Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है NCERT Class 12th स्वतंत्र भारत में राजनीति “7) जन आंदोलनों का उदय (Rise of Popular Movements)” का Objective & Subjective Answer Questions
One Liner Objectives
1. चिपको आंदोलन की घटना उत्तराखंड में कब घटी थी ? उत्तर — 1973 में
2. चिपको आंदोलन की शुरूआत कहाँ से हुई थी ? उत्तर — उत्तराखंड के दो तीन गाँवों से
3. गाँव वालों ने वन विभाग से खेती-बाड़ी के औजार बनाने के लिए किस पेड़ को काटने की अनुमति मांगी थी ? उत्तर — अंगू के
4. वन विभाग ने गाँव वालों को अनुमति नहीं देकर किसको जमीन का वही टुकड़ा व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए आबंटित कर दिया था ? उत्तर — खेल सामग्री के एक विनिर्माता को
5. किस आंदोलन में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई थी ? उत्तर — चिपको आंदोलन
6. चिपको आंदोलन के बाद सरकार ने कितने सालों के लिए हिमालयी क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी थी ? उत्तर — 15
7. स्वाधीनता आंदोलन मुख्य रूप से कैसा आंदोलन था ? उत्तर — राजनीतिक आंदोलन
8. सामाजिक आंदोलन के उदाहरण है ? उत्तर — जाति प्रथा विरोधी आंदोलन, किसान सभा आंदोलन और मजदूर संगठनों के आंदोलन
9. आजादी के बाद के शुरुआती सालों में आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के किसान किसके नेतृत्व में लामबंद हुए थे ? उत्तर — कम्युनिस्ट पार्टियों के
10. आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ भागों में किसान तथा खेतिहर मजदूरों ने किसके नेतृत्व में अपना विरोध जारी रखा था ? उत्तर — CPI (ML) के
11. मार्क्सवादी-लेनिनवादी समूहों को किस नाम से जाना गया है ? उत्तर — नक्सलवादी
12. किसान और मजदूरों के आंदोलन का मुख्य जोर किस मसले पर रहा है ? उत्तर — आर्थिक अन्याय तथा असमानता
13. देश ने आजादी के बाद किसका मॉडल अपनाया था ? उत्तर — नियोजित विकास (Planned Development) का
14. नियोजित विकास (Planned Development) के दो लक्ष्य थे ? उत्तर — आर्थिक संवृद्धि और आय का समतापूर्ण बँटवारा
15. किस समुदाय ने समाज में लंबे समय तक क्रूरतापूर्ण जातिगत अन्याय को भुगता है ? उत्तर — दलित
16. महाराष्ट्र में दलित युवाओं का संगठन ‘दलित पैंथर्स’ कब बना था ? उत्तर — 1972 में
17. दलित पैंथर्स संगठन का मुख्य उद्देश्य क्या था ? उत्तर — जाति-प्रथा को समाप्त, आरक्षण के कानून तथा सामाजिक न्याय की नीतियों का कारगर क्रियान्वयन इत्यादि।
18. दलित पर अत्याचार करने वाले के लिए कठोर दंड का प्रावधान कब किया गया था ? उत्तर — 1989
19. दलित पैंथर्स की अवनति से उत्पन्न संगठन है ? उत्तर — बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी एम्पलाईज फेडरेशन (बामसेफ)
20. जनवरी 1988 में सरकार द्वारा बिजली की दर में की गई बढ़ोतरी का विरोध मेरठ में किस संगठन के किसानों ने किया था ? उत्तर — भारतीय किसान यूनियन (BKU)
21. भारतीय किसान यूनियन कहाँ के किसानों का एक संगठन था ? उत्तर — पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा
22. किसान आंदोलन की मुख्य मांगे क्या थी ? उत्तर — गन्ने और गेहूँ के सरकारी खरीद मूल्य में बढ़ोतरी, कृषि उत्पादों के अंतर्राज्यीय आवाजाही पर लगी पाबंदियाँ हटाने, समुचित दर पर गारंटीशुदा बिजली आपूर्ति करने, किसानों के बकाया कर्ज माफ करने तथा किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान करने इत्यादि।
23. किस संगठन ने किसानों के आंदोलन को ‘इंडिया’ की ताकतों (यानी शहरी औद्योगिक क्षेत्र) के खिलाफ ‘भारत’ (यानी ग्रामीण कृषि क्षेत्र) का संग्राम करार दिया था ? उत्तर — महाराष्ट्र के शेतकारी संगठन
24. सरकार से अपनी माँगों को मनवाने के लिए BKU ने किन अभियान का सहारा लिया था ? उत्तर — रैली, धरना, प्रदर्शन और जेल भरो अभियान
25. भारतीय किसान यूनियन ने जातिगत समुदायों को आर्थिक मसले पर एकजुट करने के लिए किसका उपयोग किया था ? उत्तर — जाति-पंचायत की परंपरागत संस्था का
26. ‘रैयत संघ’ किस राज्य का एक किसान संगठन है ? उत्तर — कर्नाटक
27. भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख कौन थे ? उत्तर — महेन्द्र सिंह टिकैत (राष्ट्रीय समायोजन समिति के संयोजक एम. युद्धवीर सिंह)
28. ‘बॉटम ट्राऊलिंग’ प्रौद्योगिकी का उपयोग किस लिए किया जाता है ? उत्तर — समुद्र में बड़े पैमाने पर मत्स्य दोहन के लिए
29. मत्स्य -आखेट किस सूची का विषय है ? उत्तर — राज्य सूची का
30. 1980 के बाद मछुआरों के स्थानीय संगठनों ने किस नाम से अपना एक राष्ट्रीय मंच बनाया है ? उत्तर — नेशनल फिशवर्कर्स फोरम
31. ताड़ी विरोधी आंदोलन में महिलाएँ किसकी माँग कर रही थी ? उत्तर — आस-पड़ोस में मदिरा की बिक्री पर पाबंदी
32. ताड़ी विरोधी आंदोलन किसके खिलाफ थी ? उत्तर — शराब माफिया और सरकार दोनों के
33. ताड़ी विरोधी आंदोलन की शुरूआत कहाँ से हुई थी ? उत्तर — आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले के एक दूर-दराज के गाँव दुबरगंटा से
34. ताड़ी विरोधी आंदोलन का नारा था ? उत्तर — “ताड़ी की बिक्री बंद करो”
35. किस आंदोलन ने पहली बार महिलाओं को घरेलू हिंसा जैसे निजी मुद्दों पर बोलने का मौका दिया था ? उत्तर — ताड़ी विरोधी आंदोलन
36. आठवें दशक के दौरान महिला आंदोलन किन मुद्दों पर केंद्रित रहा था ? उत्तर — घेरलू हिंसा, दहेज प्रथा, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थानों पर यौन-उत्पीड़न, लैंगिक असमानता, संपत्ति में अधिकार, राजनीतिक प्रतिनिधित्व (नवें दशक) इत्यादि।
37. नर्मदा बचाओ आंदोलन किस नदी के बचाव में चलाया गया आन्दोलन था ? उत्तर — नर्मदा नदी
38. नर्मदा नदी किन राज्यों से होकर गुजरती है ? उत्तर — मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र
39. नर्मदा घाटी परियोजना के तहत नर्मदा और उसकी सहायक नदियों पर कितने बाँध बनाने का प्रस्ताव रखा गया था ? उत्तर — 30 बड़े, 135 मझोले तथा 300 छोटे बाँध
40. सरदार सरोवर बाँध और नर्मदा सागर बाँध क्रमशः स्थित है ? उत्तर — गुजरात और मध्य प्रदेश
41. सरदार सरोवर बाँध के निर्माण से कितने गाँव डुब जाने वाले क्षेत्र में आ रहे थे ? उत्तर — 245 (करीब ढाई लाख लोग)
42. राष्ट्रीय पुनर्वास नीति को सरकार द्वारा कब स्वीकृत किया गया है ? उत्तर — 2003 में
43. सूचना के अधिकार आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी ? उत्तर — 1990 में राजस्थान के भीम तहसील से
44. सूचना के अधिकार आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — मजदूर किसान शक्ति संगठन (इसने माँग रखी कि अकाल राहत कार्य और मजदूरों को दी जाने वाली पगार के रिकार्ड का सार्वजनिक खुलासा किया जाए)
45. ‘सूचना की स्वतंत्रता’ नाम का एक कमजोर अधिनियम कब पारित हुआ था ? उत्तर — 2002 में (अमल में नहीं लाया गया)
46. सूचना के अधिकार के विधेयक को सदन में कब रखा गया था ? उत्तर — 2004 में
47. सूचना के अधिकार अधिनियम कब बना है ? उत्तर — 2005 में
– : समाप्त : –
