Bihar Board Class 12th Geography 2022 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Geography 2022 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. पर्वतों पर किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं ?
(A) वृत्ताकार
(B) सीढ़ीनुमा
(C) आयताकार
(D) इनमें से कोई नहीं
2. शेंटी टाउन का संबंध है ?
(A) महानगर से
(B) गंदी बस्ती से
(C) जुड़वां नगर से
(D) तटीय नगर से
3. धनबाद प्रसिद्ध है ?
(A) कोयला के लिए
(B) राजधानी के लिए
(C) पर्यटन के लिए
(D) इनमें से सभी
4. मिलियन सिटी की जनसंख्या होती है ?
(A) एक लाख से कम
(B) पाँच लाख से कम
(C) दस लाख से अधिक
(D) दस लाख से कम
5. फब्रे सम्बन्धित हैं ?
(A) नियतिवाद से
(B) संभववाद से
(C) मानवतावाद से
(D) इनमें से कोई नहीं
6. सिक्किम की राजधानी है ?
(A) शिलांग
(B) इंफाल
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
7. धारावी मलिन बस्ती कहाँ है ?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई
8. किस देश में सेंट जॉन से बैंकुवर के बीच महामार्ग है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) कनाडा
9. एयर इण्डिया सम्बन्धित है ?
(A) इंटरनेट से
(B) उपग्रह से
(C) वायुमार्ग से
(D) महामार्ग से
10. यूरोपीय संघ का मुख्यालय किस देश में है ?
(A) रूस
(B) बेल्जियम
(C) जर्मनी
(D) कनाडा
11. निम्न में से किस संघ का मुख्यालय काठमांडू में अवस्थित है ?
(A) ओपेक
(B) दक्षेस
(C) आसियान
(D) इनमें से सभी
12. कारवाड़ पत्तन है ?
(A) बिहार में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) कर्नाटक में
(D) गुजरात में
13. ओपेक सम्बन्धित है ?
(A) कपास निर्यात से
(B) ताँबा निर्यात से
(C) पेट्रोलियम निर्यात से
(D) चीनी निर्यात से
14. माराकाइबो पत्तन सम्बन्धित है ?
(A) वेनेजुएला से
(B) भारत से
(C) आस्ट्रेलिया से
(D) रूस से
15. सलाया-मथुरा पाइपलाइन का सलाया अवस्थित है ?
(A) बिहार में
(B) पंजाब में
(C) गुजरात में
(D) तमिलनाडु में
16. वल्लामकाली (नौका दौड़) सम्बन्धित है ?
(A) केरल से
(B) बिहार से
(C) गुजरात से
(D) असम से
17. वेस्ट-सेंट्रल रेलमंडल का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) हाजीपुर
(B) जबलपुर
(C) चेन्नई
(D) गाँधीनगर
18. भरमौर जनजातीय क्षेत्र सम्बन्धित है ?
(A) गद्दी से
(B) मसाई से
(C) बेंदा से
(D) इनमें से कोई नहीं
19. अलापूझा औद्योगिक केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) केरल
20. पायकारा जलविद्युत परियोजना है ?
(A) तमिलनाडु में
(B) पंजाब में
(C) असम में
(D) मणिपुर में
21. हुबली सूती वस्त्र केन्द्र कहाँ है ?
(A) कर्नाटक
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) हरियाणा
22. ‘अरेबिका’ सम्बन्धित है ?
(A) चाय से
(B) कॉफी से
(C) गन्ना से
(D) धान से
23. निम्न में से कौन जूट उत्पादक राज्य है ?
(A) तमिलनाडू
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) पंजाब
24. मेरठ महानगरीय शहर किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
25. नीरू-मीरू सम्बन्धित है ?
(A) जल संभर प्रबंधन से
(B) सिंचाई प्रबंधन से
(C) प्रदूषण प्रबंधन से
(D) पर्यावरण प्रबंधन से
26. लूनी नदी के प्रवाह की दिशा है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) दक्षिणी
(D) इनमें से कोई नहीं
27. रानीगंज प्रसिद्ध है ?
(A) ताँबा के लिए
(B) कोयला के लिए
(C) हीरा के लिए
(D) यूरेनियम के लिए
28. पानीपत तेलशोधन केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) केरल
(D) असम
29. निम्न पुस्तकों में कौन हम्बोल्ट द्वारा लिखित है ?
(A) आस्ट्रेलिया का भूगोल
(B) कासमास
(C) जनसंख्या भूगोल
(D) इनमें से सभी
30. निम्न में से कौन मानव भूगोल से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) प्रत्यक्षवाद
(B) संभववाद
(C) समुद्र विज्ञान
(D) मानववाद
31. मसाई जनजाति सम्बन्धित है ?
(A) आस्ट्रेलिया से
(B) यूरोप से
(C) अंटार्कटिका से
(D) इनमें से कोई नहीं
32. आयु-लिंग पिरामिड का सम्बन्ध है ?
(A) जनसंख्या घनत्व से
(B) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से
(C) जनसंख्या साक्षरता से
(D) इनमें से कोई नहीं
33. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व है ?
(A) 815
(B) 382
(C) 215
(D) 940
34. निम्नलिखित में कौन मानव विकास सूचकांक से सम्बन्धित है ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) सुचित्रा सेन
(C) महबूब-उल-हक
(D) इनमें से कोई नहीं
35. निम्नलिखित देशों में किसमें प्रसन्नता को प्रगति का माप माना गया है ?
(A) भूटान
(B) भारत
(C) क्यूबा
(D) रूस
36. विजांग का संबंध है ?
(A) सूती वस्त्र उद्योग से
(B) लौह-इस्पात उद्योग से
(C) चीनी उद्योग से
(D) इनमें से कोई नहीं
37. बुंदेलखंड प्रदेश में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती हैं ?
(A) पल्ली बस्तियाँ
(B) गुच्छित बस्तियाँ
(C) प्रविकीर्ण बस्तियाँ
(D) इनमें से सभी
38. निम्न में उत्तर भारत में अवस्थित नगर है ?
(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) कोच्चि
(D) आगरा
39. गाजियाबाद एक उदाहरण है ?
(A) प्राचीन नगर का
(B) सेटेलाइट (अनुषंगी) नगर का
(C) मध्यकालीन नगर का
(D) आधुनिक नगर का
40. ज्वार उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) गोवा
(D) मेघालय
41. हरित क्रांति में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन था ?
(A) सोयाबीन
(B) चना
(C) गेहूँ
(D) कपास
42. भारत में चाय की खेती कहाँ से आरंभ हुई ?
(A) ब्रह्मपुत्र घाटी
(B) नीलगिरि
(C) डालमा हिल
(D) इनमें से कोई नहीं
43. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) पंचम
44. नागासाकी उदाहरण है ?
(A) तेल पत्तन का
(B) मत्स्यन पत्तन का
(C) आंत्रेपो पत्तन का
(D) इनमें से कोई नहीं
45. गैरिसन नगर का संबंध है ?
(A) छावनी से
(B) व्यापार से
(C) तट से
(D) इनमें से सभी
46. पेरिस और लंदन शहर को जोड़नेवाली सुरंग है ?
(A) चैनल टनल
(B) सेटेलाइट टनल
(C) पोस्टल टनल
(D) इनमें से सभी
47. सर्वाधिक प्रदूषण मिलता है ?
(A) सन्नगर में
(B) मलिन बस्ती में
(C) महानगर में
(D) इनमें से कोई नहीं
48. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
49. रेखीय नगर का विकास होता है ?
(A) नदी के सहारे
(B) झील के सहारे
(C) पर्वतों पर
(D) मैदान में
50. निम्न में से कौन कालाहारी मरुस्थल की जनजाति है ?
(A) बुशमैन
(B) रोका
(C) मसाई
(D) सोमांग
51. निम्न में से कौन एकल कृषि का उत्पाद है ?
(A) रबड़
(B) केला
(C) चाय
(D) इनमें से सभी
52. निम्नलिखित में कौन रूस में अवस्थित है ?
(A) टोकियो
(B) टुला
(C) शंघाई
(D) ऐसेन
53. ऐसेन अवस्थित है ?
(A) जर्मनी में
(B) भारत में
(C) आस्ट्रेलिया में
(D) अफ्रीका में
54. कौन पेशागत कॉलर का रंग नहीं है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) गुलाबी
55. निम्न में से कौन पेशेवर सेवाओं से सम्बन्धित है ?
(A) वकील
(B) नाई
(C) धोबी
(D) इनमें से सभी
56. किस मार्ग का उपयोग अर्जेन्टीना एवं यूरोप के बीच व्यापार के लिए होता है ?
(A) उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग
(B) स्वेज मार्ग
(C) पनामा मार्ग
(D) केप मार्ग
57. भद्रावती का सम्बन्ध है ?
(A) लौह-इस्पात से
(B) सूती वस्त्र से
(C) पेट्रो-रसायन से
(D) बंदरगाह से
58. किस पत्तन को स्वेज मार्ग का लाभ प्राप्त है ?
(A) कोच्चि
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) पोर्ट ब्लेयर
59. निम्न नगरों में कौन गुजरात में अवस्थित नहीं है ?
(A) सूरत
(B) नासिक
(C) राजकोट
(D) कांडला
60. भारत के जल संसाधन से जुड़ी समस्या है ?
(A) वितरण
(B) उपलब्धता
(C) संरक्षण
(D) इनमें से सभी
61. निम्न में से कौन लौह अयस्क खान छत्तीसगढ़ में है ?
(A) नोआमुंडी
(B) किरीबुरू
(C) बैलाडीला
(D) बदामपहाड़
62. निम्न में से कौन रेडियोसक्रिय खनिज है ?
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) जिरकोनियम
(D) इनमें से सभी
63. सिन्दरी प्रसिद्ध है ?
(A) उर्वरक कारखाना के लिए
(B) नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिए
(C) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
64. निम्न में से कौन भूमि-निम्नीकरण का कारण है ?
(A) भू-क्षारता
(B) मृदा अपरदन
(C) जल जमाव
(D) इनमें से सभी
65. पंचपटमाली खान किस खनिज से सम्बन्धित है ?
(A) सोना
(B) बॉक्साइट
(C) यूरेनियम
(D) पेट्रोलियम
66. कोरोना बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित होती है ?
(A) श्वसन तंत्र
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) रक्त संचार तंत्र
(D) उत्सर्जन तंत्र
67. डेसिबल मापन इकाई है ?
(A) जल प्रदूषण की
(B) वायु प्रदूषण की
(C) भू-प्रदूषण की
(D) ध्वनि प्रदूषण की
68. निम्न में से कौन जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहलाता है ?
(A) मुर्मागाओ
(B) मंगलोर
(C) न्हवा शेवा
(D) कोलकाता
69. पारादीप पत्तन किस नदी के डेल्टा पर स्थित है ?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
70. मुक्त आकाश नीति लागू की गई ?
(A) 1992 में
(B) 1972 में
(C) 2011 में
(D) 2021 में
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
1. सतत् पोषणीय विकास क्या है ?
उत्तर — सतत् पोषणीय विकास वह विकास है जो वर्तमान की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं से समझौता नहीं करता। इसमें पर्यावरण संरक्षण, संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग और सामाजिक-आर्थिक समानता शामिल होती है।
2. भारत के कुछ प्रमुख आयात उत्पादों के नाम लिखिए।
उत्तर — भारत के प्रमुख आयातों में कच्चा तेल, सोना, मशीनरी, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, खाद्य तेल, और कोयला शामिल हैं। ये उत्पाद देश की ऊर्जा, औद्योगिक और उपभोक्ता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
3. स्थिर जनसंख्या से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — स्थिर जनसंख्या वह स्थिति है जब जन्म दर और मृत्यु दर बराबर हो जाती हैं तथा कुल जनसंख्या में वृद्धि नहीं होती। यह जनसंख्या नियंत्रण और संसाधनों के संतुलन के लिए आवश्यक मानी जाती है।
4. साक्षरता को परिभाषित कीजिए।
उत्तर — साक्षरता वह क्षमता है जिसके अंतर्गत व्यक्ति किसी भाषा में पढ़ने, लिखने और समझने में सक्षम होता है। भारत में 7 वर्ष या उससे अधिक आयु का व्यक्ति जो पढ़-लिख सके, उसे साक्षर माना जाता है।
5. सवारी पत्तन क्या है ? कोई दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर — सवारी पत्तन वे बंदरगाह होते हैं जहाँ से यात्री जहाजों की आवाजाही होती है।
उदाहरण:
i) मुंबई
ii) कोचीन
6. भारत में जनसंख्या वृद्धि की प्रमुख अवधियों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर — भारत में जनसंख्या वृद्धि को चार अवस्थाओं में बाँटा गया है:
(i) स्थिर वृद्धि (1901–1921)
(ii) धीरे-धीरे वृद्धि (1921–1951)
(iii) तीव्र वृद्धि (1951–1981)
(iv) मंद होती वृद्धि (1981 से वर्तमान)
7. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवास के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर — राष्ट्रीय प्रवास एक ही देश के भीतर होता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय प्रवास एक देश से दूसरे देश में होता है। राष्ट्रीय प्रवास आमतौर पर रोजगार, शिक्षा या विवाह हेतु होता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय प्रवास में कानूनी प्रक्रियाएँ शामिल होती हैं।
8. अधिवास क्या है ? इसके प्रमुख प्रकारों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर — अधिवास वह स्थान होता है जहाँ मानव समुदाय निवास करता है। इसके दो प्रकार हैं:
(i) ग्रामीण अधिवास – कृषि आधारित
(ii) नगरीय अधिवास – उद्योग व सेवाओं पर आधारित
9. सामूहिक कृषि कैसी की जाती है ?
उत्तर — सामूहिक कृषि में किसानों की भूमि, संसाधन और श्रम को मिलाकर सामूहिक रूप से खेती की जाती है। यह प्रणाली सोवियत संघ और चीन जैसे देशों में प्रचलित रही है।
10. औद्योगिक बस्ती किसे कहा जाता है ?
उत्तर — ऐसी बस्तियाँ जहाँ लोग मुख्यतः किसी विशेष औद्योगिक इकाई में कार्य करते हैं और जिनका जीवन-यापन औद्योगिक गतिविधियों पर आधारित होता है, उन्हें औद्योगिक बस्तियाँ कहते हैं। उदाहरण: टाटा नगर (जमशेदपुर)
11. बेंदा समाज में वनों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर — बेंदा समाज के लोग वनों को ‘देवताओं का निवास’ मानते हैं और उन्हें पवित्र मानते हैं। वे इन वनों को काटना या नुकसान पहुँचाना पाप समझते हैं।
12. जैव तकनीक से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — जैव तकनीक एक वैज्ञानिक विधि है जिसमें जीवों या उनके अंगों का प्रयोग कर उत्पाद, औषधि, खाद्य एवं कृषि सुधार किए जाते हैं। यह अनुवांशिक इंजीनियरिंग, टिशू कल्चर आदि में प्रयोग होती है।
13. बाह्यस्त्रोतीकरण क्या है ?
उत्तर — बाह्यस्त्रोतीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनियाँ अपने कुछ कार्यों को बाहरी एजेंसियों को सौंप देती हैं ताकि लागत घटे और दक्षता बढ़े। जैसे – कॉल सेंटर, डेटा प्रोसेसिंग आदि।
14. सड़क परिवहन की किन्हीं दो समस्याओं का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) अधिक भीड़ और ट्रैफिक जाम
ii) सड़क संरचना की खराब स्थिति
इनसे दुर्घटनाएँ बढ़ती हैं और समय तथा ईंधन की हानि होती है।
15. जन्म दर क्या है ?
उत्तर — जन्म दर किसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या पर प्रति हजार व्यक्तियों में एक वर्ष में जन्मे शिशुओं की संख्या होती है। यह जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख सूचक है।
16. अपकर्ष कारक क्या है ?
उत्तर — अपकर्ष कारक वे परिस्थितियाँ होती हैं जो व्यक्ति को अपने निवास स्थान से पलायन करने के लिए विवश करती हैं। जैसे – गरीबी, बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदा।
17. भारत की किन्हीं चार खरीफ फसलों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) धान
ii) मक्का
iii) सोयाबीन
iv) कपास
ये फसलें मानसून में बोई जाती हैं और अक्टूबर-नवंबर में काटी जाती हैं।
18. जल संरक्षण के लिए किन्हीं चार विधियों का सुझाव दीजिए।
उत्तर —
i) वर्षा जल संचयन
ii) ड्रिप सिंचाई
iii) पारंपरिक तालाबों का संरक्षण
iv) जल पुनःचक्रण और पुनःप्रयोग
19. भारत के चार अभ्रक उत्पादक क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) गया (बिहार)
ii) हजारीबाग (झारखंड)
iii) अजमेर (राजस्थान)
iv) नीलगिरि (तमिलनाडु)
20. पेट्रो-रसायन उद्योग का आधार क्या है?
उत्तर — पेट्रो-रसायन उद्योग का आधार कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस होते हैं। इससे प्लास्टिक, सिंथेटिक रबर, उर्वरक, रसायन आदि बनते हैं। यह आधुनिक उद्योगों का आधार बन चुका है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. यूरोप के किसी एक जलमार्ग का विवरण दीजिए।
उत्तर — राइन नदी जलमार्ग यूरोप का प्रमुख आंतरिक जलमार्ग है। यह स्विट्ज़रलैंड से निकलकर जर्मनी और नीदरलैंड होते हुए उत्तर सागर में गिरती है। इसकी कुल लंबाई लगभग 1320 किलोमीटर है। यह जलमार्ग अत्यधिक विकसित, नौगम्य और व्यावसायिक रूप से महत्त्वपूर्ण है। इस पर बड़े पैमाने पर जहाजों द्वारा कोयला, लोहा, अनाज, पेट्रोलियम, लकड़ी आदि का परिवहन होता है। यह मार्ग जर्मनी के उद्योगों को यूरोपीय बाजार से जोड़ता है। राइन नदी पर कई पत्तन स्थित हैं, जिनमें कोलोन और रॉटरडैम प्रमुख हैं। यह जलमार्ग यूरोप के आर्थिक एकीकरण और व्यापारिक विकास का एक सशक्त आधार है।
2. कृषि कार्य को प्रभावित करनेवाले कारकों का वर्णन कीजिए।
उत्तर — कृषि को प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों प्रकार के कारक प्रभावित करते हैं। प्राकृतिक कारकों में जलवायु, वर्षा, तापमान, मृदा की गुणवत्ता और स्थलरूप प्रमुख हैं। उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में धान जैसी फसलें उगाई जाती हैं, जबकि शुष्क क्षेत्रों में बाजरा, ज्वार जैसी फसलें होती हैं। मानव कारकों में सिंचाई सुविधा, उर्वरक का प्रयोग, बीज की गुणवत्ता, कृषि नीतियाँ, तथा बाज़ार की उपलब्धता शामिल हैं। इन सभी कारकों का सम्मिलित प्रभाव किसी क्षेत्र की कृषि प्रणाली, फसल विविधता और उत्पादन स्तर को निर्धारित करता है।
3. आकृति के आधार पर ग्रामीण अधिवासों का वर्गीकरण कीजिए।
उत्तर — ग्रामीण अधिवासों को उनकी बस्ती की बनावट या आकृति के आधार पर विभिन्न प्रकारों में बाँटा जाता है:
(i) सरीखी (Linear) बस्ती – सड़क या नदी के किनारे लंबवत रूप से बसी होती है।
(ii) संकेंद्रित (Compact) बस्ती – घर एक ही जगह समूह में होते हैं।
(iii) विखंडित (Dispersed) बस्ती – घर दूर-दूर स्थित होते हैं, आमतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है।
(iv) तारों जैसी (Star-like) बस्ती – जहाँ कई सड़कें एक बिंदु पर मिलती हैं और चारों ओर बस्ती फैली होती है।
ये आकृतियाँ भौगोलिक स्थिति, भूमि उपयोग और जनसंख्या घनत्व पर निर्भर करती हैं।
4. प्रवास के सामाजिक-जनांकिकीय परिणामों का वर्णन कीजिए।
उत्तर — प्रवास से सामाजिक और जनांकिकीय दोनों प्रकार के परिवर्तन होते हैं। जनसंख्या असमान रूप से वितरित हो जाती है – कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक घनत्व, तो कुछ में जनसंख्या घट जाती है। प्रवास से शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या दबाव बढ़ता है, जिससे झुग्गियाँ, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी होती है। दूसरी ओर, ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों की कमी होती है। सामाजिक दृष्टि से प्रवास से सांस्कृतिक विविधता बढ़ती है, लेकिन इससे संघर्ष, असमानता और असुरक्षा की भावना भी जन्म ले सकती है। महिलाओं और बुजुर्गों पर प्रवास का विशेष प्रभाव पड़ता है, क्योंकि पुरुष सदस्य बाहर चले जाते हैं।
5. भारत के पेट्रोलियम संसाधन का विवरण दीजिए।
उत्तर — भारत में पेट्रोलियम का उत्पादन मुख्यतः अपतटीय और कुछ स्थल क्षेत्रों से होता है। अपतटीय क्षेत्र में बॉम्बे हाई सबसे प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। स्थल भागों में असम (डिगबोई, नाहरकटिया), गुजरात (अंकेलेश्वर, कालोल), राजस्थान (बाड़मेर) जैसे क्षेत्र प्रमुख हैं। भारत की कुल पेट्रोलियम आवश्यकताओं का लगभग 20–25% घरेलू स्रोतों से प्राप्त होता है, जबकि शेष आयात किया जाता है। पेट्रोलियम ऊर्जा, परिवहन, उर्वरक और पेट्रो-रसायन उद्योग का आधार है। सरकार नए क्षेत्रों की खोज और तकनीकी सुधार के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य कर रही है।
6. भारत का मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए :
(A) पटना
(B) चेन्नई
(C) गंगा नदी
(D) जमेशदपुर
(E) मुम्बई
– : समाप्त : –