Bihar Board Class 12th History : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है BSEB Class 12th भारत : लोग और अर्थव्यवस्था “4) मानव बस्तियाँ” का One liner Objective & Subjective Questions
One Liner Objectives
1. मानव बस्ती का अर्थ है ? उत्तर — किसी भी प्रकार और आकार के घरों का संकुल जिनमें मनुष्य रहते हैं
2. बस्तियाँ भिन्न होती है ? उत्तर — आकार और प्रकार में (पल्ली से महानगर तक)
3. विरल रूप से अवस्थित छोटी बस्तियाँ, जो कृषि अथवा अन्य प्राथमिक क्रियाकलापों में विशिष्टता प्राप्त कर लेती है क्या कहलाती है ? उत्तर — गाँव
4. नगरीय और ग्रामीण बस्तियों के बीच प्रकार्यात्मक संबंध किसके माध्यम से स्थापित होता है ? उत्तर — परिवहन और संचार परिपथ के
5. भारत की ग्रामीण बस्तियों को किन चार प्रकारों में रखा जा सकता है ? उत्तर — i) गुच्छित, संकुलित अथवा आकेंद्रित, ii) अर्ध-गुच्छित अथवा विखंडित, iii) पल्लीकृत, iv) परिक्षिप्त अथवा एकाकी
6. गुच्छित बस्तियाँ पाई जाती है ? उत्तर — प्रायः उपजाऊ जलोढ़ मैदानों और उत्तर-पूर्वी राज्यों में
7. बुंदेलखंड प्रदेश और नागालैंड में कई बार लोग सुरक्षा अथवा प्रतिरक्षा कारणों से कैसे गाँवों में रहते हैं ? उत्तर — संहत अथवा संकुलित
8. राजस्थान में जल के अभाव में उपलब्ध जल संसाधनों के अधिकतम उपयोग ने कैसे बस्तियों को अनिवार्य बना दिया है ? उत्तर — संहत
9. अर्ध-गुच्छित बस्तियाँ व्यापक रूप से पाई जाती है ? उत्तर — गुजरात के मैदान और राजस्थान के कुछ भागों में
10. पल्ली बस्तियाँ कहाँ बहुतायत में पाए जाते हैं ? उत्तर — मध्य और निम्न गंगा के मैदान, छत्तीसगढ़ और हिमालय की निचली घाटियों में
11. मेघालय, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केरल के अनेक भागों में बस्ती का कौन-सा प्रकार पाया जाता है ? उत्तर — परिक्षिप्त
12. विकास के आधार पर भारतीय नगरों को किन तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है ? उत्तर — i) प्राचीन नगर, ii) मध्यकालीन नगर, iii) आधुनिक नगर
13. अधिकांश प्राचीन नगरों का विकास किस रूप में हुआ है ? उत्तर — धार्मिक अथवा सांस्कृतिक केन्द्रों के
14. प्राचीन नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — वाराणसी, प्रयाग, पाटलिपुत्र, मदुरई
15. अधिकांश मध्यकालीन नगरों का विकास किस रूप में हुआ है ? उत्तर — राजवाड़ों और राज्यों के मुख्यालयों के
16. मध्यकालीन नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, आगरा और नागपुर
17. तटीय स्थानों पर अपने पैर जमाते हुए यूरोपियों ने सर्वप्रथम किन व्यापारिक पत्तन को विकसित किया था ? उत्तर — सूरत, दमन, गोआ, पांडिचेरी
18. मुंबई (बंबई), चेन्नई (मद्रास) और कोलकाता (कलकत्ता) को किसने विकसित किया है ? उत्तर — अंग्रेजों ने
19. 1850 के बाद आधुनिक उद्योगों पर आधारित कई नगरों का भी जन्म हुआ जिसमें सबसे प्रसिद्ध है ? उत्तर — जमशेदपुर
20. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात विकसित प्रशासनिक केंद्रों में महत्वपूर्ण है ? उत्तर — चंडीगढ़, भुवनेश्वर, गाँधीनगर, दिसपुर
21. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात विकसित औद्योगिक केंद्रों में महत्वपूर्ण है ? उत्तर — दुर्गापुर, भिलाई, सिंदरी, बरौनी
22. दिल्ली के चारों ओर विकसित अनुषंगी नगरों में शामिल हैं ? उत्तर — गाज़ियाबाद, रोहतक और गुरुग्राम
23. वर्ष 2011 में भारत में नगरीकरण का स्तर कितना प्रतिशत था ? उत्तर — 31.16%
24. एक लाख से अधिक नगरीय जनसंख्या वाले नगरीय केन्द्र को क्या कहा जाता है ? उत्तर — नगर अथवा प्रथम वर्ग का नगर
25. 10 लाख से 50 लाख की जनसंख्या वाले नगरों को क्या कहा जाता है ? उत्तर — महानगर
26. 50 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों को क्या कहा जाता है ? उत्तर — मेगा नगर
27. प्रमुख अथवा विशेषीकृत प्रकार्यों के आधार पर भारतीय नगरों को वर्गीकृत किया जाता है ? उत्तर — i) प्रशासन शहर, ii) औद्योगिक नगर, iii) परिवहन नगर, iv) वाणिज्यिक नगर, v) खनन नगर, vi) गैरिसन (छावनी) नगर, vii) धार्मिक और सांस्कृतिक नगर, viii) शैक्षिक नगर, ix) पर्यटन नगर
28. प्रशासन नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — चंडीगढ़, नई दिल्ली, भोपाल, शिलांग, गुवाहाटी, इंफाल, श्रीनगर, गाँधीनगर, जयपुर, चेन्नई इत्यादि
29. औद्योगिक नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — मुंबई, सेलम, कोयंबटूर, मोदीनगर, जमशेदपुर, हुगली, भिलाई इत्यादि
30. परिवहन नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — कांडला, कोच्चि, कोझीकोड, विशाखापत्तनम, धुलिया, मुगलसराय, इटारसी, कटनी
31. वाणिज्यिक नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — कोलकाता, सहारनपुर, सतना इत्यादि
32. खनन नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — रानीगंज, झरिया, डिगबोई, अंकलेश्वर, सिंगरौली इत्यादि
33. गैरिसन नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — अंबाला, जालंधर, महू, बबीना, उधमपुर इत्यादि
34. धार्मिक और सांस्कृतिक नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — वाराणसी, मथुरा, अमृतसर, मदुरै, पुरी, अजमेर, पुष्कर, तिरुपति, कुरुक्षेत्र, हरिद्वार, उज्जैन इत्यादि
35. शैक्षिक नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — रुड़की, वाराणसी, अलीगढ़, पिलानी, प्रयागराज इत्यादि
36. प्राचीन नगरों के कुछ उदाहरण है ? उत्तर — नैनीताल, मसूरी, शिमला, पचमढ़ी, जोधपुर, जैसलमेर, उडगमंडलम (ऊटी), माउंट आबू इत्यादि
37. किसका उद्देश्य शहरों को बढ़ावा देना है जो आधारभूत सुविधा, साफ तथा सतत पर्यावरण और अपने नागरिकों को बेहतर जीवन प्रदान करते हैं ? उतर — स्मार्ट सिटी मिशन का
– : समाप्त : –
