Bihar Board Class 12th Political Science : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th राजनीतिक विज्ञान अध्याय 1 “शीतयुद्ध का दौर (The Cold War Era)” का Objective & Subjective Answer Questions
MCQ Questions
1. प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक लड़ा गया था?
(A) 1905–1909
(B) 1914–1918
(C) 1920–1924
(D) 1939–1945
2. द्वितीय विश्व युद्ध कब से कब तक लड़ा गया था?
(A) 1930–1936
(B) 1941–1947
(C) 1939–1945
(D) 1918–1924
3. द्वितीय विश्व युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
(A) अमेरिका और रूस
(B) मित्र राष्ट्रों और धुरी राष्ट्रों
(C) भारत और चीन
(D) जर्मनी और जापान
4. निम्न में से कौन-सा देश मित्र राष्ट्रों (Allied Powers) का सदस्य था?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) इटली
(D) फ्रांस
5. धुरी राष्ट्रों (Axis Powers) में निम्नलिखित में से कौन शामिल था?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) रूस
6. द्वितीय विश्व युद्ध मुख्यतः किन क्षेत्रों में लड़ा गया था?
(A) केवल यूरोप
(B) केवल एशिया
(C) यूरोप, एशिया, और भारत के कुछ हिस्से
(D) केवल अमेरिका
7. किस देश ने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराया था?
(A) जर्मनी
(B) ब्रिटेन
(C) अमेरिका
(D) रूस
8. आइवो जीमा किस देश में स्थित है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) कोरिया
9. राइस्टैंग बिल्डिंग कहाँ स्थित थी?
(A) पेरिस
(B) रोम
(C) बर्लिन
(D) वियना
10. शीत युद्ध की शुरुआत कब हुई थी?
(A) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
(B) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद
(C) 1960 में
(D) 1945 से पहले
11. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किन दो महाशक्तियों का उदय हुआ?
(A) भारत और चीन
(B) ब्रिटेन और फ्रांस
(C) अमेरिका और सोवियत संघ
(D) जापान और इटली
12. शीत युद्ध किन दो देशों के बीच था?
(A) ब्रिटेन और जर्मनी
(B) अमेरिका और जापान
(C) अमेरिका और सोवियत संघ
(D) फ्रांस और चीन
13. किस युद्ध को “विचारों का युद्ध” कहा जाता है?
(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) शीत युद्ध
(D) अफगान युद्ध
14. अमेरिका किस विचारधारा का समर्थक था?
(A) समाजवाद
(B) तानाशाही
(C) साम्यवाद
(D) पूँजीवाद और उदारवाद
15. सोवियत संघ किस विचारधारा का समर्थक था?
(A) पूँजीवाद
(B) लोकतंत्र
(C) समाजवाद और साम्यवाद
(D) राजतंत्र
16. क्यूबा मिसाइल संकट कब हुआ था?
(A) 1945
(B) 1962
(C) 1971
(D) 1955
17. फिदेल कास्त्रो किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) वेनेजुएला
(B) रूस
(C) क्यूबा
(D) कोरिया
18. क्यूबा अमेरिका के पास कैसा देश है?
(A) एक बड़ा महाद्वीपीय देश
(B) एक द्वीपीय देश
(C) एक निर्जन द्वीप
(D) एक रेगिस्तानी देश
19. जॉन एफ. कैनेडी किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
20. नीकिता ख्रुश्चेव किस देश के नेता थे?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) सोवियत संघ
(D) अमेरिका
21. शीत युद्ध का चरम बिंदु कौन-सी घटना मानी जाती है?
(A) बर्लिन संकट
(B) क्यूबा मिसाइल संकट
(C) वियतनाम युद्ध
(D) अफगान संकट
22. पश्चिमी गठबंधन का नेतृत्व कौन कर रहा था?
(A) ब्रिटेन
(B) सोवियत संघ
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
23. पश्चिमी गठबंधन को किस नाम से जाना जाता है?
(A) G-7
(B) NATO
(C) OPEC
(D) UN
24. NATO का पूरा नाम क्या है?
(A) New Army Treaty Organisation
(B) North Asian Treaty Organisation
(C) North Atlantic Treaty Organisation
(D) National Allied Treaty Organisation
25. NATO की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1949
(D) 1955
26. शुरुआत में NATO में कितने देश शामिल थे?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 20
27. पूर्वी गठबंधन का नेतृत्व कौन कर रहा था?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) सोवियत संघ
28. पूर्वी गठबंधन को किस नाम से जाना जाता था?
(A) NATO
(B) G-8
(C) Warsaw Pact
(D) SEATO
29. वरसा संधि (Warsaw Pact) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1949
(B) 1955
(C) 1950
(D) 1962
30. शीत युद्ध के दौरान महाशक्तियों के बीच संघर्ष का मुख्य अखाड़ा कौन-सा क्षेत्र बना?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) अमेरिका
(D) यूरोप
31. अमेरिका ने एशिया में प्रभाव जमाने के लिए किन संगठनों की स्थापना की?
(A) NATO और Warsaw Pact
(B) SEATO और CENTO
(C) UN और UNESCO
(D) SAARC और OPEC
32. SEATO का पूरा नाम क्या है?
(A) South Eurasian Treaty Organisation
(B) Southeast Asian Treaty Organisation
(C) South Economic Association Treaty Organisation
(D) Southern Europe and Asia Treaty Organisation
33. CENTO का पूरा नाम क्या है?
(A) Central Treaty Organisation
(B) Central Europe Treaty Order
(C) Central Asia Treaty Organisation
(D) Central Euro-Asia Treaty Order
34. सोवियत संघ और चीन के बीच छोटा युद्ध कब हुआ था?
(A) 1955
(B) 1962
(C) 1969
(D) 1971
35. कोरिया युद्ध कब हुआ था?
(A) 1945–48
(B) 1950–53
(C) 1955–60
(D) 1960–63
36. कोरिया युद्ध में किसने मध्यस्थता में अहम भूमिका निभाई?
(A) माओ त्से तुंग
(B) स्टालिन
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. राधाकृष्णन
37. अस्त्र-नियंत्रण की शुरुआत कब हुई थी?
(A) 1950 के दशक में
(B) 1960 के दशक के उत्तरार्द्ध में
(C) 1970 में
(D) 1980 में
38. गुटनिरपेक्ष आंदोलन में कौन से देश शामिल थे?
(A) केवल यूरोपीय देश
(B) अफ्रीका और एशिया के औपनिवेशिक देश
(C) एशिया, अफ्रीका और लातिनी अमरीका के नव-स्वतंत्र देश
(D) केवल साम्यवादी देश
39. NAM का पूरा नाम क्या है?
(A) Non-Allied Movement
(B) Non-Armed Movement
(C) New Asian Movement
(D) Non-Aligned Movement
40. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के पाँच संस्थापक नेताओं में कौन शामिल नहीं थे?
(A) नेहरू
(B) टीटो
(C) चर्चिल
(D) सुकर्णो
41. पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कब और कहाँ हुआ था?
(A) 1955, बांडुंग
(B) 1961, बेलग्रेड
(C) 1965, काहिरा
(D) 1970, दिल्ली
42. पहले गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में कितने देश शामिल हुए थे?
(A) 10
(B) 20
(C) 25
(D) 30
43. पृथकतावाद (Isolationism) का अर्थ है—
(A) अंतरराष्ट्रीय मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना
(B) युद्ध में भाग लेना
(C) अंतरराष्ट्रीय मामलों से खुद को अलग रखना
(D) एक देश द्वारा दूसरे पर हमला करना
44. तटस्थता (Neutrality) का क्या तात्पर्य है?
(A) युद्ध में एक पक्ष का समर्थन करना
(B) शांति समझौता करना
(C) युद्ध में शामिल न होना
(D) हर देश से दूरी बनाना
45. ‘नई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था’ का प्रस्ताव किसने दिया था?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) गुटनिरपेक्ष देश
(C) अमेरिका
(D) यूरोपीय संघ
46. अमेरिका की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?
(A) FBI
(B) RAW
(C) CIA
(D) MI6
47. Truman Doctrine किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1955
48. मार्शल प्लान का उद्देश्य था—
(A) भारत में पुनर्निर्माण
(B) वियतनाम का विकास
(C) पश्चिमी यूरोप का पुनर्निर्माण
(D) अफ्रीका में शिक्षा फैलाना
49. दिएन-वियन-फू की लड़ाई में किसकी हार हुई थी?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) वियतनाम
50. किस समझौते से वियतनाम का विभाजन हुआ?
(A) पेरिस समझौता
(B) जेनेवा समझौता
(C) याल्टा समझौता
(D) काहिरा समझौता
51. वियतनाम में अमेरिका का हस्तक्षेप कब तक चला?
(A) 1947–1960
(B) 1954–1975
(C) 1962–1970
(D) 1950–1965
52. बर्लिन दीवार कब खड़ी की गई थी?
(A) 1955
(B) 1961
(C) 1970
(D) 1980
53. रिचर्ड निक्सन ने चीन का दौरा कब किया?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1974
54. अफ़ग़ानिस्तान में सोवियत हस्तक्षेप कब हुआ?
(A) 1975–85
(B) 1979–89
(C) 1980–90
(D) 1985–95
55. बर्लिन दीवार कब गिराई गई थी?
(A) 3 अक्टूबर 1990
(B) 26 जनवरी 1991
(C) 9 नवम्बर 1989
(D) 15 अगस्त 1988
56. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ था?
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
57. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?
(A) 1989
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1992
58. शीत युद्ध की समाप्ति कब मानी जाती है?
(A) वियतनाम युद्ध के बाद
(B) बर्लिन दीवार गिरने के बाद
(C) सोवियत संघ के विघटन के साथ
(D) अफगान युद्ध के बाद
59. जोसेफ ब्रॉज़ टीटो किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) पोलैंड
(B) युगोस्लाविया
(C) हंगरी
(D) बुल्गारिया
60. गमाल अब्दुल नासिर किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) मिस्र
(D) सीरिया
61. स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण किसने किया था?
(A) टीटो
(B) नेहरू
(C) नासिर
(D) सुकर्णो
62. सुकर्णो कौन थे?
(A) मलेशिया के प्रधानमंत्री
(B) वियतनाम के राष्ट्रपति
(C) इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति
(D) घाना के प्रधानमंत्री
63. वामे एनक्रूमा कौन थे?
(A) तंजानिया के नेता
(B) घाना के प्रथम प्रधानमंत्री
(C) नाइजीरिया के राष्ट्रपति
(D) केन्या के शासक
64. सीमित परमाणु परीक्षण संधि (LTBT) कब हस्ताक्षरित हुई थी?
(A) 5 अगस्त 1955
(B) 5 अगस्त 1960
(C) 5 अगस्त 1963
(D) 5 अगस्त 1970
65. NPT संधि किस पर आधारित है?
(A) परमाणु हथियारों का निर्माण
(B) सभी देशों को परमाणु बम देना
(C) केवल परमाणु संपन्न देशों को हथियार रखने की अनुमति
(D) सभी देशों को निष्क्रिय करना