Bihar Board Class 12th Hindi 2020 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Hindi 2020 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. ‘शेखर की एक जीवनी’ किस विधा की रचना है ?
(A) जीवनी
(B) आलोचना
(C) संस्मरण
(D) उपन्यास
2. ‘ईद का चाँद होना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) नहीं आना
(B) गायब हो जाना
(C) बहुत दिनों पर दीखना
(D) परेशान होना
3. ‘गुण’ शब्द का विलोम है ?
(A) गलती
(B) कमी
(C) दोष
(D) गुणी
4. ‘नमक’ शब्द का विशेषण है ?
(A) नमकीन
(B) नमकीला
(C) निमकाईन
(D) निमकी
5. ‘कृत्रिम’ शब्द का विलोम है ?
(A) प्रकृत
(B) प्राकृत
(C) कृत
(D) क्रूर
6. ‘तुलसीदास’ की माता का क्या नाम था ?
(A) मुनिया
(B) चुनिया
(C) हुलसी
(D) फूलो
7. ‘निस्तार’ शब्द का संधि-विच्छेद है ?
(A) निस + सार
(B) निस्ता + र
(C) निः + तार
(D) निस् + सार
8. ‘कुर्सी’ शब्द संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
9. ‘अन्याय’ शब्द का संधि-विच्छेद है ?
(A) अन्या + य
(B) अन्य + अन्य
(C) अ + न्याय
(D) अन्य + य
10. ‘नदी’ शब्द है ?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
11. ‘विभागीय’ शब्द में प्रत्यय है ?
(A) ईय
(B) इय
(C) य
(D) गीय
12. ‘भवन’ शब्द है ?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
13. ‘आय’ शब्द का विलोम होगा ?
(A) खर्चा
(B) व्यय
(C) आमदनी
(D) बिक्री
14. ‘अनादर’ शब्द में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) नञ्
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
15. ‘त्रिलोकी’ शब्द कौन समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
16. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे ?
(A) प्रयोगवाद
(B) प्रपद्यवाद
(C) छायावाद
(D) प्रगतिवाद
17. ‘चक्रपाणि’ कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
18. ‘जो स्त्री अभिनय करती हो’ के लिए एक शब्द है ?
(A) नर्तकी
(B) गायिका
(C) अभिनेत्री
(D) नायिका
19. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ कविता में लोहा किसका प्रतीक है ?
(A) धर्म का
(B) कर्म का
(C) मशीन का
(D) युद्ध का
20. ‘काठ का सपना’ किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) रघुवीर सहाय
(C) ज्ञानेन्द्रपति
(D) विनोद कुमार शुक्ल
21. ‘उच्च’ शब्द का विशेषण है ?
(A) उच्चतर
(B) ऊँचाई
(C) ऊँचा
(D) ऊँच
22. ‘बेईमान’ शब्द में उपसर्ग है ?
(A) बेइन
(B) बेइ
(C) बे
(D) बेईमा
23. ‘कमल’ का पर्यायवाची है ?
(A) जलधि
(B) जलज
(C) जलद
(D) वारिद
24. ‘पढ़ाई’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) ई
(B) ढाई
(C) आई
(D) अई
25. ‘शिवा बावनी’ में कितने मुक्तक हैं ?
(A) छप्पन
(B) बावन
(C) साठ
(D) पैसठ
26. ‘गिरा हुआ’ के लिए एक शब्द है ?
(A) प्रत्यागत
(B) भयभीत
(C) पतित
(D) गिरना
27. अपमान’ शब्द का विलोम है ?
(A) इज्जत
(B) सम्मान
(C) सत्कार
(D) आदर
28. ‘गैंग्रीन’ क्या है ?
(A) गाँव
(B) पौधा
(C) जानवर
(D) बिमारी
29. ‘आँखों के सामने’ के लिए एक शब्द है ?
(A) बगल
(B) प्रत्यक्ष
(C) परीक्षण
(D) परोक्ष
30. ‘तारसप्तक’ के सम्पादक कौन हैं ?
(A) मोहन राकेश
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(D) अज्ञेय
31. ‘कवितावली’ के रचनाकार हैं ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) नाभादास
32. ‘तुम्हें क्या चाहिए’ सर्वनाम है ?
(A) निजवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निश्चयवाचक
33. ‘जाति’ शब्द का विशेषण है ?
(A) जातिय
(B) जातीय
(C) जात
(D) जातिगत
34. ‘आलस’ का विशेषण है ?
(A) आलस्य
(B) आलसवान
(C) आलसी
(D) आलास
35. ‘यथासमय’ समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
36. जयप्रकाश नारायण को किसका ‘दलाल’ कहा गया ?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) जापान
37. ‘उच्चारण’ शब्द का संधि-विच्छेद है ?
(A) उत् + चारण
(B) उ + चारण
(C) उतचा + रण
(D) उच + चारण
38. जगदीश चन्द्र माथुर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 16 जुलाई, 1917 ई० को
(B) 16 जुलाई, 1918 ई० को
(C) 17 अगस्त, 1917 ई० को
(D) 20 सितम्बर, 1917 ई० को
39. ‘युद्ध और शांति’ की समस्या पर लिखी गयी काव्यकृति है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रश्मिरथी
(C) परशुराम की प्रतीक्षा
(D) इनमें से सभी
40. ‘अर्धनारीश्वर’ किस विधा से सम्बद्ध है ?
(A) निबंध
(B) एकांकी
(C) व्यंग्य
(D) कहानी
41. ‘उषा’ शीर्षक कविता के कवि हैं ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) ज्ञानेन्द्रपति
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(D) शमशेर बहादुर सिंह
42. भगवान श्रीकृष्ण किस कवि के पूज्य थे ?
(A) तुलसीदास के
(B) जायसी के
(C) कबीरदास के
(D) सूरदास के
43. ‘अंधे की लकड़ी’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) एकमात्र सहारा
(B) बिल्कुल असहाय होना
(C) लकड़ी के सहारे चलना
(D) कमजोर होना
44. ‘पुस्तक’ शब्द संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
45. ‘अल्पायु’ शब्द का विलोम है ?
(A) क्षणभंगुर
(B) दीर्घायु
(C) क्षीणायु
(D) छोटी आयु
46. ‘मलिक मुहम्मद जायसी’ किस परंपरा के कवि हैं ?
(A) सगुण कृष्णभक्ति शाखा
(B) सगुण रामभक्ति शाखा
(C) प्रेमाख्यानक काव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
47. निम्न में से सूरदास की कृति है ?
(A) सूरसागर
(B) वैराग्य संदीपनी
(C) जानकी मंगल
(D) अष्टयाम
48. ‘प्रतिदिन’ शब्द कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
49. आम’ शब्द है ?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
50. विनय-पत्रिका की भाषा है ?
(A) भोजपुरी
(B) मैथिली
(C) अवधी
(D) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
51. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं ?
(A) मलयज
(B) उदय प्रकाश
(C) भगत सिंह
(D) अज्ञेय
52. ‘निवास’ शब्द में उपसर्ग है ?
(A) निव
(B) निवा
(C) निव्
(D) नि
53. ‘अरेबा-परेबा’ उदय प्रकाश की कैसी कृति है ?
(A) कहानी संग्रह
(B) उपन्यास
(C) कविता-संग्रह
(D) निबंध-संग्रह
54. अशोक वाजपेयी किस काल के कवि हैं ?
(A) भक्तिकाल के
(B) छायावाद काल के
(C) रीतिकाल के
(D) आधुनिक काल के
55. ‘काठ-मारना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) स्तब्ध रहना
(B) चोट लगना
(C) हताश होना
(D) समूहवाचक
56. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ?
(A) जयपुर
(B) लखनऊ
(C) अमृतसर
(D) चंडीगढ़
57. ‘अग्रज’ शब्द का विलोम है ?
(A) अनुज
(B) छोटा
(C) पिछला
(D) पीछे
58. ‘दर्शनीय’ शब्द में प्रत्यय है ?
(A) य
(B) ईय
(C) इय
(D) अनीय
59. फणीश्वर नाथ रेणु की पुस्तक है ?
(A) उर्वशी
(B) मैला आँचल
(C) कुरूक्षेत्र
(D) सत्यकाम
60. जर्मन पलटन को किसने मार गिराया ?
(A) वजीरा सिंह
(B) लहना सिंह
(C) बोधा सिंह
(D) सुबेदार
खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)
1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखें :
(i) समाचार पत्र
(ii) प्राकृतिक आपदा
(iii) दूरदर्शन
(iv) जीवन में खेल का महत्व
(v) सरस्वती पूजा
(vi) पुस्तकालय
2. निम्नलिखित में से किन्हीं दो अवतरणों की सप्रसंग व्याख्या करें :
(i) यहाँ प्रत्येक मनुष्य किसी न किसी के विरोध में खड़ा है और किसी सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के लिए प्रतिष्ठा, सम्मान, शक्ति व आराम के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है।
(ii) हम तो अपने समय की आवश्यकता की उपज है।
(iii) आपुन खात, नंद-मुख नावत,
जो रस नंद-जसोदा बिलसत, सो नहिं तिहूँ भुवनियाँ।
(iv) पवन की प्राचीन में रूक, जला जीवन जा रहा झुक,
इस झुलसते विश्व वन की, मैं कुसुम ऋतु रात रे मन।
3. अपने प्रधानाचार्य के पास एक आवेदन पत्र लिखें, जिसमें खेल का सामान उपलब्ध कराने का अनुरोध हो।
अथवा, अपने पिता के पास एक पत्र लिखें, जिसमें रुपये भेजने की प्रार्थना की गयी हो।
4. निम्नांकित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच के उत्तर दें :
(i) बूढ़ा मशकवाला किस जिम्मेवारी से मुक्त हैं ? सोचिए अगर जिम्मेवारी मिलती तो क्या होता ?
(ii) उत्सव कौन और क्यों मना रहे हैं ?
(iii) कवि ने सितारे को भयानक क्यों कहा है ?
(iv) “पंच परमेश्वर” के खो जाने को लेकर कवि चिंतित क्यों हैं ?
(v) एकांकी और नाटक में क्या अंतर है ? संक्षेप में बताएँ।
(vi) भगत सिंह ने अपनी फाँसी के लिए किस समय की इच्छा व्यक्त की है ?
(vii) इतिहास में क्रीमियाई प्रक्रिया का क्या आशय है ?
(viii) लेखक के अनुसार सुरक्षा कहाँ है ? यह डायरी को किस रूप में देखना चाहते हैं ?
(ix) ‘लाल केसर और लाल खड़िया चाक’ किसके लिए प्रयुक्त है ?
(x) बुद्ध ने आनंद से क्या कहा ?
5. निम्नांकित प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर दें :
(i) क्रांति करना, सीखना और प्रेम करना तीनों पृथक-पृथक प्रक्रियाएँ हैं या नहीं ? कैसे ?
(ii) लेखक उदय प्रकाश के पिता के चरित्र का वर्णन अपने शब्दों में करें।
(iii) ‘सिपाही की माँ’ की संवाद-योजना की विशेषताएँ बताएँ।
(iv) दूसरे कड़बक का भाव-सौंदर्य स्पष्ट करें।
(v) पठित पदों के आधार पर तुलसी की भक्ति-भावना का परिचय दीजिए।
(vi) भारत के राष्ट्रगीत ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हे’ से इस कविता का क्या संबंध है ? वर्णन करें।
6. निम्नलिखित अवतरणों में से किसी एक का संक्षेपण कीजिए :
(i) जीवन में बहुत सी चीजें जरूरी हैं। मगर पानी सबसे ज्यादा जरूरी है। अन्न के बिना दो चार दिनों तक रहना संभव है, मगर पानी के बिना एक दिन गुजारना भी कठिन है। ऐसी हालत में हमारे देश में पीने के पानी की समस्या का बने रहना घोर लज्जा का विषय है। हमारी सरकार को चाहिए कि वह इस ओर तत्काल ध्यान दें। ऐसा नहीं करने से हम भारतीयों का जीवन पशु से भी बदतर हो जाएगा।
(ii) मनुष्य का मन सदैव गतिशील रहता है। ऐसा होता है कि विरोधी शक्तियाँ उसे अपनी ओर खींचती है। जो मनुष्य की विपरीत परिस्थितियों में अपने को मजबूती से खड़ा नहीं रख सकते और उस धारा के साथ बह जाते हैं वे कभी अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर सकेंगे। उनके लिए तो यही कहना उचित होगा कि वे जीवित रहते हुए भी मुर्दे के समान है। मन की अवस्था तो सभी को पलटती है। जो व्यक्ति समय और परिस्थिति को समझ लेते हैं वे कभी धोखा नहीं खा सकते और कठिनाइयों के बीच भी अपना रास्ता खोज लेते हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी मिलेंगे जो अपनी प्रतिकूल मनोदशा से त्रस्त होकर चुपचाप बैठ जाते हैं उनका जीवन नारकीय बन जाता है।
– : समाप्त : –