Bihar Board Class 12th Political Science 2025 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Political Science 2025 Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। आपको 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों का ही उत्तर देना हैं।
1. भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था ?
(A) के.एम. मुंशी
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) बी.एन. राव
(D) के. संथानम
2. संविधान के मूल रूप में कितने अनुच्छेद हैं ?
(A) 359
(B) 395
(C) 399
(D) 448
3. संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. अम्बेदकर
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
4. निम्नलिखित में कौन राज्य का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व है ?
(A) झंडा
(B) राजधानी
(C) संप्रभुता
(D) परंपराएँ
5. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करते हैं ?
(A) भारत के महान्यायवादी
(B) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(C) राज्यपाल
(D) इनमें से सभी
6. निम्न में से कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) संसद
7. बिहार में लोकसभा की कितनी सीटें हैं ?
(A) 40
(B) 54
(C) 53
(D) 60
8. लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन है ?
(A) तारकेश्वरी सिंहा
(B) मीरा कुमार
(C) सुचेता कृपलानी
(D) विजयलक्ष्मी पंडित
9. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा में प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है ?
(A) साधारण विधेयक
(B) संविधान संशोधन विधेयक
(C) धन विधेयक
(D) राज्य पुनर्गठन विधेयक
10. संविधान की व्याख्या करने का अधिकार किसे है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) अटार्नी जनरल ऑफ इंडिया
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) सर्वोच्च न्यायालय
11. सिंधु जल संधि भारत और निम्न में से किस देश के बीच हुई थी?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) नेपाल
12. ‘शांति के लिये एकता प्रस्ताव (Uniting for Peace Resolution)’ कब पारित हुआ था ?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1991
13. दक्षिण एशिया का कौन-सा देश जातीय संघर्ष का शिकार रहा है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
14. सार्क का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) इस्लामाबाद
(B) काठमांडू
(C) दिल्ली
(D) ढाका
15. भारत ने बांग्लादेश को मान्यता कब दी ?
(A) 3 दिसम्बर, 1971
(B) 6 दिसम्बर, 1971
(C) 16 दिसम्बर, 1971
(D) 26 मार्च, 1971
16. भारतीय संविधान में कुल कितने मौलिक कर्तव्यों का वर्णन किया गया है ?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
17. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
(A) 545
(B) 550
(C) 552
(D) इनमें से कोई नहीं
18. संयुक्त राष्ट्र निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना ?
(A) 1945
(B) 1952
(C) 1960
(D) 1965
19. आसियान को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने का निर्णय कब लिया गया?
(A) 1992
(B) 1999
(C) 2003
(D) 2010
20. मानवाधिकार परिषद् की स्थापना कब हुई ?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2008 में
21. किस देश के प्रभुत्व ने एकध्रुवीयता स्थापित की ?
(A) रूस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) चीन
22. तृणमूल कांग्रेस पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
(A) ज्योति बसु
(B) ममता बनर्जी
(C) शरद पवार
(D) जे. जयललिता
23. राज्यसभा किसका प्रतिनिधित्व करती है?
(A) भारत की जनता का
(B) भारत के राज्यों का
(C) पुरानी रियासतों का
(D) इनमें से कोई नहीं
24. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करते है ?
(A) अनुच्छेद 123
(B) अनुच्छेद 127
(C) अनुच्छेद 137
(D) अनुच्छेद 143
25. यूक्रेन पर रूस द्वारा आक्रमण करने का मुख्य कारण क्या था?
(A) यूक्रेन के तेल संसाधन
(B) यूरोप के साथ सम्बन्ध बनाना
(C) क्रीमिया को जीतना
(D) यूक्रेन को नाटो की सदस्यता रोकना
26. निम्न में से कौन-सा देश देश रूस पर अन्तरराष्ट्रीय प्रतिबन्धों का लगातार विरोध कर रहा है ?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) जापान
27. राज्यसभा के कितने सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं ?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18
28. निम्न में से किस देश ने G-20 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किया था ?
(A) इंडोनेशिया
(B) भारत
(C) अफ्रीकी यूनियन
(D) इनमें से कोई नहीं
29. ‘एक व्यक्ति एक चोट’ का सिद्धान्त सम्बन्धित है ?
(A) राजनीतिक समानता से
(B) सामाजिक समानता से
(C) आर्थिक समानता से
(D) कानूनी समानता से
30. भारत और मालदीव दोनों किस क्षेत्रीय संगठन के सदस्य हैं ?
(A) आसियान
(B) सार्क
(C) ब्रिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
31. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में संशोधन किया गया था ?
(A) 24वें संशोधन द्वारा
(B) 42वें संशोधन द्वारा
(C) 44वें संशोधन द्वारा
(D) 73वें संशोधन द्वारा
32. समवर्ती सूची में कुल कितने विषय हैं?
(A) 47
(B) 52
(C) 97
(D) 100
33. भारतीय संविधान को अपनाया गया था ?
(A) संविधान सभा द्वारा
(B) गवर्नर जनरल द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा
34. किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाया जा सकता है, अधिकतम
(A) एक वर्ष तक
(B) दो वर्ष तक
(C) तीन वर्ष तक
(D) चार वर्ष तक
35. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है ?
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) लोकसभा द्वारा
(C) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) संसद द्वारा
36. भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन की संज्ञा दी जाती है ?
(A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(B) प्रो. के. आर. नारायणन
(C) डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
37. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है ?
(A) भारत का नागरिक हो
(B) आयु न्यूनतम 35 वर्ष हो
(C) कम से कम स्नातक की डिग्री हो
(D) इनमें से कोई नहीं
38. निम्न में से कौन दूसरों से असंगत है ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. राधाकृष्णन
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
39. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. विश्वेश्वरैया
(B) वी.सी. महालनोबिस
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) जॉन मथाई
40. न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था है ?
(A) केवल भारत में
(B) केवल ब्रिटेन में
(C) केवल अमेरिका में
(D) अमेरिका और भारत दोनों में
41. संविधान संशोधन विधेयक संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है ?
(A) केवल लोकसभा में
(B) केवल राज्यसभा में
(C) (A) तथा (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
42. संविधान का 106वाँ संशोधन संबंधित है ?
(A) शिक्षा के अधिकार से
(B) महिला आरक्षण से
(C) स्थानीय स्वशासन से
(D) अन्तर्राष्ट्रीय संधि से
43. संविधान के किस भाग में केन्द्र-राज्य सम्बन्ध का वर्णन किया गया है ?
(A) भाग-IX
(B) भाग-X
(C) भाग-XI
(D) भाग-XII
44. सूचना का अधिकार आंदोलन की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडू
(D) विहार
45. किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया था?
(A) वी.पी. सिंह
(B) इंदिरा गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मोरारजी देसाई
46. फरक्का समझौता है
(A) नदी जल संधि
(B) सीमा समझौता
(C) व्यापार समझौता
(D) इनमें से कोई नहीं
47. प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(A) कर्पूरी ठाकुर
(B) बी.पी. मंडल
(C) काका कालेलकर
(D) वी.पी. सिंह
48. भारतीय संसद में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है ?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 30 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत
49. वित्त विधेयक को राज्यसभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?
(A) 7 दिन
(B) 10 दिन
(C) 14 दिन
(D) 20 दिन
50. बिहार में पंचायतों में महिलाओं के लिये 50% सीटें आरक्षित कब की गई थीं ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2009
(D) 2011
51. नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) सुमन के. बेरी
(B) निर्मला सीतारमण
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) शक्तिकांत दास
52. भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पहले सैनिक शासन किस देश में स्थापित हुआ ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) पाकिस्तान
53. निम्न में से कौन-सा देश धर्मनिरपेक्ष नहीं है ?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
54. संविधान संशोधन प्रक्रिया का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 368
(D) अनुच्छेद 370
55. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(C) संपत्ति का अधिकार
(D) जीवन का अधिकार
56. भारत कैसा गणराज्य है ?
(A) धर्मनिरपेक्ष
(B) संप्रभु
(C) समाजवादी
(D) इनमें से सभी
57. सुंदरलाल बहुगुणा का संबंध निम्न में से किस आंदोलन से है ?
(A) दलित आंदोलन
(B) महिला आंदोलन
(C) चिपको आंदोलन
(D) नर्मदा बचाओ आंदोलन
58. भारतीय संविधान में किस प्रकार की शासन प्रणाली की व्यवस्था अपनाई गई है ?
(A) अध्यक्षात्मक
(B) संसदात्मक
(C) अधिनायकवादी
(D) कुलीन तंत्र
59. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द संविधान की प्रस्तावना में नहीं है ?
(A) समाजवादी
(B) पंथ निरपेक्ष
(C) प्रभुता संपन्न
(D) लोक कल्याण
60. निम्नलिखित में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में वर्णित करता है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) संविधान की प्रस्तावना
(C) 9वीं अनुसूची
(D) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
61. निम्न में से कौन-सा सैन्य गठबंधन पश्चिमी गुट के द्वारा नहीं बनाया गया था ?
(A) नाटो
(B) सोएटो
(C) सेंटो
(D) वारसा पैक्ट
62. नाटो का मतलब क्या है ?
(A) नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटि ऑर्गेनाइज़ेशन
(B) नॉर्थ आर्कटिक ट्रीटि ऑर्गेनाइज़ेशन
(C) नॉर्थ एशियन ट्रीटि ऑर्गेनाइज़ेशन
(D) नॉर्थ अमेरिकन ट्रीटि ऑर्गेनाइज़ेशन
63. वारसा संधि का प्रमुख कार्य क्या था ?
(A) सोवियत संघ को एकजुट रखना
(B) मध्य एशियाई गणराज्य को समर्थन देना
(C) यूरोप में नाटों सेनाओं का मुकाबला करना
(D) परमाणु हथियार विकसित करना
64. निम्न में से कौन सी घटना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की है?
(A) वर्साय की संधि
(B) रूस की क्रांति
(C) नाटो की स्थापना
(D) राष्ट्रसंघ की स्थापना
65. निम्नलिखित में से कौन भारत की विदेश नीति का मुख्य आधार नहीं है ?
(A) संप्रभुता की रक्षा
(B) क्षेत्रीय अखंडता को बनाये रखना
(C) तेज गति से आर्थिक विकास को बढ़ावा देना
(D) अर्थव्यवस्था के उदारीकरण को बढ़ावा देना
66. पंचशील समझौता में किन दो देशों ने हस्ताक्षर किये ?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) भारत-चीन
(C) भारत-नेपाल
(D) भारत-बांग्लादेश
67. ‘वारसा पैक्ट’ का गठन किस संगठन के प्रतिकार के रूप में किया गया था ?
(A) सीएटो
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) संयुक्त राष्ट्र संघ
68. निम्न में से कौन भारत-चीन के बीच विवाद का बिन्दु नहीं है ?
(A) डोकलाम
(B) गलवान घाटी
(C) लिंपुलेख दर्रा
(D) पांगोंग-त्सो
69. 1977 के आम चुनाव के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन हुये थे ?
(A) चौधरी चरण सिंह
(B) जगजीवन राम
(C) मोरारजी देसाई
(D) जयप्रकाश नारायण
70. योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1954
71. एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना जरूरी है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
72. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 24 सितंबर
(B) 24 अक्टूबर
(C) 24 नवम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
73. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढांचे का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?
(A) गोलकनाथ वाद
(B) केशवानंद भारती वाद
(C) एस.आर. बोम्मबई वाद
(D) मेनका गाँधी बाद
74 . भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन का आधार है ?
(A) विधि का शासन
(B) प्राकृतिक न्याय का सिद्धान्त
(C) लोकतांत्रिक संरचना
(D) परंपराएँ एवं दुष्टांत
75. किस अनुच्छेद के तहत उच्चतम न्यायालय भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 38
76. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते हैं ?
(A) निर्वाचन आयुक्त
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) राज्यपाल
(D) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
77. भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपातकाल की घोषणा की गई है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी नहीं
78. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करते हैं?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 370
79. भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1992 में
(D) 1993 में
80. संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब पेश किया गया था ?
(A) 1967
(B) 1968
(C) 1971
(D) 1972
81. निम्न में से भारत का मालदीव में रणनीतिक हित का प्रमुख कारण कौन है ?
(A) ऊर्जा संसाधन
(B) हिंद महासागर में भारत की समुद्री सुरक्षा
(C) यूरोप के साथ राजनीतिक गठबंधन
(D) सांस्कृतिक और भाषाई संबंध
82. हाल ही में भारत और मालदीव के सम्बन्धों को प्रभावित करनेवाला प्रमुख कारक कौन-सा है ?
(A) मालदीव में भारतीय सैनिकों की उपस्थिति
(B) वीजा पर प्रतिबंध
(C) साइबर सुरक्षा
(D) व्यापारिक मुद्दे
83. निम्न में से कौन सार्क का सदस्य नहीं है ?
(A) भूटान
(B) मालदीव
(C) म्यांमार
(D) श्रीलंका
84. भारत और चीन की लड़ाई कब हुई थी ?
(A) 1948
(B) 1962
(C) 1965
(D) 1971
85. यूरो क्या है ?
(A) उपमहाद्वीप
(B) एक देश का नाम
(C) यूरोपीय संघ की मुद्रा
(D) एक टापू
86. मैकमोहन रेखा कहाँ स्थित है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
87. भूमंडलीकरण किस विचारधारा पर आधारित है ?
(A) समाजवाद
(B) साम्यवाद
(C) अराजकतावाद
(D) उदारवाद
88. एशिया का कौन-सा देश G-7 का सदस्य है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) फिलीपींस
89. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभाध्यक्ष
90. ‘कानून का समान संरक्षण’ पद कहाँ से लिया गया था ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया
91. निम्नलिखित में से किसे लघु संविधान कहा जाता है ?
(A) 42वां संविधान संशोधन
(B) 44वां संविधान संशोधन
(C) 46वां संविधान संशोधन
(D) 50वां संविधान संशोधन
92. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है ?
(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) निर्वाचन आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) नीति आयोग
93. भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) शक्तियों का विकेन्द्रीयकरण का
(B) जन भागीदारी का
(C) सामुदायिक विकास का
(D) इनमें से सभी
94. भारत में सबसे पहले पंचायती राज की शुरुआत कहाँ हुई थी ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
95. भारत में पंचायती राज व्यवस्था का शिल्पी किसे कहा जाता है ?
(A) बी.आर. मेहता
(B) अशोक मेहता
(C) एल.एम. सिंधवी
(D) जी.बी.के. राव
96. अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है ?
(A) 30 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 2 अक्टूबर
(D) 10 दिसम्बर
97. दलविहीन लोकतंत्र के पक्षधर कौन थे ?
(A) एम.एन. राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) आचार्य नरेन्द्र देव
(D) जयप्रकाश नारायण
98. वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या कितनी है ?
(A) 20
(B) 22
(C) 24
(D) 25
99. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 28 जनवरी, 1950
(C) 29 जनवरी, 1950
(D) 30 जनवरी, 1950
100. अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की शुरुआत कहाँ हुई ?
(A) कनाडा
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) श्रीलंका
खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 30 लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। अधिकतम 40-60 शब्दों में उत्तर दें।
1. एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है ?
2. दक्षेस क्या है?
3. पंचशील के सूत्रों की चर्चा करें।
4. लोक कल्याणकारी राज्य क्या है ?
5. क्षेत्रीय दल किसे कहते हैं ?
6. शून्य काल क्या है ?
7. क्षेत्रीयतावाद क्या है ?
8. सार्क के प्रमुख उद्देश्य बतायें ।
9. दक्षिण एशिया से आप क्या समझते हैं ?
10. वित्त विधेयक को परिभाषित करें ।
11. गुट-निरपेक्षता की नीति को परिभाषित करें।
12. राजनीतिक समानता से आप क्या समझते हैं ?
13. यू.एन. वीमेन क्या है ?
14. क्योटो प्रोटोकोल का महत्व क्या है ?
15 . ‘ग्लोबल कॉमन्स’ क्या है?
16. संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्य उद्देश्य बतायें ।
17. विश्व व्यापार संगठन के मुख्य कार्य बतायें ।
18. संयुक्त राष्ट्र संघ के किन्हीं चार अभिकरणों के नाम बतायें।
19. समवर्ती सूची क्या है ?
20. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन से क्या तात्पर्य है ?
21. सूचना का अधिकार क्या है ?
12. अन्य पिछड़ा वर्ग से क्या तात्पर्य है ?
23. असम समझौता क्या है ?
24. क्षेत्रीय सहयोग से आप क्या समझते हैं ?
25. अध्यादेश क्या है ?
26. शरणार्थी कौन होते हैं ?
27. रियो सम्मेलन के दो मुख्य परिणाम बतायें ।
28. राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व क्या है ?
29. जीवन का अधिकार से आप क्या समझते हैं ?
30. पर्यावरण संरक्षण क्या है ?
प्रश्न संख्या 31 से 38 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित हैं। 120-140 शब्दों में उत्तर दें। 4×5=20
31. संयुक्त राष्ट्र संघ का आलोचनात्मक मूल्यांकन करें ।
32. नीति आयोग के गठन एवं कार्यों की विवेचना कीजिए ।
33. भारत-पाक संबंध पर संक्षिप्त निबंध लिखें ।
34. भारत की विदेश नीति का वर्णन करें ।
35. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए ? वर्णन करें।
36. भारत के राष्ट्रपति के अधिकार और कर्तव्य का वर्णन करें ।
37. राज्यसभा के गठन एवं कार्यों का वर्णन करें।
38. वैश्वीकरण क्या है ? भारत पर इसके प्रभाव का वर्णन करें।
– : The End : –





