Bihar Board Class 12th Political Science अध्याय 3 “समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व (US Hegemony in World Politics)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 3 “समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व (US Hegemony in World Politics)” का Objective & Subjective Answer Questions

MCQ QUESTIONS

1. शीतयुद्ध के अंत के बाद कौन-सी शक्ति विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी?
(A) रूस
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन

2. शीतयुद्ध के बाद के दौर को क्या कहा जाता है?
(A) द्विध्रुवीय विश्व
(B) बहुध्रुवीय विश्व
(C) अमेरिकी प्रभुत्व
(D) शांति काल

3. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला कब हुआ था?
(A) 9 नवम्बर 2000
(B) 11 सितंबर 2001
(C) 11 नवम्बर 2002
(D) 9 सितंबर 2003

4. इराक ने कुवैत पर कब हमला किया था?
(A) जुलाई 1991
(B) अगस्त 1990
(C) जनवरी 1992
(D) अक्तूबर 1990

5. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने कुवैत को मुक्त कराने के लिए क्या अनुमति दी थी?
(A) आर्थिक प्रतिबंध
(B) बल-प्रयोग
(C) वार्ता
(D) प्रतिबंधित उड़ान

6. ‘नई विश्व व्यवस्था’ की संज्ञा किसने दी थी?
(A) बिल क्लिंटन
(B) बराक ओबामा
(C) जॉर्ज बुश
(D) डोनाल्ड ट्रंप

7. प्रथम खाड़ी युद्ध में कितने देशों ने भाग लिया था?
(A) 10
(B) 20
(C) 34
(D) 50

8. इराक के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र के सैन्य अभियान को क्या नाम दिया गया था?
(A) ऑपरेशन न्यू डॉन
(B) ऑपरेशन इराकी फ्रीडम
(C) ऑपरेशन डेजर्ट स्टार्म
(D) ऑपरेशन पर्सियन थंडर

9. सद्दाम हुसैन किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) ईरान
(B) कुवैत
(C) सीरिया
(D) इराक

10. ‘सौ जंगों की एक जंग’ किसने कहा था?
(A) ओसामा बिन लादेन
(B) सद्दाम हुसैन
(C) जॉर्ज बुश
(D) टोनी ब्लेयर

11. ‘हाईवे ऑफ डेथ’ कहाँ स्थित है?
(A) बगदाद और तिकरित के बीच
(B) काबुल और कंधार के बीच
(C) कुवैत और बसरा के बीच
(D) तेहरान और बगदाद के बीच

12. किस युद्ध ने अमेरिका की सैन्य श्रेष्ठता को साबित किया?
(A) वियतनाम युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) प्रथम खाड़ी युद्ध
(D) अफगान युद्ध

13. अमेरिका ने किस युद्ध में ‘स्मार्ट बमों’ का प्रयोग किया?
(A) द्वितीय विश्व युद्ध
(B) प्रथम खाड़ी युद्ध
(C) अफगान युद्ध
(D) इराक युद्ध 2003

14. प्रथम खाड़ी युद्ध को और किन नामों से जाना जाता है?
(A) कोल्ड वार
(B) वीडियो गेम वार
(C) वर्ल्ड वॉर थ्री
(D) न्यू ग्लोबल वार

15. किस युद्ध को ‘कंप्यूटर युद्ध’ कहा गया?
(A) अफगान युद्ध
(B) द्वितीय खाड़ी युद्ध
(C) प्रथम खाड़ी युद्ध
(D) सीरिया युद्ध

16. किस युद्ध की टीवी पर व्यापक कवरेज के कारण उसे ‘वीडियो गेम वार’ कहा गया?
(A) अफगान युद्ध
(B) प्रथम खाड़ी युद्ध
(C) सीरिया युद्ध
(D) रूस-यूक्रेन युद्ध

17. बिल क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति कब थे?
(A) 1988–1996
(B) 1990–1998
(C) 1992–2000
(D) 1994–2002

18. कोसोवो पर युगोस्लाविया ने सैन्य कार्रवाई कब की थी?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001

19. नाटो ने युगोस्लावियाई क्षेत्रों पर बमबारी कब की थी?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2001


20. नैरोबी और दारे-सलाम के अमेरिकी दूतावासों पर हमला कब हुआ?
(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999

21. ‘ऑपरेशन इनफाइनाइट रीच’ का उद्देश्य क्या था?
(A) इराक में सरकार बदलना
(B) तालिबान को हराना
(C) अल-कायदा ठिकानों पर मिसाइल हमला
(D) सीरिया में हस्तक्षेप

22. पेंटागन क्या है?
(A) अमेरिकी संसद
(B) राष्ट्रपति का निवास
(C) अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय
(D) अमेरिका का सर्वोच्च न्यायालय

23. 9/11 हमलों में लगभग कितने लोग मारे गए थे?
(A) 1000
(B) 2000
(C) 3000
(D) 5000

24. 9/11 की घटना की तुलना अमेरिकियों ने किन घटनाओं से की?
(A) बर्लिन की दीवार और पर्ल हार्बर
(B) 1814 और 1941 की घटनाएं
(C) कोसोवो और वियतनाम
(D) प्रथम खाड़ी युद्ध और अल-कायदा हमला

25. अमेरिका नामक देश का गठन कब हुआ था?
(A) 1770
(B) 1774
(C) 1776
(D) 1789

26. अमेरिका ने ‘आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध’ के तहत किस ऑपरेशन की शुरुआत की थी?
(A) ऑपरेशन इराकी फ्रीडम
(B) ऑपरेशन एंड्यूरिंग फ्रीडम
(C) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म
(D) ऑपरेशन न्यू डॉन

27. आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध का मुख्य निशाना क्या था?
(A) चीन और रूस
(B) पाकिस्तान और इराक
(C) तालिबान और अल-कायदा
(D) लीबिया और सीरिया

28. ग्वांतानामो बे क्या है?
(A) अमेरिकी जेल
(B) अमेरिकी नौसेना का ठिकाना
(C) कैरेबियन द्वीप
(D) रक्षा मुख्यालय

29. अमेरिका ने ‘ऑपरेशन इराकी फ्रीडम’ के तहत इराक पर हमला कब किया?
(A) 20 मार्च 2001
(B) 19 मार्च 2003
(C) 11 सितंबर 2001
(D) 2 अप्रैल 2003

30. किस संस्था ने अमेरिका को 2003 में इराक पर हमले की अनुमति नहीं दी थी?
(A) नाटो
(B) यूरोपीय संघ
(C) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(D) अफ्रीकी संघ

31. अमेरिका ने इराक पर हमले का क्या कारण बताया था?
(A) तानाशाही शासन हटाना
(B) आतंकवाद खत्म करना
(C) सामूहिक संहार के हथियार रोकना
(D) मानवाधिकार की रक्षा

32. अमेरिका के इराक हमले का असली उद्देश्य क्या था?
(A) अफगानिस्तान को समर्थन देना
(B) तेल भंडार पर नियंत्रण और मनपसंद सरकार बनाना
(C) ईरान को धमकाना
(D) सीरिया पर दबाव बनाना

33. अमेरिका का इराक पर हमला क्या सिद्ध हुआ?
(A) सफल
(B) नैतिक
(C) असफल
(D) न्यायसंगत

34. ‘हेगेमनी’ शब्द का क्या अर्थ है?
(A) लोकतंत्र का विस्तार
(B) वैश्विक व्यापार का नियंत्रण
(C) एक देश की अन्य देशों पर श्रेष्ठता
(D) बहुध्रुवीयता

35. साम्राज्यवादी शक्तियाँ सैन्य बल का प्रयोग किन उद्देश्यों के लिए करती हैं?
(A) विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि
(B) जीतने, अपरोध करने, दंड देने और कानून व्यवस्था
(C) कूटनीति, व्यापार, कानून, सहायता
(D) सिर्फ रक्षा के लिए

36. अमेरिकी वर्चस्व के क्या कारण हैं?
(A) जनसंख्या, धर्म, कृषि
(B) सैन्य शक्ति, वैश्विक अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक प्रभुत्व
(C) शिक्षा, खेल, पर्यावरण
(D) केवल तकनीकी उन्नति

37. वैश्विक सार्वजनिक वस्तुओं का उदाहरण क्या है?
(A) रेलवे, डाक सेवा
(B) समुद्री व्यापार-मार्ग, इंटरनेट, स्वच्छ वायु
(C) निजी अस्पताल, निजी स्कूल
(D) केवल पानी

38. समुद्री व्यापार मार्गों पर नियम कौन तय करता है?
(A) चीन
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) संयुक्त राष्ट्र

39. इंटरनेट किस अमेरिकी सैन्य परियोजना का परिणाम है?
(A) DARPA 1990
(B) स्पेस एक्स 2005
(C) अमेरिकी सैन्य अनुसंधान परियोजना 1950
(D) NASA परियोजना

40. विश्व की अर्थव्यवस्था में अमेरिका की हिस्सेदारी कितनी है?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 21%
(D) 25%

41. अमेरिका की सशस्त्र सेना के विश्व भर में कितने कमान हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

42. वैश्विक व्यापार के नियम किस प्रणाली के तहत तय किए गए थे?
(A) वॉशिंगटन प्रणाली
(B) ब्रेटनवुड प्रणाली
(C) IMF प्रणाली
(D) WTO प्रणाली

43. किस देश की धारणा है कि व्यवसाय एक कौशल है जो विश्वविद्यालय में सिखाया जा सकता है?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी

44. विश्व का पहला ‘बिजनेस स्कूल’ कब स्थापित हुआ था?
(A) 1871
(B) 1881
(C) 1891
(D) 1901

45. आर्थिक वृद्धि दर को ऊँचा करने के लिए क्या जरूरी है?
(A) महंगाई
(B) व्यापार में अवरोध
(C) तकनीकी स्थानांतरण, निवेश
(D) कर वृद्धि

46. ‘बैंडवैगन’ रणनीति किसे कहते हैं?
(A) सबसे कमजोर देश से सहयोग
(B) ताकतवर देश के खिलाफ जाना
(C) ताकतवर देश के साथ रहकर अवसर का लाभ लेना
(D) युद्ध करना

47. भारत और अमेरिका के बीच परमाणु समझौता कब हुआ?
(A) 2000
(B) 2002
(C) 2005
(D) 2008

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top