Bihar Board Class 12th Political Science “3) नियोजित विकास की राजनीति (Politics of Planned Development)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है NCERT Class 12th स्वतंत्र भारत में राजनीति “3) नियोजित विकास की राजनीति (Politics of Planned Development)” का Objective & Subjective Answer Questions

One Liner Objectives

1. उड़ीसा में किस अयस्क का विशाल भंडार था ? उत्तर — लौह-अयस्क
2. लौह-अयस्क के ज्यादातर भंडार उड़ीसा के किन इलाकों में है ? उत्तर — आदिवासी-बहुल जिलों में
3. उद्योग लग जाने से आदिवासियों को किसका डर है ? उत्तर — विस्थापित होने तथा आजीविका छिनने का
4. खनन और उद्योग से पर्यावरणविद् को किस बात का भय होता है ? उत्तर — पर्यावरण प्रदूषण का
5. पोस्को-इंडिया इस्पात संयंत्र (कोरियाई कंपनी) किस राज्य में लगाने को प्रस्तावित था ? उत्तर — उड़ीसा के जगतसिंह जिले में
6. भारत के विकास का अर्थ है ? उत्तर — आर्थिक संवृद्धि और आर्थिक-सामाजिक न्याय दोनों ही
7. ‘वामपंथ’ से किन लोगों को इंगित किया जाता है ? उत्तर — जो गरीब और पिछड़े सामाजिक समूह की तरफ़दारी करते हैं और इन तबकों को फ़ायदा पहुँचाने वाली सरकारी नीतियों का समर्थन करते है।
8. ‘दक्षिणपंथ’ से किन लोगों को इंगित किया जाता है ? उत्तर — जो यह मानते हैं कि खुली प्रतिस्पर्धा और बाजारमूलक अर्थव्यवस्था के जरिए ही प्रगति हो सकती है- यानी सरकार को अर्थव्यवस्था में गैरजरूरी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
9. ‘विकास’ का पैमाना मुल्क है ? उत्तर — पश्चिमी
10. ‘विकास’ का अर्थ था ? उत्तर — ज्यादा से ज्यादा आधुनिक होना
11. आधुनिक होने का अर्थ था ? उत्तर — पश्चिमी औद्योगिक देशों की तरह होना
12. पश्चिमी मुल्कों में किस कारण पुरानी सामाजिक संरचना टूटी और पूँजीवाद तथा उदारवाद का उदय हुआ था ? उत्तर — आधुनिकीकरण के कारण
13. आधुनिकीकरण को किसका पर्यायवाची माना जाता था ? उत्तर — संवृद्धि, भौतिक प्रगति और वैज्ञानिक तर्कबुद्धि का
14. आजादी के वक्त हिंदुस्तान के सामने विकास के कौन दो मॉडल थे ? उत्तर — i) उदारवादी-पूंजीवादी मॉडल ii) समाजवादी मॉडल
15. यूरोप के अधिकतर हिस्सों और संयुक्त राज्य अमेरिका में कौन-सा मॉडल अपनाया गया था ? उत्तर — उदारवादी-पूंजीवादी मॉडल
16. सोवियत संघ ने कौन-सा मॉडल अपनाया था ? उत्तर — समाजवादी मॉडल
17. जवाहरलाल नेहरू किस मॉडल से गहरे तौर पर प्रभावित थे ? उत्तर — समाजवादी मॉडल से
18. आजादी के आंदोलन के दौरान ही यह बात साफ हो गई थी कि गरीबी मिटाने और सामाजिक-आर्थिक पुनर्वितरण के काम का मुख्य जिम्मा होगा ? उत्तर — सरकार का
19. योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर — 15 मार्च 1950
20. योजना आयोग किसकी भूमिका निभाता है ? उत्तर — एक सलाहकार की
21. नीति आयोग कब अस्तित्व में आई थी ? उत्तर — 1 जनवरी 2015
22. 1944 में उद्योगपतियों के एक समूह ने देश में नियोजित अर्थव्यवस्था चलाने का एक संयुक्त प्रस्ताव तैयार किया जिसे क्या कहा जाता है ? उत्तर — बॉम्बे प्लान
23. किस देश की तरह भारत के योजना आयोग ने भी पंचवर्षीय योजनाओं का विकल्प चुना था ? उत्तर — सोवियत संघ
24. किस पंचवर्षीय योजना की कोशिश देश को गरीबी के मकड़जाल से निकालने की थी ? उत्तर — प्रथम पंचवर्षीय योजना का
25. के.एन. राज कौन थे ? उत्तर — एक युवा अर्थशास्त्री
26. प्रथम पंचवर्षीय योजना में ज्यादा जोर किस क्षेत्र पर था ? उत्तर — कृषि-क्षेत्र
27. किस योजना के अंतर्गत बाँध और सिंचाई के क्षेत्र में निवेश किया गया था ? उत्तर — प्रथम पंचवर्षीय योजना
28. किस योजना में भूमि सुधार पर जोर दिया गया था ? उत्तर — प्रथम पंचवर्षीय योजना
29. योजनाकारों का बुनियादी लक्ष्य क्या था ? उत्तर — राष्ट्रीय आय के स्तर को ऊँचा करने का
30. दूसरी पंचवर्षीय योजना में किसपर जोर दिया गया था ? उत्तर — भारी उद्योगों के विकास पर
31. दूसरी पंचवर्षीय योजना के योजनाकार कौन थे ? उत्तर — पी.सी. महालनोबिस
32. किस पंचवर्षीय योजना के तहत सरकार ने देशी उद्योगों को संरक्षण देने के लिए आयात पर भारी शुल्क लगाया था ? उत्तर — दूसरी
33. ‘केरल मॉडल’ में किस पर जोर दिया जाता रहा है ? उत्तर — शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि-सुधार, कारगर खाद्य-वितरण और गरीबी-उन्मूलन पर
34. 1987 से 1991 के बीच किस सरकार ने ‘नव लोकतांत्रिक पहल’ नाम से अभियान चलाया था ? उत्तर — केरल
35. ‘इकॉनोमी ऑफ परमानेंस’ के लेखक कौन थे ? उत्तर — जे.सी. कुमारप्पा
36. किसने भारतीय अर्थव्यवस्था के नियोजन में कृषि को केंद्र में रखने की बात उठायी थी ? उत्तर — चौधरी चरण सिंह
37. चौधरी चरण सिंह कांग्रेस पार्टी से अलग होकर कौन सी पार्टी बनाई थी ? उत्तर — भारतीय लोकदल
38. भारतीय अर्थव्यवस्था को कहा जाता है ? उत्तर — मिश्रित अर्थव्यवस्था
39. आजाद भारत के सामने तीन मुख्य चुनौतियों में सबसे कठिन साबित हुई ? उत्तर — तीसरी
40. भूमि सुधार में सबसे महत्वपूर्ण और सफल प्रयास किस प्रथा को समाप्त करने का था ? उत्तर — जमींदारी प्रथा
41. एक सामान्य आदमी के लिए रोजाना कितनी कैलोरी के आहार की जरूरत होती है ? उत्तर — 2450 कैलोरी
42. हरित क्रांति में किनको सबसे ज्यादा फायदा हुआ था ? उत्तर — धनी किसानों और बड़े भू-स्वामियों को
43. ‘मिल्कमैन ऑफ इंडिया’ के नाम से कौन मशहूर हैं ? उत्तर — वर्गीज कुरियन
44. ‘ऑपरेशन फ्लड’ के नाम से एक ग्रामीण विकास कार्यक्रम कब शुरू हुआ था ? उत्तर — 1970 में
45. श्वेत क्रांति का संबंध है ? उत्तर — दुग्ध उत्पादन से
46. सरकार ने ‘जोनिंग’ या इलाकाबंदी की नीति कब अपना रखी थी ? उत्तर — बिहार में अकाल के दौरान (1967)

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top