Bihar Board Class 12th Political Science “2) एक दल के प्रभुत्व का दौर (Era of One-party Dominance)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है NCERT Class 12th स्वतंत्र भारत में राजनीति “2) एक दल के प्रभुत्व का दौर (Era of One-party Dominance)” का Objective & Subjective Answer Questions

One Liner Objectives

1. उपनिवेशवाद के चंगुल से आजाद हुए कई देशों में कैसी शासन-व्यवस्था कायम हुई थी ? उत्तर — अलोकतांत्रिक
2. कौन राजनीति को समस्या के रूप में न देखकर इसको समस्या के समाधान का उपाय मानते थे ? उत्तर — हमारे नेता
3. हम विभिन्न समूहों के हितों के आपसी टकराव से कैसे निपट सकते हैं ? उत्तर — लोकतांत्रिक राजनीति से
4. भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया गया था ? उत्तर — 26 नवम्बर 1949
5. भारतीय संविधान पर हस्ताक्षर कब हुए थे ? उत्तर — 24 जनवरी 1950
6. भारत का संविधान कब अमल में आया था ? उत्तर — 26 जनवरी 1950
7. संविधान बनने तक देश का शासन कौन चला रही थी ? उत्तर — अंतरिम सरकार
8. भारत के चुनाव आयोग का गठन कब हुआ था ? उत्तर — जनवरी 1950 में
9. भारत के पहले चुनाव आयुक्त कौन बने थे ? उत्तर — सुकुमार सेन
10. मतदाता-सूचियों का जब पहला प्रारूप प्रकाशित हुआ तो क्या पता चला ? उत्तर — 40 लाख महिलाओं के नाम ‘अलां की बेटी’ ‘फलां की बीवी’ … के रूप में दर्ज किया गया था
11. पहले चुनाव के वक्त देश में कितने मतदाता थे ? उत्तर — 17 करोड़ (मतदाताओं में महज 15% साक्षर)
12. चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए कितने अधिकारियों और चुनावकर्मियों को प्रशिक्षित किया था ? उत्तर — 3 लाख से अधिक
13. पहला आम चुनाव कब हुआ था ? उत्तर — 1951 के अक्तूबर से 1952 के फरवरी तक (इसे अमूमन 1952 का चुनाव ही कहा जाता है।)
14. एक हिंदुस्तानी संपादक ने किसे “इतिहास का सबसे बड़ा जुआ” करार दिया था ? उत्तर — पहले आम चुनाव को
15. पूरी दुनिया में लोकतंत्र के इतिहास के लिए मील का पत्थर साबित हुआ था ? उत्तर — 1952 का आम चुनाव
16. चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल शुरू किया था ? उत्तर — 1990 के दशक के अंत में
17. मौलाना अबुल कलाम आजाद का मूल नाम क्या था ? उत्तर — अबुल कलाम मोहियुद्दीन अहमद
18. स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षामंत्री कौन बने थे ? उत्तर — मौलाना अबुल कलाम आजाद
19. किस पार्टी को स्वाधीनता संग्राम की विरासत हासिल थी ? उत्तर — भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
20. कांग्रेस ने लोकसभा के पहले चुनाव में कुल 489 सीटों में कितनी सीटें जीतीं थी ? उत्तर — 364
21. पहले आम चुनाव में दूसरे नंबर पर कौन पार्टी रही थी ? उत्तर — भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (16 सीटें)
22. त्रावणकोर-कोचीन, मद्रास और उड़ीसा को छोड़कर सभी राज्यों में किस पार्टी ने अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की थी ? उत्तर — कांग्रेस
23. पहले आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री कौन बने थे ? उत्तर — जवाहरलाल नेहरू
24. दूसरा आम चुनाव कब हुआ था ? उत्तर — 1957
25. तीसरा आम चुनाव कब हुआ था ? उत्तर — 1962
26. केरल में 1957 में किसकी अगुआई में एक गठबंधन सरकार बनी थी ? उत्तर — भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी
27. 1952 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कुल वोटों का कितना प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ था ? उत्तर — 45% (लेकिन सीटें 74%)
28. 1952 के आम चुनाव में वोटों के प्रतिशत मामले में दूसरे नंबर पर कौन पार्टी रही थी ? उत्तर — सोशलिस्ट पार्टी (10%)
29. हमारे देश की चुनाव-प्रणाली में किस तरीके को अपनाया गया है ? उत्तर — सर्वाधिक वोट पाने वाले की जीत
30. स्वतंत्र भारत के पहले स्वास्थ्य मंत्री कौन थी ? उत्तर — राजकुमारी अमृतकौर
31. कपूरथला के राजपरिवार में किनका जन्म हुआ था ? उत्तर — राजकुमारी अमृतकौर
32. 1957 में हुए केरल की विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कुल 126 में से कितनी सीटें जीत ली थी ? उत्तर — 60
33. ई०एम०एस० नम्बूदरीपाद किस पार्टी के नेता थे ? उत्तर — भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
34. लोकतांत्रिक चुनावों के जरिए दुनिया में पहली कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार बनी थी ? उत्तर — केरल में
35. 1959 में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केरल की कम्युनिस्ट सरकार को बरखास्त कर दिया था ? उत्तर — अनुच्छेद 356
36. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब किया गया था ? उत्तर — 1934
37. सोशलिस्ट पार्टी के कई टुकड़े हुए जिनमें कुछ प्रसिद्ध थे ? उत्तर — किसान मजदूर प्रजा पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
38. समाजवादी दलों के नेताओं में प्रमुख थे ? उत्तर — जयप्रकाश नारायण, अच्युत पटवर्धन, अशोक मेहता, आचार्य नरेन्द्र देव, राममनोहर लोहिया और एस.एम. जोशी
39. समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड) और जनता दल (सेक्युलर) पर किस पार्टी की छाप देखी जा सकती है ? उत्तर — सोशलिस्ट पार्टी की
40. चीन, क्यूबा और सीरिया के संविधान में कितने पार्टी को देश के शासन की अनुमति दी गई है ? उत्तर — सिर्फ एक
41. दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की समाप्ति के बाद किस पार्टी का दबदबा कायम हुआ था ? उत्तर — अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस
42. इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी (PRI) किस देश की एक पार्टी है ? उत्तर — मैक्सिको
43. इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी (PRI) का मैक्सिको में लगभग कितने सालों तक शासन रहा था ? उत्तर — साठ
44. किस पार्टी को मैक्सिकन क्रांति की विरासत हासिल थी ? उत्तर — इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी (PRI)
45. इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी के संस्थापक कौन थे ? उत्तर — भीमराव अम्बेडकर
46. शिडयूल्ड कास्ट्स फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ? उत्तर — भीमराव अम्बेडकर
47. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के गठन के योजनाकार कौन थे ? उत्तर — भीमराव अम्बेडकर
48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1885 में
49. स्वतंत्र भारत के पहले संचार मंत्री; खाद्य एवं कृषि मंत्री कौन थे ? उत्तर — रफी अहमद किदवई
50. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1920 में ताशकंद फिर कानपुर में 1925 में
51. रूस की बोल्शेविक क्रांति से प्रेरित पार्टी थी ? उत्तर — कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
52. कांग्रेस से साम्यवादी कब अलग हुए थे ? उत्तर — 1941 के दिसंबर में
53. किस पार्टी का विचार था कि 1947 में सत्ता का जो हस्तांतरण हुआ वह सच्ची आजादी नहीं थी ? उत्तर — कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
54. तेलंगाना में हिंसक विद्रोह को किसने बढ़ावा दिया था ? उत्तर — कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
55. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को ज्यादातर समर्थन किन राज्यों में मिला था ? उत्तर — आंध प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और केरल
56. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख नेता थे ? उत्तर — ए.के. गोपालन, एस.ए. डांगे, ई.एम.एस. नम्बूदरीपाद, पी.सी. जोशी, अजय घोष और पी. सुंदरैया
57. चीन और सोवियत संघ के बीच विचारधारात्मक अंतर आने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में कब फूट पड़ी थी ? उत्तर — 1964
58. गठबंधन की विशेषता होती है ? उत्तर — सुलह-समझौते के रास्ते पर चलना और सर्व-समावेशी होना
59. भारतीय जनसंघ का गठन कब हुआ था ? उत्तर — 1951
60. श्यामा प्रसाद मुखर्जी किस पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे ? उत्तर — भारतीय जनसंघ
61. किस पार्टी ने ‘एक देश, एक संस्कृति और एक राष्ट्र’ के विचार पर जोर दिया था ? उत्तर — भारतीय जनसंघ
62. किस पार्टी ने भारत और पाकिस्तान को एक करके ‘अखंड भारत’ बनाने की बात कही थी ? उत्तर — भारतीय जनसंघ
63. भारतीय जनसंघ को 1952 और 1957 के चुनाव में लोकसभा की कितनी सीटें प्राप्त हुई थी ? उत्तर — क्रमशः 3 और 4
64. भारतीय जनसंघ के प्रमुख नेता थे ? उत्तर — श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और बलराज मधोक
65. भारतीय जनता पार्टी की जड़ें किस पार्टी में है ? उत्तर — भारतीय जनसंघ में
66. भारत में कैसा लोकतंत्र है ? उत्तर — बहुदलीय लोकतंत्र
67. स्वतंत्र पार्टी कब गठित हुई थी ? उत्तर — 1959 के अगस्त में
68. किस पार्टी का मानना था कि समृद्धि सिर्फ व्यक्तिगत स्वतंत्रता के जरिए आ सकती है ? उत्तर — स्वतंत्र पार्टी
69. किस पार्टी ने संयुक्त राज्य अमेरिका से नजदीकी संबंध बनाने की वकालत की थी ? उत्तर — स्वतंत्र पार्टी
70. स्वतंत्र पार्टी का एक निर्देशक सिद्धांत था ? उत्तर — राज्य के नियंत्रण से मुक्त अर्थव्यवस्था
71. स्वतंत्र पार्टी की तरफ मुख्य रूप से कौन आकर्षित हुए थे ? उत्तर — जमींदार और राजे-महाराजे
72. स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता थे ? उत्तर — सी. राजगोपालाचारी, के.एम. मुंशी, एन.जी. रंगा और मीनू मसानी
73. स्वतंत्र  भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ? उत्तर — सी. राजगोपालाचारी
74. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल कब बने थे ? उत्तर — 1948
75. ‘मैला आँचल’ उपन्यास के लेखक कौन है ? उत्तर — फणीश्वरनाथ रेणु

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top