Bihar Board Class 12th Hindi 2019 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Hindi 2019 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. ‘आस्तिक’ का विपरीतार्थक शब्द है ?
(A) अमानुष
(B) नास्तिक
(C) शैतान
(D) इनमें से कोई नहीं
2. ‘सज्जन’ का सन्धि-विच्छेद है ?
(A) सज् + जन
(B) सम् + जन
(C) सु + जन
(D) सत् + जन
3. प्रेमचन्द की रचना है ?
(A) शेखर : एक जीवनी
(B) पूस की रात
(C) सिपाही की माँ
(D) मेरी वियतनाम यात्रा
4. ‘जहाँ पहुँचना कठिन है’ कहलाता है ?
(A) दुर्गम
(B) दुष्कर
(C) दुर्लभ
(D) इनमें से कोई नहीं
5. ‘बातचीत’ निबंध के निबंधकार कौन हैं ?
(A) मोहन राकेश
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भगत सिंह
6. ‘सब्जबाग दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) झूठ बोलकर ठगना
(B) लालच देना
(C) डराना
(D) व्यर्थ की बातें करना
7. ‘जिसने यश प्राप्त किया है’ उसे एक शब्द में कहा जाता है ?
(A) तेजस्वी
(B) यशस्वी
(C) गुणवान
(D) इनमें से कोई नहीं
8. ‘चिड़ीमार’ कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
9. ‘सुन्दर’ का पर्यायवाची शब्द है ?
(A) सुरभि
(B) तरु
(C) मनोहर
(D) कुन्दन
10. किस रचनाकार की पंक्तियाँ हैं ? नारी स्वप्न है, नारी सुगंध है, नारी पुरुष की बाँह पर झूलती हुई, जूही की माला है।
(A) प्रेमचंद
(B) अज्ञेय
(C) मोहन राकेश
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
11. ‘तपोबल’ का सन्धि-विच्छेद है ?
(A) तपः+बल
(B) तप+बलः
(C) तपो+बल
(D) इनमें से कोई नहीं
12. ‘राजेन्द्र’ का सन्धि-विच्छेद है ?
(A) राज + इन्द्र
(B) राजन + इन्द्र
(C) राजा + इन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
13. पुत्र-वियोग में माँ ने किसके भय से अपने लाल को गोद से नहीं उतारा था ?
(A) मिट्टी लगने के भय से
(B) कीड़ों के भय से
(C) ठंड के भय से
(D) गिरने के भय से
14. सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता है ?
(A) पुत्र-वियोग
(B) हार-जीत
(C) गाँव का घर
(D) इनमें से कोई नहीं
15. ‘कमल नयन’ कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
16. ‘तिरिछ’ के रचनाकार हैं ?
(A) भोला पासवान शास्त्री
(B) सत्यजीत राय
(C) ओदोनेल स्मेकल
(D) उदय प्रकाश
17. मीरा ने अपना प्रियतम किसे माना है ?
(A) राम को
(B) कृष्ण को
(C) शिव को
(D) बलराम को
18. ‘चतुर्भुज’ कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
19. ‘रघुवीर सहाय’ ने किस विषय से एम. ए. किया ?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) इतिहास
(D) भूगोल
20. ‘महेश’ का सन्धि-विच्छेद है ?
(A) महे + श
(B) म + हेश
(C) महा + ईश
(D) महा + एश
21. ‘जो बहुत बोलता है’ उसे एक शब्द में कहा जाता है ?
(A) वाचाल
(B) वागीश
(C) वाचस्पति
(D) इनमें से कोई नहीं
22. ‘कमल’ का पर्यायवाची शब्द है ?
(A) सरोज
(B) भानु
(C) पुष्पधन्वा
(D) रश्मि
23. किस कवि का मूल नाम वैद्यनाथ मिश्र है ?
(A) त्रिलोचन
(B) नागार्जुन
(C) विद्यापति
(D) प्रसाद
24. ‘ओ सदानीरा’ के लेखक हैं ?
(A) मैनेजर पाण्डेय
(B) जगदीश चन्द्र माथुर
(C) अरुण कमल
(D) मन्नू भंडारी
25. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक का सम्बन्ध किस विधा से है ?
(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) निबंध
(D) नाटक
26. सिपाही की माँ निम्नांकित में से कौन है ?
(A) चुन्नी
(B) विशनी
(C) किशनी
(D) मुन्नी
27. ‘सदाचार’ का सन्धि विच्छेद है ?
(A) सदा + चार
(B) सत् + आचार
(C) सदा + आचार
(D) सद् + आचार
28. मलिक मुहम्मद जायसी कैसे कवि हैं ?
(A) प्रेममार्गी
(B) ज्ञानमार्गी
(C) कृष्णमार्गी
(D) इनमें से कोई नहीं
29. ‘उपवन’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) उ
(B) उप
(C) ऊप
(D) अप
30. ‘आजन्म’ कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
31. ‘प्रकाशित’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) इत
(B) ईत
(C) शित्
(D) इनमें से कोई नहीं
32. ‘छात्रों के रहने का स्थान’ कहलाता है ?
(A) छात्रावास
(B) महाविद्यालय
(C) विद्यालय
(D) कोचिंग
33. ‘नाक कटना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) अपमानित होना
(B) कमजोर होना
(C) निर्धन होना
(D) गुस्सा होना
34. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता के कवि हैं ?
(A) रघुवीर सहाय
(B) ज्ञानेन्द्रपति
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) जयशंकर प्रसाद
35. ‘गाल बजाना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) डींग हाँकना
(B) घबरा जाना
(C) गायब होना
(D) इनमें से कोई नहीं
36. ‘आलसी’ का विलोम है ?
(A) तेजस्वी
(B) विनम्र
(C) परिश्रमी
(D) उद्यमी
37. भगत सिंह के पिता और चाचा किसके सहयोगी थे ?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) लाला लाजपत राय
(D) सुखदेव
38. ‘नीलाम्बर’ कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
39. तुलसीदास कैसे कवि माने जाते हैं ?
(A) रहस्यवादी
(B) छायावादी
(C) अलगाववादी
(D) समन्वयवादी
40. ‘प्रतिनिधि’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्रति
(B) प्रती
(C) प्रेत
(D) इनमें से कोई नहीं
41. कौन-सी कहानी चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की नहीं है ?
(A) उसने कहा था
(B) तिरिछ
(C) बुद्ध का काँटा
(D) सुखमय जीवन
42. भूषण की कविता है ?
(A) कवित्त
(B) मातृभूमि
(C) झंकार
(D) तोड़ती पत्थर
43. ‘चक्रपाणि’ कौन-सा समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
44. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ की रचना है ?
(A) मैला आँचल
(B) गोदान
(C) शेखर : एक जीवनी
(D) शारदीया
45. निम्नांकित में से कौन से कवि निरक्षर थे ?
(A) कबीरदास
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) विद्यापति
(D) नागार्जुन
46. ‘हाथ-पैर’ कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
47. ‘बड़प्पन’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) अन
(B) पन
(C) न
(D) अप्पन
48. ‘वह स्थान जहाँ सेना रहती है’ कहलाता है ?
(A) फौजशाला
(B) छावनी
(C) एल ओ सी
(D) बंकर
49. ‘कायर’ का विलोम है ?
(A) बहादुर
(B) शक्तिशाली
(C) पहलवान
(D) अरवरिया
50. ‘दाने-दान को तरसना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) भुखमरी की स्थिति
(B) कंजूस होना
(C) लाचार होना
(D) इनमें से कोई नहीं
खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)
1. किसी एक पर निबंध लिखें :
(i) दूरदर्शन
(ii) गंगा सफाई अभियान
(iii) छठ पर्व
(iv) विज्ञान : वरदान या अभिशाप
(v) विद्यालय – जीवन में खेल का महत्व
2. किन्हीं दो अवतरणों की सप्रसंग व्याख्या करें –
(क) बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही
(ख) जहाँ आदमी को अपनी जिन्दगी मजेदार बनाने के लिए खाने पीने, चलने-फिरने आदि की जरूरत है, वहाँ बातचीत की भी उसको अत्यन्त आवश्यकता है।
(ग) थपकी दे दे जिसे सुलाया
जिसके लिए लोरियाँ गाईं।
जिसके मुख पर जरा मलिनता
देख आँख में रात बिताई।
(घ) चिर-विषाद-विलीन मन की
इस व्यथा के तिमिर वन की
मैं उषा-सी ज्योति-रेखा,
कुसुम विकसित प्रातः रे मन !
3. अपने प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखकर अपना शिक्षण शुल्क माफ करने हेतु निवेदन करें।
अथवा, अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ।
4. निम्नांकित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच के उत्तर दें :
(i) दलविहीन लोकतंत्र और साम्यवाद में कैसा सम्बन्ध है ?
(ii) यदि सन्धि की वार्ता कुन्ती और गान्धारी के बीच हुई होती, तो बहुत संभव था कि महाभारत न होती। इससे आप कहाँ तक सहमत हैं ?
(iii) ‘ओ-सदानीरा’ किस नदी के लिए कहा गया है ?
(iv) ‘धाँगड़’ शब्द का क्या आशय है ?
(v) क्या जूठन शीर्षक सार्थक है ?
(vi) तुलसी अपनी बात सीधे राम से न कहकर सीता से क्यों कहलवाना चाहते है ?
(vii) कवि भगवान कृष्ण को जगाने के लिए क्या-क्या उपमा देते हैं ?
(viii) कवि के मतानुसार कहाँ-कहाँ की धूप एक जैसी होती है ?
(ix) कवि अशोक वाजपेयी का परिचय दें।
(x) मुक्तिबोध की कविताओं की क्या पहचान है ?
5. निम्नांकित प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर दें :
(i) सम्पूर्ण क्रान्ति का सारांश लिखें।
(ii) लहना सिंह की चारित्रिक विशेषता का वर्णन करें।
(iii) ‘कला-कला के लिए’ सिद्धान्त क्या है ?
(iv) ‘गाँव का घर’ कविता का भाव लिखें।
(v) ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ शीर्षक का सारांश लिखें।
(vi) गाँधी जी ने झोपड़ी कहाँ बनायी थी ?
6. संक्षेपण करें :
ज्ञान का समस्त भण्डार पुस्तकों में रहता है। प्रत्येक व्यक्ति इनसे अपनी-अपनी रुचि के अनुसार ज्ञान प्राप्त कर सकता है। संगीत, नृत्य, चित्रकला, लघुकथा, कविता, कहानी, उपन्यास, विज्ञान, इतिहास, कम्प्यूटर आदि का ज्ञान इन पुस्तकों से ही प्राप्त किया जा सकता है। अपनी-अपनी रुचि के अनुसार बालक से वृद्ध तक पुस्तकें पढ़ सकते हैं। जितने मनुष्य हैं, उनकी अपनी-अपनी रुचियाँ हैं। वे अपने-अपने क्षेत्रों का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं। इतना विविधतापूर्ण ज्ञान और विविध जानकारियाँ केवल पुस्तकें ही दे सकती हैं।
– : समाप्त : –