Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 9 “जन-जन का चेहरा एक — गजानन माधव मुक्तिबोध” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions
जन-जन का चेहरा एक
चाहे जिस देश प्रांत पुर का हो
जन-जन का चेहरा एक !
एशिया की, यूरोप की, अमरीका की
गलियों की धूप एक ।
कष्ट-दुख संताप की,
चेहरों पर पड़ी हुई झुर्रियों का रूप एक !
जोश में यों ताकत से बँधी हुई
मुट्ठियों का एक लक्ष्य !
पृथ्वी के गोल चारों ओर के धरातल पर
है जनता का दल एक, एक पक्ष ।
जलता हुआ लाल कि भयानक सितारा एक,
उद्दीपित उसका विकराल सा इशारा एक ।
गंगा में, इरावती में, मिनाम में
अपार अकुलाती हुई,
नील नदी, आमेजन, मिसौरी में वेदना से गाती हुई,
बहती-बहाती हुई जिंदगी की धारा एक;
प्यार का इशारा एक, क्रोध का दुधारा एक ।
पृथ्वी का प्रसार
अपनी सेनाओं से किए हुए गिरफ्तार,
गहरी काली छायाएँ पसारकर,
खड़े हुए शत्रु का काले से पहाड़ पर
काला-काला दुर्ग एक,
जन शोषक शत्रु एक ।
आशामयी लाल-लाल किरणों से अंधकार
चीरता सा मित्र का स्वर्ग एकः
जन-जन का मित्र एक ।
विराट् प्रकाश एक, क्रांति की ज्वाला एक,
धड़कते वक्षों में है सत्य का उजाला एक,
लाख-लाख पैरों की मोच में है वेदना का तार एक,
हिये में हिम्मत का सितारा एक ।
चाहे जिस देश, प्रांत, पुर का हो
जन-जन का चेहरा एक ।
एशिया के, यूरोप के, अमरीका के
भिन्न-भिन्न वास स्थान;
भौगोलिक, ऐतिहासिक बंधनों के बावजूद,
सभी ओर हिंदुस्तान, सभी ओर हिंदुस्तान ।
सभी ओर बहनें हैं, सभी ओर भाई हैं।
सभी ओर कन्हैया ने गायें चराई हैं
जिंदगी की मस्ती की अकुलाती भोर एक;
बंसी की धुन सभी ओर एक ।
दानव दुरात्मा एक,
मानव की आत्मा एक ।
शोषक और खूनी और चोर एक ।
जन-जन के शीर्ष पर,
शोषण का खड्ग अति घोर एक ।
दुनिया के हिस्सों में चारों ओर
जन-जन का युद्ध एक,
मस्तक की महिमा
व अंतर की ऊष्मा
तसे उठती है ज्वाला अति क्रुद्ध एक ।
संग्राम का घोष एक,
जीवन संतोष एक ।
क्रांति का, निर्माण का, विजय का सेहरा एक,
चाहे जिस देश, प्रांत, पुर का हो
जन-जन का चेहरा एक !
One Liner Objectives
1. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 13 नवंबर 1917, श्योपुर, ग्वालियर
2. गजानन माधव मुक्तिबोध का निधन कब हुआ था ? उत्तर — 11 सितम्बर 1964
3. गजानन माधव मुक्तिबोध के माता-पिता का नाम क्या था ? उत्तर — पार्वती बाई एवं माधवराव मुक्तिबोध
4. गजानन माधव मुक्तिबोध ने 1953 में किस विश्वविद्यालय से हिंदी में एम०ए० किया था ? उत्तर — नागपुर विश्वविद्यालय
5. गजानन माधव मुक्तिबोध ने 1956 में नागपुर से निकलने वाले किस पत्र का संपादन किया था ? उत्तर — नया खून
6. गजानन माधव मुक्तिबोध की प्रमुख कृतियाँ है ? उत्तर — तार सप्तक (अज्ञेय के द्वारा संपादित), चाँद का मुँह टेढ़ा है, कामायनी : एक पुनर्विचार, मुक्तिबोध रचनावली इत्यादि।
7. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था किंतु वे थे ? उत्तर — मराठी
8. गजानन माधव मुक्तिबोध का उदय हिंदी साहित्य में कैसे कवि के रूप में हुआ था ? उत्तर — प्रयोगवाद के
प्रश्नोत्तर (Answer Questions)
1. ‘जन-जन का चेहरा एक’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?
2. बँधी हुई मुट्ठियों का क्या लक्ष्य है ?
3. कवि ने सितारे को भयानक क्यों कहा है ? सितारे का इशारा किस ओर है ?
4. नदियों की वेदना का क्या कारण है ?
5. अर्थ स्पष्ट करें –
(क) आशामयी लाल-लाल किरणों से अंधकार
चीरता सा मित्र का स्वर्ग एकः
जन-जन का मित्र एक
(ख) एशिया के, यूरोप के, अमरीका के
भिन्न-भिन्न वास स्थान;
भौगोलिक, ऐतिहासिक बंधनों के बावजूद,
सभी ओर हिंदुस्तान, सभी ओर हिंदुस्तान ।
6. ‘दानव दुरात्मा’ से क्या अभिप्राय है ?
7. ज्वाला कहाँ से उठती है ? कवि ने इसे ‘अतिक्रुद्ध’ क्यों कहा है ?
8. समूची दुनिया में जन-जन का युद्ध क्यों चल रहा है ?
9. कविता का केंद्रीय विषय क्या है ?
10. प्यार का इशारा और क्रोध का दुधारा से क्या तात्पर्य है ?
11. पृथ्वी के प्रसार को किन लोगों ने अपनी सेनाओं से गिरफ्तार कर रखा है ?
12. कविता की पंक्ति-पक्ति का अर्थ स्पष्ट करते हुए भावार्थ लिखिए ।
– : समाप्त : –
