Bihar Board Class 12th Hindi 2016 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Hindi 2016 Previous Year Question Paper ।
1. संक्षिप्त पत्र लिखिए :
अपने प्रधानाचार्य के पास आवेदन पत्र लिखिए जिसमें खेल का सामान उपलब्ध कराने की प्रार्थना करें।
अथवा, अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखें।
2. किसी एक विषय पर निबंध लिखें :
(क) कम्प्यूटर और इंटरनेट
(ख) पर्यावरण
(ग) कृषि क्रांति
(घ) आपका प्रिय खेल
(ङ) छात्र और अनुशासन
3. संक्षेपण करें :
राजनीतिक दाँव-पेंच के इस युग में चुनाव व्यवसाय बना है। चुनाव में मतदाताओं को ठगने एवं उनको मायाजाल में फँसाने के लिए रंग-बिरंगे वायदे किए जाते हैं। गरीबी हटाने, बेरोजगारी मिटाने, सड़क बनवाने, स्कूल खुलवाने, नौकरी दिलवाने आदि अनेक प्रकार के वायदे चुनाव के समय किए जाते हैं। गरीबी और बेरोजगारी को हटाने के लिए उद्योगों की स्थापना करनी होगी, नयी परियोजनाओं का संचालन करना होगा। शिक्षा को रोजगार से जोड़ना होगा, न कि केवल चुनावी वायदों का कोरे वाग्जाल फैलाकर मतदाता को फंसाकर रखने से गरीबी और बेरोजगारी हटेगी। चुनावी वायदों की रंगीन परिकल्पनाओं से मतदाताओं की आस्था धीरे-धीरे समाप्त होने लगेगी।
4. आदिकाल को वीर गाथा काल भी कहा जाता है। तर्कपूर्ण उत्तर दें। अथवा, भक्तिकाल की पाँच विशेषताओं का उल्लेख करें।
अथवा, कबीरदास या जायसी का काव्यात्मक परिचय दें।
5. सप्रसंग व्याख्या करें :
(क) “और जब घर जाओ तो कह देना कि मुझे जो उसने कहा था वह मैंने कर दिया।”
अथवा, “जिस पुरुष में नारीत्व नहीं, अपूर्ण है।”
(ख) फिर भी रोता ही रहता है
नहीं मानता है मन मेरा
बड़ा जटिल नीरस लगता है
सूना-सूना जीवन मेरा।
अथवा, दीन सब हीन, छीन मलीन, अधी, अधाई ।
नाम लै भरै उदर एक प्रभु-दासी दास कहाई ।।
6. I. निम्नलिखित प्रश्नों के बहुवैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर चुनें :
(i) ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है ?
(A) धर्म-प्रधान
(B) चरित्र-प्रधान
(C) भाव-प्रधान
(D) कर्म-प्रधान
(ii) ‘ओ सदानीरा’ के लेखक कौन हैं ?
(A) नामवर सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) जगदीश चन्द्र माधुर
(iii) ‘रोज’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
(A) प्रेमचंद
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(D) महादेवी वर्मा
(iv) ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक निबंध के लेखक कौन हैं ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) नामवर सिंह
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) प्रेमचन्द
(v) सूरसागर के कवि कौन हैं ?
(A) सूरदास
(B) छती स्वामी
(C) कबीरदास
(D) नंददास
II. सही जोड़े का मिलान करें :
(i) हार-जीत (क) जायसी
(ii) रामचरितमानस (ख) सूरदास
(iii) शिक्षा (ग) अशोक वाजपेयी
(iv) सूरसागर (घ) जे. कृष्णमूर्ति
(v) पद्मावत (ङ) तुलसीदास
III. निम्नलिखित रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
(क) जो ……. छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है। (फौज/मौज)
(ख) ……. हमारे व्यक्तित्व के विकास में बाधक है। (भय/मय)
(ग) तेरी ……… हो गई ? (कुड़माई/शादी)
(घ) तुलसीदास ……….. कवि हैं। (समन्वयवादी/रहस्यवादी)
(ङ) पुरुष जब नारी के गुण ले लेता है, तब वह …….. बन जाता है। (देवता/दानव)
7. निम्नलिखित दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दें :
(क) ‘रोज’ शीर्षक कहानी के आधार पर मालती का चरित्र-चित्रण करें।
अथवा, ‘अर्धनारीश्वर’ शीर्षक पाठ का सारांश लिखें।
(ख) ‘हार-जीत’ कविता का भावार्थ लिखें।
अथवा, ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता के भावार्थ को स्पष्ट करें।
8. निम्नलिखित में से किन्हीं छः लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दें :
(क) प्रगीत क्या है ?
(ख) स्त्रियोचित गुण क्या है ?
(ग) डायरी क्या है ?
(घ) उषा का जादू कैसा था ?
(ङ) प्रातः काल का नभ कैसा था ?
(च) दानव दुरात्मा से क्या अभिप्राय है ?
(छ) चातकी किसके लिए तरसती है ?
9. (क) संधि और समास में अंतर स्पष्ट करें।
(ख) किन्हीं पाँच के विग्रह कर समास बताइए :
आजकल, आजीवन, गंगाजल, परमात्मा, चौराहा, चन्द्रमुख,
चन्द्रशेखर, नीलाम्बर।
(ग) किन्हीं पाँच के संधि-विच्छेद करें :
अन्याय, परमेश्वर, दिग्गज, पवित्र, रामायण, दिगम्बर, विद्यार्थी,
परीक्षा।
(घ) किन्हीं पाँच के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखें :
कमल, अग्नि, जल, पृथ्वी, सरस्वती, पर्वत, रात्रि, महादेव।
– : समाप्त : –