Bihar Board Class 12th Political Science 2020 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Political Science 2020 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ?
(A) क्रिप्स मिशन
(B) माउण्टबैट्न योजना
(C) वेवेल योजना
(D) कैबिनेट मिशन योजना
2. संविधान निर्मात्री सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) भीमराव अम्बेदकर
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
3. संविधान निर्मात्री सभा के ‘प्रारूप समिति’ के अध्यक्ष कौन चुने गए ?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) मौलाना आजाद
(C) बी० एन० राव
(D) डॉ० अम्बेडकर
4. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं ?
(A) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 8
5. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) सम्पत्ति का अधिकार
6. ‘कानून का समान संरक्षण’ शब्दावली कहाँ से लिया गया है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) आस्ट्रेलिया
7. भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 35 वर्ष
8. प्रतिनिधि लोकतंत्र का आधार है ?
(A) स्वतंत्र न्यायपालिका
(B) सशक्त कार्यपालिका
(C) लोक सभा
(D) वयस्क मताधिकार
9. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) विधि मंत्री
10. भारत के प्रधानमंत्री
(A) नियुक्त होते हैं
(B) निर्वाचित होते हैं
(C) मनोनीत होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
11. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 75
(C) अनुच्छेद 76
(D) अनुच्छेद 61
12. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है ?
(A) अमरीकी राष्ट्रपति
(B) कनाडा के गवर्नर जनरल
(C) ब्रिटिश महारानी
(D) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति
13. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 35 वर्ष
14. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या ?
(A) 552 हो सकती है
(B) 545 हो सकती है
(C) 525 हो सकती है
(D) 550 हो सकती है
15. लोक लेखा समिति में होते हैं ?
(A) केवल लोकसभा के सदस्य
(B) केवल राज्यसभा के सदस्य
(C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से
(D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से
16. राज्यसभा का उप-सभापति निर्वाचित होता है ?
(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
17. किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुज्ञेय सदस्य संख्या की सीमा है ?
(A) 400 सदस्य
(B) 425 सदस्य
(C) 500 सदस्य
(D) 545 सदस्य
18. विधानपरिषद का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 30 वर्ष
19. संविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम-से-कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए ?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 5 या अधिक
20. ‘भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है’ – इस विचार का प्रतिपादक है ?
(A) डी० डी० बसु
(B) जी० एन० जोशी
(C) मॉरिस जोन्स
(D) अशोक चन्द्रा
21. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण है ?
(A) संविधान की सर्वोच्चता
(B) स्वतंत्र न्यायपालिका
(C) शक्तियों का विभाजन
(D) इनमें से सभी
22. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई ?
(A) अमेरिका
(B) स्विट्जरलैण्ड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) सोवियत संघ
23. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं ?
(A) 97
(B) 47
(C) 61
(D) 67
24. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है ?
(A) राज्यों के पास
(B) केन्द्र एवं राज्यों के पास
(C) केन्द्र के पास
(D) किसी के पास नहीं
25. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ?
(A) अनुच्छेद 115
(B) अनुच्छेद 183
(C) अनुच्छेद 221
(D) अनुच्छेद 249
26. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज्य संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया ?
(A) द्वि-स्तरीय
(B) एक-स्तरीय
(C) त्रि-स्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं
27. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव दिया ?
(A) राज मन्नार समिति ने
(B) बलवन्त राय मेहता समिति ने
(C) अशोक मेहता समिति ने
(D) चन्दा समिति ने
28. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गये हैं ?
(A) 97
(B) 66
(C) 47
(D) 29
29. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 370 में
(B) अनुच्छेद 368 में
(C) अनुच्छेद 356 में
(D) अनुच्छेद 352 में
30. केशवानन्द भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था ?
(A) संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता
(B) क्षतिपूर्ति का सिद्धान्त
(C) संसद संविधान के मूल ढाँचे को संशोधित नहीं कर सकती
(D) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम
31. ‘On liberty’ शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) जे० एस० मिल
(B) बेन्थम
(C) प्लेटो
(D) मार्क्स
32. “मनुष्य स्वतंत्र उत्पन्न होता है, किन्तु सर्वत्र वह बन्धनों में बंधा हुआ है।” किसने कहा ?
(A) हॉब्स
(B) लॉक
(C) रूसो
(D) मार्क्स
33. निम्नलिखित में से कौन एक न्याय का प्रकार है ?
(A) कानूनी न्याय
(B) राजनीतिक न्याय
(C) आर्थिक न्याय
(D) इनमें से सभी
34. भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?
(A) निश्चित निवास
(B) विवाह
(C) सरकारी सेवा
(D) इनमें से सभी
35. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1955 में
(D) 1958 में
36. विश्व अहिंसा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 30 जनवरी
(B) 24 अक्तूबर
(C) 2 अक्तूबर
(D) 10 दिसम्बर
37. भारत के संविधान में पहला संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
38. किसने ‘द्विराष्ट्र सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किया ?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) नेहरू ने
(C) जिन्ना ने
(D) पटेल ने
39. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ ?
(A) 1995 में
(B) 1996 में
(C) 1999 में
(D) 1998 में
40. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1953 में
(D) 1954 में
41. गुट-निरपेक्ष आन्दोलन कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1961
(B) 1962
(C) 1963
(D) 1964
42. संविधान में 42वाँ संशोधन कब पारित किया गया ?
(A) 1971 में
(B) 1976 में
(C) 1977 में
(D) 1978 में
43. सार्क में कितने देश सदस्य हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
44. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है ?
(A) भू-भाग
(B) जनसंख्या
(C) संप्रभुता
(D) राजनीतिक दल
45. उल्फा एक आतंकवादी संगठन है ?
(A) श्रीलंका का
(B) पाकिस्तान का
(C) भारत का
(D) रूस का
46. किसी नगर निगम के मेयर का चुनाव कौन करता है ?
(A) वार्ड काउन्सिलर
(B) स्थायी समिति
(C) जनता
(D) इनमें से कोई नहीं
47. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(D) यूनिसेफ
48. विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 10 दिसम्बर को
(B) 8 मार्च को
(C) 1 दिसम्बर को
(D) 2 अक्तूबर को
49. ‘मनरेगा’ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) इन्द्र कुमार गुजराल
(C) मनमोहन सिंह
(D) एच० डी० देवगौड़ा
50. प्रथम गुट-निरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सुकर्णो
(C) अब्दुल नासिर
(D) मार्शल टीटो
51. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनायी ?
(A) चीन
(B) यूरोपीय संघ
(C) जापान
(D) अमेरिका
52. संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे ?
(A) बान-की-मून
(B) यू० थाँत
(C) कोफी अन्नान
(D) बूतरस घाली
53. यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1957
(B) 1992
(C) 2005
(D) 2006
54. ‘साफ्टा’ समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए ?
(A) 2004 में
(B) 2006 में
(C) 2007 में
(D) 2008 में
55. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
56. 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ ?
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और बांग्लादेश
57. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) इस्लामाबाद
(D) काठमाण्डू
58. किसकी सिफारिश पर महासभा की नियुक्ति करती है ?
(A) सुरक्षा परिषद्
(B) आर्थिक व सामाजिक परिषद्
(C) अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय
(D) न्यासी परिषद्
59. अंतरराष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हई ?
(A) 1956 में
(B) 1957 में
(C) 1958 में
(D) 1959 में
60. किस कमिटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया ?
(A) तिवारी कमिटी
(B) सिंघवी कमिटी
(C) संथानम कमिटी
(D) स्वर्ण सिंह कमिटी
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 27 लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है। अधिकतम 40-60 शब्दों में उत्तर दें।
1. मानव विकास सूचकांक से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — HDI एक सम्मिलित सूचकांक है जो किसी देश के नागरिकों की औसत आयु, शिक्षा स्तर और जीवन स्तर के आधार पर मानव विकास को मापता है। इसे UNDP द्वारा विकसित किया गया है।
2. भारत की परमाण्विक नीति के मुख्य सिद्धांत क्या हैं ?
उत्तर — भारत की परमाणु नीति “नो फर्स्ट यूज़” पर आधारित है। इसके अन्य सिद्धांतों में आत्म-नियंत्रण, परमाणु निरस्त्रीकरण को बढ़ावा देना और शांतिपूर्ण उद्देश्यों हेतु परमाणु ऊर्जा का उपयोग शामिल है।
3. शीत युद्ध पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
उत्तर — द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका और सोवियत संघ के बीच वैचारिक, राजनीतिक और सामरिक तनाव को शीत युद्ध कहा जाता है। इसमें प्रत्यक्ष युद्ध नहीं हुआ, बल्कि गुटबंदी, हथियारों की दौड़ और संघर्षों के माध्यम से प्रतिस्पर्धा हुई।
4. 1992 के ‘पृथ्वी सम्मेलन’ के महत्त्व बताएँ।
उत्तर — 1992 में रियो डी जनेरो में आयोजित पृथ्वी सम्मेलन ने पर्यावरण और सतत विकास के मुद्दों पर वैश्विक सहयोग को बढ़ावा दिया। इसमें “Agenda 21”, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता पर महत्वपूर्ण संधियाँ बनीं।
5. भारत में दलित राजनीति के मुख्य तत्त्व बताएँ।
उत्तर — दलित राजनीति सामाजिक न्याय, समानता और भेदभाव के विरुद्ध अधिकारों की लड़ाई पर आधारित है। इसमें राजनीतिक भागीदारी, आरक्षण, दलित चेतना और सामाजिक सशक्तिकरण प्रमुख घटक हैं।
6. संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य क्या हैं ?
उत्तर — संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य निम्न है –
(i) अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना।
(ii) देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना।
(iii) मानवाधिकारों की रक्षा करना।
(iv) सामाजिक व आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना।
7. साम्प्रदायिकता क्या है ?
उत्तर — साम्प्रदायिकता एक ऐसी विचारधारा है जिसमें व्यक्ति अपने धर्म को अन्य धर्मों से श्रेष्ठ मानता है। यह धार्मिक तनाव, हिंसा और सामाजिक विघटन को जन्म देती है।
8. सार्क के उद्देश्य बताएँ।
उत्तर — सार्क के उद्देश्य निम्न है –
(i) क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाना।
(ii) आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहन देना।
(iii) शांति, स्थिरता और आपसी समझ को बढ़ाना।
9. वैश्वीकरण के सकारात्मक प्रभावों को बताएँ ।
उत्तर — वैश्वीकरण के सकारात्मक प्रभाव निम्न है –
(i) अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश में वृद्धि।
(ii) तकनीकी और सूचना का आदान-प्रदान।
(iii) रोजगार के नए अवसर।
(iv) वैश्विक संस्कृति और विचारों का प्रवाह।
10. लोक अदालत क्या है ?
उत्तर — लोक अदालत एक वैकल्पिक न्याय प्रणाली है जहाँ मामूली मामलों का समाधान आपसी सहमति से, त्वरित व कम खर्च में किया जाता है। यह न्यायिक बोझ को भी कम करती है।
11. विदेश नीति से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — विदेश नीति वह नीति है जिसके माध्यम से कोई देश अन्य देशों से अपने संबंध तय करता है। भारत की विदेश नीति शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, गुटनिरपेक्षता और वैश्विक सहयोग पर आधारित है।
12. संघीय शासन की क्या विशेषताएँ हैं ?
उत्तर — संघीय शासन की विशेषताएँ निम्न है –
(i) सत्ता का केंद्रीय और राज्य स्तर पर विभाजन।
(ii) संविधान की सर्वोच्चता।
(iii) स्वतंत्र न्यायपालिका।
(iv) द्विसदनीय विधायिका (कुछ देशों में)।
13. केंन्द्र-शासित राज्य क्या है ?
उत्तर — केन्द्र-शासित राज्य वे क्षेत्र होते हैं जो केंद्र सरकार के सीधे नियंत्रण में होते हैं। इनके प्रशासनिक प्रमुख उपराज्यपाल या प्रशासक होते हैं। कुछ में विधानमंडल भी होता है।
14. आर्थिक न्याय क्या है ?
उत्तर — आर्थिक न्याय का अर्थ है संसाधनों का समान वितरण, अवसर की समानता और गरीबी व असमानता को कम करना। यह समाज के सभी वर्गों को विकास में भागीदार बनाता है।
15. ‘विविधता में एकता’ से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — इसका अर्थ है – भाषा, धर्म, जाति, क्षेत्रीयता आदि की विविधताओं के बावजूद भारत जैसे देश में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समरसता बनाए रखना।
16. समानता का अधिकार क्या है ?
उत्तर — यह संविधान के अनुच्छेद 14–18 में वर्णित है, जो सभी नागरिकों को कानून के समक्ष समानता, अवसर की समानता और भेदभाव से मुक्ति की गारंटी देता है।
17. बहुदलीय व्यवस्था क्या है ?
उत्तर — यह ऐसी राजनीतिक व्यवस्था है जिसमें एक से अधिक राजनीतिक दल स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ते हैं और सरकार बना सकते हैं। भारत में यह लोकतंत्र को मजबूती देती है।
18. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — प्रत्यक्ष प्रजातंत्र वह प्रणाली है जिसमें जनता नीतियों और कानूनों के निर्माण में सीधे भाग लेती है, जैसे – जनमत संग्रह, पहल और बहिष्कार। यह स्विट्जरलैंड में प्रचलित है।
19. भूमण्डलीय तापन क्या है ?
उत्तर — भूमंडलीय तापन (Global Warming) का अर्थ है – पृथ्वी के औसत तापमान में हो रही वृद्धि। यह मुख्यतः ग्रीनहाउस गैसों की अधिकता के कारण होता है, जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा है।
20. ‘सामूहिक सुरक्षा’ क्या है ?
उत्तर — सामूहिक सुरक्षा वह अवधारणा है जिसमें कई राष्ट्र मिलकर किसी एक पर आक्रमण को सभी पर आक्रमण मानते हैं और संयुक्त प्रतिक्रिया देते हैं। यह संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख नीति है।
21. भूमण्डलीय क्या है ?
उत्तर — भूमंडलीय (Global) शब्द का अर्थ है – सम्पूर्ण विश्व से संबंधित। यह राजनीतिक, आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक मामलों में वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
22. प्रदूषण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — प्रदूषण वह स्थिति है जब वायु, जल, भूमि आदि प्राकृतिक तत्व हानिकारक तत्वों के कारण दूषित हो जाते हैं। इससे पर्यावरण और जीव-जंतुओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
23. एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है ?
उत्तर — यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है जो मानवाधिकारों की रक्षा और उनके उल्लंघन के विरुद्ध काम करता है। इसकी स्थापना 1961 में लंदन में हुई थी।
24. पंचशील क्या है ?
उत्तर — पंचशील भारत और चीन के बीच पारस्परिक संबंधों के पाँच सिद्धांत हैं –
(i) एक-दूसरे की संप्रभुता का सम्मान
(ii) आक्रामकता से विरत रहना
(iii) आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं
(iv) समानता व पारस्परिक लाभ
(v) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व।
25. जल-प्रदूषण के कारण क्या हैं ?
उत्तर — जल-प्रदूषण के कारण निम्न है –
(i) औद्योगिक अपशिष्टों का जल में बहना।
(ii) सीवेज और घरेलू कचरे का नदियों में मिलना।
(iii) रासायनिक खादों और कीटनाशकों का प्रयोग।
(iv) प्लास्टिक और अपघटनीय कचरे का बहाव।
26. लोकतंत्र में मतदान का क्या महत्व है ?
उत्तर — मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। यह नागरिकों को सरकार चुनने का अधिकार देता है और उनके मत से नीति-निर्माण होता है। यह सत्ता को जवाबदेह और पारदर्शी बनाता है।
27. ग्राम सभा क्या है ?
उत्तर — ग्राम सभा एक लोकतांत्रिक संस्था है जिसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी वयस्क मतदाता सदस्य होते हैं। यह ग्राम विकास योजनाओं पर चर्चा और निगरानी का कार्य करती है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 35 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है। 120-140 शब्दों में उत्तर दें।
28. कश्मीर की समस्या पर एक निबंध लिखें।
उत्तर — कश्मीर समस्या भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुराना और जटिल विवाद है। 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के बाद पाकिस्तान ने इस पर दावा किया, जिससे कई युद्ध हुए। पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन और अलगाववादी गतिविधियाँ स्थिति को और जटिल बनाती हैं। अनुच्छेद 370 के तहत प्राप्त विशेष दर्जा 2019 में समाप्त कर दिया गया, जिससे राज्य दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित हुआ। कश्मीर की समस्या सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय आयामों से भी जुड़ी है। समाधान के लिए विकास, लोकतांत्रिक संवाद, स्थानीय भागीदारी और शांति प्रक्रिया आवश्यक है। यह भारत की संप्रभुता और एकता से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है।
29. भारतीय संविधान के अनुसार स्वतंत्रता के अधिकार का वर्णन करें।
उत्तर — भारतीय संविधान के भाग-III के अनुच्छेद 19 में नागरिकों को 6 स्वतंत्रताओं का अधिकार दिया गया है। इनमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण सभा की स्वतंत्रता, संघ बनाने की स्वतंत्रता, देश में कहीं भी आने-जाने और बसने की स्वतंत्रता, तथा किसी पेशे या व्यापार को अपनाने की स्वतंत्रता शामिल है। ये स्वतंत्रताएँ लोकतंत्र की आत्मा हैं और व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में सहायक हैं। हालांकि ये पूर्ण नहीं हैं और सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, राज्य की सुरक्षा आदि के आधार पर इन पर युक्तिसंगत प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यह अधिकार नागरिकों को एक गरिमामय जीवन जीने की गारंटी देता है।
30. बिहार की राजनीति में जाति की भूमिका का वर्णन करें।
उत्तर — बिहार की राजनीति में जाति एक अत्यंत प्रभावशाली कारक है। स्वतंत्रता के बाद से ही जातिगत समीकरण चुनावों और सत्ता-साझेदारी में निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं। 1990 के दशक में मंडल आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के बाद पिछड़े वर्गों, विशेषकर यादव, कुर्मी, कुशवाहा आदि की राजनीतिक सक्रियता बढ़ी। सामाजिक न्याय और सत्ता में भागीदारी की मांग के साथ दलितों और अति पिछड़ों ने भी राजनीति में अपनी स्थिति मजबूत की। जाति आधारित पार्टियाँ और नेता जैसे – RJD, JD(U) आदि जातिगत समर्थन आधार पर चुनावी रणनीति बनाते हैं। हालाँकि, विकास, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों के उभार से अब जातिगत राजनीति में परिवर्तन के संकेत भी दिखने लगे हैं।
31. भारतीय विदेश नीति के मुख्य आधार क्या हैं?
उत्तर — भारत की विदेश नीति पंचशील, गुटनिरपेक्षता, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और वैश्विक सहयोग जैसे सिद्धांतों पर आधारित है। इसका प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय हितों की रक्षा, क्षेत्रीय शांति, वैश्विक न्याय और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। स्वतंत्रता के बाद भारत ने शांति-प्रिय और संतुलित दृष्टिकोण अपनाया, जहाँ किसी एक गुट से नहीं जुड़कर सार्वभौमिक संबंधों पर बल दिया गया। हाल के वर्षों में ‘एक्ट ईस्ट’, ‘नेबरहुड फर्स्ट’, ‘सागर’ और ‘वैश्विक दक्षिण’ जैसे दृष्टिकोणों से इसकी भूमिका और सक्रिय हुई है। यह नीति लचीली, व्यावहारिक और बहुध्रुवीय विश्व के अनुरूप बदलती रही है।
32. पंचायती राज व्यवस्था के आय के स्रोतों का वर्णन करें।
उत्तर — पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय सशक्तिकरण हेतु उनके पास आय के विभिन्न स्रोत होते हैं:
(i) स्थानीय कर – संपत्ति कर, जल कर, बाजार शुल्क आदि।
(ii) अनुदान – केंद्र और राज्य सरकारों से वित्त आयोग व पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्राप्त अनुदान।
(iii) सेवा शुल्क – नल, शौचालय, विवाह पंजीकरण आदि पर वसूला गया शुल्क।
(iv) स्वैच्छिक योगदान – जनता या संस्थाओं द्वारा दिया गया सहयोग।
(v) विकास योजनाओं का बजट – मनरेगा, आवास योजना आदि के अंतर्गत आने वाला धन।
स्थानीय विकास और स्वशासन को प्रभावी बनाने हेतु इन संस्थाओं को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है।
33. राष्ट्रपति के संकटकालीन शक्तियों का वर्णन करें।
उत्तर — भारतीय संविधान में राष्ट्रपति को तीन प्रकार के संकटकालीन शक्तियाँ प्राप्त हैं –
(i) राष्ट्रीय आपातकाल (अनु. 352) – युद्ध, बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में लागू होता है।
(ii) राज्य आपातकाल (अनु. 356) – जब किसी राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जाए।
(iii) वित्तीय आपातकाल (अनु. 360) – जब भारत की वित्तीय स्थिरता को खतरा हो।
इन स्थितियों में राष्ट्रपति संसद और राज्य सरकारों के अधिकारों को सीमित कर सकते हैं। हालांकि, इन शक्तियों के उपयोग पर न्यायिक समीक्षा और समयसीमा जैसे संवैधानिक प्रावधानों के तहत नियंत्रण भी सुनिश्चित किया गया है।
34. लोकसभा के गठन का वर्णन करें।
उत्तर — लोकसभा भारतीय संसद का निचला सदन है, जिसे जनता द्वारा प्रत्यक्ष मतदान से चुना जाता है। इसकी अधिकतम सदस्य संख्या 552 हो सकती है, जिनमें से 530 सदस्य राज्यों से, 20 केंद्रशासित क्षेत्रों से और 2 एंग्लो-इंडियन समुदाय से राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जा सकते हैं (हालाँकि यह प्रावधान 104वें संशोधन द्वारा हटा दिया गया)। वर्तमान में लोकसभा में 543 निर्वाचित सदस्य हैं। इसका कार्यकाल 5 वर्ष होता है, किंतु राष्ट्रीय आपातकाल में इसे बढ़ाया जा सकता है। लोकसभा कानून निर्माण, बजट पारित करने और कार्यपालिका को उत्तरदायी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
35. भारत के आयोग के कार्यों का वर्णन करें।
उत्तर — भारत में अनेक आयोग विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं, जिनका उद्देश्य प्रशासनिक सुधार, नीति निर्माण और अधिकारों की रक्षा है। कुछ प्रमुख आयोगों के कार्य इस प्रकार हैं –
(i) वित्त आयोग – केंद्र और राज्यों के बीच करों के वितरण की सिफारिश करता है।
(ii) मानवाधिकार आयोग – मानवाधिकारों के उल्लंघन की जाँच करता है।
(iii) निर्वाचन आयोग – स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना।
(iv) अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग – इन वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा।
(v) केंद्रीय सूचना आयोग – सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्य करता है।
ये आयोग भारतीय लोकतंत्र को उत्तरदायी, पारदर्शी और न्यायपूर्ण बनाए रखने में सहायक हैं।
– : समाप्त : –