Bihar Board Class 12th Hindi 2015 Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 12th Hindi 2015 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Hindi 2015 Previous Year Question Paper ।

1. (क) संधि और समास में अंतर स्पष्ट करें ।
   (ख) किन्हीं पाँच के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखें :
        महादेव, रात्रि, अग्नि, कमल, जल, पृथ्वी, सरस्वती, पर्वत ।
   (ग) किन्हीं पाँच के विग्रह कर समास बताइए :
        नीलाम्बर, चन्द्रशेखर, गंगाजल, आजकल, आजीवन, परमात्मा,
        चौराहा, चन्द्रमुख।
   (घ) किन्हीं पाँच के संधि-विच्छेद करें :
        परीक्षा, स्वागत, दिगम्बर, रामायण, पवित्र, विद्यार्थी परमेश्वर।

2. भक्तिकाल को ‘स्वर्णकाल’ भी कहते हैं। तर्कपूर्ण उत्तर दीजिए ।
अथवा, कबीरदास या जायसी का काव्यात्मक परिचय दें ।

3. निम्नलिखित में से किन्हीं छः लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दें :
(क) प्रगीत क्या है ?
(ख) स्त्रियोचित गुण क्या है ?
(ग) डायरी क्या है ?
(घ) उषा का जादू कैसा था ?
(ङ) प्रातः काल का नभ कैसा था ?
(च) दानव दुरात्मा से क्या अभिप्राय है ?
(छ) चातकी किसके लिए तरसती है ?

4. निम्नलिखित दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दें :
(क) ‘अर्द्धनारीश्वर’ शीर्षक पाठ का सारांश लिखें।
अथवा, ‘रोज’ शीर्षक कहानी के आधार पर मालती का चरित्र चित्रण करें।
(ख) ‘हार-जीत’ कविता का भावार्थ लिखें।
अथवा, ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता के भावार्थ को स्पष्ट करें।

5.  I. सही जोड़े का मिलान करें :
(i) सूरसागर                     (क) जे. कृष्णमूर्ति
(ii) पद्मावत                     (ख) तुलसीदास
(iii) शिक्षा                      (ग) अशोक वाजपेयी
(iv) हार-जीत                   (घ) सूरदास
(v) रामचरितमानस              (ङ) जायसी

II. निम्नलिखित प्रश्नों के बहुवैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर चुनें :
(i) ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है ?
(A) धर्म-प्रधान           
(B) चरित्र-प्रधान        
(C) भाव-प्रधान          
(D) कर्म-प्रधान

(ii) ‘ओ सदानीरा’ के लेखक कौन हैं ?
(A) नामवर सिंह               
(B) मोहन राकेश        
(C) जगदीशचन्द्र माथुर        
(D) रामविनोद सिंह

(iii) बरवै रामायण किनकी रचना है ?
(A) नन्ददास     
(B) कुम्भनदास    
(C) रहीम    
(D) तुलसीदास

(iv) भूषण किस काल के कवि हैं ?
(A) आदिकाल              
(B) भक्तिकाल        
(C) आधुनिक काल         
(D) रीतिकाल

(v) सूरसागर के कवि हैं ?
(A) सूरदास     
(B) छती स्वामी     
(C) कबीरदास     
(D) नंददास

III. निम्नलिखित रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
(क) जो ……. छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है। (फौज/मौज)
(ख) ……. हमारे व्यक्तित्व के विकास में बाधक है। (भय/मय)
(ग) तेरी ……… हो गई ? (कुड़माई/शादी)
(घ) तुलसीदास ……….. कवि हैं। (समन्वयवादी/रहस्यवादी)
(ङ) पुरुष जब नारी के गुण ले लेता है, तब वह …….. बन जाता है। (देवता/दानव)

6. सप्रसंग व्याख्या करें :
(क) “और जब घर जाओ तो कह देना कि मुझे जो उसने कहा था वह मैंने कर दिया।”
अथवा, “जिस पुरुष में नारीत्व नहीं, अपूर्ण है।”
(ख) फिर भी रोता ही रहता है
     नहीं मानता है मन मेरा
     बड़ा जटिल नीरस लगता है
     सूना-सूना जीवन मेरा।
अथवा, दीन सब हीन, छीन मलीन, अधी, अधाई ।
        नाम लै भरै उदर एक प्रभु-दासी दास कहाई ।।

7. संक्षेपण करें :
मित्र का कर्तव्य इस प्रकार बतलाया गया है – “उच्च और महान कार्यों में इस प्रकार सहायता देना, बढ़ावा देना और साहस दिलानी कि तुम अपनी निजी सामर्थ्य से बाहर काम कर जाओ।” यह कर्तव्य उसी से पूरा होगा जो दृढ़ चित्त और सत्य संकल्प का हो। इसमें हमें ऐसे मित्रों की खोज में रहना चाहिए जिनमें अधिक आत्मबल हो। हमें उसका पल्ला उसी तरह पकड़ना चाहिए, जिस तरह सुग्रीव ने राम का पल्ला पकड़ा था ।

8. संक्षिप्त पत्र लिखें :
अपने प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखें जिसमें खेल का सामान उपलब्ध कराने की प्रार्थना करें ।
अथवा, अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखें ।

9. किसी एक विषय पर निबंध लिखें :
(क) आपका प्रिय खेल           
(ख) पर्यावरण
(ग) कृषि-क्रांति                   
(घ) कम्प्यूटर और इंटरनेट
(ङ) छात्र और अनुशासन।

खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न)

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top