Bihar Board Class 10th Social Science 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2024 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। केवल 40 प्रश्नों के ही उत्तर दें।
1. सार्डिनिया का राजा कौन है ?
(A) विक्टर इमैनुएल
(B) नेपोलियन
(C) चार्ल्स X
(D) इनमें से कोई नहीं
2. 1919 में थर्ड इंटरनेशनल की स्थापना किसने की ?
(A) कार्ल मार्क्स ने
(B) लेनिन ने
(C) फ्रेडरिक एंगेल्स
(D) राबर्ट ओवन
3. इटली की एकीकरण का प्रमुख नायक कौन था ?
(A) मेजिनी
(B) काबूर
(C) गैरीबाल्डी
(D) इनमें से सभी
4. 1917 में पहली रूसी क्रांति किस नाम से जानी जाती है ?
(A) अक्टूबर क्रान्ति
(B) मार्च क्रांति
(C) फरवरी क्रांति
(D) नवम्बर क्रांति
5. निम्न में से कौन उदारवादी नेता नहीं है।
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) विपिन चंद्र पाल
(D) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
6. निम्नलिखित में से किससे पहली बार मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचन का प्रस्ताव रखा ?
(A) साइमन कमीशन
(B) मॉर्ले-मिटो सुधार
(C) दिल्ली समझौता
(D) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
7. भारत में पहली कपड़ा मिल कहाँ स्थापित की गई ?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
8. ‘कॉर्न लॉ’ किस देश में पारित किया गया था ?
(A) ब्रिटेन में
(B) रूस में
(C) जर्मनी में
(D) फ्रांस में
9. इंदिरा गाँधी नहर किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) बिहार
10. रोहिला राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) हिमालच प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) असम
11. भारत किस खनिज के उत्पादन में विश्व में अग्रणी है ?
(A) मैंगनीज
(B) ताँबा
(C) बॉक्साइड
(D) अभ्रक
12. एल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता होती है ?
(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइड
(C) मैंगनीज
(D) लोहा
13. दामोदर घाटी परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
(A) झारखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) ओडिशा
14. दक्षिण भारत में सर्वाधिक गन्ना उत्पादक राज्य कौन है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) आडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
15. विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड कहाँ स्थित है ?
(A) सलेम
(B) भद्रावती
(C) विजयनगर
(D) दुर्गापुर
16. कौन-सा शिपयार्ड भारत के लिए युद्धपोत बनाता है ?
(A) माझगाँव
(B) कोलकता
(C) चेन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं
17. कौन-सी नदी ‘बंगाल के शोक’ के रूप में जानी जाती है ?
(A) कोसी
(B) गंगा
(C) दामोदर
(D) गंडक
18. महासागर तल के कम्पन का सम्बन्ध है-
(A) चक्रवात से
(B) सुनामी से
(C) ज्वार से
(D) इनमें से कोई नहीं
19. मेघालय किस राज्य को काट कर बनाया गया ?
(A) मणिपुर
(B) त्रिपुरा
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) असम
20. समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार जिसे प्राप्त है ?
(A) राज्य को
(B) संघ को
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
21. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है ?
(A) पंच
(B) सरपंच
(C) मेयर
(D) न्यायमित्र
22. जनमत पर आधारित शासन है ?
(A) राजतंत्र
(B) तानाशाही
(C) लोकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
23. सरपंच का निर्वाचन कौन करता है ?
(A) ग्राम सभा के सदस्य
(B) राज्य सरकार
(C) मुखिया और पंच
(D) पंच
24. सप्तदलीय गठबंधन कहाँ बना ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
25. निम्न में से कौन अजैविक संसाधन है ?
(A) मानव
(B) पक्षी
(C) नदी
(D) पेड़
26. रेगुर किसे कहते हैं ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
27. शरावती नदीघाटी परियोजना कहाँ अवस्थित है ?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
28. भारत का कितना प्रतिशत भाग वनों से ढँका है ?
(A) 21.25%
(B) 24.62%
(C) 33%
(D) 18%
29. नहरकटिया तेल क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) नागालैण्ड
(D) त्रिपुरा
30. प्रथम राष्ट्रीय जल नीति कब अपनाई गई थी ?
(A) 1975
(B) 1982
(C) 1987
(D) 2002
31. बिहार में किस वर्ष सबसे भयंकर भूकम्प आया ?
(A) 1931
(B) 1932
(C) 1933
(D) 1934
32. निम्न में से कहाँ तापविद्युत उत्पादन केन्द्र स्थित है ?
(A) बरौनी
(B) कहलगाँव
(C) काँटी
(D) इनमें से सभी
33. कौन-सी आर्थिक क्रिया ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
34. वैश्वीकरण की नीति से किस क्षेत्र को सबसे कम लाभ हुआ है ?
(A) कृषि
(B) सेवा
(C) विनिर्माण
(D) इनमें से कोई नहीं
35. दिनार किस देश की मुद्रा है ?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) सऊदी अरब
(D) अफगानिस्तान
36. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
(A) 1996-2002
(B) 2002-2007
(C) 2007-2012
(D) 2012-2017
37. गैस और बिजली उत्पादन को किस क्षेत्र में रखते हैं ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
38. आर्थिक विकास की जिस प्रक्रिया से समाज के सभी वर्गों का जीवन स्तर ऊँचा हो जाए, कहलाती है-
(A) सतत् विकास
(B) समावेशी विकास
(C) आर्थिक विकास
(D) इनमें से सभी
39. भारत में पहली मानव विकास रिपोर्ट किसने तैयार की ?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(C) विश्व बैंक
(D) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
40. द्वितीयक क्षेत्र को ….. नाम से जाना जाता है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से सभी
41. उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय निम्न में से कौन है ?
(A) इलाहाबाद
(B) हाजीपुर
(C) जबलपुर
(D) मुंबई सेंट्रल
42. ऑल इंडिया रेडियों की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1930
(B) 1936
(C) 1957
(D) 1965
43. भारत में सड़कों की लम्बाई की दृष्टि से प्रथम स्थान किस राज्य का है ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
44. निम्नलिखित में से कौन राज्य चक्रवातीय तूफान से सर्वाधिक प्रभावित है ?
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
45. निम्न में कौन प्राथमिक उपचार का उपकरण है ?
(A) लाइफ जैकेट
(B) अग्शिामक यंत्र
(C) रस्सी
(D) बैंडेज और टेप
46. आस्वान बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) नील
(B) आमेजन
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी
47. रिक्टर पैमाना का उपयोग किस आपदा में होता है ?
(A) बाढ़
(B) चक्रवात
(C) भूकंप
(D) सूखा
48. पूर्वी बिहार प्रायः किस आपदा से ग्रसित रहता है ?
(A) भूकंप
(B) बाढ़
(C) सूखा
(D) इनमें से कोई नहीं
49. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया गया ?
(A) 1798
(B) 1848
(C) 1868
(D) 1911
50. चक्रीय प्रवाह का संबंध निम्न में से किससे है ?
(A) उत्पादन
(B) आय
(C) व्यय
(D) इनमें से सभी
51. आय और उपभोग का अंतर क्या कहलाता है ?
(A) उत्पादन
(B) बचत
(C) विनिमय
(D) वितरण
52. सूक्ष्म वित्तीय संस्थाओं की शुरूआत किस देश से हुई ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
53. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में सबसे कम योगदान किस क्षेत्र का है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
54. निम्न में से क्या आर्थिक आधारभूत संरचना का अंग है ?
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) नागरिक सेवाएँ
(D) यातायात
55. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) न्यूयार्क
(B) जेनेवा
(C) हनोई
(D) पेरिस
36. राष्ट्रीय आय का अर्थ है-
(A) पारिवारिक आय
(B) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(C) सरकार की आय
(D) किसी अर्थव्यवस्था की सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य
57. गाँधीजी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) विपिन चंद्र पाल
(D) ब्योमकेश बनर्जी
58. निम्न में से कौन मित्र राष्ट्रों के गुट में शामिल नहीं था ?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) रूस
39. ‘संवाद कौमुदी’ का प्रकाशन किस भाषा में हुआ ?
(A) बंगला
(B) हिन्दी
(C) मराठी
(D) अंग्रेजी
60. भारतीय समाचारपत्रों के मुक्तिदाता के रूप में कौन विख्यात है ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) चार्ल्स मेटकॉफ
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
61. ‘रक्त और लौह’ की नीति का संबंध किनसे हैं ?
(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) बिस्मार्क
(D) गैरीबाल्डी
62. बोहेमिया निम्न में से किस देश के अधीन है ?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) पोलैंड
63. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी ?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैण्ड
(D) रूस और जर्मनी
64. 1871 में विलियम प्रथम कहाँ का सम्राट बना ?
(A) इटली
(B) इंग्लैण्ड
(C) जर्मनी
(D) पोलैंड
65. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव निम्न में से किसने दिया ?
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) तेंदुलकर समिति
(C) नरसिंहम समिति
(D) चेलैया समिति
66. कौन-सा संवधौनिक नगरीय स्थानीय स्वशासन से संबंधित है ?
(A) 75वाँ
(B) 74वाँ
(C) 73वाँ
(D) 72वाँ
67. चिपको आंदोलन का प्रारंभ किस राज्य में हुआ ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल
68. आपातकाल की घोषणा कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) इनमें से कोई नहीं
69. किस देश में संघात्मक शासन व्यवस्था नहीं है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) बेल्जियम
(D) स्विट्जरलैण्ड
70. भारत का सबसे पुराना राजनीतिक दल कौन-सा है ?
(A) जनता दल
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(D) राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी
71. निम्न में से किस देश में प्रत्यक्ष लोकतंत्र पाया जाता है ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) बेल्जियम
72. किस गुण के कारण लोकतंत्र को अन्य शासन प्रणालियों से बेहतर माना जाता है ?
(A) समानता और स्तवंत्रता
(B) जनमत
(C) मतभेदों का सामंजस्य
(D) इनमें से सभी
73. कोपरा (COPRA) क्या है ?
(A) सूचना का अधिकार कानून
(B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
(C) मानव विकास सूचकांक
(D) उपभोक्ता अधिकार दिवस
74. भूमि विकास बैंक पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) भूमि बंधक बैंक
(D) नाबार्ड
75. भारत में रेलवे की शुरूआत किसके शासनकाल के दौरान हुई ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड मिंटो
76. लुई सोलहवें को फाँसी कब दी गई ?
(A) 1748
(B) 1793
(C) 1798
(D) 1854
77. नई आर्थिक नीति किसने लागू की ?
(A) लेनिन
(B) मेटरनिख
(C) बिस्मार्क
(D) स्टालिन
78. लेनिन का उत्तराधिकारी कौन बना ?
(A) मेजिनी
(B) स्टालिन
(C) ट्रॉट्स्की
(D) केरेन्सकी
79. पोट्सडम की घोषणा के बाद किसने आत्मसमर्पण किया ?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) वियतनाम
(D) भारत
80. स्वराज दल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) चित्तरंजन दास
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) मानवेन्द्र नाथ राय
खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) (इतिहास)
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
1. शीत युद्ध के विषय में संक्षेप में लिखिए।
2. 1848 की फ्रांसीसी क्रांति के कारण क्या थे ?
3. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस की स्थापना क्यों हुई थी?
4. औद्योगीकरण ने मजदूरों की आजीविका को किस प्रकार प्रभावित किया?
5. साम्यवाद क्या है ?
6. होआ-हाओ आन्दोलन का क्या उद्देश्य था?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 7 से 8 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
7. मुद्रण क्रांति ने भारत में राष्ट्रवाद के विकास में किस प्रकार सहायता की ?
8. मशीनों के आविष्कारों की श्रृंखला ने औद्योगिक क्रांति का मार्ग किस प्रकार प्रशस्त किया?
राजनीति विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
9. सूचना का अधिकार किस प्रकार लोकतंत्र का रखवाला है ?
10. भारतीय संघीय व्यवस्था की कोई चार विशेषताएँ बताइए।
11. भारत में बहुदलीय व्यवस्था क्यों अपनाई गई है ?
12. भारतीय किसान यूनियन की मुख्य माँगें क्या थी ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 13 से 14 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
13. संघीय व्यवस्था में न्यायपालिका की भूमिका की विवेचना कीजिए।
14. लोकतंत्र की सफलता के लिए जिम्मेदार कारक क्या हैं ?
अर्थशास्त्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
15. मिश्रित अर्थव्यवस्था क्या है ?
16. वैश्वीकरण के चार सकारात्मक प्रभाव बताइए।
17. वित्तीय संस्थाओं का क्या कार्य है ?
18. महिला शक्तिकरण में स्वयं सहायता समूह का क्या भूमिका है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
19. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं को दिए गए अधिकारों की चर्चा करें।
20. मुद्रा के आर्थिक महत्व की विवेचना करें।
भूगोल
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
21. परमाणु शक्ति किन खनिजों से प्राप्त होती है ?
22. मैंगनीज की क्या उपयोगिता है ?
23. तापीय-प्रदूषण को परिभाषित करें।
24. बिहार में नहरों के विकास से संबंधित समस्याओं का उल्लेख कीजिए।
25. मैंग्रोव वन की विशेषताएँ लिखिए।
26. झारखण्ड के दो कोयला क्षेत्रों के नाम लिखिए।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 से 28 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
27. वर्षा जल संग्रहण एवं पुनःचक्रण की विधियों का वर्णन कीजिए।
28. जलोढ़ मृदा की विशेषताओं का एक संक्षिप्त विवरण दीजिए।
आपदा प्रबंधन
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 32 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
29. बाँध एवं तटबंध में क्या अंतर है ?
30. भूकंप के प्रभावों को कम करने वाले दो उपायों को लिखिए।
31. उपग्रह संचार को परिभाषित करें।
32. आपदा प्रबंधन की आवश्यकता क्यों है ?
– : समाप्त : –





