Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 6 “अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organisations)” का Objective & Subjective Answer Questions
MCQ QUESTIONS
1. संयुक्त राष्ट्र संघ के झंडे पर किसका नक्शा अंकित है?
(A) एशिया का नक्शा
(B) विश्व का नक्शा
(C) यूरोप का नक्शा
(D) अफ्रीका का नक्शा
उ
2. संयुक्त राष्ट्र संघ के झंडे पर बनी जैतून की पत्तियाँ किसका प्रतीक हैं?
(A) विजय का
(B) शांति का
(C) एकता का
(D) समृद्धि का
उत्तर: B
3. जून 2006 में इजरायल ने किस देश पर हमला किया था?
(A) सीरिया
(B) लेबनान
(C) जॉर्डन
(D) फिलिस्तीन
उत्तर: B
4. हिजबुल्लाह संगठन किस देश में सक्रिय है?
(A) ईरान
(B) लेबनान
(C) सीरिया
(D) तुर्की
उत्तर: B
5. आज की दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संगठन किसे माना जाता है?
(A) IMF
(B) विश्व बैंक
(C) WTO
(D) संयुक्त राष्ट्र संघ
उत्तर: D
6. “संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन मानवता को स्वर्ग पहुँचाने के लिए नहीं बल्कि उसे नरक से बचाने के लिए हुआ है।” यह कथन किसका है?
(A) कोफी अन्नान
(B) डेग हैमरशोल्ड
(C) बान की मून
(D) एंटोनियो गुटेरेस
उत्तर: B
7. “हथियार लड़ाने से अच्छा है कि ज़बान लड़ाई जाए” यह कथन किसने कहा?
(A) शशि थरूर
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) नेल्सन मंडेला
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: A
8. अंतरराष्ट्रीय संगठनों की आवश्यकता क्यों है?
(A) केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए
(B) युद्ध, शांति और वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए
(C) केवल सैन्य गठबंधन के लिए
(D) विदेशी निवेश के लिए
उत्तर: B
9. IMF का मुख्य कार्य क्या है?
(A) व्यापार नियम बनाना
(B) वैश्विक वित्तीय स्थिरता और सहायता
(C) शांति सेना भेजना
(D) पर्यावरण संरक्षण
उत्तर: B
10. IMF के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?
(A) 164
(B) 189
(C) 193
(D) 195
उत्तर: B
11. किस संगठन में सभी देशों का मतदान अधिकार समान नहीं है?
(A) WTO
(B) संयुक्त राष्ट्र आम सभा
(C) IMF
(D) UNESCO
उत्तर: C
12. IMF में सबसे अधिक मताधिकार किसके पास है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
उत्तर: C
13. IMF में भारत का मताधिकार प्रतिशत लगभग कितना है?
(A) 2.64%
(B) 5%
(C) 1%
(D) 3.5%
उत्तर: A
14. G-7 समूह में कौन सदस्य नहीं है?
(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) कनाडा
(D) इटली
उत्तर: B
15. अटलांटिक चार्टर पर हस्ताक्षर कब हुए थे?
(A) अगस्त 1941
(B) 1942
(C) 1944
(D) 1945
उत्तर: A
16. संयुक्त राष्ट्र संघ के संस्थापक सदस्य कितने थे?
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 55
उत्तर: B
17. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना किस तारीख को हुई थी?
(A) 26 जून 1945
(B) 24 अक्तूबर 1945
(C) 1 जनवरी 1946
(D) 15 अगस्त 1947
उत्तर: B
18. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ में कब शामिल हुआ?
(A) 24 अक्तूबर 1945
(B) 30 अक्तूबर 1945
(C) 1 जनवरी 1946
(D) 15 अगस्त 1947
उत्तर: B
19. लीग ऑफ नेशंस की स्थापना कब हुई थी?
(A) प्रथम विश्वयुद्ध के बाद
(B) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद
(C) 1945
(D) 1914 से पहले
उत्तर: A
20. संयुक्त राष्ट्र संघ का उद्देश्य क्या है?
(A) केवल आर्थिक विकास
(B) झगड़े रोकना और सहयोग बढ़ाना
(C) केवल व्यापार बढ़ाना
(D) मानवाधिकार की रक्षा करना
उत्तर: B
21. संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों की संख्या है –
(A) 164
(B) 189
(C) 193
(D) 195
उत्तर: C
22. संयुक्त राष्ट्र आम सभा में प्रत्येक सदस्य को कितने वोट मिलते हैं?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) कोई नहीं
उत्तर: B
23. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य कितने हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर: B
24. वीटो पावर किसके पास है?
(A) सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य
(B) सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य
(C) सुरक्षा परिषद के स्थायी एवं अस्थायी सदस्य दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
25. सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य कितने होते हैं?
(A) 5
(B) 7
(C) 10
(D) 12
उत्तर: C
26. वीटो पावर का सर्वाधिक प्रयोग किसने किया है?
(A) अमेरिका
(B) रूस/सोवियत संघ
(C) चीन
(D) फ्रांस
उत्तर: B
27. संयुक्त राष्ट्र महासचिवों में से कौन पहले थे?
(A) यू थांट
(B) ट्राइग्व ली
(C) डेग हैमरशोल्ड
(D) कोफी अन्नान
उत्तर: B
28. वर्तमान संयुक्त राष्ट्र महासचिव (2025 तक) कौन हैं?
(A) कोफी अन्नान
(B) बान की मून
(C) एंटोनियो गुटेरेस
(D) बुतरस घाली
उत्तर: C
29. कांगो संकट समाधान हेतु मरणोपरांत नोबेल शांति पुरस्कार किसे मिला?
(A) बान की मून
(B) डेग हैमरशोल्ड
(C) यू थांट
(D) कोफी अन्नान
उत्तर: B
30. UN की प्रमुख सामाजिक-आर्थिक एजेंसी नहीं है –
(A) WHO
(B) UNESCO
(C) IMF
(D) UNICEF
उत्तर: C
31. UN के वार्षिक बजट में सर्वाधिक योगदान कौन करता है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
उत्तर: C
32. विश्व बैंक किस कार्य के लिए जिम्मेदार है?
(A) परमाणु ऊर्जा का विकास
(B) मानवीय विकास और आधारभूत ढांचा
(C) सैन्य सहयोग
(D) व्यापार नियम बनाना
उत्तर: B
33. “सतत विकास लक्ष्य” किस वर्ष शुरू किए गए?
(A) 2012
(B) 2015
(C) 2018
(D) 2020
उत्तर: B
34. WTO की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2005
उत्तर: B
35. WTO में सदस्य देशों की संख्या है –
(A) 164
(B) 189
(C) 193
(D) 195
उत्तर: A
36. GATT का उत्तराधिकारी कौन है?
(A) IMF
(B) WTO
(C) UNDP
(D) ILO
उ
37. IAEA की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1945
(B) 1957
(C) 1962
(D) 1971
38. IAEA का मुख्य उद्देश्य है –
(A) परमाणु हथियार बनाना
(B) परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग बढ़ाना
(C) सैन्य गठबंधन बनाना
(D) परमाणु निरस्त्रीकरण संधि बनाना
39. विश्व के परमाणु संयंत्रों की नियमित जांच कौन करता है?
(A) WTO
(B) IAEA
(C) WHO
(D) IMF
40. एमनेस्टी इंटरनेशनल किस प्रकार का संगठन है?
(A) अंतरसरकारी
(B) स्वयंसेवी
(C) सैन्य
(D) व्यावसायिक
41. एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्य कार्य है –
(A) परमाणु ऊर्जा बढ़ाना
(B) मानवाधिकारों की रक्षा
(C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार
(D) वैश्विक वित्तीय सहायता
42. अमेरिका का सबसे बड़ा मानवाधिकार संगठन है –
(A) UNHRC
(B) ह्यूमन राइट्स वॉच
(C) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(D) UNHCR
43. “ह्यूमन राइट्स वॉच” की स्थापना कब हुई?
(A) 1978
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1990
44. लीग ऑफ नेशंस का उत्तराधिकारी संगठन है –
(A) NATO
(B) UNO
(C) WTO
(D) ASEAN
45. संयुक्त राष्ट्र के स्थायी सदस्यों में शामिल नहीं है –
(A) रूस
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
46. संयुक्त राष्ट्र आम सभा का वार्षिक सत्र कहाँ होता है?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) जिनेवा
(D) वियना
47. UNHCR का कार्य है –
(A) शरणार्थियों की सहायता
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार
(D) वित्तीय सहायता
48. UNESCO का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) लंदन
(D) वियना
49. UNICEF का मुख्य कार्य है –
(A) बच्चों के अधिकार और कल्याण
(B) कृषि विकास
(C) व्यापार समझौते
(D) ऊर्जा सहयोग
50. WHO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पेरिस
(B) जिनेवा
(C) न्यूयॉर्क
(D) वियना
51. UNDP का उद्देश्य है –
(A) व्यापार को बढ़ावा देना
(B) गरीबी उन्मूलन और विकास
(C) सैन्य सहायता
(D) परमाणु ऊर्जा विकास