Bihar Board Class 12th Political Science 2022 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Political Science 2022 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. ‘मार्शल योजना’ क्या थी ?
(A) यूरोपीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना
(B) यूरोप को सैन्य सहायता पहुँचाना
(C) यूरोप और अमेरिका को संगठित करना
(D) इनमें से सभी
2. ओई०ई०ई०सी० की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1947 में
(B) 1948 में
(C) 1949 में
(D) 1950 में
3. राजीव गाँधी ने चीन की यात्रा कब की थी ?
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में
4. दक्षेस (सार्क) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में
5. सार्क का आठवाँ सदस्य देश कौन है ?
(A) नेपाल
(B) अफगानिस्तान
(C) फिलीपींस
(D) भूटान
6. एआरएफ का पूरा रूप क्या है ?
(A) एसोसिएशन फॉर रीजनल फोरम
(B) आसियान रीजनल फोरम
(C) एशियन रिसर्च फोरम
(D) इनमें से कोई नहीं
7. सार्क का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) ढाका
(B) कोलंबो
(C) काठमांडू
(D) नई दिल्ली
8. ‘खुले द्वार की नीति’ चीन के द्वारा कब स्वीकार की गई ?
(A) 1949
(B) 1954
(C) 1978
(D) 1989
9. 10 दिसम्बर को क्या मनाया जाता है ?
(A) मानवाधिकार दिवस
(B) पर्यावरण दिवस
(C) महिला दिवस
(D) मजदूर दिवस
10. स्टॉकहोम सम्मेलन किससे सम्बन्धित थे ?
(A) पर्यावरण से
(B) शिक्षा से
(C) महिला अधिकार से
(D) बाल अधिकार से
11. केन्द्र और राज्य सम्बन्धों के बीच प्रमुख बाधा क्या है ?
(A) राज्यपाल का पद
(B) अनुच्छेद 356
(C) राज्यों का केन्द्र के ऊपर निर्भरता
(D) इनमें से सभी
12. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों की चर्चा की गई है ?
(A) भाग-I
(B) भाग-II
(C) भाग-III
(D) भाग-IV
13. स्टॉकहोम सम्मेलन सम्बन्धित है ?
(A) पर्यावरण से
(B) महिला अधिकारों से
(C) मानवाधिकारों से
(D) इनमें से कोई नहीं
14. भारत ने बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में कब हस्तक्षेप किया था ?
(A) नवंबर 1971
(B) फरवरी 1972
(C) दिसम्बर 1971
(D) अप्रैल 1972
15. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने ‘नो फर्स्ट यूज’ की नीति पर पुनर्विचार की बात कही ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
16. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि के अनिश्चितकालीन विस्तार का विरोध कब किया था ?
(A) 1991
(B) 1995
(C) 2001
(D) 2005
17. यूरोपीय संघ के कितने सदस्य देश हैं ?
(A) 27
(B) 28
(C) 26
(D) 29
18. सेनजेन देशों में शामिल हैं ?
(A) यूरोपीय देश
(B) एशियाई देश
(C) अफ्रीकी देश
(D) इनमें से कोई नहीं
19. दक्षेस का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) ढाका
(B) नई दिल्ली
(C) कोलम्बो
(D) काठमांडू
20. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं ?
(A) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 8
21. किस पृथ्वी सम्मेलन ने पर्यावरण को विश्व राजनीति के केन्द्र में ला दिया ?
(A) 1992
(B) 1997
(C) 2005
(D) 2001
22. योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1955
23. पहली पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1955
24. भारत में पंचायती राज व्यवस्था किस विचारधारा पर आधारित है ?
(A) गाँधी दर्शन
(B) समाजवाद
(C) पूँजीवाद
(D) इनमें से सभी
25. भारत में सबसे पहले किस गठबंधन सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका ?
(A) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार
(B) ए०बी० वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार
(C) नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार
(D) वी॰पी॰ सिंह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय मोर्चा की सरकार
26. संयुक्त मोर्चा की सरकार कब बनी थी ?
(A) 1997
(B) 1998
(C) 1990
(D) 1996
27. सुरक्षा परिषद् के कोई अस्थाई सदस्य का कार्यकाल क्या होता है ?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष
28. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य अंग नहीं है ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन
29. वित्त विधेयक को राज्य सभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?
(A) 7 दिन
(B) 10 दिन
(C) 14 दिन
(D) 20 दिन
30. पंचशील समझौता कब हुआ ?
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
31. नाटो से कितने राज्य सम्बन्धित थे ?
(A) ग्यारह राष्ट्र
(B) नौ राष्ट्र
(C) बारह राष्ट्र
(D) दस राष्ट्र
32. ‘आपरेशन स्टॉर्म’ सम्बन्धित है ?
(A) खाड़ी युद्ध से
(B) अरब-इजराइल युद्ध से
(C) अफगानिस्तान से
(D) इनमें से कोई नहीं
33. किस घटना के बाद सोवियत संघ अस्तित्व में आया ?
(A) फ्रांस की क्रांति
(B) प्रथम विश्व युद्ध
(C) समाजवादी क्रांति
(D) नवंबर क्रांति
34. सोवियत संघ के विखंडन के बाद कौन-सा देश अकेली महाशक्ति बन गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) रूस
(D) अमेरिका
35. अमरीकी आधिपत्य के रूप में कौन-सा काल जाना जाता है ?
(A) 1960 के बाद का काल
(B) शीत युद्ध काल
(C) 1980 के बाद का काल
(D) शीत युद्ध के बाद का काल
36. सोवियत संघ को पूर्ण रूप से कब भंग कर दिया गया था ?
(A) 1989
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1992
37. सोवियत व्यवस्था में अर्थव्यवस्था को कौन नियंत्रित करता था ?
(A) व्यापारीगण
(B) राज्य
(C) जनता
(D) इनमें से कोई नहीं
38. ‘शॉक थेरेपी’ के द्वारा किस तरह की अर्थव्यवस्था प्रस्तावित की गई थी ?
(A) साम्यवादी
(B) समाजवादी
(C) पूँजीवादी
(D) इनमें से कोई नहीं
39. सोवियत व्यवस्था ने अपनी लोकप्रियता इतनी जल्दी क्यों खो दी ?
(A) यह ज्यादा लोकतांत्रिक हो गया था
(B) जनता व्यवस्था से ऊब गई थी
(C) यह जनता का शोषण कर रही थी
(D) यह अत्यंत अधिनायकवादी और नौकरशाही तंत्र की व्यवस्था हो गई थी
40. सोवियत संघ का उत्तराधिकारी राज्य कौन बना ?
(A) बेलारूस
(B) रूस
(C) यूक्रेन
(D) जॉर्जिया
41. भारत में पहली नगर निगम की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1687
(B) 1688
(C) 1857
(D) 1950
42. बिहार में कितने नगर निगम हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 15
43. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था का विचार कहाँ से ग्रहण किया गया था ?
(A) बॉम्बे प्लान से
(B) गाँधी दर्शन से
(C) सोवियत संघ से
(D) इनमें से कोई नहीं
44. निम्न में से किसे सबसे पहले भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?
(A) सी० राजगोपालाचारी
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) एस० राधाकृष्णन
(D) पंडित नेहरू
45. भारतीय जनसंघ का संस्थापक कौन था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय
46. 1960 में किन राज्यों का निर्माण हुआ था ?
(A) महाराष्ट्र और गुजरात
(B) राजस्थान और गुजरात
(C) पंजाब और हरियाणा
(D) जम्मू और कश्मीर
47. 1956 में राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या था ?
(A) भाषा
(B) धर्म
(C) भौगोलिक क्षेत्र
(D) जाति
48. निम्न में से किसने देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार पटेल
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) बी०आर० अंबेडकर
49. पंजाब का पुनर्गठन कब हुआ था ?
(A) 1956
(B) 1966
(C) 2000
(D) 2019
50. ‘नागा नेशनल काउंसिल’ का नेता कौन था ?
(A) अगाथा संगमा
(B) पी०ए० संगमा
(C) लाल देंगा
(D) अंगामी जापू फिजो
51. शीत युद्ध के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) यह सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक प्रतियोगिता थी
(B) यह महाशक्तियों के बीच विचारधारा की लड़ाई थी
(C) इसने हथियारों के दौड़ की शुरुआत की
(D) सोवियत संघ और अमेरिका सीधे-सीधे युद्धरत थे
52. निम्न में से कौन ‘नाटो’ का सदस्य नहीं था ?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
53. बर्लिन की दीवार बनाई गई थी ?
(A) 1952 में
(B) 1959 में
(C) 1961 में
(D) 1962 में
54. यूरोपीय समुदाय ने अपना नाम यूरोपीय संघ कब रखा ?
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1992 में
(D) 1993 में
55. इंडोनेशिया किस देश का उपनिवेश था ?
(A) ब्रिटेन
(B) हालैंड
(C) फ्रांस
(D) पुर्तगाल
56. बर्मा किस देश का पुराना नाम है ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
57. अफ्रीकी शब्द ‘अपारथीड’ का मतलब होता है ?
(A) एकजुटता
(B) अलग रहना
(C) पृथकता
(D) इनमें से कोई नहीं
58. इजरायल एक स्वतंत्र राज्य के रूप में कब अस्तित्व में आया ?
(A) मई 1948 में
(B) अगस्त 1949 में
(C) जून 1950 में
(D) अगस्त 1947 में
59. सेन्टो की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1955
(D) 1954
60. द्वितीय विश्व युद्ध कितने लंबे समय तक चला था ?
(A) पाँच साल
(B) छः साल
(C) सात साल
(D) तीन साल
61. राज्यसभा के कितने सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 15
62. भारत के प्रथम विदेशमंत्री थे ?
(A) कृष्ण मेनन
(B) सरदार पटेल
(C) पंडित नेहरू
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
63. राज्यसभा का सभापति होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
64. प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है ?
(A) लोकसभा के अध्यक्ष
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) सामान्य जनता
65. राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
66. भारत में किस तरह की दलीय व्यवस्था है ?
(A) एक दलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) एक दलीय प्रभुत्व वाली व्यवस्था
67. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है ?
(A) निर्वाचक मंडल द्वारा
(B) लोकसभा द्वारा
(C) राज्यसभा द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
68. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है ?
(A) लोकसभा के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) संसद के प्रति
(D) न्यायपालिका के प्रति
69. भारत के समस्त कार्यकारी शक्तियाँ निहित हैं ?
(A) संसद में
(B) जनता में
(C) प्रधानमंत्री में
(D) राष्ट्रपति में
70. किस राष्ट्रीय राजनीतिक दल की स्थापना 1980 में हुई थी ?
(A) राष्ट्रीय जनता दल
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) जनता दल यूनाइटेड
(D) बहुजन समाज पार्टी
71. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना ?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1952
72. 2003 में अमेरिका ने किस देश पर आक्रमण किया था ?
(A) इराक
(B) ईरान
(C) अफगानिस्तान
(D) सीरिया
73. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) न्यूयॉर्क में
(B) वियना में
(C) जिनेवा में
(D) हेग में
74. ‘ब्रेग्जिट’ किस देश से सम्बन्धित है ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) स्विट्जरलैंड
75. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
76. ‘पंचशील’ निम्नलिखित में से किन दो देशों द्वारा स्वीकार किया गया था ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) पाकिस्तान और चीन
(D) भारत और नेपाल
77. आसियान शैली (आसियान वे) क्या है ?
(A) आसियान के सदस्य देशों की जीवन शैली
(B) आसियान देशों के सहयोगपूर्ण और समन्वयपूर्ण कार्यशैली
(C) आसियान देशों की रक्षा नीति
(D) आसियान देशों को जोड़ने वाली सड़क
78. भारत और चीन ने अपने कूटनीतिक संबंध कब स्थापित किये थे?
(A) 1944
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1952
79. गलवान घाटी कहाँ अवस्थित है ?
(A) लद्दाख में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) भूटान में
(D) जम्मू और कश्मीर में
80. नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था की मांग को कब स्वीकार किया गया था ?
(A) 1991
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1995
81. निम्न में से कौन से देश G-77 का सदस्य हैं ?
(A) अविकसित देश
(B) विकसित देश
(C) विकासशील देश
(D) इनमें से कोई नहीं
82. संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग है ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) सचिवालय
(D) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
83. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) सम्पत्ति का अधिकार
84. सिक्किम भारत का हिस्सा कब बना ?
(A) 1971
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980
85. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1990
(B) 1993
(C) 1995
(D) 1997
86. भारत के प्रथम नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन थे ?
(A) ए०के० चन्द्रा
(B) ए०के० राय
(C) एस० रंगनाथन
(D) बी० नरहरि राव
87. 1975 को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) राजीव गाँधी
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) मोरारजी देसाई
(D) चौधरी चरण सिंह
88. ‘पूर्व की ओर देखो नीति’ किस प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई थी?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) इन्द्र कुमार गुजराल
(C) पी०वी० नरसिम्हा राव
(D) मनमोहन सिंह
89. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद ‘जीवन के अधिकार’ से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 21
90. भारत के संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्वों को किस देश से लिया गया है ?
(A) इंग्लैंड
(B) कनाडा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) आयरलैंड
91. भारत और बांग्लादेश के बीच मुख्य मुद्दा क्या है ?
(A) जल विवाद
(B) सीमा विवाद
(C) आतंकवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
92. भारत-पाकिस्तान के बीच 1948 के युद्ध में विवाद का मुद्दा क्या था?
(A) आतंकवाद
(B) सीमा विवाद
(C) कश्मीर
(D) इनमें से सभी
93. श्रीलंका के जातीय संघर्ष में भारत सीधे-सीधे कब शामिल हुआ ?
(A) 1987 में
(B) 1988 में
(C) 1989 में
(D) 1999 में
94. ‘यूनीसेफ’ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) टोक्यो
(B) न्यूयॉर्क
(C) शिकागो
(D) लंदन
95. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1949 में
(B) 1944 में
(C) 1950 में
(D) 1952 में
96. अमेरिका पूरे विश्व की राजनीति पर अपना प्रभुत्व कैसे रखता है ?
(A) अपने व्यापार के द्वारा
(B) अपनी तकनीक के द्वारा
(C) अपने अंतरिक्ष अनुसंधान के द्वारा
(D) दूसरे देशों को सैन्य और आर्थिक सहयोग द्वारा
97. वैश्वीकरण के चार आधारभूत आयामों की पहचान किसने की ?
(A) आईएमएफ
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) विश्व बैंक
(D) यूरोपियन संघ
98. क्या भारत आईएमएफ का सदस्य है ?
(A) संस्थापक सदस्य है
(B) कभी नहीं
(C) अस्थायी सदस्य है
(D) स्थायी सदस्य है
99. आईएमएफ के कितने सदस्य हैं ?
(A) 193
(B) 190
(C) 51
(D) 12
100. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) ब्रुसेल्स
(D) रोम
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 30 लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है। अधिकतम 40-60 शब्दों में उत्तर दें।
1. स्थानीय स्वशासन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — स्थानीय स्वशासन वह व्यवस्था है जिसमें स्थानीय निकाय—जैसे पंचायत और नगर निगम—अपने क्षेत्र की प्रशासनिक और विकास संबंधी जिम्मेदारियाँ स्वयं निभाते हैं। यह लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करता है।
2. एकात्मक व्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — एकात्मक व्यवस्था वह शासन प्रणाली है जिसमें संपूर्ण देश पर केंद्र सरकार का नियंत्रण होता है और राज्यों को सत्ता का विकेंद्रीकरण नहीं होता, जैसे—ब्रिटेन।
3. स्वतंत्रता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — स्वतंत्रता का अर्थ है व्यक्ति का भय और प्रतिबंधों से मुक्त होकर अपने विचार, अभिव्यक्ति, धर्म, आंदोलन आदि में स्वतंत्र होना, जब तक वह दूसरों को नुकसान न पहुँचाए।
4. नगर निगम के क्या कार्य हैं ?
उत्तर — नगर निगम शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क निर्माण, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएँ और भवन निर्माण की अनुमति जैसे कार्य करता है।
5. जिला परिषद् के गठन को संक्षेप में लिखें।
उत्तर — जिला परिषद् जिला स्तर की पंचायती राज संस्था है, जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधि, सांसद-विधायक और जिला प्रमुख होते हैं। यह जिले में विकास योजनाओं का निर्माण और निगरानी करती है।
6. संघात्मक राज्य की चार मुख्य विशेषतायें बतायें।
उत्तर — संघात्मक राज्य की चार मुख्य विशेषताएँ निम्न है –
i) दोहरी सरकार (केंद्र और राज्य)।
ii) लिखित संविधान।
iii) शक्तियों का वितरण।
iv) न्यायपालिका की सर्वोच्चता।
7. आसियान के उद्देश्य क्या हैं ?
उत्तर — आसियान के उद्देश्य निम्न है –
i) क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखना।
ii) सदस्य देशों में आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग बढ़ाना।
iii) बाहरी हस्तक्षेप से क्षेत्र को मुक्त रखना।
8. सामाजिक न्याय क्या है ?
उत्तर — सामाजिक न्याय का अर्थ है समाज में समानता, समान अवसर और बिना भेदभाव के सभी वर्गों को न्याय प्राप्त होना, विशेषतः वंचित और कमजोर वर्गों को सशक्त करना।
9. संघ शासित क्षेत्र क्या हैं ?
उत्तर — वे क्षेत्र जो सीधे केंद्र सरकार के अधीन होते हैं और उनके पास पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं होता, जैसे—दिल्ली, चंडीगढ़, पुडुचेरी आदि।
10. नक्सलवाद से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — नक्सलवाद एक सशस्त्र आंदोलन है, जो भूमि, सामाजिक न्याय और समानता के लिए वामपंथी विचारधारा के आधार पर चला, और कई राज्यों में आज भी सक्रिय है।
11. शाह जाँच आयोग क्या थी ?
उत्तर — शाह आयोग की स्थापना 1977 में इंदिरा गांधी शासनकाल के आपातकाल (1975-77) में हुई घटनाओं की जाँच हेतु की गई थी। इसने आपातकाल के दुरुपयोग को उजागर किया।
12. आपातकाल के दो नतीजे बतायें।
उत्तर — आपातकाल के दो नतीजे निम्न है –
i) नागरिक स्वतंत्रताओं का निलंबन।
ii) प्रेस सेंसरशिप और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी।
13. हरित क्रांति के किन्हीं दो सकारात्मक परिणाम लिखें।
उत्तर — हरित क्रांति के दो सकारात्मक परिणाम निम्न है –
i) खाद्यान्न उत्पादन में भारी वृद्धि हुई।
ii) भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बना।
14. विकास के दो मॉडल कौन से हैं ? भारत के द्वारा विकास का कौन-सा मॉडल अपनाया गया ?
उत्तर — पूंजीवादी और समाजवादी विकास मॉडल दो प्रमुख मॉडल हैं। भारत ने मिश्रित अर्थव्यवस्था का मॉडल अपनाया, जिसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों को भूमिका दी गई।
15. भारत की विदेश नीति के दो सैद्धान्तिक आधार लिखें।
उत्तर — भारत की विदेश नीति के दो सैद्धान्तिक आधार निम्न है –
i) गुटनिरपेक्षता – किसी सैन्य गुट से न जुड़ना।
ii) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व – सभी देशों के साथ सहयोगपूर्ण संबंध।
16. विधेयक क्या है ?
उत्तर — विधेयक वह प्रस्तावित कानून होता है जिसे संसद में पारित करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है। संसद द्वारा पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलती है।
17. गुटनिरपेक्षता, तटस्थता से कैसे अलग है ?
उत्तर — तटस्थता युद्धकाल में किसी पक्ष का समर्थन न करने की नीति है, जबकि गुटनिरपेक्षता शांति और विकास हेतु स्वतंत्र विदेश नीति अपनाने की नीति है, जो शांति के समय भी लागू रहती है।
18. न्यायिक पुनर्विलोकन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — न्यायिक पुनर्विलोकन वह प्रक्रिया है जिसमें न्यायपालिका सरकार के कार्यों, कानूनों और आदेशों की संवैधानिकता की समीक्षा करती है और असंवैधानिक होने पर उन्हें अमान्य कर देती है।
19. एक-ध्रुवीयत्ता और बहुध्रुवीयता में अन्तर बतायें।
उत्तर — एकध्रुवीयता में विश्व पर एक महाशक्ति का प्रभुत्व होता है (जैसे–शीत युद्ध के बाद अमेरिका), जबकि बहुध्रुवीयता में कई महाशक्तियाँ होती हैं और शक्ति संतुलित होती है।
20. गुट निरपेक्ष आन्दोलन की कोई चार प्रमुख विशेषतायें बतायें।
उत्तर — गुट निरपेक्ष आन्दोलन की चार प्रमुख विशेषताएँ निम्न है –
i) किसी गुट में शामिल न होना।
ii) स्वतंत्र विदेश नीति अपनाना।
iii) उपनिवेशवाद का विरोध।
iv) विकासशील देशों की आवाज़ बनना।
21. गठबंधन सरकार से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — गठबंधन सरकार वह होती है जिसमें एक से अधिक राजनीतिक दल मिलकर सरकार बनाते हैं क्योंकि किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला होता।
22. स्वतंत्रता के ठीक बाद भारत द्वारा सामना की गई किन्हीं दो प्रमुख चुनौतियों को लिखें।
उत्तर — स्वतंत्रता के ठीक बाद भारत द्वारा सामना की गई दो प्रमुख चुनौतियाँ निम्न है –
i) भारत-पाक विभाजन और शरणार्थी समस्या।
ii) रियासतों का एकीकरण और राजनीतिक स्थिरता।
23. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार प्रमुख उद्देश्य लिखें।
उत्तर — संयुक्त राष्ट्र संघ के चार प्रमुख उद्देश्य निम्न है –
i) अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना।
ii) राष्ट्रों के बीच मित्रता को बढ़ावा देना।
iii) सामाजिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाना।
iv) मानवाधिकारों की रक्षा करना।
24. निम्न संयुक्त राष्ट्र के अंगों में से किन्हीं चार के पूर्ण रूप लिखें :
(a) यूनेस्को — United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization
(b) यूएनडीपी — United Nations Development Programme
(c) यूनीसेफ — United Nations International Children’s Emergency Fund
(d) डब्ल्यूएचओ — World Health Organization
(e) यूएनएचसीआर — United Nations High Commissioner for Refugees
(f) यूएनईपी — United Nations Environment Programme
25. कारगिल युद्ध के कारण बतायें।
उत्तर — 1999 में पाकिस्तान की सेना और घुसपैठियों ने कारगिल की भारतीय चौकियों पर कब्जा कर लिया था। भारत ने इन्हें खदेड़ने के लिए युद्ध लड़ा। यह पाकिस्तान द्वारा LOC उल्लंघन का परिणाम था।
26. तिब्बत का पठार भारत और चीन के बीच तनाव का मुद्दा कैसे बना?
उत्तर — तिब्बत चीन के अधीन आने के बाद भारत ने दलाई लामा को शरण दी, जिससे चीन नाराज़ हुआ। साथ ही सीमा निर्धारण को लेकर विवाद और LAC पर तनाव लगातार बना रहा।
27. दल-बदल क्या है?
उत्तर — दल-बदल तब होता है जब कोई विधायक या सांसद अपने चुने गए राजनीतिक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो जाता है। इससे राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती है।
28. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना क्यों की गई थी?
उत्तर — 1953 में भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की माँग को देखते हुए राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना की गई थी। इसने 1956 में राज्यों के भाषाई आधार पर पुनर्गठन की सिफारिश की।
29. ‘नियति से साक्षात्कार’ भाषण किसके द्वारा और कब दिया गया था?
उत्तर — यह ऐतिहासिक भाषण पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा 14-15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को भारत की स्वतंत्रता की घोषणा के समय दिया गया था।
30. द्विराष्ट्र सिद्धान्त का क्या अर्थ है?
उत्तर — द्विराष्ट्र सिद्धांत मुस्लिम लीग द्वारा दिया गया विचार था कि हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग राष्ट्र हैं और इसलिए उन्हें अलग राष्ट्र (भारत और पाकिस्तान) मिलना चाहिए।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 31 से 38 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है। 120-140 शब्दों में उत्तर दें।
31. समकालीन विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका का मूल्यांकन करें।
उत्तर — संयुक्त राष्ट्र संघ आज भी वैश्विक शांति, सुरक्षा और सहयोग का प्रमुख मंच है। यह शांति सेना के माध्यम से संघर्ष क्षेत्रों में हस्तक्षेप करता है, जैसे—अफ्रीका, मध्य-पूर्व आदि। जलवायु परिवर्तन, सतत विकास और मानवाधिकारों की सुरक्षा में इसकी भूमिका सराहनीय रही है। कोविड-19 के दौरान WHO ने वैश्विक स्वास्थ्य चेतावनी दी। हालांकि, कई बार यह संस्था शक्तिशाली देशों के दबाव में निष्क्रिय प्रतीत होती है, जैसे—सीरिया संकट, रूस-यूक्रेन युद्ध। सुरक्षा परिषद में वीटो प्रणाली और सुधार की धीमी गति इसकी प्रासंगिकता पर प्रश्न उठाते हैं। फिर भी यह बहुपक्षीय सहयोग, आपदा राहत, शिक्षा, स्वास्थ्य व शांति प्रयासों के लिए एक आवश्यक अंतरराष्ट्रीय मंच बना हुआ है।
32. भारत की परमाणु नीति के क्या उद्देश्य हैं ?
उत्तर — भारत की परमाणु नीति “न्यूनतम विश्वसनीय प्रतिरोध” (Minimum Credible Deterrence) और “पहले प्रयोग न करने” (No First Use) की नीति पर आधारित है। इसका उद्देश्य शांति बनाए रखते हुए, किसी भी परमाणु हमले की स्थिति में प्रभावी प्रतिकार सुनिश्चित करना है। भारत आत्मरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और परमाणु हथियारों के प्रसार का विरोध करता है। भारत परमाणु ऊर्जा का उपयोग शांतिपूर्ण उद्देश्यों जैसे—ऊर्जा उत्पादन और चिकित्सा अनुसंधान के लिए करता है। साथ ही भारत परमाणु अप्रसार संधि (NPT) और व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) को पक्षपातपूर्ण मानता है, इसलिए इन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। भारत की परमाणु नीति संयम, जिम्मेदारी और सामरिक संतुलन का प्रतीक है।
33. सोवियत संघ के विखंडन के उत्तरदायी कारक बतायें।
उत्तर — सोवियत संघ का विघटन 1991 में हुआ। इसके मुख्य कारण थे –
i) केंद्रीकृत आर्थिक व्यवस्था की विफलता और उत्पादन में गिरावट।
ii) ग्लासनोस्त (पारदर्शिता) और पेरेस्त्रोइका (पुनर्गठन) जैसे सुधार असफल रहे।
iii) जातीय असंतोष और राष्ट्रवाद का उभार।
iv) साम्यवादी शासन के प्रति जनता में मोहभंग।
v) अफगान युद्ध और अमेरिका के साथ शीत युद्ध में बढ़ता आर्थिक बोझ।
vi) मिखाइल गोर्बाचेव की नीतियों से केंद्रीय नियंत्रण कमजोर पड़ा।
इन सभी कारकों ने मिलकर सोवियत संघ की एकता को तोड़ा और 15 स्वतंत्र देशों का उदय हुआ, जिससे अंतरराष्ट्रीय शक्ति संतुलन एकध्रुवीय हो गया।
34. वर्तमान विश्व पर वैश्वीकरण के प्रभाव का विवेचन करें।
उत्तर — वैश्वीकरण ने देशों को आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से परस्पर जोड़ा है। यह मुक्त व्यापार, निवेश प्रवाह, तकनीकी विकास और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ाता है। इससे उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प और कंपनियों को वैश्विक बाजार मिला। भारत में IT और सेवा क्षेत्र का उभार इसका उदाहरण है। परंतु इसके नकारात्मक पक्ष भी हैं—स्थानीय उद्योगों का ह्रास, सांस्कृतिक पहचान का संकट, अमीरी-गरीबी की खाई, और पर्यावरणीय क्षति। वैश्वीकरण बहुराष्ट्रीय कंपनियों की शक्ति को बढ़ाता है, जिससे छोटे देशों की नीति-निर्माण पर स्वतंत्रता प्रभावित होती है। कोविड-19 महामारी ने इसकी सीमाएँ उजागर कीं। अतः वैश्वीकरण को संतुलित और न्यायपूर्ण बनाना आवश्यक है।
35. जन आंदोलनों के सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम बतायें।
उत्तर — जन आंदोलन लोकतंत्र में जनभागीदारी का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ये शासन को उत्तरदायी बनाते हैं और वंचित वर्गों की आवाज़ उठाते हैं, जैसे—चिपको आंदोलन, नर्मदा बचाओ आंदोलन आदि। इनके माध्यम से पर्यावरण, सामाजिक न्याय और अधिकारों को लेकर जनचेतना जागती है। परंतु इनके नकारात्मक पक्ष भी हैं—यदि हिंसक हो जाएँ तो जन-जीवन बाधित होता है, विकास कार्य ठप हो सकते हैं, और कभी-कभी राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित होकर वास्तविक मुद्दों से भटक जाते हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित होती है। इसलिए जन आंदोलनों का अहिंसक, लोकतांत्रिक और संवादात्मक स्वरूप ही लोकतंत्र के लिए हितकारी है।
36. भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के उदय के कारणों का वर्णन करें।
उत्तर — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उदय 1980 में हुआ, परंतु इसे व्यापक लोकप्रियता 1990 के दशक में मिली। इसके मुख्य कारण हैं—
(1) राम जन्मभूमि आंदोलन से धार्मिक भावनाओं का राजनीतिकरण।
(2) कांग्रेस के भ्रष्टाचार और आंतरिक विघटन के चलते जनता का मोहभंग।
(3) शहरी मध्यम वर्ग और युवाओं में राष्ट्रवाद का उभार।
(4) मीडिया और प्रचार तकनीकों का प्रभावी उपयोग।
(5) मोदी युग में “विकास” और “सबका साथ, सबका विकास” जैसे नारों से नई छवि निर्माण।
(6) संगठनात्मक मजबूती और कैडर आधारित राजनीति।
इन कारकों ने भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित किया।
37. समकालीन विश्व में गुटनिरपेक्ष आंदोलन की प्रासंगिकता बतायें।
उत्तर — यद्यपि शीत युद्ध समाप्त हो चुका है, फिर भी गुटनिरपेक्ष आंदोलन आज भी प्रासंगिक है। वर्तमान विश्व में शक्ति असंतुलन, नए सैन्य गठबंधन, व्यापार युद्ध, और जलवायु संकट जैसी समस्याएँ उभर रही हैं। ऐसे में गुटनिरपेक्षता छोटे और विकासशील देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने का मंच देती है। यह सामूहिक रूप से शांति, न्याय और बहुपक्षीयता को बढ़ावा देता है। भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका जैसे देश अब भी इस आंदोलन की विचारधारा को बनाए रखे हुए हैं। हालांकि इसकी सक्रियता में कमी आई है, फिर भी यह वैकल्पिक वैश्विक व्यवस्था और स्वतंत्र विदेश नीति के लिए उपयोगी मंच बना हुआ है।
38. लोकसभा के गठन और कार्यों का वर्णन करें।
उत्तर — लोकसभा भारत की संसद का निचला सदन है, जिसमें अधिकतम 552 सदस्य हो सकते हैं। वर्तमान में 543 सदस्य प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने जाते हैं। इसका कार्यकाल 5 वर्ष होता है। लोकसभा का गठन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से होता है। इसके मुख्य कार्य हैं—(1) विधायी कार्य: नए कानून बनाना। (2) वित्तीय कार्य: बजट पारित करना और धन विधेयकों पर निर्णय लेना। (3) कार्यपालिका पर नियंत्रण: सरकार के कार्यों की समीक्षा और अविश्वास प्रस्ताव लाना। (4) प्रतिनिधित्व: जनता की समस्याओं को सदन में उठाना। लोकसभा भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है, जो जनता की इच्छा को संसद में अभिव्यक्त करती है।
– : समाप्त : –