Bihar Board Class 12th Hindi : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th हिंदी काव्यखंड अध्याय 10 “अधिनायक — रघुवीर सहाय” का हिंदी भावार्थ तथा Objective & Subjective Answer Questions
अधिनायक
राष्ट्रगीत में भला कौन वह
भारत-भाग्य-विधाता है
फटा सुथन्ना पहने जिसका
गुन हरचरना गाता है ।
मखमल टमटम बल्लम तुरही
पगड़ी छत्र चँवर के साथ
तोप छुड़ाकर ढोल बजाकर
जय-जय कौन कराता है ।
पूरब-पश्चिम से आते हैं
नंगे-बूचे नरकंकाल
सिंहासन पर बैठा, उनके
तमगे कौन लगाता है।
कौन-कौन है वह जन-गण-मन-
अधिनायक वह महाबली
डरा हुआ मन बेमन जिसका
बाजा रोज बजाता है।
One Liner Objectives
1. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ था ? उत्तर — 9 दिसंबर 1929, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
2. रघुवीर सहाय का निधन कब हुआ था ? उत्तर — 30 दिसंबर 1990
3. रघुवीर सहाय के पिता का नाम क्या था ? उत्तर — हरदेव सहाय (एक शिक्षक)
4. किस कवि की विशेष अभिरुचि संगीत सुनना और फिल्में देखना था ? उत्तर — रघुवीर सहाय
5. अपनी और समकालीन कविता के वाचन के लिए किसने ‘कौमुदी’ नामक कविता केंद्र की स्थापना की थी ? उत्तर — रघुवीर सहाय
6. ‘लोग भूल गए हैं’ कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे मिला था ? उत्तर — रघुवीर सहाय को
7. रघुवीर सहाय की प्रमुख कृतियाँ है ? उत्तर — दूसरा सप्तक, सीढ़ियों पर धूप में, आत्महत्या के विरुद्ध, हँसो-हँसो जल्दी हँसो, लोग भूल गए हैं, कुछ पते कुछ चिट्ठियाँ, रास्ता इधर से है, जो आदमी हम बना रहे हैं, दिल्ली मेरा परदेस, वे और नहीं होंगे जो मारे जाएँगे इत्यादि।
8. विश्व साहित्य से अनेक कृतियों का, विशेष रूप से नाट्य, कथा आदि विधाओं की कृतियों का हिंदी में अनुवाद किसने किया है ? उत्तर — रघुवीर सहाय
9. ‘अधिनायक’ कविता किस संग्रह से ली गई है ? उत्तर — आत्महत्या के विरुद्ध
10. ‘अधिनायक’ कैसी कविता है ? उत्तर — एक व्यंग्य कविता
11. ‘अधिनायक’ कविता में किसका व्यंग्यात्मक कटाक्ष है ? उत्तर — राष्ट्रीय गान में निहित ‘अधिनायक’ शब्द को
12. ‘हरचना’ कौन है ? उत्तर — आम आदमी
13. ‘हरचना’ कैसा लड़का है ? उत्तर — स्कूल जाने वाला बदहाल गरीब लड़का
14. राष्ट्रीय त्योहार के दिन झंडा फहराए जाने के जलसे में कौन ‘फटा सुथन्ना’ पहने राष्ट्रीय गान दुहराता है ? उत्तर — हरचना
प्रश्नोत्तर (Answer Questions)
1. हरचरना कौन है ? उसकी क्या पहचान है ?
2. हरचरना ‘हरिचरण’ का तद्भव रूप है, कवि ने कविता में ‘हरचरना’ को रखा है, हरिचरण को नहीं; क्यों ?
3. अधिनायक कौन है ? उसकी क्या पहचान है ?
4. ‘जय-जय कराना’ का क्या अर्थ है?
5. ‘डरा हुआ मन बेमन जिसका / बाजा रोज बजाता है’ – यहाँ ‘बेमन’ का क्या अर्थ है ?
6. हरचरना अधिनायक के गुण क्यों गाता है? उसके डर के क्या कारण हैं ?
7. ‘बाजा बजाना’ का क्या अर्थ है ?
8. ‘कौन-कौन है वह जन-गण-मन-अधिनायक वह महाबली’ — कवि यहाँ किसकी पहचान कराना चाहता है ?
9. ‘कौन-कौन’ में पुनरुक्ति है, कवि ने यह प्रयोग किसलिए किया है ?
10. भारत के राष्ट्रगीत ‘जन-गण-मन-अधिनायक जय हे’ से इस कविता का क्या संबंध है? वर्णन करें।
11. कविता का भावार्थ अपने शब्दों में लिखें ।
12. व्याख्या करें –
पूरब-पश्चिम से आते हैं
नंगे-बूचे नरकंकाल
सिंहासन पर बैठा, उनके
तमगे कौन लगाता है।
– : समाप्त : –
