Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 13 “गाँव का घर — ज्ञानेंद्रपति” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions
गाँव का घर
गाँव के घर के
अंतःपुर की वह चौखट
टिकुली साटने के लिए सहजन के पेड़ से छुड़ाई गई गोंद का गेह वह
वह सीमा
जिसके भीतर आने से पहले खाँस कर आना पड़ता था बुजुर्गों को
खड़ाऊँ खटकानी पड़ती थी खबरदार की
और प्रायः तो उसके उधर ही रुकना पड़ता था
एक अदृश्य पर्दे के पार से पुकारना पड़ता था
किसी को, बगैर नाम लिए
जिसकी तर्जनी की नोक धारण किए रहती थी सारे काम, सहज,
शंख के चिह्न की तरह
गाँव के घर की
उस चौखट के बगल में
गेरू-लिपी भीत पर
दूध-डूबे अँगूठे के छापे
उठौना दूध लाने वाले बूढ़े ग्वाल दादा के-
हमारे बचपन के भाल पर दुग्ध-तिलक-
महीने के अंत में गिने जाते एक-एक कर
गाँव का वह घर
अपना गाँव खो चुका है
पंचायती राज में जैसे खो गए पंच परमेश्वर
बिजली-बत्ती आ गई कब की, बनी रहने से अधिक गई रहनेवाली
अबके बिटौआ के दहेज में टी. वी. भी
लालटेनें हैं अब भी, दिन-भर आलों में कैलेंडरों से ढँकी-
रात उजाले से अधिक अँधेरा उगलतीं
अँधेरे में छोड़ दिए जाने के भाव से भरतीं
जबकि चकाचौंध रोशनी में मदमस्त आर्केस्ट्रा बज रहा है कहीं, बहुत दूर,
पट भिड़काए
कि आवाज भी नहीं आती यहाँ तक, न आवाज की रोशनी,
न रोशनी की आवाज
होरी-चैती बिरहा-आल्हा गूँगे
लोकगीतों की जन्मभूमि में भटकता है एक शोकगीत अनगाया अनसुना
आकाश और अँधेरे को काटते
दस कोस दूर शहर से आने वाला सर्कस का प्रकाश-बुलौआ
तो कब का मर चुका है
कि जैसे गिर गया हो गजदंतों को गँवाकर कोई हाथी
रेते गए उन दाँतों की जरा-सी धवल धूल पर
छीज रहे जंगल में,
लीलने वाले मुँह खोले, शहर में बुलाते हैं बस
अदालतों और अस्पतालों के फैले-फैले भी रुंधते-गंधाते अमित्र परिसर
कि जिन बुलौओं से
गाँव के घर की रीढ़ झुरझुराती है
One Liner Objectives
1. ज्ञानेंद्रपति का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 1 जनवरी 1950, पथरगामा, गोड्डा, झारखंड
2. ज्ञानेंद्रपति का निधन कब हुआ था ? उत्तर —
3. ज्ञानेंद्रपति के माता-पिता का नाम क्या था ? उत्तर — सरला देवी एवं देवेंद्र प्रसाद चौबे
4. किस कवि ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर कारा अधीक्षक के रूप में कार्य किया था ? उत्तर — ज्ञानेंद्रपति
5. ज्ञानेंद्रपति को ‘पहल सम्मान’ कब प्राप्त हुआ था ? उत्तर — 2006
6. ‘संशयात्मा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ था ? उत्तर — ज्ञानेंद्रपति
7. ज्ञानेंद्रपति के प्रमुख कृतियाँ है ? उत्तर — आँख हाथ बनते हुए (1970), शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बना है (1980), गंगातट (2000), संशयात्मक (2004), भिनसार (2006), कवि ने कहा (2007), पढ़ते-गढ़ते (2005)
प्रश्नोत्तर (Answer Questions)
1. कवि की स्मृति में ‘घर का चौखट’ इतना जीवित क्यों है ?
2. ‘पंच परमेश्वर’ के खो जाने को लेकर कवि चिंतित क्यों है ?
3. ‘कि आवाज भी नहीं आती यहाँ तक, न आवाज की रोशनी न रोशनी की आवाज’ – यह आवाज क्यों नहीं आती ?
4. आवाज की रोशनी या रोशनी की आवाज का क्या अर्थ है ?
5. कविता में किस शोकगीत की चर्चा है ?
6. सर्कस का प्रकाश-बुलौआ किन कारणों से मरा होगा ?
7. गाँव के घर की रीढ़ क्यों झुरझुराती है, इस झुरझुराहट के क्या कारण हैं ?
8. मर्म स्पष्ट करें –
‘कि जैसे गिर गया हो गजदंतों को गँवाकर कोई हाथी’
9. कविता में कवि की कई स्मृतियाँ दर्ज हैं। स्मृतियों का हमारे लिए क्या महत्त्व होता है, इस विषय पर अपने विचार विस्तार से लिखें ।
10. चौखट, भीत, सर्कस, घर, गाँव और साथ ही बचपन के लिए कवि की चिंता को आप कितना सही मानते हैं ? अपने विचार लिखें ।
11. जिन चीजों का विलोप हो चुका है और जिनके लिए शोक है, उनकी एक सूची बनाएँ ।
– : समाप्त : –
