Bihar Board Class 12th Political Science अध्याय 2 “दो ध्रुवीयता का अंत (The End of Bipolarity)”

Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 2 “दो ध्रुवीयता का अंत (The End of Bipolarity)” का Objective & Subjective Answer Questions

MCQ Questions

1. शीतयुद्ध का सबसे बड़ा प्रतीक क्या थी?
(A) पेरिस सम्मेलन
(B) क्यूबा संकट
(C) बर्लिन-दीवार
(D) संयुक्त राष्ट्र

2. पूँजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच विभाजन का प्रतीक क्या थी?
(A) ग्रीन लाइन
(B) बर्लिन की दीवार
(C) ट्रूमैन सिद्धांत
(D) NATO

3. बर्लिन की दीवार किसे अलग करती थी?
(A) पूर्वी जर्मनी और पश्चिमी जर्मनी
(B) पश्चिमी बर्लिन और पूर्वी बर्लिन
(C) पोलैंड और जर्मनी
(D) बर्लिन और बॉन

4. बर्लिन-दीवार कब खड़ी की गई थी?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1961
(D) 1975

5. बर्लिन दीवार की लंबाई कितनी थी?
(A) 96 km
(B) 120 km
(C) 150 km से भी अधिक
(D) 200 km

6. बर्लिन-दीवार कब गिराई गई थी?
(A) 15 अगस्त 1987
(B) 11 सितम्बर 1988
(C) 9 नवम्बर 1989
(D) 27 दिसम्बर 1990

7. बर्लिन-दीवार को किसने गिराया था?
(A) सोवियत सैनिकों ने
(B) अमेरिकी सैनिकों ने
(C) संयुक्त राष्ट्र ने
(D) पूर्वी जर्मनी की आम जनता ने

8. बर्लिन-दीवार के गिरने का परिणाम क्या हुआ?
(A) तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत
(B) यूरोपीय संघ का गठन
(C) शीतयुद्ध की समाप्ति
(D) अमेरिकी प्रभुत्व का अंत

9. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
(A) 1985
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991

10. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993

11. बोल्शेविक कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) जोसेफ स्टालिन
(B) लियो ट्रॉट्स्की
(C) व्लादिमीर लेनिन
(D) कार्ल मार्क्स

12. 1917 की रुसी क्रांति के नेता कौन थे?
(A) स्टालिन
(B) लेनिन
(C) निकोलस-II
(D) गोर्बाचेव

13. व्लादिमीर लेनिन किनके विचारों से प्रभावित थे?
(A) एंगेल्स
(B) गांधी
(C) रूसो
(D) कार्ल मार्क्स

14. USSR की स्थापना कब हुई?
(A) 1905
(B) 1917
(C) 1924
(D) 1930

15. सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था कैसी थी?
(A) पूँजीवादी
(B) निजी नियंत्रण में
(C) मिश्रित
(D) योजनाबद्ध और राज्य नियंत्रित

16. फासीवादी ताकतों से पूर्वी यूरोप को किसने मुक्त किया?
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) सोवियत संघ
(D) फ्रांस

17. सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था किस देश को छोड़कर अन्य देशों से अधिक विकसित थी?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका

18. सोवियत संघ किन आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सका?
(A) धार्मिक
(B) राजनीतिक और आर्थिक
(C) सैन्य
(D) सांस्कृतिक

19. अफगानिस्तान में सोवियत हस्तक्षेप कब हुआ?
(A) 1975
(B) 1979
(C) 1983
(D) 1987

20. सोवियत सुधारों का नेतृत्व किसने किया?
(A) स्टालिन
(B) ब्रेझनेव
(C) गोर्बाचेव
(D) ख्रुश्चेव

21. पेरेस्त्रोइका और ग्लासनोस्त की नीति किसकी थी?
(A) लेनिन
(B) येल्तसिन
(C) गोर्बाचेव
(D) स्टालिन

22. 1991 में सोवियत संघ की समाप्ति की घोषणा किसने की?
(A) गोर्बाचेव
(B) येल्तसिन
(C) पुतीन
(D) झूकोव

23. CIS (स्वतंत्र राष्ट्रों का राष्ट्रकुल) कब बना?
(A) 1989
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1992

24. लेनिन के उत्तराधिकारी कौन बने?
(A) ट्रॉट्स्की
(B) स्टालिन
(C) ब्रेझनेव
(D) गोर्बाचेव

25. सोवियत संघ का उत्तराधिकारी कौन सा देश माना गया?
(A) यूक्रेन
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) बेलारूस

26. सोवियत संघ के विघटन का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) अफगान युद्ध
(B) अमेरिकी दबाव
(C) राष्ट्रीयता और संप्रभुता की भावना
(D) आर्थिक संकट

27. सोवियत संघ का अंत कब हुआ?
(A) 9 नवम्बर 1989
(B) 15 अगस्त 1990
(C) 25 दिसंबर 1991
(D) 2 अक्टूबर 1992

28. सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) येल्तसिन
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) गोर्बाचेव

29. सोवियत संघ के विघटन के बाद कितने देश बने?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 18

30. पूँजीवाद की ओर संक्रमण को क्या कहा गया?
(A) नया मॉडल
(B) पेरेस्त्रोइका
(C) बाजार व्यवस्था
(D) शॉक थेरेपी

31. शॉक थेरेपी कब अपनाई गई?
(A) 1985
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1992

32. शॉक थेरेपी किसके निर्देश पर थी?
(A) UNO
(B) IMF और विश्व बैंक
(C) रूस सरकार
(D) अमेरिका

33. शॉक थेरेपी का परिणाम क्या हुआ?
(A) आर्थिक विकास
(B) बेरोज़गारी का अंत
(C) अर्थव्यवस्था ध्वस्त
(D) जनसंख्या वृद्धि

34. चेचन्या और दाग़िस्तान किस देश के गणराज्य हैं?
(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) अज़रबैजान
(D) कजाकिस्तान

35. नगरनों कराबाख किस देश का प्रांत है?
(A) अर्मेनिया
(B) अज़रबैजान
(C) रूस
(D) तुर्की

36. मध्य एशिया में किसका भंडार है?
(A) कोयला
(B) सोना
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) यूरेनियम

37. चेकोस्लोवाकिया किन देशों में विभाजित हुआ?
(A) चेक और पोलैंड
(B) स्लोवाकिया और हंगरी
(C) चेक और स्लोवाकिया
(D) चेक और ऑस्ट्रिया

38. किस देश में NATO को हस्तक्षेप करना पड़ा?
(A) युगोस्लाविया
(B) चेकोस्लोवाकिया
(C) बुल्गारिया
(D) रोमानिया

39. भारत के किस देश से सबसे गहरे संबंध रहे?
(A) यूक्रेन
(B) बेलारूस
(C) रूस
(D) पोलैंड

40. बहुध्रुवीय विश्व का अर्थ क्या है?
(A) एक ही शक्ति
(B) दो शक्तियाँ
(C) कई शक्तियाँ
(D) कोई शक्ति नहीं

41. भारत-रूस सामरिक समझौता कब हुआ?
(A) 1998
(B) 2001
(C) 2005
(D) 2007

42. भारत को रूस से किस मामले में फायदा हुआ?
(A) फिल्म उद्योग
(B) आतंकवाद और ऊर्जा
(C) व्यापार
(D) खेल

43. रूस को भारत से क्या लाभ है?
(A) श्रमिक
(B) कच्चा माल
(C) हथियार व ऊर्जा निर्यात
(D) तकनीक

44. भारत के इस्पात संयंत्रों के लिए किसने सहायता दी?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) जापान
(D) सोवियत संघ

45. 1971 युद्ध में भारत की मदद किसने की?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) सोवियत संघ

46. हिंदी फिल्में और भारतीय संस्कृति कहाँ लोकप्रिय थीं?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) यूरोप
(D) सोवियत संघ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top