Bihar Board Class 12th Political Science “5) कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना (Challenges to and Restoration of the Congress System)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है NCERT Class 12th स्वतंत्र भारत में राजनीति “5) कांग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना (Challenges to and Restoration of the Congress System)” का Objective & Subjective Answer Questions

One Liner Objectives

1. आजादी के बाद शुरुआत में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या था ? उत्तर — दो बैलों की जोड़ी
2. नेहरु की मृत्यु कब हुई थी ? उत्तर — मई, 1964
3. किस दशक को ‘खतरनाक दशक’ कहा जाता है ? उत्तर — 1960 के
4. के. कामराज कौन थे ? उत्तर — कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष
5. लालबहादुर शास्त्री किस राज्य से थे ? उत्तर — उत्तर प्रदेश
6. कौन अपनी सादगी और सिद्धांत निष्ठा के लिए प्रसिद्ध थे ? उत्तर — लालबहादुर शास्त्री
7. ‘जय जवान-जय किसान’ का मशहूर नारा किसने दिया था ? उत्तर — लालबहादुर शास्त्री
8. लालबहादुर शास्त्री का अचानक देहांत कब हुआ था ? उत्तर — 10 जनवरी 1966 को ताशंकद में
9. ताशकंद किस देश की राजधानी है ? उत्तर — उज़्बेकिस्तान
10. लालबहादुर शास्त्री ताशकंद क्यों गए थे ? उत्तर — राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान से बातचीत करने और एक समझौते पर हस्ताक्षर करने
11. मोरारजी देसाई किस प्रांत के मुख्यमंत्री के पद पर रहे थे ? उत्तर — बंबई
12. लालबहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में इंदिरा गांधी ने किस मंत्रालय का प्रभार सँभाला था ? उत्तर — सूचना
13. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया था ? उत्तर — इंदिरा गांधी
14. प्रिवी पर्स की समाप्ति, बैंको के राष्ट्रीयकरण, आण्विक-परीक्षण तथा पर्यावरण-संरक्षण किससे संबंधित है ? उत्तर — इंदिरा गांधी
15. 1960 के दशक में भारत के सामने कौन-सा संकट था ? उत्तर — मानसून की असफलता, व्यापक सूखा, खेती की पैदावार में गिरावट, गंभीर खाद्य संकट, विदेशी मुद्रा-भंडार में कमी, औद्योगिक उत्पादन और निर्यात में गिरावट के साथ ही सैन्य खर्चे में भारी बढ़ोतरी आदि।
16. इंदिरा गांधी की सरकार के शुरुआती फैसलों में एक था ? उत्तर — रुपये का अवमूल्यन करना। (एक अमेरिकी डॉलर 5 से 7 रुपये हो गई)
17. द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) राजनीतिक पार्टी का गठन 1949 में किसने किया था ? उत्तर — सी. नटराजन अन्नादुरई
18. ‘मैनकाइंड’ एवं ‘जन’ के संस्थापक संपादक रहे थे ? उत्तर — राममनोहर लोहिया
19. 1967 के चुनाव में मद्रास प्रांत में किस पार्टी ने हिंदी-विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करके सत्ता में आई थी ? उत्तर — DMK
20. 1967 के चुनावों से किनका जन्म हुआ था ? उत्तर — गठबंधन की तथा दल-बदल की
21. ‘आया राम-गया राम’ का जुमला का संबंध है ? उत्तर — दल-बदल से
22. 1967 के चुनावों के बाद हरियाणा के एक विधायक गया लाल ने एक पखवाड़े के अंदर कितनी दफा पार्टी बदली थी ? उत्तर — तीन
23. मद्रास प्रांत में शिक्षा का प्रसार करने और स्कूली बच्चों को ‘दोपहर का भोजन’ देने की योजना लागू करने के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर — के. कामराज
24. ‘कामराज योजना’ क्या था ? उत्तर — 1963 में कामराज द्वारा रखा गया प्रस्ताव कि सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि अपेक्षाकृत युवा पार्टी कार्यकर्ता कमान सँभाल सकें।
25. कांग्रेस ‘सिंडिकेट’ क्या था ? उत्तर — कांग्रेस के भीतर ताकतवर और प्रभावशाली नेताओं का एक समूह
26. ‘सिंडिकेट’ के अगुवा कौन थे ? उत्तर — के. कामराज
27. कांग्रेस कार्यसमिति ने दस-सूत्री कार्यक्रम कब अपनाया था ? उत्तर — 1967 (बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण, आम बीमा के राष्ट्रीयकरण, शहरी संपदा और आय के परिसीमन, खाद्यान्न का सरकारी वितरण, भूमि सुधार तथा ग्रामीण गरीबों को आवासीय भूखंड देना इत्यादि)
28. आधुनिक कर्नाटक के निर्माता के रूप में कौन प्रसिद्ध है ? उत्तर — एस. निजलिंगप्पा
29. कपूरी ठाकुर कौन थे ? उत्तर — स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
30. ‘सिंडिकेट’ ने 1969 के राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार किसे बनाया था ? उत्तर — नीलम संजीव रेड्डी
31. इंदिरा गांधी ने 1969 के राष्ट्रपति चुनाव में किसे अपना समर्थन दिया था ? उत्तर — स्वतंत्र उम्मीदवार वी. वी. गिरि को (विजयी)
32. सिंडिकेट की अगुवाई वाले कांग्रेसी खेमे को क्या कहा जाने लगा था ? उत्तर — कांग्रेस (Organisation) या पुरानी कांग्रेस
33. इंदिरा गांधी की अगुवाई वाले कांग्रेसी खेमे को क्या कहा जाने लगा था ? उत्तर — कांग्रेस (Requisitionists) या नयी कांग्रेस
34. कांग्रेस अध्यक्ष एस. निजलिंगप्पा ने किस प्रधानमंत्री को अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था ? उत्तर — इंदिरा गांधी
35. इंदिरा गांधी ने लोकसभा भंग करने की सिफारिश कब की थी ? उत्तर — दिसंबर 1970
36. लोकसभा के लिए पाँचवें आम चुनाव कब हुआ था ? उत्तर — फरवरी 1971
37. ‘ग्रैंड अलायंस’ कब बना था ? उत्तर — 1971 के चुनाव में
38. इंदिरा गांधी की कांग्रेस (R) ने 1971 के आम चुनाव में कितनी सीटें हासिल की थी ? उत्तर — 352 सीटें और 44% वोट

“इंदिरा गांधी ने कांग्रेस प्रणाली को पुनर्स्थापित जरूर किया, लेकिन कांग्रेस-प्रणाली की प्रकृति को बदलकर।”

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top