ने 25 जुलाई 1830 को चार अध्यादेशों के द्वारा उदार तत्वों का गला घोंटने का प्रयास किया । इन अध्यादेशों के विरोध में पेरिस में क्रांति की लहर दौड़ गई । इसे ही जुलाई 1830 की क्रांति कहते हैं । इस क्रांति के बाद चार्ल्स X इंग्लैंड भागना पड़ा और बूर्वो वंश के शासन का अंत हो गया । बूर्वो वंश के स्थान पर आर्लेयेंस वंश के लुई फिलिप को शासक बनाया गया ।
BQ) यूनानी स्वतंत्रता आंदोलन का संक्षिप्त विवरण दें ।
उत्तर — यूनान तुर्की साम्राज्य के अधीन था । यूनानियों ने तुर्की से अलग होने के लिए हितेरिया फिलाइक (Hetairia Philike) नामक संस्था की स्थापना ओडेसा नामक स्थान पर की । इंग्लैंड के महान कवि लार्ड बायरन यूनानियों की स्वतंत्रता के लिए यूनान में ही शहीद हो गया । इंग्लैंड, फ्रांस तथा रूस यूनान के स्वतंत्रता का पक्षधर था । 1821 में अलेक्जेंडर चिपसिलांटी के नेतृत्व में यूनान में विद्रोह शुरू हुआ । 1827 में लंदन में एक सम्मेलन हुआ जिसमें इंग्लैंड, फ्रांस और रूस ने तुर्की के खिलाफ तथा यूनान के समर्थन में संयुक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया । तीनों की संयुक्त सेना नावारिनो की खाड़ी में तुर्की के खिलाफ एकत्र हुई । तुर्की की सहायता के लिए केवल मिस्र आया । अतः युद्ध में तुर्की और मिस्र बुरी तरह पराजित हुई । 1829 में एड्रियानोपल की संधि हुई जिसके तहत यूनान को स्वायत्तता दिया गया । 1832 में कुस्तुनतुनिया की संधि द्वारा यूनान को स्वतंत्र घोषित किया गया ।
Q) जर्मनी का राजनीतिक एकीकरण के पहले आर्थिक एकीकरण हुआ, कैसे ?
उत्तर — 1815 से 1848 के बीच मध्य जर्मनी में औद्योगीकरण की पृष्ठभूमि तैयार हो गई थी जिसके कारण कोयला और खनिज उद्योग का विकास हुआ । रेल लाइनों का प्रसार हुआ । 1834 में प्रशा की पहल पर जॉल्वेराइन शुल्क संघ की स्थापना हुई । इस प्रकार जर्मनी का राजनीतिक एकीकरण के पहले आर्थिक एकीकरण हुआ ।
Q) रक्त और लौह की नीति क्या थी ?
उत्तर — रक्त और लौह की नीति का प्रतिपादन बिस्मार्क ने किया था । इस नीति के अनुसार सैन्य शक्ति की सहायता से पूरे जर्मन प्रदेश का एकीकरण करना था ।
Q) वियना कांग्रेस की दो उपलब्धियाँ बताइए ।
उत्तर — वियना कांग्रेस की मुख्य उपलब्धियाँ निम्नलिखित थे —
1) नेपोलियन द्वारा पराजित राजवंशों की पूनर्स्थापना का प्रयास किया गया ।
2) यूरोप में नेपोलियन युग का अंत और मेटरनिख युग की शुरुआत हुई ।
– : समाप्त : –