Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 6 “तुमुल कोलाहल कलह में — जयशंकर प्रसाद” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions
तुमुल कोलाहल कलह में
तुमुल कोलाहल कलह में
मैं हृदय की बात रे मन !
विकल होकर नित्य चंचल,
खोजती जब नींद के पल;
चेतना थक सी रही तब,
मैं मलय की वात रे मन !
चिर-विषाद विलीन मन की
इस व्यथा के तिमिर वन की;
मैं उषा सी ज्योति रेखा,
कुसुम विकसित प्रात रे मन !
जहाँ मरु ज्वाला धधकती,
चातकी कन को तरसती;
उन्हीं जीवन घाटियों की,
मैं सरस बरसात रे मन !
पवन की प्राचीर में रुक,
जला जीवन जा रहा झुक;
इस झुलसते विश्व-वन की,
मैं कुसुम ऋतु रात रे मन !
चिर निराशा नीरधर से,
प्रतिच्छायित अश्रु सर में;
मधुप मुखर मरंद मुकुलित,
मैं सजल जलजात रे मन !
One Liner Objectives
1. जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1889 (वाराणसी)
2. जयशंकर प्रसाद का निधन कब हुआ था ? उत्तर — 15 नवंबर 1937
3. जयशंकर प्रसाद के पिता का नाम है ? उत्तर — देवी प्रसाद साहु
4. जयशंकर प्रसाद के पितामह का नाम क्या था जो सुरती (तंबाकू) बनाने के कारण ‘सुंघनी साहु’ के नाम से विख्यात थे ? उत्तर — शिवरत्न साहु
5. जयशंकर प्रसाद की प्रमुख रचनाएँ है ? उत्तर — झरना (1918), आँसू (1925), लहर (1933), कामायनी (1936), कल्याणी परिणय (1912), प्रायश्चित (1914), राज्यश्री (1915), कामना (1927), एक घूँट (1928), छाया (1912), प्रतिध्वनि (1931), इंद्रजाल (1936), कंकाल (1929), तितली (1934), इरावती (अपूर्ण, 1940) आदि।
6. जयशंकर प्रसाद किस काव्यधारा के एक महान कवि थे ? उत्तर — छायावादी
7. जयशंकर प्रसाद आरंभ में ब्रजभाषा में कविताएँ लिखीं किंतु काव्य रचना के लिए किस भाषा को अपना ली थी ? उत्तर — खड़ी बोली हिंदी
8. ‘कामायनी’ किनका सर्वक्षेष्ठ अवदान है ? उत्तर — जयशंकर प्रसाद
9. आधुनिक हिंदी का श्रेष्ठतम महाकाव्य है ? उत्तर — कामायनी
10. ‘कामायनी’ महाकाव्य की नायिका कौन है ? उत्तर — श्रद्धा
11. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ अंश किस महाकाव्य से ली गई है ? उत्तर — कामायनी
प्रश्नोत्तर (Answer Questions)
1. ‘हृदय की बात’ का क्या कार्य है?
2. कविता में उषा की किस भूमिका का उल्लेख है ?
3. चातकी किसके लिए तरसती है ?
4. बरसात को ‘सरस’ कहने का क्या अभिप्राय है ?
5. काव्य-सौंदर्य स्पष्ट करें –
पवन की प्राचीर में रुक,
जला जीवन जा रहा झुक;
इस झुलसते विश्व-वन की,
मैं कुसुम ऋतु रात रे मन !
6. ‘सजल जलजात’ का क्या अर्थ है ?
7. कविता का केंद्रीय भाव क्या है? संक्षेप में लिखिए ।
8. कविता में ‘विषाद’ और ‘व्यथा’ का उल्लेख है, यह किस कारण से है, अपनी कल्पना से उत्तर दीजिए ।
9. यह श्रद्धा का गीत है जो नारीमात्र का गीत कहा जा सकता है। सामान्य जीवन में नारियों की जो भूमिका है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कविता में कही गई बातें उसपर घटित होती हैं? विचार कीजिए और गृहस्थ जीवन में नारी के अवदान पर एक छोटा निबंध लिखिए ।
10. इस कविता में स्त्री को प्रेम और सौंदर्य का स्रोत बताया गया है। आप अपने पारिवारिक जीवन के अनुभवों के आधार पर इस कथन की परीक्षा कीजिए ।
– : समाप्त : –
