Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 4 “सत्ता के वैकल्पिक केंद्र (Alternative Centres of Power)” का Objective & Subjective Answer Questions
MCQ Questions
1. यूरोपीय संघ और आसियान, दोनों ने किस समस्या का समाधान क्षेत्रीय स्तर पर ढूंढ़ा?
(A) गरीबी और भुखमरी
(B) राजनीतिक अस्थिरता
(C) ऐतिहासिक दुश्मनियों और कमजोरियों का
(D) बेरोजगारी का
2. देंग श्याओपेंग ने ‘ओपेन डोर’ नीति कब लागू की?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1978
(D) 1980
3. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप की अर्थव्यवस्था के पुनर्गठन में किसने मदद की?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) रूस
4. नाटो के तहत सामूहिक सुरक्षा व्यवस्था की पहल किसने की?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
5. अमेरिका ने किस योजना के तहत यूरोप की अर्थव्यवस्था को पुनर्गठित किया?
(A) मार्शल योजना
(B) ट्रूमैन योजना
(C) ब्रेटनवुड्स योजना
(D) ग्लासगो योजना
6. यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना कब हुई?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1948
(D) 1950
7. यूरोपीय संघ के झंडे पर सोने के रंग के सितारों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 20
8. यूरोपीय संघ के झंडे पर सोने के सितारों का घेरा क्या दर्शाता है?
(A) शक्ति
(B) स्वतंत्रता
(C) एकता और मेल-मिलाप
(D) धन-संपदा
9. यूरोपीय संघ का प्रभाव कैसा है?
(A) सीमित
(B) साधारण
(C) प्रभावशाली
(D) नगण्य
10. यूरोपीय संघ की मुद्रा क्या है?
(A) डॉलर
(B) यूरो
(C) पाउंड
(D) क्रोना
11. इनमें से कौन-से देश यूरो का प्रयोग नहीं करता है?
(A) स्पेन
(B) स्वीडन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
12. ‘शांगेज वीजा’ कौन प्रदान करता है?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) नाटो
(C) यूरोपीय संघ
(D) जी-7
13. टोनी ब्लेयर किस देश के प्रधानमंत्री थे?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) जर्मनी
14. आसियान की स्थापना कब हुई?
(A) 1965
(B) 1967
(C) 1970
(D) 1972
15. आसियान की स्थापना किस घोषणा पर आधारित थी?
(A) हनोई घोषणा
(B) बैंकॉक घोषणा
(C) सिंगापुर घोषणा
(D) जकार्ता घोषणा
16. आसियान का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) सैन्य गठबंधन बनाना
(B) केवल सांस्कृतिक विकास
(C) आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास
(D) केवल व्यापार
17. आसियान में कितने सदस्य देश हैं?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 12
18. ‘आसियान शैली’ का क्या अर्थ है?
(A) पश्चिमी शैली
(B) औपचारिक नीति
(C) अनौपचारिक और सहयोगात्मक कार्यशैली
(D) तानाशाही निर्णय
19. आसियान के तीन स्तंभों की शुरुआत कब हुई?
(A) 2001
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2007
20. ‘आसियान क्षेत्रीय मंच’ की स्थापना कब हुई?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995
21. ‘लुक ईस्ट’ (1991) और ‘एक्ट ईस्ट’ (2014) नीति किसने अपनाई?
(A) जापान
(B) चीन
(C) भारत
(D) इंडोनेशिया
22. आसियान के झंडे में धान की दस बालियाँ किसका प्रतीक हैं?
(A) दस क्षेत्रों का
(B) दस धर्मों का
(C) दस सदस्य देशों का
(D) दस पर्वों का
23. चीनी जनवादी गणराज्य की स्थापना कब हुई?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1949
(D) 1950
24. चीन की प्रारंभिक अर्थव्यवस्था किस मॉडल पर आधारित थी?
(A) अमेरिकी
(B) जापानी
(C) सोवियत
(D) जर्मन
25. चीन ने 1972 में किस देश से संबंध बनाकर एकांतवास खत्म किया?
(A) जापान
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) रूस
26. 1973 में चार आधुनिकीकरण प्रस्ताव किसने रखे?
(A) माओ
(B) देंग श्याओपेंग
(C) चाऊ एनलाई
(D) शी जिनपिंग
27. आर्थिक सुधार और ‘ओपेन डोर नीति’ की घोषणा किसने की?
(A) माओ
(B) चाऊ एनलाई
(C) देंग श्याओपेंग
(D) हू जिंताओ
28. चीन ने अर्थव्यवस्था को किस प्रकार खोला?
(A) एक बार में
(B) चरणबद्ध ढंग से
(C) पूरी तरह निजीकरण से
(D) केवल कृषि क्षेत्र में
29. विशेष आर्थिक क्षेत्र किनके लिए खोले गए?
(A) आंतरिक व्यापार
(B) सिर्फ चीनी कंपनियों के लिए
(C) विदेशी निवेशकों के लिए
(D) ग्रामीण विकास के लिए
30. चीन में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
31. चीन विश्व व्यापार संगठन में कब शामिल हुआ?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001
32. पश्चिमी साम्राज्यवाद से पहले एशिया की महाशक्तियाँ कौन थीं?
(A) भारत और जापान
(B) भारत और चीन
(C) चीन और इंडोनेशिया
(D) भारत और रूस
33. भारत और चीन का प्रभाव किस रूप में था?
(A) केवल सैन्य
(B) केवल धार्मिक
(C) केवल आर्थिक
(D) राजनैतिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक
34. ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ नारा किन देशों के लिए था?
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और जापान
(C) भारत और चीन
(D) भारत और रूस
35. भारत-चीन युद्ध 1962 किस क्षेत्र को लेकर हुआ?
(A) कश्मीर
(B) सिक्किम
(C) अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश
(D) लद्दाख और नेपाल सीमा
36. राजीव गांधी ने चीन का दौरा कब किया?
(A) 1986
(B) 1988
(C) 1990
(D) 1992
37. सोनी, पैनासोनिक आदि किस देश के ब्रांड हैं?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
38. आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन की स्थापना कब हुई?
(A) 1958
(B) 1960
(C) 1961
(D) 1965
39. एशिया का एकमात्र देश जो G-7 सदस्य है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) कोरिया
40. परमाणु बम की विभीषिका झेलने वाला देश कौन है?
(A) चीन
(B) रूस
(C) जापान
(D) कोरिया
41. कोरियाई सीमारेखा को क्या कहते हैं?
(A) 45वां समानांतर
(B) 38वां समानांतर
(C) 40वां रेखांश
(D) 35वां रेखांश
42. कोरिया युद्ध कब हुआ?
(A) 1949-52
(B) 1950-53
(C) 1955-57
(D) 1960-63
43. किस देश के आर्थिक विकास को “हान नदी पर चमत्कार” कहा जाता है?
(A) उत्तर कोरिया
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) चीन
44. सैमसंग, एलजी, हुंडई किस देश के ब्रांड हैं?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) दक्षिण कोरिया