Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है NCERT Class 12th स्वतंत्र भारत में राजनीति “6) लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट (The Crisis of Democratic Order)” का Objective & Subjective Answer Questions
One Liner Objectives
1. न्यायपालिका और सरकार के आपसी रिश्तों में तनाव कब आए थे ? उत्तर — 1960 के दशक के अंतिम वर्षों में
2. 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने किसका नारा दिया था ? उत्तर — गरीबी हटाओ
3. मार्क्सवादी-लेनिनवादी (माओवादी) अथवा नक्सलवादी समूह किस राज्य में ज्यादा सक्रिय थे ? उत्तर — पश्चिम बंगाल
4. गुजरात के छात्रों ने खाद्यान, खाद्य तेल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती हुई कीमत तथा उच्च पदों पर जारी भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कब आंदोलन छेड़ दिया था ? उत्तर — 1974 के जनवरी माह में (गुजरात में राष्ट्रपति शासन लागू/1975 के जून में विधानसभा के चुनाव हुए/कांग्रेस की हार)
5. बिहार के छात्रों ने बढ़ती हुई कीमतों, खाद्यान्न के अभाव, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कब आंदोलन छेड़ दिया था ? उत्तर — 1974 के मार्च माह में
6. बिहार के छात्रों ने अपने आंदोलन की अगुवाई के लिए किसको बुलावा भेजा था ? उत्तर — जयप्रकाश नारायण
7. जेपी ने छात्रों का निमंत्रण किस शर्त पर स्वीकार किया था ? उत्तर — आंदोलन अहिंसक रहेगा और अपने को सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रखेगा।
8. ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा किसने दिया था ? उत्तर — जयप्रकाश नारायण ने (सच्चे लोकतंत्र की स्थापना हेतु)
9. ‘संपूर्ण क्रांति अब नारा है भावी इतिहास हमारा है!’ किस आंदोलन का एक नारा है ? उत्तर — 1974 के बिहार आंदोलन
10. ‘इंदिरा इज़ इंडिया, इंडिया इज़ इंदिरा’ का नारा किसने दिया था ? उत्तर — कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. बरुआ
11. 1975 में जनता के ‘संसद-मार्च’ का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — जेपी ने
12. पश्चिम बंगाल के पर्वतीय जिले दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी पुलिस थाने के इलाके में 1967 में एक किसान विद्रोह उठ खड़ा हुआ जिसे किस आंदोलन के रूप में जाना जाता है ? उत्तर — नक्सलवादी आंदोलन
13. CPI (M) से अलग CPI (ML) नामक एक नयी पार्टी किनके नेतृत्व में बनायी गई थी ? उत्तर — चारु मजूमदार
14. किस पार्टी की दलील थी कि भारत में लोकतंत्र एक छलावा है ? उत्तर — CPI (ML)
15. वर्तमान में 9 राज्यों के लगभग कितने जिले नक्सलवादी हिंसा से प्रभावित है ? उत्तर — 75 जिले (अधिकतर बहुत पिछड़े इलाके/आदिवासियों की जनसंख्या ज्यादा)
16. किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि संविधान का एक बुनियादी ढाँचा है और संसद इन ढाँचागत विशेषताओं में संशोधन नहीं कर सकती हैं ? उत्तर — केशवानंद भारती मामले (1973)
17. 1973 में सरकार ने तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों की अनदेखी करके किस न्यायमूर्ति को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था ? उत्तर — ए.एन. रे
18. किनके नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों की एक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था ? उत्तर — जॉर्ज फर्नान्डिस (मई 1974 में)
19. 1974 की रेल हड़ताल कितने दिनों के बाद बगैर किसी समझौते के वापस ले ली गई थी ? उत्तर — 20 दिन
20. 12 जून 1975 के दिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश ने इंदिरा गांधी के निर्वाचन को अवैधानिक करार दिया था ? उत्तर — जगमोहन लाल सिन्हा
21. इंदिरा गांधी के खिलाफ 1971 में बतौर उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे ? उत्तर — समाजवादी नेता राजनारायण
22. किसने सेना, पुलिस और सरकारी कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सरकार के अनैतिक और अवैधानिक आदेशों का पालन न करें ? उत्तर — जेपी ने
23. आपातकाल की घोषणा कब हुई थी ? उत्तर — 25 जून 1975 को (देश में गड़बड़ी की आशंका के कारण)
24. 25 जून 1975 की रात में प्रधानमंत्री इंदिरा ने किस राष्ट्रपति से आपातकाल लागू करने की सिफारिश की थी ? उत्तर — फखरूद्दीन अली अहमद
25. प्रेस सेंसरशिप क्या है ? उत्तर — जब समाचारपत्रों को कुछ भी छापने से पहले सरकार से अनुमति लेना जरूरी हो तो इसे प्रेस सेंसरशिप कहा जाता है।
26. सामाजिक और सांप्रदायिक गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर सरकार ने किसपर प्रतिबंध लगा दिया था ? उत्तर — RSS और जमात-ए-इस्लामी
27. सरकार ने आपातकाल के दौरान किन अधिनियमों का प्रयोग करके बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियाँ की थी ? उत्तर — निवारक नज़रबंदी (कुल 676 नेताओं की गिरफ्तारी/शाह आयोग के अनुसार लगभग 1 लाख 11 हजार लोग गिरफ्तार)
28. किन अखबारों ने प्रेस पर लगी सेंसरशिप का विरोध किया था ? उत्तर — इंडियन एक्सप्रेस और स्टेट्समैन
29. किन पत्रिकाओं ने सेंसरशिप के आगे घुटने टेकने की जगह बंद होना मुनासिब समझा था ? उत्तर — सेमिनार और मेनस्ट्रीम
30. लोकतंत्र के दमन के विरोध में किसने अपनी पदवी लौटा दी थी ? उत्तर — कन्नड़ लेखक शिवराम कारंत (पद्मभूषण) और हिंदी लेखक फणीश्वरनाथ रेणु (पद्मश्री)
31. किस संशोधन के द्वारा यह प्रावधान किया गया कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन को अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है ? उत्तर — 42वाँ संविधान संशोधन, 1976
32. किस संशोधन के द्वारा देश की विधायिका के कार्यकाल को 5 से बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया था ? उत्तर — 42वाँ संविधान संशोधन, 1976
33. मई 1977 में शाह जाँच आयोग का गठन किसने किया था ? उत्तर — जनता पार्टी की सरकार ने
34. शाह जाँच आयोग की अध्यक्षता किसने किया था ? उत्तर — सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री जे.सी. शाह ने
35. शाह आयोग का गठन किस लिए किया गया था ? उत्तर — 25 जून 1975 के दिन घोषित आपातकाल के दौरान की गई कार्रवाई तथा सत्ता के दुरुपयोग, अतिचार और कदाचार के विभिन्न आरोपों के विविध पहलुओं की जाँच के लिए
36. किस पार्टी ने आपातकाल के दौरान कांग्रेस को समर्थन दिया था ? उत्तर — CPI (बाद में आपातकाल का समर्थन करना एक गलती माना)
37. बीस-सूत्री कार्यक्रम में शामिल था ? उत्तर — भूमि-सुधार, भू- पुनर्वितरण, खेतिहर मजदूरों के पारिश्रमिक पर पुनर्विचार, प्रबंधन में कामगारों की भागीदारी, बंधुआ मजदूरी की समाप्ति आदि मसले
38. दिल्ली में झुग्गी बस्तियों को हटाने तथा जबरन नसबंदी करने की मुहिम में किनकी भूमिका को लेकर विवाद उठे थे ? उत्तर — इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गाँधी पर (किसी आधिकारिक पद पर नहीं होने के कारण)
39. आपातकाल के बाद लोकसभा के चुनाव कब हुआ था ? उत्तर — 1977 के मार्च में
40. 1977 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर किस नाम से एक नया दल बनाया था ? उत्तर — जनता पार्टी
41. ‘कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी’ नामक एक नयी पार्टी किसके नेतृत्व में बनाई गई थी ? उत्तर — जगजीवन राम
42. 1977 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी को कितने सीटों पर जीत मिली थी ? उत्तर — 295 (उसके साथी दलों को 35 सीटें)
43. 1977 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितने सीटें मिली थी ? उत्तर — मात्र 154 (आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव हारी)
44. जनता पार्टी के किन नेताओं के बीच प्रधानमंत्री के पद के लिए होड़ मची थी ? उत्तर — मोरारजी देसाई, चरण सिंह और जगजीवन राम
45. जनता पार्टी के प्रधानमंत्री कौन बने थे ? उत्तर — मोरारजी देसाई
46. जनता पार्टी के उप प्रधानमंत्री कौन बने थे ? उत्तर — जगजीवन राम
47. मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी की सरकार ने कितने माह में ही अपना बहुमत खो दिया था ? उत्तर — 18 माह
48. चौधरी चरण सिंह किस पार्टी के समर्थन से सरकार का गठन किया था ? उत्तर — कांग्रेस पार्टी के
49. चौधरी चरण सिंह की सरकार कितने महीने तक सत्ता में रही थी ? उत्तर — मात्र चार महीने (कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया)
50. 1980 के जनवरी में लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कौन पार्टी बुरी तरह से परास्त हुई थी ? उत्तर — जनता पार्टी
51. 1980 के जनवरी में लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कितनी सीटें जीती थी ? उत्तर — 353 सीटें
“1976 के अप्रैल माह में सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालयों के उन फैसले कि आपातकाल की घोषणा के बावजूद अदालत किसी व्यक्ति द्वारा दायर की गई ऐसी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को विचार के लिए स्वीकार कर सकती हैं जिसमें उसने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी हो, को उलट दिया और सरकार की दलील मान ली।”
“दरअसल खतरा देश की एकता और अखंडता को नहीं, बल्कि शासक दल और स्वयं प्रधानमंत्री को था”
– : समाप्त : –
