Bihar Board Class 12th Geography 2025 Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 12th Geography 2025 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Geography 2025 Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। आपको 35 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। 35×1=35

1. बॉक्साइट उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) गोवा
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) असम

2. गुरुमहिसानी खान किस खनिज से सम्बन्धित है ?
(A) कोयला
(B) लौह अयस्क
(C) बॉक्साइट
(D) ताँबा

3. निम्न में से कौन धात्त्विक खनिज है ?
(A) लौह अयस्क
(B) ताँबा
(C) मैंगनीज
(D) इनमें से सभी

4. भद्रावती का सम्बन्ध है ?
(A) सूती वस्त्र उद्योग से
(B) लौह-इस्पात उद्योग से
(C) पेट्रो-रसायन उद्योग से
(D) जूट उद्योग से

5. ट्रांबे किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) गोवा
(D) पश्चिम

6. बोकारो इस्पात केन्द्र है ?
(A) मिश्रित क्षेत्र में
(B) निजी क्षेत्र में
(C) सार्वजनिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

7. किस नगर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है?
(A) चेन्नई
(B) शोलापुर
(C) कोयम्बटूर
(D) अहमदाबाद

8. गैरिसन नगर का संबंध है ?
(A) छावनी से
(B) व्यापार से
(C) शिक्षा से
(D) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से सम्बंधित है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं

10. भारत में पुरुष प्रवास की प्रमुख धारा है ?
(A) ग्रामीण से ग्रामीण
(B) नगरीय से नगरीय
(C) ग्रामीण से नगरीय
(D) नगरीय से ग्रामीण

11. 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) केरल
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

12. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में आप्रवासी आते हैं ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) केरल

13. निम्नलिखित में से कौन एक जन स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है ?
(A) रहन-सहन की बेहतर दशाएँ
(B) अनुकूल जलवायु
(C) रहन-सहन की निम्न दशाएँ
(D) शांति एवं स्थायित्व

14. निम्नलिखित केन्द्र शासित प्रदेशों में किसकी साक्षरता दर उच्चतम है ?
(A) चंडीगढ़
(B) अंडमान और निकोबार
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप

15. निश्चयवाद संकल्पना में किस घटक को महत्त्वपूर्ण माना गया है ?
(A) प्राकृतिक घटक
(B) मानवीय घटक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

16. मानव भूगोल का संस्थापक किसे कहा जाता है ?
(A) रैटजेल
(B) रिटर
(C) ब्र्लोश
(D) हम्बोल्ट

17. पर्यटन भूगोल मानव भूगोल के किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) सामाजिक भूगोल
(B) राजनीतिक भूगोल
(C) नगरीय भूगोल
(D) आर्थिक भूगोल

18. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सघन जनसंख्या वाला है ?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) विषुवतरेखीय प्रदेश
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र
(D) ध्रुवीय प्रदेश

19. विश्व जनसंख्या का कितने प्रतिशत एशिया में निवास करती है ?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

20. निम्नलिखित में से कौन जन स्थानान्तरण का प्रतिकर्ष कारक नहीं है ?
(A) जलाभाव
(B) शैक्षणिक सुविधाएँ
(C) बेरोजगारी
(D) महामारियाँ

21. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत की किस अवस्था में जन्म और मृत्यु दोनों दरें उच्च होती है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) इनमें से कोई नहीं

22. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय स्थित है ?
(A) न्यूयार्क में
(B) वियना में
(C) जेनेवा में
(D) नई दिल्ली में

23. किस संघ का मुख्यालय काठमांडू में अवस्थित है ?
(A) ओपेक
(B) दक्षेस
(C) आसियान
(D) इनमें से सभी

24. ओपेक सम्बन्धित है ?
(A) कपास निर्यात से
(B) ताँबा निर्यात से
(C) पेट्रोलियम निर्यात से
(D) चीनी निर्यात से

25. नदी के सहारे बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा ?
(A) आयताकार
(B) अरीय
(C) वृत्ताकार
(D) रेखीय

26. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है ?
(A) नील घाटी
(B) मेसोपोटामिया
(C) ह्वाँग हो घाटी
(D) सिन्धु घाटी

27. निम्नलिखित में कौन ईथियोपिया की राजधानी है ?
(A) केनबेरा
(B) लुसाका
(C) अदीस अबाबा
(D) नैरोबी

28. निलिखित में से कौन सांस्कृतिक नगर है ?
(A) केनबेरा
(B) मक्का
(C) लंदन
(D) ओसाका

29. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है ?
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

30. विस्तुत व्यापारिक अनाज कृषि नहीं की जाती है ?
(A) पम्पास में
(B) स्टेपीज में
(C) प्रेयरी में
(D) अमेजन बेसिन में

31. निम्नलिखित में से कौन पंचम क्रियाओं से सम्बन्धित है ?
(A) परिवहन
(B) संचार
(C) सेवाएँ
(D) नीति निर्धारक

32. लाल कॉलर का सम्बन्ध है ?
(A) प्राथमिक क्रिया से
(B) द्वितीयक क्रिया से
(C) तृतीयक क्रिया से
(D) चतुर्थक क्रिया से

33. निम्नलिखित में से कौन पेशेवर सेवाओं से सम्बन्धित है ? (A) वकील
(B) धोबी
(C) नाई
(D) इनमें से सभी

34. निम्नलिखित में से कौन चतुर्थ सेक्टर क्रियाकलापों से सम्बन्धित है ?
(A) संगणक विनिर्माण
(B) पुस्तकों का मुद्रण
(C) कागज और लुग्दी निर्माण
(D) विश्वविद्यालय शिक्षक

35. निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय सम्मिलित किए जाते हैं ?
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप
(D) पंचम क्रियाकलाप

36. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा

37. निम्न में से कौन खनन नगर नहीं है ?
(A) झरिया
(B) रानीगंज
(C) खेतड़ी
(D) पटना

38. रोहतक एक उदाहरण है ?
(A) प्राचीन शहर का
(B) मध्यकालीन शहर का
(C) सैटेलाइट शहर का
(D) इनमें से कोई नहीं

39. निम्न शहरों में कौन गुजरात में अवस्थित नहीं है ?
(A) सूरत
(B) नासिक
(C) राजकोट
(D) कांडला

40. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन नगर की परिभाषा का अंग नहीं है ?
(A) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
(B) नगरपालिका, निगम आदि का होना
(C) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक
(D) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना

41. निम्न में से कौन भूमि निम्नीकरण हेतु उत्तरदायी है ?
(A) भू-क्षारता
(B) मृदा अपरदन
(C) जल जमाव
(D) इनमें से सभी

42. ज्वार उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) ओडिशा
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) मेघालय

43. अरेबिका सम्बन्धित है ?
(A) चाय से
(B) कॉफी से
(C) गन्ना से
(D) धान से

44. हीराकुंड परियोजना है ?
(A) ओडिशा में
(B) बिहार में
(C) झारखंड में
(D) छत्तीसगढ़ में

45. लूनी नदी के प्रवाह की दिशा है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) दक्षिणी
(D) इनमें से कोई नहीं

46. निम्नलिखित नदियों में से सर्वाधिक प्रदूषित कौन है ?
(A) सतलुज
(B) यमुना
(C) सोन
(D) गोदावरी

47. पानीपत तेलशोधन केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) उत्तर प्रदेश

48. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें नरोरा नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

49. कलपक्कम किस राज्य में है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

50. निम्नलिखित में से कौन अम्ल वर्षा का कारण है ?
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) भू-प्रदूषण

51. प्रादेशिक नियोजन का विशिष्ट लक्षण है ?
(A) आर्थिक व्यवस्था में विभिन्न सेक्टरों का विकास
(B) परिवहन जालतंत्र में क्षेत्रीय भिन्नताएँ
(C) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम
(D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास

52. निम्नलिखित रोगों में कौन वायुजन्य नहीं है ?
(A) श्वसन संक्रमण
(B) नेत्रश्लेष्मल शोथ
(C) अतिसार
(D) श्वासनली शोथ

53. पारादीप पत्तन किस नदी के डेल्टा पर स्थित है ?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) कृष्णा

54. तूतीकोरिन पत्तन अवस्थित है ?
(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आंध्र प्रदेश में

55. पूर्व मध्य रेलमंडल का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) हाजीपुर
(B) जबलपुर
(C) गोरखपुर
(D) इलाहाबाद

56. आई.टी.डी.पी. है
(A) समन्वित पर्यटन विकास प्रोग्राम
(B) समन्वित जनजातीय विकास प्रोग्राम
(C) समन्वित यात्रा विकास प्रोग्राम
(D) समन्वित परिवहन विकास प्रोग्राम

57. मानव विकास सूचकांक को किसने विकसित किया ?
(A) प्रो. अमर्त्य सेन
(B) मनमोहन सिंह
(C) रघुराम राजन
(D) इनमें से कोई नहीं

58. निम्नलिखित देशों में किसका लिंग-अनुपात विश्व में सर्वाधिक है ?
(A) लैटबिया
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) कतर

59. निम्नलिखित में कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है ?
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में साधारण परिवर्तन
(C) गुण में धनात्मक परिवर्तन
(D) आकार में स्थिरता

60. ‘पशुचारण’ किस आर्थिक क्रियाकलाप से सम्बन्धित है ?
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप
(C) तृतीयक क्रियाकलाप
(D) चतुर्थ क्रियाकलाप

61. निम्नलिखित में से कौन रोपण फसल है ?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) राई
(D) चाय

62. सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?
(A) रूस में
(B) भारत में
(C) नीदरलैंड में
(D) डेनमार्क में

63. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है ?
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं

64. निम्नलिखित में से कौन वन आधारित उद्योग है ?
(A) कागज उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) चमड़ा उद्योग
(D) लौह-इस्पात उद्योग

65. विश्व का सघनतम रेलतंत्र पाया जाता है ?
(A) एशिया में
(B) यूरोप में
(C) अफ्रीका में
(D) उत्तरी अमेरिका में

66. आबादान उदाहरण है ?
(A) तेल पतन का
(B) सवारी पतन का
(C) पैकेट पतन का
(D) नौसेना पतन का

67. नागासाकी उदाहरण है ?
(A) तेल पतन का
(B) मत्स्यन पतन का
(C) पुनर्निर्यात पतन का
(D) इनमें से कोई नहीं

68. स्वेज नहर जोड़ती है ?
(A) हिन्द महासागर को प्रशान्त महासागर से
(B) प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर से
(C) लाल सागर को भूमध्यसागर से
(D) इनमें से कोई नहीं

69. किस मार्ग का उपयोग उत्तर-पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका एवं पश्चिमी यूरोप के बीच व्यापार के लिए होता है ?
(A) उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग
(B) स्वेज मार्ग
(C) पनामा मार्ग
(D) केप मार्ग

70. निम्नलिखित में से कौन आंतरिक सामुद्रिक पत्तन नहीं है?
(A) कोलकाता
(B) एथेंस
(C) मैनचेस्टर
(D) मेंफिस

खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 20 लघु उत्तरीय हैं। किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।

1. अवस्थिति के आधार पर पत्तनों को वर्गीकृत करें।
2. सेहत एवं प्रकीर्ण बस्तियों के बीच अन्तर स्पष्ट कीजिए।
3. जीवन निर्वाहक कृषि क्या है ?
4. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को वर्गीकृत करें।
5. कृषि योग्य व्यर्थ भूमि से आप क्या समझते हैं ?
6. भारत के चार प्रमुख धार्मिक नगरों के नाम लिखें ।
7. ऊर्जा के नवीनीकृत तथा अनवीनीकृत साधनों में अन्तर स्पष्ट करें।
8. ध्वनि प्रदूषण के किन्हीं चार स्रोतों का उल्लेख करें ।
9. निश्चयवाद और संभववाद के बीच अन्तर स्पष्ट कीजिए।
10. जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करनेवाले चार भौगोलिक कारकों के नाम लिखिए।
11. भारत के चार मैंगनीज उत्पादक राज्यों के नाम लिखिए।
12. गुजरात के चार प्रमुख सूती वस्त्र उद्योग केन्द्रों के नाम लिखें।
13. दो चतुर्थक क्रियाकलापों का उल्लेख कीजिए ।
14. ओरिएंट एक्सप्रेस क्या है ?
15. आयु संरचना का क्या महत्त्व है ?
16. मानव विकास के चार उपागमों का उल्लेख करें।
17. स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग पर टिप्पणी लिखिए ।
18. भू-निम्नीकरण से आप क्या समझते हैं ?
19. कृषि घनत्व क्या है ?
20. भारत में बाल लिंग अनुपात में गिरावट के दो कारण बताइए।

प्रश्न संख्या 21 से 26 दीर्घ उत्तरीय हैं। किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।

21. विश्व में जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करनेवाले भौगोलिक कारकों का वर्णन कीजिए ।
22. चलवासी पशुचारण और व्यापारिक पशुपालन में अंतर स्पष्ट करें।
23. विकासशील देशों में नगरीय बस्तियों की समस्याओं की विवेचना कीजिए।
24. भारत में गेहूँ के उत्पादन एवं वितरण की विवेचना कीजिए।
25. ऊर्जा के अपरंपरागत स्रोतों की विवेचना कीजिए ।
26. भारत का मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए :
(a) पारादीप
(b) आगरा
(c) पटना
(d) राँची
(e) महानदी।

– : The End : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top