Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 5 “समकालीन दक्षिण एशिया (Contemporary South Asia)” का Objective & Subjective Answer Questions
MCQ QUESTIONS
1. दक्षिण एशिया में निम्नलिखित में से कौन-से देश शामिल हैं?
(A) भारत, जापान, चीन
(B) भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका
(C) बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार
(D) भारत, नेपाल, थाईलैंड
2. दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों में किस प्रकार की राजनीतिक प्रणाली है?
(A) सभी में लोकतंत्र है
(B) सभी में राजतंत्र है
(C) अलग-अलग
(D) सैन्य शासन
3. भारत और श्रीलंका में अनेक समस्याओं के बावजूद कैसी शासन प्रणाली है?
(A) सैन्य शासन
(B) तानाशाही
(C) लोकतांत्रिक
(D) राजतंत्र
4. पाकिस्तान और बांग्लादेश में किस प्रकार की शासन प्रणाली रही है?
(A) केवल लोकतंत्र
(B) केवल सैन्य शासन
(C) लोकतांत्रिक और सैनिक दोनों
(D) तानाशाही
5. नेपाल कब लोकतांत्रिक गणराज्य बना?
(A) 1990
(B) 2001
(C) 2005
(D) 2008
6. भूटान कब संवैधानिक राजतंत्र बना?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2010
7. मालदीव कब गणतंत्र बना?
(A) 1965
(B) 1968
(C) 1971
(D) 1975
8. मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी किस देश की है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) मालदीव
9. भारत और पाकिस्तान का स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में उदय कब हुआ?
(A) 1946
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1950
10. श्रीलंका को स्वतंत्रता कब मिली?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1952
11. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध कब-कब हुआ?
(A) 1947, 1955, 1971, 1999
(B) 1948, 1965, 1971, 1999
(C) 1948, 1962, 1971, 1995
(D) 1950, 1965, 1971, 1990
12. सिंधु जल संधि पर भारत और पाकिस्तान ने कब हस्ताक्षर किए?
(A) 1955
(B) 1958
(C) 1960
(D) 1962
13. भारत और चीन के बीच युद्ध कब हुआ था?
(A) 1959
(B) 1960
(C) 1962
(D) 1965
14. भारत-पाकिस्तान के बीच ताशकंद समझौता कब हुआ?
(A) 1965
(B) 1966
(C) 1967
(D) 1968
15. भारत और सोवियत संघ ने 20 साल की मैत्री संधि पर कब हस्ताक्षर किए?
(A) जुलाई 1971
(B) अगस्त 1971
(C) सितंबर 1971
(D) अक्तूबर 1971
16. भारत-पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हुआ?
(A) जून 1972
(B) जुलाई 1972
(C) अगस्त 1972
(D) सितंबर 1972
17. दक्षेस का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ?
(A) काठमांडू
(B) इस्लामाबाद
(C) ढाका
(D) कोलंबो
18. भारत-श्रीलंका समझौता कब हुआ?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1988
19. भारतीय शांति सेना का श्रीलंका में अभियान कब तक चला?
(A) 1985-1987
(B) 1987-1990
(C) 1987-1992
(D) 1988-1991
20. मालदीव में षड्यंत्र को विफल करने के लिए भारत ने सेना कब भेजी?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1989
21. भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु ठिकानों पर हमला न करने का समझौता कब हुआ?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1988
(D) 1990
22. फरक्का संधि भारत और किस देश के बीच हुई थी?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
23. भारत और पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण कब किया था?
(A) मार्च 1998
(B) अप्रैल 1998
(C) मई 1998
(D) जुलाई 1998
24. भारत और श्रीलंका ने मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर कब किए?
(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999
25. लाहौर बस यात्रा किस भारतीय प्रधानमंत्री ने की थी?
(A) इंदिरा गांधी
(B) मनमोहन सिंह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अटल बिहारी वाजपेई
26. भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ था?
(A) नवम्बर-दिसम्बर 1998
(B) जून-जुलाई 1999
(C) मार्च-अप्रैल 2000
(D) सितम्बर 2001
27. किस दक्षेस सम्मेलन में SAFTA पर हस्ताक्षर हुए?
(A) 10वां
(B) 11वां
(C) 12वां
(D) 13वां
28. अफगानिस्तान दक्षेस का सदस्य कब बना?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008
29. अयूब खान, जियाउल हक, याहिया खान और मुशर्रफ किस देश से संबंधित हैं?
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
30. ज़ुल्फिकार भुट्टो, बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ किस देश के प्रधानमंत्री रहे हैं?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
31. याहिया खान के शासनकाल में कौन-सा संकट उत्पन्न हुआ था?
(A) कश्मीर संकट
(B) बांग्लादेश संकट
(C) पंजाब संकट
(D) तमिल संकट
32. बांग्लादेश 1971 से पहले किसका हिस्सा था?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) म्यांमार
(D) अफगानिस्तान
33. पश्चिमी पाकिस्तान के प्रभुत्व के खिलाफ़ संघर्ष का नेतृत्व किसने किया?
(A) इंदिरा गांधी
(B) बेनज़ीर भुट्टो
(C) शेख मुजीबुर्रहमान
(D) जनरल अयूब
34. शेख मुजीब ने 1975 में किस शासन प्रणाली को अपनाया?
(A) राष्ट्रपति प्रणाली
(B) संसदीय प्रणाली
(C) सैन्य शासन
(D) संघीय शासन
35. जियाउर्रहमान और एच एम इरशाद किस देश से थे?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
36. नेपाल के अंतिम राजा का नाम क्या था?
(A) बीरेंद्र
(B) ज्ञानेन्द्र
(C) महेन्द्र
(D) भूपेंद्र
37. श्रीलंका को किस चुनौती का सामना करना पड़ा था?
(A) धार्मिक संघर्ष
(B) जातीय संघर्ष
(C) भाषा आंदोलन
(D) औद्योगिक संकट
38. श्रीलंका में बहुसंख्यक कौन हैं?
(A) तमिल
(B) सिंहली
(C) मुस्लिम
(D) बौद्ध
39. लिट्टे और श्रीलंकाई सेना के बीच संघर्ष कब शुरू हुआ?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1983
40. ‘तमिल ईलम’ की मांग किसने की थी?
(A) श्रीलंकाई तमिल नागरिक
(B) भारत सरकार
(C) लिट्टे
(D) संयुक्त राष्ट्र
41. भारत ने श्रीलंका से अपनी शांति सेना कब वापस बुला ली?
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
42. दक्षिण एशिया का वह देश जिसने सबसे पहले आर्थिक उदारीकरण किया था?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
43. लिट्टे का अंत कब हुआ?
(A) 2005
(B) 2007
(C) 2009
(D) 2011
44. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?
(A) RAW
(B) CBI
(C) ISI
(D) FSB
45. कच्छ के रन का विवाद किन देशों के बीच है?
(A) भारत-चीन
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) भारत-श्रीलंका
46. गंगा-ब्रह्मपुत्र जल विवाद किन देशों के बीच है?
(A) भारत-नेपाल
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) भारत-चीन
(D) भारत-पाकिस्तान
47. बिना पासपोर्ट-वीजा के आने-जाने की सुविधा किन देशों के नागरिकों को है?
(A) भारत-भूटान
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) भारत-नेपाल
(D) भारत-मालदीव
48. रोहिंग्या शरणार्थी किस देश से हैं?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) म्यांमार
(D) श्रीलंका
49. दक्षेस की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1983
(B) 1984
(C) 1985
(D) 1986
50. दक्षिण एशिया की राजनीति में किन दो बाहरी शक्तियों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है?
(A) चीन और रूस
(B) अमेरिका और रूस
(C) चीन और अमेरिका
(D) जापान और चीन
51. सहकारी ऋण और छोटी बचत योजनाओं से किस देश ने गरीबी कम की?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
52. किस हिमालयी देश में संवैधानिक राजतंत्र है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) भारत
(D) अफगानिस्तान
One Liner Objectives
1. दक्षिण एशिया में किन-किन देशों को शामिल किया जाता है ? उत्तर — बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका {कभी-कभी अफगानिस्तान और म्यांमार को भी शामिल किया जाता है}
2. दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों में कैसी राजनीतिक प्रणाली है ? उत्तर — अलग-अलग
3. भारत और श्रीलंका में अनेक समस्याओं और सीमाओं के बावजूद कैसी राजनीतिक व्यवस्था कायम है ? उत्तर — लोकतांत्रिक
4. पाकिस्तान और बांग्लादेश में कैसी शासन प्रणाली रही है ? उत्तर — लोकतांत्रिक और सैनिक दोनों
5. नेपाल कब एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में उभरा था ? उत्तर — 2008
6. भूटान कब संवैधानिक राजतंत्र बना था ? उत्तर — 2008
7. मालदीव कब एक गणतंत्र बना था ? उत्तर — 1968 {पहले सल्तनत था}
8. मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) किस देश की एक राजनीतिक पार्टी है ? उत्तर — मालदीव
9. भारत और पाकिस्तान का स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में उदय कब हुआ था ? उत्तर — 1947
10. श्रीलंका (सिलोन) को आजादी कब मिली थी ? उत्तर — 1948
11. भारत और पाकिस्तान के बीच कब-कब युद्ध हुआ है ? उत्तर — 1948, 1965, 1971 और 1999
12. भारत और पाकिस्तान ने सिंधु नदी जल समझौते पर कब हस्ताक्षर किया था ? उत्तर — सितम्बर 1960
13. भारत और चीन के बीच युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — 1962
14. भारत और पाकिस्तान के बीच ताशकंद समझौता कब हुआ था ? उत्तर — 1966
15. भारत और सोवियत संघ ने 20 सालों के लिए मैत्री संधि पर दस्तख़त कब किया था ? उत्तर — अगस्त 1971
16. भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला-समझौता कब हुआ था ? उत्तर — जुलाई 1972
17. दक्षेस के पहला सम्मेलन कहाँ हुआ था ? उत्तर — दिसंबर 1985 में ढाका में
18. भारत-श्रीलंका समझौता कब हुआ था ? उत्तर — 1987
19. भारतीय शांति सेना का श्रीलंका में अभियान कब से कब तक चला था ? उत्तर — 1987-90
20. मालदीव में भाड़े के सैनिकों द्वारा किए गए षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए भारत ने वहाँ सेना कब भेजी थी ? उत्तर — 1988
21. भारत और पाकिस्तान के बीच एक-दूसरे के परमाणु ठिकानों और सुविधाओं पर हमला न करने के समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए थे ? उत्तर — 1988
22. गंगा नदी के पानी में हिस्सेदारी के मसले पर भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का संधि पर हस्ताक्षर हुए थे ? उत्तर — दिसंबर 1996
23. भारत (पोखरण) और पाकिस्तान (चगाई पहाड़ी) ने परमाणु परीक्षण कब किया था ? उत्तर — मई 1998
24. भारत और श्रीलंका ने मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर कब किया था ? उत्तर — दिसंबर 1998
25. भारत के किस प्रधानमंत्री ने फरवरी 1999 में बस-यात्रा कर लाहौर गए तथा शांति के एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे ? उत्तर — अटल बिहारी वाजपेई
26. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ था ? उत्तर — जून-जुलाई 1999
27. किस दक्षेस सम्मेलन में ‘मुक्त व्यापार संधि (SAFTA)’ पर हस्ताक्षर हुए थे ? उत्तर — फरवरी 2004 के 12वें सम्मेलन में
28. अफगानिस्तान दक्षेस का सदस्य कब बना था ? उत्तर — 2007
29. अयूब खान, याहिया खान, जियाउल-हक और परवेज़ मुशर्रफ़ किस देश के सैनिक शासन के जनरल थे ? उत्तर — पाकिस्तान
30. ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो, बेनज़ीर भुट्टो तथा नवाज़ शरीफ़ किस देश के प्रधानमंत्री रहे हैं ? उत्तर — पाकिस्तान
31. याहिया खान के सैनिक शासन के दौरान पाकिस्तान को किस संकट का सामना करना पड़ा था ? उत्तर — बांग्लादेश संकट
32. 1947 से 1971 तक बांग्लादेश किसका अंग था ? उत्तर — पाकिस्तान
33. पश्चिमी पाकिस्तान के प्रभुत्व के खिलाफ़ जन-संघर्ष का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर — शेख मुजीबुर्रहमान
34. शेख मुजीबुर्रहमान ने कब संविधान में संशोधन कराकर संसदीय प्रणाली की जगह अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली को मान्यता प्रदान की थी ? उत्तर — 1975
35. जियाउर्रहमान और एच एम इरशाद किस देश के सैनिक शासन के जनरल थे ? उत्तर — बांग्लादेश
36. नेपाल के शासक का नाम क्या था ? उत्तर — राजा ज्ञानेन्द्र
37. श्रीलंका को किस चुनौती का सामना करना पड़ा था ? उत्तर — जातीय संघर्ष
38. श्रीलंका में बहुसंख्यक हैं ? उत्तर — सिंहली लोग
39. उग्र तमिल संगठन ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑव तमिल ईलम’ (लिट्टे) श्रीलंकाई सेना के साथ कब से सशस्त्र संघर्ष कर रहा है ? उत्तर — 1983
40. किसने श्रीलंका के उत्तर-पूर्वी हिस्से में ‘तमिल ईलम’ नाम से एक अलग देश की माँग की है ? उत्तर — लिट्टे
41. भारत ने अपनी ‘शांति सेना’ लक्ष्य हासिल किए बिना ही कब श्रीलंका से वापस बुला ली थी ? उत्तर — 1989
42. दक्षिण एशिया का वह देश जिसने सबसे पहले अपनी अर्थव्यवस्था का उदारीकरण किया था ? उत्तर — श्रीलंका
43. लिट्टे को कब खत्म कर दिया गया था ? उत्तर — 2009
44. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है ? उत्तर — इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI)
45. कच्छ के रन में सरक्रिक की सीमारेखा को लेकर किन दो देशों के बीच मतभेद है ? उत्तर — भारत और पाकिस्तान
46. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के जल में हिस्सेदारी को लेकर किन दो देशों के बीच मतभेद है ? उत्तर — भारत और बांग्लादेश
47. किन दो देशों के नागरिक एक-दूसरे के देश में बिना पासपोर्ट और वीजा के आ-जा सकते हैं और काम कर सकते हैं ? उत्तर — भारत और नेपाल
48. रोहिंग्या शरणार्थी मूलतः किस देश के है ? उत्तर — म्यांमार
49. साउथ एशियन एसोशिएशन फॉर रिजनल कोऑपरेशन (दक्षेस) की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर — 1985
50. दक्षिण एशिया की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले देश है ? उत्तर — चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका
51. ग्रामीण क्षेत्र में छोटी बचत और सहकारी ऋण की व्यवस्था के कारण किस देश को गरीबी कम करने में मदद मिली है ? उत्तर — बांग्लादेश
52. किस हिमालयी देश में संवैधानिक राजतंत्र है ? उत्तर — भूटान
– : समाप्त : –
