Bihar Board Class 12th Political Science अध्याय 9 “वैश्वीकरण (Globalisation)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 9 “वैश्वीकरण (Globalisation)” का Objective & Subjective Answer Questions

MCQ QUESTIONS

1. वैश्वीकरण का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) देशों के बीच प्रतिस्पर्धा
(B) वैश्विक स्तर पर आपसी जुड़ाव
(C) राजनीतिक स्वतंत्रता
(D) क्षेत्रीयकरण
उत्तर: B

2. वैश्वीकरण की शुरुआत किस रूप में मानी जाती है?
(A) क्षेत्रीय समझौते
(B) संचार क्रांति और मुक्त व्यापार
(C) सांस्कृतिक विखंडन
(D) शीत युद्ध का अंत
उत्तर: B

3. निम्न में से कौन वैश्वीकरण का प्रमुख आयाम नहीं है?
(A) आर्थिक
(B) सांस्कृतिक
(C) पारिस्थितिक
(D) पारंपरिक
उत्तर: D

4. वैश्वीकरण को बढ़ावा देने वाली संस्था कौन-सी है?
(A) WTO
(B) SAARC
(C) ASEAN
(D) OPEC
उत्तर: A

5. “विश्व एक गाँव बन गया है” — यह कथन किससे संबंधित है?
(A) औद्योगिकीकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) उपनिवेशवाद
(D) राष्ट्रवाद
उत्तर: B

6. ‘McDonaldization’ शब्द का प्रयोग किस संदर्भ में किया जाता है?
(A) अमेरिकी सैन्य नीति
(B) पश्चिमी उपभोक्ता संस्कृति का प्रसार
(C) तकनीकी एकाधिकार
(D) औद्योगिक क्रांति
उत्तर: B

7. वैश्वीकरण के आलोचक इसे किस रूप में देखते हैं?
(A) राष्ट्रवाद का अंत
(B) सांस्कृतिक साम्राज्यवाद
(C) पूंजीवाद का कमजोर रूप
(D) वैश्विक शांति
उत्तर: B

8. वैश्वीकरण के संदर्भ में ‘ग्लोकलाइजेशन’ का क्या अर्थ है?
(A) स्थानीयकरण का अंत
(B) स्थानीय और वैश्विक तत्वों का संयोजन
(C) वैश्विक अर्थव्यवस्था का पतन
(D) क्षेत्रीय सहयोग
उत्तर: B

9. भारत में आर्थिक उदारीकरण की प्रक्रिया किस वर्ष शुरू हुई?
(A) 1980
(B) 1991
(C) 2000
(D) 1995
उत्तर: B

10. WTO का मुख्य कार्य क्या है?
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) मानवाधिकार की निगरानी
(C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियम बनाना
(D) शांति स्थापना
उत्तर: C

11. आर्थिक वैश्वीकरण में मुख्य बल कौन है?
(A) क्षेत्रीय संगठन
(B) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
(C) स्थानीय बाजार
(D) NGO
उत्तर: B

12. IMF का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) गरीबी उन्मूलन
(B) अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक स्थिरता
(C) व्यापार प्रतिबंध लगाना
(D) मानवाधिकार की रक्षा
उत्तर: B

13. FDI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Foreign Direct Investment
(B) Federal Development Institution
(C) Free Development Integration
(D) Foreign Development Initiative
उत्तर: A

14. भारत में IT सेक्टर का तेज़ विकास किसके कारण हुआ?
(A) ग्रामीण विकास योजनाएँ
(B) वैश्वीकरण और आउटसोर्सिंग
(C) कृषि सुधार
(D) औद्योगिक लाइसेंसिंग
उत्तर: B

15. वैश्वीकरण के कारण किस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है?
(A) स्वास्थ्य
(B) शिक्षा
(C) व्यापार
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D

16. मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का उद्देश्य क्या है?
(A) व्यापार को सीमित करना
(B) टैरिफ और अवरोध हटाना
(C) विदेशी निवेश रोकना
(D) सैन्य गठबंधन बनाना
उत्तर: B

17. ‘वाशिंगटन कंसेंसस’ किससे जुड़ा है?
(A) पर्यावरणीय समझौते
(B) आर्थिक उदारीकरण नीति
(C) सैन्य सहयोग
(D) मानवाधिकार
उत्तर: B

18. वैश्वीकरण के कारण किसका प्रभाव बढ़ा?
(A) स्थानीय शिल्प
(B) पारंपरिक कृषि
(C) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
(D) ग्राम सभा
उत्तर: C

19. WTO विवाद समाधान तंत्र का उद्देश्य है—
(A) व्यापार विवादों का निपटारा
(B) पर्यावरण मानकों का पालन
(C) क्षेत्रीय शांति बनाए रखना
(D) सैन्य नियंत्रण
उत्तर: A

20. वैश्वीकरण से गरीब देशों को कौन-सी कठिनाई हो सकती है?
(A) पूंजी पलायन
(B) तकनीकी हस्तांतरण
(C) निवेश में वृद्धि
(D) बाजार विस्तार
उत्तर: A

21. सांस्कृतिक वैश्वीकरण का नकारात्मक प्रभाव क्या है?
(A) सांस्कृतिक विविधता में वृद्धि
(B) स्थानीय परंपराओं का ह्रास
(C) अंतरराष्ट्रीय पर्यटन
(D) भाषा का विकास
उत्तर: B

22. ‘हॉलीवुडाइजेशन’ शब्द किस संदर्भ में प्रयोग होता है?
(A) अमेरिकी राजनीति
(B) अमेरिकी फिल्मों व मनोरंजन संस्कृति का प्रसार
(C) सैन्य गठबंधन
(D) वैश्विक आतंकवाद
उत्तर: B

23. वैश्वीकरण के राजनीतिक प्रभावों में से एक है—
(A) राज्यों की पूर्ण संप्रभुता
(B) अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का प्रभाव बढ़ना
(C) स्थानीय शासन का कमजोर होना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: B

24. ‘लोकल टू ग्लोबल’ का अर्थ है—
(A) वैश्विक समस्याओं का स्थानीय समाधान
(B) स्थानीय मुद्दों का वैश्विक महत्व पाना
(C) स्थानीय बाजार का नाश
(D) वैश्विक नियमों का पालन
उत्तर: B

25. वैश्वीकरण के आलोचक इसे किस वर्ग के हित में मानते हैं?
(A) मजदूर वर्ग
(B) पूँजीपति वर्ग
(C) किसान वर्ग
(D) मध्य वर्ग
उत्तर: B

26. पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान के लिए वैश्वीकरण में किस प्रकार का सहयोग जरूरी है?
(A) सैन्य
(B) आर्थिक
(C) अंतरराष्ट्रीय
(D) सांस्कृतिक
उत्तर: C

27. ‘विश्व सामाजिक मंच’ (World Social Forum) का उद्देश्य है—
(A) मुक्त व्यापार को बढ़ावा देना
(B) वैश्वीकरण के विकल्प प्रस्तुत करना
(C) सैन्य सहयोग बढ़ाना
(D) विज्ञान व तकनीक का प्रसार
उत्तर: B

28. भारत में वैश्वीकरण का एक सकारात्मक सांस्कृतिक प्रभाव है—
(A) क्षेत्रीय भाषाओं का पतन
(B) विदेशी व्यंजनों की लोकप्रियता
(C) पारंपरिक कला का नाश
(D) धार्मिक असहिष्णुता
उत्तर: B

29. ‘ग्लोबल गवर्नेंस’ का तात्पर्य है—
(A) वैश्विक सैन्य शासन
(B) अंतरराष्ट्रीय मुद्दों का सामूहिक प्रबंधन
(C) स्थानीय सरकारें
(D) व्यक्तिगत स्वतंत्रता
उत्तर: B

30. सांस्कृतिक वैश्वीकरण का एक लाभ है—
(A) वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान
(B) एकरूपता का दबाव
(C) सांस्कृतिक वर्चस्व
(D) स्थानीय पहचान का ह्रास
उत्तर: A

31. भारत ने WTO में कब सदस्यता ली?
(A) 1991
(B) 1995
(C) 2000
(D) 1985
उत्तर: B

32. भारत में उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण (LPG) नीति किसके नेतृत्व में लागू हुई?
(A) पी. वी. नरसिम्हा राव
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) राजीव गांधी
(D) मनमोहन सिंह
उत्तर: A (प्रधानमंत्री) व D (वित्त मंत्री)

33. भारत में वैश्वीकरण का सबसे अधिक प्रभाव किस क्षेत्र में देखा गया?
(A) कृषि
(B) सेवा क्षेत्र
(C) खनन
(D) रक्षा
उत्तर: B

34. भारत में किस उद्योग ने वैश्वीकरण का लाभ सबसे पहले उठाया?
(A) इस्पात
(B) कपड़ा
(C) IT और BPO
(D) चीनी
उत्तर: C

35. वैश्वीकरण के बाद भारत में कौन-सा खतरा बढ़ा?
(A) गरीबी
(B) सांस्कृतिक विविधता
(C) विदेशी निवेश
(D) तकनीकी विकास
उत्तर: A

36. भारतीय फिल्मों का विदेशों में प्रसार किसका उदाहरण है?
(A) सांस्कृतिक निर्यात
(B) आर्थिक वैश्वीकरण
(C) राजनीतिक गठबंधन
(D) सैन्य सहयोग
उत्तर: A

37. वैश्वीकरण से भारत को कौन-सा लाभ मिला?
(A) रोजगार के अवसर
(B) विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि
(C) तकनीकी विकास
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D

38. WTO विवाद में भारत ने किस मुद्दे पर अमेरिका को चुनौती दी?
(A) कपड़ा निर्यात
(B) कृषि सब्सिडी
(C) IT आउटसोर्सिंग
(D) पेटेंट अधिकार
उत्तर: B

39. भारत में वैश्वीकरण का एक नकारात्मक प्रभाव है—
(A) विदेशी निवेश
(B) रोजगार सृजन
(C) असमानता में वृद्धि
(D) तकनीकी नवाचार
उत्तर: C

40. भारतीय IT कंपनियों की सफलता का प्रमुख कारण क्या है?
(A) सस्ते श्रमिक
(B) उच्च शिक्षा और अंग्रेजी दक्षता
(C) कृषि उत्पादन
(D) सरकारी सब्सिडी
उत्तर: B

41. वैश्वीकरण का एक प्रमुख आलोचनात्मक दृष्टिकोण है—
(A) यह विकास का साधन है
(B) यह असमानता को बढ़ाता है
(C) यह सांस्कृतिक विविधता लाता है
(D) यह लोकतंत्र को मजबूत करता है
उत्तर: B

42. वैश्वीकरण के कारण किस प्रकार की राजनीति उभर रही है?
(A) क्षेत्रीय राजनीति
(B) वैश्विक राजनीति
(C) औपनिवेशिक राजनीति
(D) जातीय राजनीति
उत्तर: B

43. WTO की आलोचना क्यों होती है?
(A) यह गरीब देशों के हितों को नज़रअंदाज़ करता है
(B) यह मानवाधिकार की रक्षा करता है
(C) यह पर्यावरण संरक्षण करता है
(D) यह तकनीकी विकास को रोकता है
उत्तर: A

44. ‘एंटी-ग्लोबलाइजेशन मूवमेंट’ किसके विरोध में है?
(A) मुक्त व्यापार
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) तकनीकी विकास
(D) सांस्कृतिक आदान-प्रदान
उत्तर: A

45. वैश्वीकरण का भविष्य किस पर निर्भर करता है?
(A) तकनीकी प्रगति
(B) राजनीतिक इच्छाशक्ति
(C) वैश्विक सहयोग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D

46. वैश्वीकरण के समर्थकों के अनुसार यह—
(A) गरीबी कम करता है
(B) विश्व में शांति लाता है
(C) सांस्कृतिक विविधता बढ़ाता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D

47. वैश्वीकरण से किस प्रकार की अर्थव्यवस्था का विकास होता है?
(A) बंद अर्थव्यवस्था
(B) खुली अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) पारंपरिक अर्थव्यवस्था
उत्तर: B

48. वैश्वीकरण के विरोध में आयोजित “सीएटल विरोध प्रदर्शन” कब हुआ?
(A) 1995
(B) 1999
(C) 2001
(D) 2005
उत्तर: B

49. वैश्वीकरण के संदर्भ में ‘डिजिटल डिवाइड’ का अर्थ है—
(A) तकनीक का समान वितरण
(B) तकनीक में असमान पहुँच
(C) डिजिटल मीडिया का विकास
(D) इंटरनेट का प्रसार
उत्तर: B

50. वैश्वीकरण के संदर्भ में “स्थायित्व” (Sustainability) क्यों आवश्यक है?
(A) आर्थिक विकास के लिए
(B) पर्यावरण संरक्षण के लिए
(C) सामाजिक न्याय के लिए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top