Bihar Board Class 10th Social Science 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2024 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। केवल 40 प्रश्नों के ही उत्तर दें।
1. बॉक्साइट के उत्पादन में कौन राज्य अग्रणी है ?
(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) कर्नाटक
2. काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
(A) झारखण्ड
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) अरुणाचल प्रदेश
3. बोकारो स्टील प्लांट किस पंचवर्षीय योजना में बना ?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पाँचवीं
4. अधिकांश लौह इस्पात केन्द्र भारत के किस क्षेत्र में स्थापित हुए ?
(A) दक्कन का पठार
(B) पश्चिमी तट
(C) हिमालय क्षेत्र
(D) इनमें से सभी
5. निम्न में से किसे नवीन जलोढ़ मिट्टी कहा जाता है ?
(A) खादर
(B) बांगर
(C) रेगूर
(D) इनमें से सभी
6. किस भाग में मैंग्रोव वन सबसे अधिक पाया जाता है ?
(A) पूर्वोत्तर राज्य
(B) सुंदरवन
(C) पश्चिमी तट
(D) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
7. निम्न में कौन भारत में सर्वाधिक चाय निर्यातक पत्तन है ?
(A) कोच्चि
(B) कोलकाता
(C) पारादीप
(D) मुम्बई
8. निम्न में से कौन सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी है ?
(A) कोलकाता
(B) नागपुर
(C) मुम्बई
(D) सूरत
9. संविधान की 12वीं अनुसूची का संबंध किससे है ?
(A) नगरपालिका का कार्यक्षेत्र
(B) नगर-निगम के आय स्रोत
(C) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(D) मौलिक अधिकार
10. हिन्दी के अलावा अन्य कितनी भाषाओं को संविधान द्वारा अनुसूचित भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है ?
(A) 20
(B) 21
(C) 18
(D) 19
11. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
12. नर्मदा घाटी परियोजना का संबंध किन राज्यों से है ?
(A) गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक
(C) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़
13. वेस्टइंडीज संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1950
(B) 1958
(C) 1973
(D) 1999
14. स्थानीय स्वशासन को संविधान के किस अनुच्छेद में स्थान दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 31
(B) अनुच्छेद 35
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 42
15. निम्न में से किसे ‘लोकतंत्र का प्राण’ कहा गया है ?
(A) स्थानीय स्वशासन
(B) राजनीतिक दल
(C) मौलिक अधिकार
(D) नीति-निदेशक तत्व
16. निम्न से कहाँ एकात्मक शासन व्यवस्था है ?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
17. गरीबी रेखा निर्धारण का कैलोरी मापदण्ड किसने दिया ?
(A) तेंदुलकर समिति
(B) योजना आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) नीति आयोग
18. भूमि का पारिश्रमिक क्या कहलाता है ?
(A) ब्याज
(B) मजदूरी
(C) लाभ
(D) लगान
19. भारत का सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य कौन है ?
(A) गोवा
(B) पंजाब
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक
20. देश की सीमा के अंदर एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं का मौद्रिक मूल्य कहलाता है ?
(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(B) सकल घरेलू उत्पाद
(C) शुद्ध घरेलू उत्पाद
(D) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
21. प्रो० वी० सी० महालनोबिस की अध्यक्षता में किसका गठन किया गया है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(B) मानव विकास सूचकांक
(C) राष्ट्रीय आय समिति
(D) योजना आयोग
22. निम्न में से किस देश की मुद्रा रुपया है ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) इनमें से सभी
23. बचत क्या है ?
(A) उपभोग तथा बचत का अंतर
(B) आय तथा उपभोग का अंतर
(C) उपभोग तथा उत्पादन का अंतर
(D) इनमें से कोई नहीं
24. निम्न में से क्या साख पत्र नहीं है ?
(A) चेक
(B) बैंक ड्राफ्ट
(C) अधिविकर्ष
(D) प्रतिज्ञा पत्र
25. बिहार का कौन-सा भाग सर्वाधिक बाढ़ प्रवण है ?
(A) पूर्वी
(B) उत्तरी
(C) दक्षिणी
(D) पश्चिमी
26. गुजरात में भयंकर भूकंप कब आया ?
(A) 1998
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2005
27. भूमिगत जल स्तर की गिरावट रोकने के लिए कौन योजना चलाई गई है ?
(A) वर्षा जल संग्रहण
(B) वाटर शेट मैनेजमेंट
(C) ड्रिप सिंचाई
(D) इनमें से सभी
28. निम्न में से कौन दक्षिण बिहार की नदी है ?
(A) गण्डक
(B) सोन
(C) कोसी
(D) कमला
29. रिक्टर पैमाने की प्रत्येक इकाई के बाद भूकंप की गहनता में कितनी वृद्धि होती है ?
(A) पाँच गुना
(B) सात गुना
(C) दस गुना
(D) पंद्रह गुना
30. भारत का बाइसवाँ राज्य कौन है ?
(A) गोवा
(B) मिजोरम
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर
31. 1974 के जन संघर्ष को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) हरित क्रांति
(B) संपूर्ण क्रान्ति
(C) इंद्रधनुषीय क्रांति
(D) श्वेत क्रांति
32. मुद्रा, बैंकिग, संचार जैसे मामले किस सूची में रखे गए हैं ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से सभी
33. यूरोपीयन सभ्यता का पालना किसे कहा जाता है ?
(A) यूनान
(B) पुर्तगाल
(C) इंग्लैण्ड
(D) पोलैंड
34. रूस की संसद को कहते हैं ?
(A) डायट
(B) संसद
(C) डयूमा
(D) सीनेट
35. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कहाँ हुई ?
(A) लखनऊ
(B) बर्लिन
(C) दिल्ली
(D) ताशकंद
36. तोंकिन फ्री स्कूल कहाँ स्थापित किया गया ?
(A) कम्बोडिया
(B) फ्रांस
(C) लाओस
(D) वियतनाम
37. इलबर्ट बिल किसके शासनकाल में पारित हुआ ?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कर्जन
38. अहसयोग आंदोलन का प्रस्ताव किस काँग्रेस अधिवेशन में स्वीकार किया गया ?
(A) नागपुर
(B) लाहौर
(C) लखनऊ
(D) कराची
39. मुद्रण का प्रारंभ किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) इंग्लैण्ड
(C) चीन
(D) जर्मनी
40. ‘इंडिपेंडेंस’ का प्रकाशन किसने किया ?
(A) एनी बेसेंट
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) गाँधीजी
(D) मार्टिन लूथर
41. निम्न में से किसकी नियुक्ति राज्य सरकार करती है ?
(A) महापौर
(B) मुखिया
(C) नगर-आयुक्त
(D) इनमें से सभी
42. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना निम्न में से किस व्यवस्था में होती है ?
(A) एक-दलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
43. निम्न में से क्या क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है ?
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) अलगाववाद
(C) राष्ट्रहित
(D) राष्ट्रीय एकता
44. कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति कहाँ की जाती है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) नगर निगम
(C) नगर पंचायत
(D) नगर परिषद्
45. निम्न में से कहाँ सामाजिक विभाजन का आधार भाषा था ?
(A) बेल्जियम
(B) उत्तरी आयरलैंड
(C) बोलिविया
(D) नेपाल
46. संविधान सभा का गठन कब किया गया ?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948
47. योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1954
48. भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई ?
(A) मई, 2000
(B) अप्रैल, 2001
(C) अप्रैल, 2002
(D) अगस्त, 2005
49. दक्षिण वियतनाम में किसकी प्रथम सरकार थी ?
(A) हो ची मिन्ह
(B) बाओ दाई
(C) न्यो दिन्ह दियम
(D) सिहानुक
50. प्रथम जेनेवा कन्वेंशन कब हुआ था ?
(A) 1854
(B) 1864
(C) 1874
(D) 1884
51. किस कानून के विरोध में जालियाँवाला बाग में सभा का आयोजन हुआ ?
(A) इलबर्ट बिल
(B) रॉलेट एक्ट
(C) साइमन कमीशन
(D) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
52. इटली का एकीकरण कब पूर्ण हुआ ?
(A) 1861
(B) 1871
53. लुई फिलिप किस देश का शासक था ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
54. अन्तरर्राष्ट्रीय महिला दिवस की घोषणा किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 1975
(B) 1978
(C) 1980
(D) 1985
55. भारत विश्व व्यापार संगठन का सदस्य कब बना ?
(A) 1995
(B) 1996
(C) 1998
(D) 1999
56. ब्रिटिश सरकार ने गाँधीजी को क्या उपाधि दी ?
(A) नाइट
(B) कैसर-ए-हिंदी
(C) महात्मा
(D) इनमें से सभी
57. ऑस प्रकार है
(A) गेहूँ का
(B) धान का
(C) मक्का का
(D) बाजरा का
58. निम्न में से कौन किसी रेल मंडल का मुख्यालय नहीं है ?
(A) विलासपुर
(B) हाजीपुर
(C) इंदौर
(D) कोलकाता
59. निम्न में से कौन विशेष आर्थिक क्षेत्र पश्चिम बंगाल में है ?
(A) सूरत
(B) सांताक्रूज
(C) कांडला
(D) फाल्टा
60. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना कौन-सी है ?
(A) तुंगभद्रा
(B) शारावती
(C) चंबल
(D) हीराकुंड
61. भारत में रेडियो का प्रसारण किसके द्वारा शुरू किया गया ?
(A) रेडियो क्लब ऑफ दिल्ली
(B) रेडियो क्लब ऑफ कलकत्ता
(C) आकाशवाणी
(D) रेडियो क्लब ऑफ बॉम्बे
62. पर्यावरण संरक्षण हेतु पहला विश्व शिखर सम्मेलन कब आयोजित हुआ ?
(A) 1972
(B) 1985
(C) 1992
(D) 1995
63. बिहार का कौन जिला जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) गया
(B) भोजपुर
(C) पूर्णिया
(D) कैमूर
64. निम्न में से किसे ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) सोन
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
65. निम्न में से कौन पूँजी बाजार का अंग है ?
(A) प्रतिभूति बाजार
(B) औद्योगिक बाजार
(C) विकास वित्त संस्थान
(D) इनमें से सभी
66. सहकारिता साख समिति विधान कब पारित हुआ ?
(A) 1904
(B) 1912
(C) 1914
(D) 1919
67. भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
68. भारत में (LPG) नीति कब अपनाई गई ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1995
(D) 2001
69. खनन को किस क्षेत्र में शामिल करते है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
70. व्यापारिक बैंक का एजेन्सी कार्य क्या है ?
(A) ऋण देना
(B) प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय करना
(C) लॉकर सुविधा देना
(D) जमा स्वीकार करना
71. सहकारिता का मूल तत्व क्या है ?
(A) आपसी सहयोग
(B) स्वैच्छिक सदस्यता
(C) जनतांत्रिक सचालन
(D) इनमें से सभी
72. निम्न में से किसके द्वारा पूँजी निर्माण होता है ?
(A) उपभोग
(B) विनिमय
(C) बचत
(D) विनियोग
73. दांडी यात्रा से किस आन्दोलन की शुरूआत हुई ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) चम्पारण सत्याग्रह
74. निम्न में से किस बैंक की स्थापना पहले हुई ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(C) बैंक ऑफ इण्डिया
(D) इंडियन बैंक
75. अखिल भारत ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) सुभाष चन्द्र बोस
76. ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1902
(B) 1906
(C) 1911
(D) 1912
77. सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) गुजरात
78. कल्पक्कम परमाणु विद्युत संयंत्र कहाँ स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
79. निम्न में से कौन पत्तन पूर्वी तट पर स्थित नहीं है ?
(A) तूतीकोरिन
(B) मार्मागाओ
(C) पारादीप
(D) विशाखापटनम
80. निम्न में से कौन मृदा निर्माण का कारक है ?
(A) जलवायु
(B) वनस्पति
(C) चट्टान
(D) इनमें से सभी
खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) (इतिहास)
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
1. 1929 की आर्थिक मंदी के प्रमुख कारण क्या थे ?
2. असहयोग आंदोलन के आर्थिक प्रभाव क्या थे ?
3. बौद्धिक जागरण ने रूसी क्रांति को किस प्रकार प्रभावित किया ?
4. वियतनाम में राष्ट्रवाद के उदय के कारण बताइए।
5. पूना समझौता किनके बीच और क्यों हुआ ?
6. न्यू डील क्यों लागू की गई ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 7 से 8 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
7. यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय के कारणों एवं प्रभाव की चर्चा कीजिए।
8. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के योगदान पर चर्चा कीजिए।
राजनीति विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
9. सांप्रदायिक लोकतंत्र के लिए खतरा किस प्रकार है?
10. ग्राम कचहरी के क्षेत्राधिकार बताइए।
11. लोकतंत्र में विपक्षी दल की क्या उपयोगिता होती है ?
12. संघात्मक एवं एकात्मक शासन व्यवस्था में अंतर स्पष्ट कीजिए।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 13 से 14 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
13. संघात्मक व्यवस्था राष्ट्रीय एकता में किस प्रकार सहायक है ? वर्णन कीजिए।
14. भारत की राजनीतिक पर सांप्रदायिक तथा जातीय विभेद के प्रभावों का वर्णन कीजिए।
अर्थशास्त्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
15. मानव विकास सूचकांक के घटक बताइए।
16. सतत् विकास क्यों आवश्यक है ?
17. चैक और ड्राफ्ट में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
18. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ता के चार अधिकारों को बताइए।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
19. व्यापारिक बैंक के प्रमुख कार्यों की विवेचना कीजिए।
20. बचत क्या है ? बचत को प्रभावित करने वाले तत्वों की विवेचना कीजिए।
भूगोल
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
21. भारत के चार प्रमुख राष्ट्रीय जलमागों के नाम बताइए।
22. संसाधन संरक्षण की उपयोगिता पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
23. डेल्टा मृदा की विशेषताएँ लिखिए ।
24. कृषि-आधारित और खनिज-आधारित उद्योगों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
25. बफर स्टॉक क्यों बनाया जाता है ?
26. सीमावर्ती सड़कों का क्या महत्व है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 से 28 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।
27. भारत में वन संपदा की वृद्धि के उपायों का उल्लेख कीजिए।
28. भारतीय कृषि पर भूमंडलीकरण के प्रभाव पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
आपदा प्रबंधन
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 32 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
29. प्राकृतिक आपदा में उपयोग होने वाले वैकल्पिक संचार माध्यमों के नाम लिखिए।
30. बाढ़ से होने वाली हानियों का उल्लेख कीजिए।
31. सूखे के कारणों को बताइए।
32. भूकंप प्रवण क्षेत्रों में किस प्रकार के मकान बनाए जाते हैं ?
– : समाप्त : –