Bihar Board Class 12th Political Science अध्याय 6 “अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organisations)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 6 “अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organisations)” का Objective & Subjective Answer Questions

MCQ QUESTIONS

1. संयुक्त राष्ट्र संघ के झंडे पर किसका नक्शा अंकित है?
(A) एशिया का नक्शा
(B) विश्व का नक्शा
(C) यूरोप का नक्शा
(D) अफ्रीका का नक्शा

2. संयुक्त राष्ट्र संघ के झंडे पर बनी जैतून की पत्तियाँ किसका प्रतीक हैं?
(A) विजय का
(B) शांति का
(C) एकता का
(D) समृद्धि का

3. जून 2006 में इजरायल ने किस देश पर हमला किया था?
(A) सीरिया
(B) लेबनान
(C) जॉर्डन
(D) फिलिस्तीन

4. हिजबुल्लाह संगठन किस देश में सक्रिय है?
(A) ईरान
(B) लेबनान
(C) सीरिया
(D) तुर्की

5. आज की दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संगठन किसे माना जाता है?
(A) IMF
(B) विश्व बैंक
(C) WTO
(D) संयुक्त राष्ट्र संघ

6. “संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन मानवता को स्वर्ग पहुँचाने के लिए नहीं बल्कि उसे नरक से बचाने के लिए हुआ है।” यह कथन किसका है?
(A) कोफी अन्नान
(B) डेग हैमरशोल्ड
(C) बान की मून
(D) एंटोनियो गुटेरेस

7. “हथियार लड़ाने से अच्छा है कि ज़बान लड़ाई जाए” यह कथन किसने कहा?
(A) शशि थरूर
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) नेल्सन मंडेला
(D) जवाहरलाल नेहरू

8. अंतरराष्ट्रीय संगठनों की आवश्यकता क्यों है?
(A) केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए
(B) युद्ध, शांति और वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए
(C) केवल सैन्य गठबंधन के लिए
(D) विदेशी निवेश के लिए

9. IMF का मुख्य कार्य क्या है?
(A) व्यापार नियम बनाना
(B) वैश्विक वित्तीय स्थिरता और सहायता
(C) शांति सेना भेजना
(D) पर्यावरण संरक्षण

10. IMF के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
(A) 164
(B) 189
(C) 193
(D) 195

11. किस संगठन में सभी देशों का मतदान अधिकार समान नहीं है?
(A) WTO
(B) संयुक्त राष्ट्र आम सभा
(C) IMF
(D) UNESCO

12. IMF में सबसे अधिक मताधिकार किसके पास है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी

13. IMF में भारत का मताधिकार प्रतिशत लगभग कितना है?
(A) 2.64%
(B) 5%
(C) 1%
(D) 3.5%

14. G-7 समूह में कौन सदस्य नहीं है?
(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) कनाडा
(D) इटली

15. अटलांटिक चार्टर पर हस्ताक्षर कब हुए थे?
(A) 1941
(B) 1942
(C) 1944
(D) 1945

16. संयुक्त राष्ट्र संघ के संस्थापक सदस्य कितने थे?
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 55


17. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना किस तारीख को हुई थी?
(A) 26 जून 1945
(B) 24 अक्तूबर 1945
(C) 1 जनवरी 1946
(D) 15 अगस्त 1947
उत्तर: B

18. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ में कब शामिल हुआ?
(A) 24 अक्तूबर 1945
(B) 30 अक्तूबर 1945
(C) 1 जनवरी 1946
(D) 15 अगस्त 1947
उत्तर: B

19. लीग ऑफ नेशंस की स्थापना कब हुई थी?
(A) प्रथम विश्वयुद्ध के बाद
(B) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद
(C) 1945
(D) 1914 से पहले
उत्तर: A

20. संयुक्त राष्ट्र संघ का उद्देश्य क्या है?
(A) केवल आर्थिक विकास
(B) झगड़े रोकना और सहयोग बढ़ाना
(C) केवल व्यापार बढ़ाना
(D) मानवाधिकार की रक्षा करना
उत्तर: B

21. संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों की संख्या है –
(A) 164
(B) 189
(C) 193
(D) 195
उत्तर: C

22. संयुक्त राष्ट्र आम सभा में प्रत्येक सदस्य को कितने वोट मिलते हैं?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) कोई नहीं
उत्तर: B

23. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य कितने हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर: B

24. वीटो पावर किसके पास है?
(A) सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य
(B) सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य
(C) सुरक्षा परिषद के स्थायी एवं अस्थायी सदस्य दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

25. सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य कितने होते हैं?
(A) 5
(B) 7
(C) 10
(D) 12
उत्तर: C

26. वीटो पावर का सर्वाधिक प्रयोग किसने किया है?
(A) अमेरिका
(B) रूस/सोवियत संघ
(C) चीन
(D) फ्रांस
उत्तर: B

27. संयुक्त राष्ट्र महासचिवों में से कौन पहले थे?
(A) यू थांट
(B) ट्राइग्व ली
(C) डेग हैमरशोल्ड
(D) कोफी अन्नान
उत्तर: B

28. वर्तमान संयुक्त राष्ट्र महासचिव (2025 तक) कौन हैं?
(A) कोफी अन्नान
(B) बान की मून
(C) एंटोनियो गुटेरेस
(D) बुतरस घाली
उत्तर: C

29. कांगो संकट समाधान हेतु मरणोपरांत नोबेल शांति पुरस्कार किसे मिला?
(A) बान की मून
(B) डेग हैमरशोल्ड
(C) यू थांट
(D) कोफी अन्नान
उत्तर: B

30. UN की प्रमुख सामाजिक-आर्थिक एजेंसी नहीं है –
(A) WHO
(B) UNESCO
(C) IMF
(D) UNICEF
उत्तर: C

31. UN के वार्षिक बजट में सर्वाधिक योगदान कौन करता है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
उत्तर: C

32. विश्व बैंक किस कार्य के लिए जिम्मेदार है?
(A) परमाणु ऊर्जा का विकास
(B) मानवीय विकास और आधारभूत ढांचा
(C) सैन्य सहयोग
(D) व्यापार नियम बनाना
उत्तर: B

33. “सतत विकास लक्ष्य” किस वर्ष शुरू किए गए?
(A) 2012
(B) 2015
(C) 2018
(D) 2020
उत्तर: B

34. WTO की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2005
उत्तर: B

35. WTO में सदस्य देशों की संख्या है –
(A) 164
(B) 189
(C) 193
(D) 195

36. GATT का उत्तराधिकारी कौन है?
(A) IMF
(B) WTO
(C) UNDP
(D) ILO

37. IAEA की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1945
(B) 1957
(C) 1962
(D) 1971

38. IAEA का मुख्य उद्देश्य है –
(A) परमाणु हथियार बनाना
(B) परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग बढ़ाना
(C) सैन्य गठबंधन बनाना
(D) परमाणु निरस्त्रीकरण संधि बनाना

39. विश्व के परमाणु संयंत्रों की नियमित जांच कौन करता है?
(A) WTO
(B) IAEA
(C) WHO
(D) IMF

40. एमनेस्टी इंटरनेशनल किस प्रकार का संगठन है?
(A) अंतरसरकारी
(B) स्वयंसेवी
(C) सैन्य
(D) व्यावसायिक

41. एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्य कार्य है –
(A) परमाणु ऊर्जा बढ़ाना
(B) मानवाधिकारों की रक्षा
(C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार
(D) वैश्विक वित्तीय सहायता

42. अमेरिका का सबसे बड़ा मानवाधिकार संगठन है –
(A) UNHRC
(B) ह्यूमन राइट्स वॉच
(C) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(D) UNHCR

43. “ह्यूमन राइट्स वॉच” की स्थापना कब हुई?
(A) 1978
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1990

44. लीग ऑफ नेशंस का उत्तराधिकारी संगठन है –
(A) NATO
(B) UNO
(C) WTO
(D) ASEAN

45. संयुक्त राष्ट्र के स्थायी सदस्यों में शामिल नहीं है –
(A) रूस
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस

46. संयुक्त राष्ट्र आम सभा का वार्षिक सत्र कहाँ होता है?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) जिनेवा
(D) वियना

47. UNHCR का कार्य है –
(A) शरणार्थियों की सहायता
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार
(D) वित्तीय सहायता

48. UNESCO का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) लंदन
(D) वियना

49. UNICEF का मुख्य कार्य है –
(A) बच्चों के अधिकार और कल्याण
(B) कृषि विकास
(C) व्यापार समझौते
(D) ऊर्जा सहयोग

50. WHO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पेरिस
(B) जिनेवा
(C) न्यूयॉर्क
(D) वियना

51. UNDP का उद्देश्य है –
(A) व्यापार को बढ़ावा देना
(B) गरीबी उन्मूलन और विकास
(C) सैन्य सहायता
(D) परमाणु ऊर्जा विकास

One Liner Objectives

1. संयुक्त राष्ट्र संघ के झंडे पर किसका नक्शा बना हुआ है ? उत्तर — विश्व का
2. संयुक्त राष्ट्रसंघ के झंडे पर विश्व का नक्शे के चारों तरफ जैतून की पत्तियाँ क्या संकेत करती है ? उत्तर — विश्व शांति का
3. इजरायल ने जून 2006 में किस देश पर हमला किया था ? उत्तर — लेबनान
4. हिजबुल्लाह किस देश में सक्रिय हैं ? उत्तर — लेबनान
5. आज की दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संगठन किसे माना जाता है ? उत्तर — संयुक्त राष्ट्रसंघ को
6. “संयुक्त राष्ट्रसंघ का गठन मानवता को स्वर्ग पहुँचाने के लिए नहीं बल्कि उसे नरक से बचाने के लिए हुआ है।” यह किनका कथन हैं ? उत्तर — डेग हैमरसोल्ड, संयुक्त राष्ट्रसंघ के दूसरे महासचिव
7. “बतकही की चौपाल, ठीक कहा आपने! संयुक्त राष्ट्रसंघ में खूब बैठकें होती हैं, दनादन भाषण होते हैं – ख़ासकर आम सभा के वार्षिक सत्र में। लेकिन, जैसा कि चर्चिल कहते थे, हथियार लड़ाने से बढ़िया है कि ज़बान लड़ाई जाए। क्या यह बात बेहतर नहीं कि एक ऐसी जगह भी हो जहाँ दुनिया के सारे देश इकट्ठे हों और कभी-कभार अपनी बातों से एक-दूसरे का सर खाएँ, बनिस्पत लड़ाई के मैदान में एक-दूसरे का सर कलम करने के?” यह किनका कथन हैं ? उत्तर — शशि थरूर
8. अंतरराष्ट्रीय संगठन क्यों जरूरी है ? उत्तर — युद्ध और शांति के मामलों में मददगार, विश्व की चुनौतिपूर्ण समस्या जैसे बीमारी, आतंकवाद तथा ग्लोबल वार्मिंग इत्यादि को सुलझाने में मददगार।
9. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का क्या कार्य है ? उत्तर — वैश्विक स्तर की वित्त-व्यवस्था की देखरेख और माँगे जाने पर वित्तीय तथा तकनीकी सहायता मुहैया करता है।
10. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कितने देश सदस्य हैं ? उत्तर — 189
11. किस संगठन में हर सदस्य की राय का वजन बराबर नहीं है ? उत्तर — अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
12. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में किस देश के पास सबसे अधिक मताधिकार है ? उत्तर — अमेरिका (16.52)     {भारत का 2.64%}
13. समूह-7 के कौन-कौन देश सदस्य हैं ? उत्तर — अमेरिका, जापान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और कनाडा
14. अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट और ब्रितानी प्रधानमंत्री चर्चिल द्वारा अटलांटिक चार्टर पर हस्ताक्षर कब किए गए थे ? उत्तर — अगस्त 1941
15. संयुक्त राष्ट्रसंघ के मूल संस्थापक सदस्य कितने थे ? उत्तर — 51
16. संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 24 अक्तूबर 1945
17. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ में कब शामिल हुआ था ? उत्तर — 30 अक्तूबर 1945 को
18. ‘लीग ऑव नेशंस’ की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — प्रथम विश्वयुद्ध के बाद
19. ‘लीग ऑव नेशंस’ के उत्तराधिकारी के रूप में किसका स्थापना हुई है ? उत्तर — संयुक्त राष्ट्रसंघ का
20. संयुक्त राष्ट्रसंघ का उद्देश्य क्या है ? उत्तर — अंतरराष्ट्रीय झगड़ों को रोकना और राष्ट्रों के बीच सहयोग की राह दिखाना
21. झगड़े अकसर किसके अभाव में खड़े होते हैं ? उत्तर — सामाजिक-आर्थिक विकास के अभाव में
22. संयुक्त राष्ट्रसंघ के सदस्य देशों की संख्या कितनी है ? उत्तर — 193
23. संयुक्त राष्ट्रसंघ की आम सभा में प्रत्येक सदस्य को कितने वोट देने का अधिकार है ? उत्तर — एक
24. संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में कितने स्थायी सदस्य हैं ? उत्तर — पाँच (अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन)
25. निषेधाधिकार (वीटो पावर) का अधिकार किसे प्राप्त है ? उत्तर — सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को
26. सुरक्षा परिषद में कितने अस्थायी सदस्य होते हैं ? उत्तर — 10 (दो वर्षों के लिए चुने जाते हैं)
27. संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्थायी सदस्यों द्वारा वीटो पावर के इस्तेमाल का क्रम है ? उत्तर — सोवियत संघ/रूस (135), अमेरिका (84), यूके (32), फ्रांस (18), चीन (11)
28. संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव का क्रम क्या है ? उत्तर — ट्राइग्व ली (1946-52) → डेग हैमरशोल्ड (1953-61) → यू थांट (1961-71) → कुर्त वाल्डहीम (1972-81) → जेवियर पेरेज द कुइयार (1982-91) → बुतरस घाली (1992-96) → कोफी अन्नान (1997-2006) → बान की मून (2007-16) → एंटोनियो गुटेरेस (2017 से)
29. संयुक्त राष्ट्रसंघ के वर्तमान महासचिव कौन है ? उत्तर — एंटोनियो गुटेरेस
30. किस UN के महसचिव को कांगो-संकट को सुलझाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए मरणोपरांत नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था ? उत्तर — डेग हैमरशोल्ड
31. सामाजिक और आर्थिक मुद्दों से निबटने के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ की प्रमुख एजेंसियाँ है ? उत्तर — WHO, UNDP, UNHRC, UNHCR, UNICEF, UNESCO
32. किसी भी संगठन में सुधार और विकास करना क्यों जरूरी है ? उत्तर — बदलते परिवेश में ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
33. संयुक्त राष्ट्रसंघ के सालाना बजट में सर्वाधिक योगदान करने वाले देश है ? उत्तर — अमेरिका (22%), चीन (12%), जापान (8.5%), जर्मनी (6%), ब्रिटेन (4.5%), फ्रांस (4.4%), रूस (2.4%), भारत (0.8%)
34. विश्व बैंक के क्या कार्य है ? उत्तर — मानवीय विकास (शिक्षा, स्वास्थ्य), पर्यावरण सुरक्षा (प्रदूषण में कमी, नियमों का निर्माण और उन्हें लागू करना), आधारभूत ढाँचा (सड़क, शहरी विकास, बिजली) तथा सुशासन (कदाचार का विरोध, विधिक संस्थाओं का विकास) के लिए काम करना
35. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने “सतत विकास लक्ष्य” (SDGs) की शुरुआत कब की है ? उत्तर — 2015
36. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1995
37. वैश्विक व्यापार के नियमों को कौन तय करता है ? उत्तर — विश्व व्यापार संगठन
38. ‘जेनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफ’ के उत्तराधिकारी के रूप में कौन काम करता है ? उत्तर — विश्व व्यापार संगठन
39. विश्व व्यापार संगठन में सदस्य देशों की संख्या है ? उत्तर — 164
40. अंतरराष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1957
41. अंतरराष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का मुख्य उद्देश्य क्या है ? उत्तर — परमाण्विक ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना और सैन्य उद्देश्यों में इसके इस्तेमाल को रोकना
42. किस संगठन के अधिकारी नियमित रूप से विश्व की परमाण्विक सुविधाओं की जाँच करते हैं ताकि नागरिक परमाणु- संयंत्रों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए न हो ? उत्तर — अंतरराष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेंसी (IAEA)
43. एमनेस्टी इंटरनेशनल एक कैसा संगठन है ? उत्तर — स्वयंसेवी
44. एमनेस्टी इंटरनेशनल का कार्य है ? उत्तर — पूरे विश्व में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अभियान चलाना, मानवाधिकारों से जुड़ी रिपोर्ट तैयार और प्रकाशित करना
45. अमेरिका का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन है ? उत्तर — ह्यूमन राइट्स वॉच (स्थापना 1978)

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top