Bihar Board Class 12th Geography 2020 Question Answer : प्रिय विद्यार्थीयों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 12th Geography 2020 Previous Year Question Paper ।
खण्ड – अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. भारत की जनगणना अनुसार निम्नलिखित में कौन नगर की परिभाषा का अंग नहीं है ?
(A) जनसंख्या घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) नगरपालिका, निगम आदि का होना
(C) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्तियों से अधिक
(D) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक क्षेत्र में संलग्न होना
2. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी कोटि उच्चतम है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
3. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है ?
(A) द्रविड़
(B) आस्ट्रिक
(C) भारतीय-यूरोपीय
(D) चीनी-तिब्बती
4. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या थी ?
(A) 121 करोड़
(B) 102.8 करोड़
(C) 118 करोड़
(D) 131 करोड़
5. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है ?
(A) मेसोपोटामिया
(B) ह्वाँग हो घाटी
(C) नील घाटी
(D) सिन्धु घाटी
6. हीराकुण्ड परियोजना अवस्थित है ?
(A) ओडिशा में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) झारखंड में
7. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है ?
(A) कृष्णा बेसिन
(B) गोदावरी बेसिन
(C) तापी बेसिन
(D) नर्मदा बेसिन
8. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है ?
(A) कॉफी
(B) चाय
(C) गेहूँ
(D) कपास
9. हरित क्रांति सम्बन्धित है ?
(A) खाद्यान्न उत्पादन से
(B) चाय उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है ?
(A) निम्न उत्पादकता
(B) विखंडित जोत
(C) अनियमित मानसून
(D) इनमें से सभी
11. मुंबई में पहला आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया, क्योंकि
(A) मुंबई एक पत्तन है
(B) मुंबई एक वित्तीय केन्द्र था
(C) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है
(D) इनमें से सभी
12. बोकारो इस्पात केन्द्र है ?
(A) मिश्रित क्षेत्र में
(B) निजी क्षेत्र में
(C) सार्वजनिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
13. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
14. निम्नलिखित में कौन परम्परागत ऊर्जा स्रोत है ?
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी
15. भारत में प्रथम नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थापित की गई थी ?
(A) कलपक्कम में
(B) तारापुर में
(C) नरोरा में
(D) कैगा में
16. निम्नलिखित में से कौन स्थलाबद्ध पोताश्रय है ?
(A) हल्दिया
(B) मुंबई
(C) विशाखापट्टनम
(D) एन्नौर
17. पूर्व-पश्चिम गलियारा जोड़ता है ?
(A) कोलकाता को दिल्ली से
(B) कानपुर को पोरबंदर से
(C) गुवाहाटी को पालनपुर से
(D) सिलचर को पोरबंदर से
18. भारत में वायु परिवहन सेवा की शुरूआत हुई ?
(A) 1947 में
(B) 1911 में
(C) 1921 में
(D) 1935 में
19. भारतीय रेल प्रणाली को कितने मंडलों में विभाजित किया गया है ?
(A) 12
(B) 9
(C) 20
(D) इनमें से कोई नहीं
20. प्रादेशिक नियोजन का विशिष्ट लक्षण है ?
(A) आर्थिक व्यवस्था में विभिन्न सेक्टरों का विकास
(B) परिवहन-जाल तंत्र में क्षेत्रीय भिन्नताएँ
(C) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम
(D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
21. निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं ?
(A) सघन निर्वाह कृषि
(B) आदिम निर्वाह कृषि
(C) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(D) मिश्रित कृषि
22. फूलों की कृषि कहलाती है ?
(A) मिश्रित कृषि
(B) ट्रक फार्मिंग
(C) रोपण कृषि
(D) पुष्पोत्पादन
23. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चाय
(D) राई
24. रबड़ किस प्रकार की कृषि की उपज है ?
(A) रोपण कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) प्रारम्भिक स्थायी कृषि
(D) मिश्रित कृषि
25. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक का निर्धारण किया है ?
(A) रैटजेल
(B) डॉ० महबूब-उल-हक
(C) ई० सी० सेम्पुल
(D) प्रो० अमर्त्य सेन
26. निम्नलिखित में से कौन मानव भूगोल का उपागम नहीं है ?
(A) क्षेत्रीय विभिन्नता
(B) स्थानिक संगठन
(C) मात्रात्मक क्रान्ति
(D) अन्वेषण और वर्णन
27. निम्नलिखित में से कौन विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) दक्षिण पूर्व एशिया
(C) उत्तर पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) पश्चिमी आस्ट्रेलिया
28. निम्नलिखित संख्या में कौन जनसंख्या के कार्यशील आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है ?
(A) 15 से 59
(B) 15 से 65
(C) 18 से 66
(D) 15 से 64
29. निम्नलिखित देशों में किसका लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है ?
(A) लैटविया
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) फ्रांस
(D) जापान
30. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है ?
(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में साधारण परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन
31. तूतीकोरिन पत्तन स्थित है ?
(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आंध प्रदेश में
32. अम्ल वर्षा का कारण है ?
(A) जल प्रदूषण
(B) ध्वनि प्रदूषण
(C) वायु प्रदूषण
(D) भूमि प्रदूषण
33. निम्नलिखित में से कौन चतुर्थ सेक्टर क्रियाकलापों से सम्बन्धित है ?
(A) संगणक विनिर्माण
(B) विश्वविद्यालय शिक्षक
(C) कागज और लुग्दी निर्माण
(D) पुस्तकों का मुद्रण
34. लम्बी दूरी तक भारी सामान ढोने के लिए कौन सबसे सस्ता परिवहन साधन है ?
(A) सड़क परिवहन
(B) रेल परिवहन
(C) जल परिवहन
(D) वायु परिवहन
35. रेलमार्ग के जाल का सघनतम घनत्व है ?
(A) ब्राजील में
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(C) कनाडा में
(D) रूस में
36. बिग इंच पाइपलाइन परिवाहित करता है ?
(A) जल
(B) दूध
(C) पेट्रोलियम
(D) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
37. भारत एक सदस्य है ?
(A) साफ्टा का
(B) ओईसीडी का
(C) आसियान का
(D) ओपेक का
38. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जेनेवा
(B) वियना
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन
39. पर्वतीय प्रदेशों में किस प्रतिरूप का अधिवास पाया जाता है ?
(A) आयताकार
(B) सीढ़ीनुमा
(C) पंखा
(D) तारा
40. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से सम्बन्धित है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक
41. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है?
(A) केनबेरा
(B) लंदन
(C) मक्का
(D) ओसाका
42. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है ?
(A) जमशेदपुर
(B) वाराणसी
(C) केनबेरा
(D) सिंगापुर
खण्ड – ब (लघु उत्तरीय प्रश्न)
1. कृषियोग्य व्यर्थ भूमि से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — कृषियोग्य व्यर्थ भूमि वह होती है जो खेती के योग्य तो होती है, लेकिन वर्तमान में किसी कारणवश कृषि में प्रयुक्त नहीं हो रही होती है। यह भूमि लंबे समय से परती या उपयोग से बाहर पड़ी होती है।
2. लिंग संरचना से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — लिंग संरचना जनसंख्या में पुरुषों और महिलाओं के अनुपात को दर्शाती है। यह सामाजिक विकास, स्वास्थ्य स्थिति और लिंग आधारित भेदभाव जैसे पहलुओं को समझने में सहायक होती है।
3. मुक्त आकाश नीति क्या है ?
उत्तर — मुक्त आकाश नीति एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जिसके तहत देश आपसी सहमति से एक-दूसरे की वायुसीमा में निर्धारित संख्या में उड़ानों की अनुमति देते हैं, जिससे हवाई यातायात और प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।
4. भारत के चार प्रमुख लौह-इस्पात उद्योग केन्द्रों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) भिलाई
ii) राउरकेला
iii) दुर्गापुर
iv) जमशेदपुर
5. मानव विकास क्या है ?
उत्तर — मानव विकास वह प्रक्रिया है जिसमें लोगों की स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर में सुधार कर उनकी क्षमताओं और अवसरों को बढ़ाया जाता है। यह व्यक्ति-केन्द्रित विकास को महत्व देता है।
6. पत्तन और पोताश्रय में अन्तर बताइए।
उत्तर — पत्तन वह स्थान है जहाँ जहाजों का आवागमन, लोडिंग-अनलोडिंग होता है।
पोताश्रय जहाजों के लिए प्राकृतिक अथवा कृत्रिम सुरक्षा स्थल होता है जहाँ वे तूफानों आदि से सुरक्षित रहते हैं।
7. जनसंख्या परिवर्तन के दो घटकों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) जन्म एवं मृत्यु दर
ii) प्रवास (आप्रवास और उत्प्रवास)
8. व्यापार संतुलन से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर — व्यापार संतुलन से तात्पर्य किसी देश के निर्यात और आयात के मूल्य के अंतर से है। जब निर्यात > आयात होता है तो यह धनात्मक संतुलन कहलाता है, और इसके विपरीत ऋणात्मक संतुलन।
9. मानव भूगोल गोल के चार उप-क्षेत्रों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) जनसंख्या भूगोल
ii) सांस्कृतिक भूगोल
iii) आर्थिक भूगोल
iv) राजनीतिक भूगोल
10. दो चतुर्थक आर्थिक क्रियाकलापों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) सूचना तकनीक सेवाएँ
ii) अनुसंधान और विकास (R&D)
ये ज्ञान-आधारित सेवाएँ होती हैं।
11. भारत के चार प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा केन्द्रों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) तारापुर (महाराष्ट्र)
ii) रावतभाटा (राजस्थान)
iii) कलपक्कम (तमिलनाडु)
iv) काकरापार (गुजरात)
12. मुख्य श्रमिक और सीमान्त श्रमिक में अन्तर स्पष्ट करें।
उत्तर — मुख्य श्रमिक वे हैं जिन्होंने वर्ष के अधिकांश भाग (छह माह से अधिक) काम किया हो।
सीमान्त श्रमिक वे होते हैं जिन्होंने छह माह से कम अवधि तक ही कार्य किया हो।
13. मानव विकास के चार प्रमुख घटकों के नाम लिखिए।
उत्तर —
i) स्वास्थ्य
ii) शिक्षा
iii) जीवन स्तर
iv) समानता और सततता
14. कच्चे मालों के आधार पर उद्योगों को वर्गीकृत कीजिए।
उत्तर —
i) कृषि-आधारित उद्योग – जैसे कपड़ा, चीनी
ii) खनिज-आधारित उद्योग – जैसे इस्पात, सीमेंट
iii) वन-आधारित उद्योग – जैसे कागज
iv) समुद्र-आधारित – जैसे मछली प्रसंस्करण
15. भू-निम्नीकरण से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर — भू-निम्नीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें भूमि की गुणवत्ता घट जाती है और वह खेती या अन्य उपयोग योग्य नहीं रहती। इसके कारणों में अति दोहन, वनों की कटाई और रासायनिक प्रदूषण शामिल हैं।
16. जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले चार भौगोलिक कारकों के नाम लिखें।
उत्तर —
i) स्थलरूप
ii) जलवायु
iii) मृदा
iv) जल संसाधन
17. जीवन निर्वाहक कृषि की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
उत्तर —
i) यह मुख्यतः परिवार की आवश्यकताओं हेतु की जाती है।
ii) इसमें परंपरागत विधियों व स्थानीय बीजों का प्रयोग होता है।
18. ऊर्जा के नवीकरण योग्य तथा अनवीकरण योग्य स्रोतों में अन्तर स्पष्ट करें।
उत्तर —
i) नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत जैसे – सौर, पवन, जल, जो बार-बार प्रयोग में लाए जा सकते हैं।
ii) अनवीकरणीय स्रोत जैसे – कोयला, पेट्रोलियम, सीमित मात्रा में उपलब्ध होते हैं और समाप्त हो जाते हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. रोपण कृषि की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
उत्तर — रोपण कृषि एक वाणिज्यिक कृषि प्रणाली है, जिसमें एक ही प्रकार की फसल बड़े पैमाने पर उगाई जाती है। इसकी शुरुआत उपनिवेशवादी शक्तियों ने की थी। यह कृषि मुख्यतः उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में की जाती है जैसे भारत, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, ब्राजील आदि।
इसमें चाय, कॉफी, रबर, तंबाकू, नारियल, केला जैसी फसलें प्रमुख होती हैं। इसके लिए श्रमिकों की आवश्यकता अधिक होती है। आधुनिक तकनीक, सिंचाई व्यवस्था और उर्वरकों का उपयोग किया जाता है।
भूमि स्वामित्व आमतौर पर बड़ी कंपनियों या जमींदारों के पास होता है। फसल का अधिकांश भाग निर्यात के लिए होता है, जिससे यह वैश्विक बाजार से जुड़ी रहती है।
हालाँकि, इससे भूमि की उर्वरता में कमी, पर्यावरणीय असंतुलन और श्रमिक शोषण जैसी समस्याएँ भी होती हैं। भारत में चाय (असम), कॉफी (कर्नाटक) व रबर (केरल) की खेती प्रमुख रोपण कृषि के उदाहरण हैं।
2. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग के महत्व का वर्णन कीजिए।
उत्तर — उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग विश्व का सबसे व्यस्त और महत्त्वपूर्ण समुद्री व्यापार मार्ग है। यह उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप के प्रमुख पत्तनों को जोड़ता है – जैसे न्यूयॉर्क, बोस्टन, हैम्बर्ग, लंदन, रॉटरडैम आदि।
यह मार्ग विकसित देशों को जोड़ता है जहाँ औद्योगिक उत्पादन, तकनीकी सेवाएँ और वित्तीय गतिविधियाँ अत्यधिक विकसित हैं। विश्व व्यापार का बड़ा हिस्सा इस मार्ग से होकर जाता है।
इस मार्ग की एक विशेषता यह है कि यह पूरे वर्ष नौवहन योग्य रहता है और इसमें जहाजों की आवाजाही सबसे अधिक होती है।
यह मार्ग अमेरिका और यूरोप के बीच कच्चे माल, औद्योगिक उत्पाद, ऊर्जा स्रोतों, मशीनरी और तकनीकी सेवाओं के आदान-प्रदान का प्रमुख साधन है।
सुरक्षित जलवायु, आधुनिक पत्तन सुविधाएँ और राजनीतिक स्थिरता इस मार्ग की सफलता के प्रमुख कारण हैं। यह मार्ग वैश्विक आर्थिक संपर्क का केन्द्र है।
3. ग्रामीण अधिवास के किन्हीं 5 प्रतिरूपों की विवेचना कीजिए।
उत्तर — ग्रामीण अधिवास की आकृति और बनावट भौगोलिक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक कारणों पर निर्भर करती है। सामान्यतः इसके पाँच प्रमुख प्रतिरूप माने जाते हैं:
(i) संकेंद्रित (Compact) – घर पास-पास होते हैं, जैसे गंगा के मैदानों में।
(ii) विखंडित (Dispersed) – घर दूर-दूर स्थित होते हैं, सामान्यतः पहाड़ी क्षेत्रों में।
(iii) रेखीय (Linear) – सड़कों या नदियों के किनारे लम्बवत् बसे गाँव।
(iv) तारकीय (Star-like) – सड़कों के चौराहे पर केंद्रित बस्ती।
(v) अंगुलीकार (Finger-like) – घाटियों व नहरों के किनारे फैली हुई बस्तियाँ।
इन प्रतिरूपों का निर्माण भूमि की उपलब्धता, जल संसाधन, सुरक्षा, कृषि प्रणाली, और ऐतिहासिक विकास क्रम पर आधारित होता है। भारत के विभिन्न राज्यों में यह विविधता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
4. भारतीय कृषि की समस्याओं की विवेचना कीजिए।
उत्तर — भारतीय कृषि मुख्यतः मानसून पर निर्भर है, जिससे वर्षा की अनिश्चितता कृषि उत्पादन को प्रभावित करती है। अधिकांश किसान छोटे और सीमांत हैं, जिनके पास आधुनिक साधनों की कमी होती है।
उर्वरकों का असंतुलित प्रयोग, सिंचाई सुविधा का अभाव, बाजार तक पहुँच में कठिनाई, और कृषि मूल्य निर्धारण में अस्थिरता जैसे आर्थिक कारण भी समस्याएँ उत्पन्न करते हैं।
फसल बीमा और कृषि ऋण की उचित व्यवस्था न होने के कारण किसान कर्ज़ में डूब जाते हैं। भूमि का अत्यधिक दोहन और हरित क्रांति के दुष्परिणाम जैसे – मृदा की उर्वरता में गिरावट और जल स्तर में कमी – भी एक बड़ी समस्या है।
इसके अतिरिक्त, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएँ, और कृषि अनुसंधान का गाँवों तक न पहुँचना भी बाधा बनता है।
समाधान हेतु सतत कृषि, जैविक खेती, तकनीकी शिक्षा और सरकारी सहयोग आवश्यक हैं।
5. भारत में पेट्रोलियम क्षेत्रों के वितरण का वर्णन कीजिए।
उत्तर — भारत में पेट्रोलियम संसाधनों का वितरण स्थल और अपतटीय क्षेत्रों में होता है। बॉम्बे हाई (महाराष्ट्र तट) भारत का सबसे बड़ा अपतटीय पेट्रोलियम क्षेत्र है। यह समुद्र में स्थित है और उत्पादन में अग्रणी है।
स्थल क्षेत्रों में, असम का डिगबोई, नाहरकटिया, और मार्घेरिटा प्रमुख तेल क्षेत्र हैं।
गुजरात में अंकेलेश्वर, खंभात और कालोल में पेट्रोलियम पाया जाता है।
राजस्थान के बाड़मेर क्षेत्र से हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर पेट्रोलियम की खोज हुई है, जिससे भारत की आत्मनिर्भरता में योगदान मिला है।
देश की आवश्यकता का एक बड़ा भाग अब भी आयात किया जाता है।
पेट्रोलियम भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति, औद्योगिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए नई खोजें, गहन अन्वेषण और वैकल्पिक ऊर्जा पर ध्यान आवश्यक है।
6. भारत का मानचित्र बनाइए और निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिए :
(A) जयपुर
(B) हैदराबाद
(C) डिगबोई
(D) मथुरा
(E) ताप्ती नदी।
– : समाप्त : –





