Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 7 “पुत्र-वियोग — सुभद्रा कुमारी चौहान” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions
पुत्र-वियोग
आज दिशाएँ भी हँसती हैं
है उल्लास विश्व पर छाया,
मेरा खोया हुआ खिलौना
अब तक मेरे पास न आया ।
शीत न लग जाए, इस भय से
नहीं गोद से जिसे उतारा
छोड़ काम दौड़ कर आई
‘मा’ कहकर जिस समय पुकारा ।
थपकी दे दे जिसे सुलाया
जिसके लिए लोरियाँ गाईं,
जिसके मुख पर जरा मलिनता
देख आँख में रात बिताई ।
जिसके लिए भूल अपनापन
पत्थर को भी देव बनाया
कहीं नारियल, दूध, बताशे
कहीं चढ़ाकर शीश नवाया ।
फिर भी कोई कुछ न कर सका
छिन ही गया खिलौना मेरा
मैं असहाय विवश बैठी ही
रही उठ गया छौना मेरा ।
तड़प रहे हैं विकल प्राण ये
मुझको पल भर शांति नहीं है
वह खोया धन पा न सकूँगी
इसमें कुछ भी भ्रांति नहीं है ।
फिर भी रोता ही रहता है
नहीं मानता है मन मेरा
बड़ा जटिल नीरस लगता है
सूना सूना जीवन मेरा ।
यह लगता है एक बार यदि
पल भर को उसको पा जाती
जी से लगा प्यार से सर
सहला सहला उसको समझाती ।
मेरे भैया मेरे बेटे अब
माँ को यों छोड़ न जाना
बड़ा कठिन है बेटा खोकर
माँ को अपना मन समझाना ।
भाई-बहिन भूल सकते हैं
पिता भले ही तुम्हें भुलावे
किंतु रात-दिन की साथिन माँ
कैसे अपना मन समझावे !
One Liner Objectives
1. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 16 अगस्त 1904 (निहालपुर, प्रयागराज)
2. सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन कब हुआ था ? उत्तर — 15 फरवरी 1948
3. सुभद्रा कुमारी चौहान की मृत्यु कैसे हुई थी ? उत्तर — बसंत पंचमी के दिन नागपुर से जबलपुर वापसी में कार दुर्घटना में
4. सुभद्रा कुमारी चौहान के माता-पिता का नाम है ? उत्तर — श्रीमति धिराज कुँवर एवं ठाकुर रामनाथ सिंह
5. सुभद्रा कुमारी चौहान के पति का नाम क्या था ? उत्तर — ठाकुर लक्ष्मण सिंह चौहान (1919 में विवाह)
6. किस स्कूल में प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा सुभद्रा कुमारी चौहान के साथ थीं ? उत्तर — क्रास्थवेट गर्ल्स स्कूल, इलाहाबाद
7. सुभद्रा कुमारी चौहान ने कितनी शिक्षा प्राप्त की थी ? उत्तर — 9वीं तक (शिक्षा अधूरी छोड़कर असहयोग आंदोलन में कूद पड़ीं)
8. सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रमुख कृतियाँ है ? उत्तर — मुकुल (1930), त्रिधारा, बिखरे मोती, सभा के खेल
9. किस कहानी संग्रह के लिए 1930 में सुभद्रा कुमारी चौहान को हिंदी साहित्य सम्मेलन का ‘सेकसरिया पुरस्कार’ प्राप्त हुआ था ? उत्तर — मुकुल
10. सुभद्रा कुमारी चौहान हिंदी की किस काव्यधारा की प्रमुख और विशिष्ट कवयित्री थी ? उत्तर — छायावादी
11. सुभद्रा कुमारी चौहान किस भावधारा की कवयित्री थी ? उत्तर — राष्ट्रीय भावधारा
12. राष्ट्रीय भावधारा का किससे अभिन्न संबंध था ? उत्तर — भारतीय नवजागरण और राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन
13. राष्ट्रीय भावधारा का उन्मेष किस युग में हुआ था ? उत्तर — भारतेंदु युग में
14. सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता की केंद्रीय और प्रमुख प्रेरणा है ? उत्तर — यथार्थनिष्ठ राष्ट्रीय भावधारा
15. “सुभद्रा जी के साहित्य में अपने युग के मूल उद्वेग, उसके भिन्न-भिन्न रूप, अपनी आभरण हीन प्रकृत शैली में प्रकट हुए हैं। ” सुभद्रा कुमारी चौहान के बारे में यह किसने कहा था ? उत्तर — चिंतक कवि मुक्तिबोध
16. ‘पुत्र वियोग’ कविता किस काव्य संकलन से ली गई है ? उत्तर — मुकुल
17. ‘पुत्र वियोग’ कविता है ? उत्तर — एक शोकगीति
18. ‘पुत्र वियोग’ कविता कब लिखी गई थी ? उत्तर — पुत्र के असामयिक निधन के बाद
19. किसने अपनी पुत्री सरोज की मृत्यु पर ‘सरोज स्मृति’ शीर्षक से एक अत्यंत मार्मिक शोकगीति लिखी थी ? उत्तर — सुर्यकांत त्रिपाठी निराला
प्रश्नोत्तर (Answer Questions)
1. कवयित्री का ‘खिलौना’ क्या है ?
2. कवयित्री स्वयं को असहाय और विवश क्यों कहती हैं ?
3. पुत्र के लिए माँ क्या-क्या करती है ?
4. अर्थ स्पष्ट करें –
आज दिशाएँ भी हँसती हैं है
उल्लास विश्व पर छाया,
मेरा खोया हुआ खिलौना
अब तक मेरे पास न आया ।
5. माँ के लिए अपना मन समझाना कब कठिन है और क्यों ?
6. पुत्र को ‘छौना’ कहने में क्या भाव छुपा है, उसे उद्घाटित करें ।
7. मर्म उद्घाटित करें –
भाई-बहिन भूल सकते हैं
पिता भले ही तुम्हें भुलावे
किंतु रात-दिन की साथिन माँ
कैसे अपना मन समझावे !
8. कविता का भावार्थ संक्षेप में लिखिए ।
9. इस कविता को पढ़ने पर आपके मन पर क्या प्रभाव पड़ा, उसे लिखिए ।
– : समाप्त : –
