Bihar Board Class 12th Hindi 2017 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Hindi 2017 Previous Year Question Paper ।
1. निम्न में से किन्हीं पाँच लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर 60 शब्दों में दीजिए।
(क) नारी की पराधीनता कब से प्रारम्भ हुई ?
(ख) पुरुष के गुण क्या हैं ?
(ग) धाँगड़ शब्द का क्या अभिप्राय है ?
(घ) पुंडलीक जी कौन थे ?
(ङ) कवयित्री का खिलौना क्या है ?
(च) नदियों की वेदना का क्या कारण है ?
(छ) तुलसी सीता से कैसी सहायता मांगते हैं ?
2. (I) सही जोड़े का मिलान करें :
(i) अधिनायक (क) अज्ञेय
(ii) कवित्त (ख) लेख एवं पत्र
(iii) रोज (ग) भूषण
(iv) शिक्षा (घ) रघुवीर सहाय
(v) भगत सिंह (ङ) जे. कृष्णमूर्ति
(II) रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
(i) विपत्तियाँ मनुष्य को ……. बनाने वाली होती हैं। (निर्बल/पूर्ण)
(ii) कामिनी तो अपने साथ ……. की शांति लाती है। (यामिनी/दामिनी)
(iii) शंख की चूड़ी के ……. ये क्या महसूस करा दिया गया है ? (कंपन/खनक)
(iv) अर्धनारीश्वर भारत का एक …… प्रतीक है। (मिथकीय/बिम्बकीय)
(v) धनि से पुरुष जिस …… जासू। (कीरति/पीरति)
(III) निम्नलिखित प्रश्नों के बहुवैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर दें :
(i) ‘उसने कहा था’ कहानी के कथाकार हैं ?
(A) प्रेमचंद (B) फणीश्वर नाथ रेणु
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी (D) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(ii) ‘अर्धनारीश्वर’ के लेखक हैं ?
(A) जे. कृष्णमूर्ति (B) उदय प्रकाश
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (D) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(iii) ‘जूठन’ के रचनाकार हैं ?
(A) उदय प्रकाश (B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (D) अज्ञेय
(iv) ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता के कवि हैं ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान (B) ज्ञानेन्द्र पति
(C) रघुवीर सहाय (D) जय शंकर प्रसाद
(v) ‘पेशगी’ के लेखक है ?
(A) अशोक वाजपेयी (B) हेनरी लोपेज
(C) मुक्ति बोध (D) अज्ञेय
3. किन्हीं दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर अधिकतम 120 शब्दों में दें :
(क) ‘उसने कहा था’ कहानी का सारांश लिखें।
अथवा, ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा में लेखक समाज में क्या बदलाव लाना चाहते हैं।
(ख) सूरदास के प्रथम पद का भावार्थ लिखें।
अथवा, ‘गाँव का घर’ कविता का भावार्थ अपने शब्दों में लिखें।
4. हिन्दी साहित्य के काल विभाजन का संक्षिप्त परिचय दें।
अथवा, भक्ति काल को ‘स्वर्णकाल’ कहना कहाँ तक उचित है ? तर्क पूर्ण उत्तर दें।
5. मोहल्ले में लाउड स्पीकरों के शोर से कष्ट का वर्णन करते हुए समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखें।
अथवा, ए.टी.एम. कार्ड खो जाने की शिकायत बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र लिखकर करें।
6. निम्नलिखित में से किसी एक पर निबंध लिखें।
(क) आपका प्रिय कवि या लेखक (ख) प्रदूषण की समस्या
(ग) आरक्षण और सामाजिक न्याय (घ) बाढ़ की विभीषिका
(ङ) बिहार में शराब बंदी कानून (च) गणतंत्र दिवस
7. सप्रसंग व्याख्या करें :
(क) ‘कितने क्रूर समाज में रहे हैं हम, जहाँ श्रम का कोई मोल नहीं बल्कि निर्धनता को बरकरार रखने का षड्यंत्र ही था यह सब।’
अथवा, ‘चाँदनी में जो ओस और शीत होती है उसमें अमृत होता है।’
(ख) ‘आपुन खात, नंद मुख नावत,
सो छवि कहत न बनिया।’
अथवा,
आपने कहने को क्या था, धन-धान नहीं था
सत्य बोलता था जब जब मुँह खोल रहे थे।
8. (I) निम्नलिखित शब्दों का वाक्य प्रयोग द्वारा लिंग-निर्णय करें।
आँसू, आयु. बाढ़, जी, कलम
(II) उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर स्पष्ट करें।
(III) निम्नलिखित शब्दों का समास विग्रह करें।
पीताम्बर, यथाशक्ति, माता-पिता, त्रिभुवन, कमल नयन
(IV) किन्हीं पाँच के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखें।
विद्यार्थी, किताब, विष्णु, पिता, नदी, कलम, किरण, आँख, ईश्वर
9. संक्षेपण करें :
स्वतंत्रता अपने आप में निरपेक्ष नहीं है। एक सीमा पार कर जाने के बाद स्वतंत्रता स्वेच्छाचारिता और उच्छृंखलता में बदल जाती है, पर काले बाजार की अथवा लूटने की स्वतंत्रता नहीं है। हम एक पागल को मोटर चलाने की स्वतंत्रता नहीं दे सकते, जबकि एक सामान्य नागरिक को जो मोटर चलाना जानता है, मोटर चलाने की आज्ञा पत्र प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होती। हमको लाउडस्पीकर पर गाने की स्वतंत्रता है किन्तु हमारे गाने से हमारे पड़ोसी के सोने की स्वतंत्रता में हानि नहीं होनी चाहिए। जो स्वतंत्रता हमें प्राप्त है, वह दूसरे की स्वतंत्रता में बाधक नहीं होनी चाहिए। हमें ये स्मरण रखना चाहिए कि हर स्वतंत्रता के साथ एक दायित्व का प्रश्न जुड़ा हुआ है।
– : समाप्त : –