Bihar Board Class 9th Physics : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 9th Physics : ध्वनि (Sound) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ), लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Short And Long Answer Questions) ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
1. ध्वनि है ?
(A) बल का एक रूप
(B) आयतन का एक रूप
(C) ऊर्जा का एक रूप
(D) इनमें कोई सही नहीं है
2. आवृत्ति का SI मात्रक है ?
(A) मीटर (m)
(B) ग्राम (g)
(C) हर्ट्ज (Hz)
(D) इनमें कोई नहीं
3. निम्नलिखित में कौन तरंगदैर्ध्य का मात्रक है ?
(A) मीटर (m)
(B) नैनोमीटर (nm)
(C) ऐंग्स्ट्रम (Å)
(D) इनमें सभी
4. अनुदैर्ध्य तरंग (longitudinal wave) की रचना होती है ?
(A) एक संपीडन (compression) और एक विरलन (rarefaction) से
(B) एक श्रृंग (crest) और एक गर्न (trough) से
(C) कभी ‘क’ से, तो कभी ‘ख’ से
(D) इनमें कोई सही नहीं है
5. अनुप्रस्थ तरंग गति (transverse wave motion)
(A) संपीडन (compression) और विरलन (rarefaction) के रूप में होती है
(B) श्रृंग (crest) और गर्त (trough) के रूप में होती है
(C) केवल संपीडन के रूप में होती है
(D) केवल श्रृंग (crest) के रूप में होती है
6. दो क्रमागत संपीडनों अथवा दो क्रमागत विरलनों के बीच की दूरी होती है ?
(A) एक तरंग का तरंगदैर्ध्य
(B) एक तरंग के तरंगदैर्ध्य का आधा
(C) एक तरंग के तरंगदैर्ध्य का एक-तिहाई
(D) एक तरंग के तरंगदैर्ध्य का एक-चौथाई
7. दो क्रमिक (consecutive) श्रृंगों (crests) अथवा गर्तों (trough) के बीच की दूरी होती है ?
(A) तरंग का तरंगदैर्ध्य
(B) तरंग के तरंगदैर्ध्य का आधा
(C) तरंग के तरंगदैर्ध्य का एक-चौथाई
(D) इनमें कोई सही नहीं है
8. किसी माध्यम में किसी तरंग के कंपित कणों का माध्य स्थिति से महत्तम विस्थापन को कहते हैं ?
(A) तरंग का विस्थापन
(B) तरंग का तरंगदैर्ध्य
(C) तरंग का आयाम
(D) तरंग की आवृत्ति
9. ताप (temperature) बढ़ने से ध्वनि की चाल में क्या परिवर्तन होता है ?
(A) कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(B) ध्वनि की चाल घट जाती है।
(C) ध्वनि की चाल बढ़ जाती है।
(D) ध्वनि को चाल अनंत हो जाती है।
अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Questions)
लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)
– : समाप्त : –