Bihar Board Class 12th History 2025 PYQ Paper

Bihar Board Class 12th History 2025 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th History 2025 PYQ Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। आपको 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों का ही उत्तर देना है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।

1. विजयनगर साम्राज्य का पहला राजवंश क्या कहलाता था ?
(A) संगम
(B) सुलुव
(C) तुलुब
(D) अराविदु

2. कृष्णदेवराय किस राजवंश के शासक थे ?
(A) सुलुव
(B) अराविदु
(C) संगम
(D) तुलुब

3. राक्षसी-तांगड़ी का युद्ध (तालीकोटा युद्ध) कब हुआ था ?
(A) 1560
(B) 1563
(C) 1565
(D) 1640

4. उड़ीसा के गजपति वंश की स्थापना कब हुई ?
(A) 1206
(B) 1336
(C) 1347
(D) 1435

5. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब विजय प्राप्त की ?
(A) 1498
(B) 1509
(C) 1510
(D) 1526

6. विजयनगर की यात्रा करने वाला अफ़ानासी निकितिन किस देश का व्यापारी था ?
(A) पुर्तगाल
(B) इटली
(C) रूस
(D) स्पेन

7. ‘महानवमी डिब्बा’ क्या है ?
(A) मन्दिर
(B) महल
(C) विशालकाय मंच
(D) पर्वत

8. विजयनगर की मातृदेवी कौन थी ?
(A) पम्पादेवी
(B) पार्वती
(C) काली
(D) दुर्गा

9. विजयनगर की कुदिरई चेट्टी कौन थे ?
(A) घोड़ों के व्यापारी
(B) आभूषण विक्रेता
(C) कपड़ों के व्यापारी
(D) कृषक

10. कृष्णदेवराय ने ‘अमुक्तमल्यद’ किस भाषा में लिखी ?
(A) तमिल
(B) तेलुग
(C) संस्कृत
(D) कन्नड

11. 1793 में जब बंगाल में स्थायी बंदोबस्त लागू किया गया तो वहाँ का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) कार्नवालिस
(C) बुकानन
(D) रिपन

12. पाँचवीं रिपोर्ट ब्रिटिश संसद में कब पेश किया गया ?
(A) 1793
(B) 1774
(C) 1813
(D) 1833

13. ‘पिट्स इंडिया ऐक्ट’ कब पारित हुआ ?
(A) 1774
(B) 1784
(C) 1793
(D) 1813

14. फ्रांसिस बुकानन कौन थे ?
(A) एक चिकित्सक
(B) एक जमींदार
(C) एक व्यापारी
(D) गवर्नर

15. संथाल विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1792-1793
(B) 1833-1834
(C) 1855-1856
(D) 1875-1876

16. अंग्रेजों ने ‘दामिन-इ-कोह’ में किस जनजाति को बसाया था ?
(A) संथालों को
(C) मुंडाओं को
(B) पहाड़ियों को
(D) इनमें से कोई नहीं

17. रैयतवाड़ी बंदोबस्त में भूमि का स्वामी कौन होता था ?
(A) किसान
(B) जमींदार
(C) साहू‌कार
(D) इनमें से कोई नहीं

18. 10 मई, 1857 को सिपाहियों ने कहाँ विद्रोह कर दिया ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) मेरठ
(D) पटना

19. 1856 में अवध के नवाख वाजिद अली शाह को अंग्रेजों ने किस आरोप में हटाया ?
(A) विद्रोही गतिविधियों के कारण
(B) कुशासन के कारण
(C) मराठों के विरुद्ध युद्ध में साथ नहीं देने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

20. किसे ‘बंगाल आर्मी का पौधशाला’ कहा जाता था ?
(A) कलकत्ता
(B) अवध
(C) ढाका
(D) दिल्ली

21. गाँधीजी किसके अनुरोध पर चम्पारण गए ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) तिलक

22. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कब हुआ था ?
(A) 13 अप्रैल, 1917
(B) 13 अप्रैल, 1918
(C) 13 अप्रैल, 1919
(D) 13 अप्रैल, 1920

23. गाँधीजी की पुस्तक ‘हिन्द स्वराज’ कब प्रकाशित हुई ?
(A) 1906
(B) 1909
(C) 1915
(D) 1918

24. गाँधीजी द्वारा शुरू किया गया पहला जन आंदोलन कौन था ?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) नमक आंदोलन

25. साइमन कमीशन में कुल कितने सदस्य थे ?
(A) एक
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात

26. ‘गाँधी एज महात्मा’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(A) शाहिद अमीन
(B) एनी बेसेंट
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) सुमित सरकार

27. कमलादेवी च‌ट्टोपाध्याय गाँधीजी के किस आंदोलन में उनकी सहयोगी थीं ?
(A) चम्पारण आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

28. गाँधीजी कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में किस गोलमेज सम्मेलन में शामिल हुए ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) इनमें से कोई नहीं

29. गाँधीजी और डॉ. अंबेडकर के बीच पूना समझौता कब हुआ ?
(A) 1931
(B) 1932
(C) 1933
(D) 1934

30. क्रिप्स मिशन कब भारत आया ?
(A) 1940
(B) 1941
(C) 1942
(D) 1943

31. ‘आइन-ए-अकबरी’ किसने लिखा ?
(A) निजामुद्दीन अहमद
(B) अब्बास खान सारवानी
(C) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(D) अबुल फजल

32. मुगल काल के भारतीय फारसी स्रोत किसान को दर्शाने के लिए किस शब्द का इस्तेमाल करते थे ?
(A) रैयत
(B) मुजरियान
(C) आसामी
(D) इनमें से सभी

33. 18वीं सदी में बंगाल में जमींदारों द्वारा दस्तकारों को सेवाओं के बदले दी जानेवाली नकदी की व्यवस्था क्या कहलाती थी ?
(A) मीरास
(B) जजमानी
(C) वतन
(D) इनमें से कोई नहीं

34. दान में दिया गया ‘राजस्व अनुदान’ क्या कहलाता था ?
(A) अराजी
(B) सुयूरगल
(C) नकदी
(D) जजमानी

35. अनन्नास, पपीता और मक्का भारत में कब से उपजाए जाते हैं ?
(A) 6ठी सदी
(B) 12वीं सदी
(C) 14वीं सदी
(D) 17वीं सदी

36. गुलबदन बेगम ने किस ग्रंथ की रचना की ?
(A) बाबरनामा
(B) हुमायूँनामा
(C) आलमगीरनामा
(D) बादशाहनामा

37. बाबर ने बाबरनामा किस भाषा में लिखा ?
(A) फारसी
(B) तुर्की
(C) उर्दू
(D) हिब्रू

38. भारत में मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) शेरशाह
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) बाबर

39. ‘जीतल’ किस धातु का बना सिक्का था ?
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) पीतल
(D) चाँदी

40. 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था ?
(A) हेमू
(B) इब्राहिम लोदी
(C) नादिर शाह
(D) बाजीराव

41. मानव द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का उपयोग किया गया ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) चाँदी
(D) कांस्य

42. भारतुगल नामक हड़प्पा स्थल कहाँ स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) अफगानिस्तान

43. सिंधु घाटी सभ्यता में गोदीबाड़ें के साक्ष्य कहाँ मिले हैं ?
(A) बनावली
(B) शोर्तुधई
(C) लोथल
(D) चन्हुदड़ो

44. मेसोपोटामिया के लेख में मेलुहा किसे कहा गया है ?
(A) बहरीन
(B) ओमान
(C) मिस्र
(D) हड़प्पाई क्षेत्र

45. फयॉन्स से बने लघु पात्र जो संभवतः सुगंधित द्रव्यों के पात्रों के रूप में प्रयुक्त होते थे, कहाँ मिले हैं ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदडो
(C) कालीबंगन
(D) (A) और (B) दोनों

46. एम.आर. राव द्वारा लोथल में खुदाई का आरंभ कब हुआ ?
(A) 1921
(B) 1925
(C) 1946
(D) 1955

47. बौद्ध और जैन ग्रंथों में महाजनपदों की संख्या कितनी थी ?
(A) 6
(B) 12
(C) 16
(D) 18

48. मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) बिंबिसार
(D) अजातशत्रु

49. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई के समय भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के डायरेक्टर जनरल कौन थे ?
(A) कनिंघम
(B) एस.आर. राव
(C) आर.ई.एम. व्हीलर
(D) जॉन मार्शल

50. धम्म महामात्त का क्या कार्य था ?
(A) धम्म का प्रचार
(B) राजस्व संग्रह
(C) मंदिर निर्माण
(D) इनमें से कोई नहीं

51. लार्ड विलियम बेंटिंक ने सती प्रथा को खत्म करने के लिए कानून कब बनाए ?
(A) 1820
(B) 1829
(C) 1833
(D) 1839

52. बहादुरशाह जफर को अंग्रेजों ने कहाँ निर्वासित कर दिया ?
(A) कलकत्ता
(B) रंगून
(C) बम्बई
(D) मद्रास

53. ‘द क्लिमेंसी ऑफ केनिंग’ क्या था ?
(A) अखबार
(B) कार्टून
(C) मूर्ति
(D) कानून

54. किसने 1857 के विद्रोह को ‘भारत का स्वाधीनता संघर्ष’ कहा था ?
(A) डिसरायली
(B) मार्क्स
(C) तिलक
(D) सावरकर

55. 1858 में पील कमीशन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
(A) राजस्व व्यवस्था में सुधार
(B) विद्रोहियों को सजा
(C) सेना का पुनर्गठन
(D) शिक्षा का प्रसार

56. भारत की राजधानी कलकत्ता दिल्ली कब स्थापित हुई ?
(A) 1909
(B) 1910
(C) 1911
(D) 1919

57. ‘फोर्ट सेंट जार्ज’ किस शहर में स्थित है ?
(A) पांडिचेरी
(B) मद्रास
(C) कलकत्ता
(D) बम्बई

58. ‘गेटवे ऑफ इण्डिया’ का निर्माण किस स्थापत्य शैली में हुआ है ?
(A) नव गॉथिक
(B) इंडो-सारासेनिक
(C) नव शास्त्रीय
(D) द्रविड़ शैली

59. भारत में नियमित दशकीय जनगणना कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1861
(B) 1871
(C) 1881
(D) 1891

60. महात्मा गाँधी एक मुकदमे के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका कब गए ?
(A) 1891
(B) 1893
(C) 1901
(D) 1906

61. हरिषेण ने प्रयाग प्रशस्ति अभिलेख में किस शासक की प्रशंसा की है ?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त
(D) प्रभावती गुप्त

62 . गौतमी पुत्र सातकर्णी का संबंध किस राजवंश से था ?
(A) सातवाहन
(B) कुषाण
(C) कण्व
(D) शुंग

63. तमिल संगम साहित्य में वेल्ललालर किसे कहा जाता था ?
(A) किसान
(B) बड़े जमींदार
(C) हलवाला
(D) दास

64. शिल्प उत्पादकों और व्यापारियों के संघ को क्या कहा जाता था ?
(A) श्रेणी
(B) सार्थवाह
(C) सेट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

65. धर्मसूत्र और धर्मशास्त्र में विवाह के कितने रूपों को मान्यता दी गई ?
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) सोलह

66. चीनी तीर्थयात्री ह्वेनसांग कब भारत आया ?
(A) दूसरी शताब्दी ई.
(B) पाँचवों शताब्दी ई.
(C) सातवीं शताब्दी ई
(D) आठवीं शताब्दी ई.

67. ऋग्वेद का संकलन कब हुआ ?
(A) 2000 से 1500 ई.पू.
(B) 1500 से 1000 ई.पू
(C) 1000 से 500 ई.पू
(D) 500 से 100 ई.पू

68. हड़प्पाई लिपि में चिह्नों की संख्या लगभग कितनी है ?
(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) 400

69. उज्जयिनी किस महाजनपद की राजधानी थी ?
(A) चेदि
(B) वत्स
(C) अवन्ति
(D) मत्स्य

70. कुषाण शासक अपने नाम के आगे कौन सी उपाधि लगाते थे ?
(A) देवपुत्र
(B) स्वर्गपुत्र
(C) देवराज
(D) विक्रमादित्य

71. पुरी के जगन्नाथ मंदिर में किस देवता की पूजा होती थी ?
(A) कृष्ण
(B) बलराम
(C) सुभद्रा
(D) इनमें से सभी

72. नयनार किस देवता की उपासना करते थे ?
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) शिव
(D) अग्नि

73. बारहवीं शताब्दी में कर्नाटक में वीरशैव परंपरा का नेतृत्व किसने किया ?
(A) अप्पार
(B) सुंदरार
(C) करइकाल अम्मइवार
(D) बासवन्ना

74. निम्नलिखित में से कौन अलवार संतों की रचना है ?
(A) तवरम
(B) नलयिरा दिव्यप्रबंधम्
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

75. फारस से आनेवाले मुसलमानों को क्या कहा जाता था ?
(A) तुरुष्क
(B) ताजिक
(C) पारसीक
(D) इनमें से कोई नहीं

76. शेख निजामुद्दीन औलिया का दरगाह कहाँ था ?
(A) अजमेर
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बिहार शरीफ

77. आदि ग्रंथ साहिब का संकलन किसने किया ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु गोबिन्द सिंह
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु अर्जुन देव

78. वीरशैव परंपरा के वचन किस भाषा में रचित है ?
(A) तमिल
(B) कन्नड़
(C) तेलुगु
(D) मराठी

79. कबीर से संबंधित दोहे किस पुस्तक में संकलित किए गए हैं ?
(A) बीजक
(B) कबीर ग्रंथावली
(C) आदि ग्रंथ साहिब
(D) इनमें से सभी

80. सिख गुरुओं के अलावा किन संतों की वाणी ‘आदि ग्रंथ साहिब’ में संकलित हैं ?
(A) बाबा फरीद
(B) रविदास
(C) कबीर
(D) इनमें से सभी

81. सितम्बर, 1942 में आजाद हिन्द फौज का गठन किसने किया ?
(A) रास बिहारी बोस
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) रास बिहारी घोष
(D) मोहन सिंह

82. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) लॉरेंस
(B) क्रिप्स
(C) वैवेल
(D) अलेक्जेण्डर

83. मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस कब मनाया ?
(A) 16 अगस्त, 1945
(B) 16 अगस्त, 1946
(C) 17 अगस्त, 1945
(D) 17 अगस्त, 1946

84. भारत की आजादी के समय ब्रिटेन में किसकी सरकार थी ?
(A) लेबर पार्टी
(B) लिबरल पार्टी
(C) रिपब्लिक पार्टी
(D) डेमोक्रेटिक पार्टी

85. संविधान सभा का गठन किस योजना के तहत किया गया ?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(B) माउंटबेटन योजना
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) वैवेल योजना

86. संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर

87. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का प्रस्ताव संविधान सभा में किसने प्रस्तुत किया ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) के.एम. मुंशी

88. अंतरिम सरकार में वित्तमंत्री कौन थे ?
(A) लियाकत अली खान
(B) जगजीवन राम
(C) सी.एच. भाभा
(D) बी.आर. अम्बेडकर

89. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लार्ड माउंटबेटन
(C) जे.बी. कृपलानी
(D) सी. राजगोपालाचारी

90. ‘जय हिन्द’ का नारा किसने दिया था ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) भगत सिंह
(D) राजगुरु

91. सुदर्शन झील का जीर्णोद्धार करने वाले शक राजा रुद्रदमन का काल क्या था ?
(A) पहली शताब्दी ई.
(B) दूसरी शताब्दी ई.
(C) तीसरी शताब्दी ई.

92. पांचवीं सदी का मंदसौर अभिलेख जिसमें रेशम के बुनकरों की एक श्रेणी का वर्णन मिलता है, कहाँ मिला है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

93. प्राचीन भारत में जैन विद्वानों ने किस भाषा में साहित्य लिखा ?
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) इनमें से सभी

94. बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) लुम्बिनी
(B) वैशाली
(C) सारनाथ
(D) बोधगया

95. एलोरा के कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किस राजवंश के शासनकाल में हुआ ?
(A) राष्ट्रकूट
(B) चोल
(C) पल्लव
(D) सातवाहन

96. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?
(A) महावीर
(B) पार्श्वनाथ
(C) अजितनाथ
(D) ऋषभदेव

97. अल-बिरुनी को कौन बंधक बनाकर ख्वारिज्य से गजनी ले गया ?
(A) सुल्तान महमूद
(B) मुहम्मद गोरी
(C) बलबन
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

98. रिह्ला के लेखक कौन थे ?
(A) अल बिरुनी
(B) बर्नियर
(C) अब्दुर रज्जाक
(D) इब्न बतूता

99. फ्रांस्वा बर्नियर कौन था ?
(A) चिकित्सक
(B) राजनीतिक दार्शनिक
(C) इतिहासकार
(D) इनमें से सभी

100. मुगल शहरों को किसने ‘शिविर नगर’ कहा ?
(A) इब्न बतूता
(B) बर्नियर
(C) टैवर्नियर
(D) बारबोसा

खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 30 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं 15 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। अधिकतम 50 शब्दों में उत्तर दें।

1. चौरी-चौरा की घटना क्या थी ?
2. दूसरा गोलमेज सम्मेलन क्यों असफल हुआ ?
3. सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना क्यों की ?
4. 1857 के विद्रोह के लिए डलहौजी की कौन दो नीतियाँ जिम्मेदार थीं ?
5. चॉल इमारतें क्या थीं ?
6. जलियाँवाला बाग हत्याकांड क्यों हुआ ?
7. आहत सिक्के क्या थे ?
8. वर्ण व्यवस्था से आप क्या समझते हैं?
9. स्त्रीधन क्या होता था ?
10. हिन्दू महासभा की स्थापना कब और क्यों हुई ?
11. सरदार बल्लभभाई पटेल ने अल्पसंख्यकों के लिए पृथक् निर्वाचिका के प्रस्ताव का विरोध क्यों किया ?
12. हंसा मेहता ने महिलाओं के लिए संविधान सभा में क्या माँग रखी ?
13. चाचर और बंजर भूमि किसे कहते हैं ?
14. लगन वसूली के लिए खेत बटाई और लाँग बटाई पद्धति क्या थी ?
15. अकबर ने सुलह-ए-कुल के विचार को किस प्रकार अपनी राज्य नीति का आधार बनाया ? दो उदाहरण दें।
16. इब्न बतूता ने दास प्रथा के संबंध में क्या लिखा है ?
17. अल-बिरूनी ने जाति व्यवस्था के संबंध में क्या लिखा है ?
18. सगुण भक्ति परम्परा क्या है ?
19. किन्हीं चार अलवार संतों के नाम लिखें ।
20. गोपुरम् और मण्डप क्या है ?
21. आयंगर व्यवस्था क्या है ?
22. सिन्धु घाटी सभ्यता में उत्पादित होने वाले चार प्रमुख कृषि उत्पादों के नाम लिखें ।
23. सिन्धु घाटी सभ्यता की जल निकासी प्रणाली की दो विशेषताएँ लिखें ।
24. किन्हीं चार महाजनपदों के नाम लिखें ।
25. स्थायी बंदोबस्त कब और किस क्षेत्र में लागू किया गया ?
26. ‘दक्कन दंगा आयोग’ का गठन क्यों किया गया ?
27. सहायक संधि किसने और कब लागू की ?
28. थेरीगाथा क्या है?
29. लिंगायत संप्रदाय से आप क्या समझते हैं ?
30. महावीर स्वामी के पंच महाव्रत क्या हैं ?

प्रश्न संख्या 31 से 38 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित हैं। 100-140 शब्दों में उत्तर दें।

31. गुप्त काल को ‘भारत का स्वर्ण युग’ क्यों कहा जाता है ?
32. सिन्धु घाटी सभ्यता के पतन के कारणों की समीक्षा करें।
33. गौतम बुद्ध के शिक्षाओं का वर्णन करें।
34. भक्ति आन्दोलन को किन तत्वों ने प्रभावित किया ?
35. विजयनगर साम्राज्य की सांस्कृतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालें ।
36. 1857 की क्रांति के प्रमुख कारणों की विवेचना करें ।
37. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के महत्व पर प्रकाश डालें।
38. भारत के संविधान की मुख्य विशेषताओं का वर्णन करें।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top