Bihar Board Class 10th Social Science 2022 (Second Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Social Science 2022 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2022 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 80 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। केवल 40 प्रश्नों के ही उत्तर दें।

1. भारत में सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है
(A) नागार्जुन सागर
(B) कृष्णा सागर
(C) गोविंद बल्लभ पंत सागर
(D) गोविन्द सागर

2. सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित देश है
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) बांग्लादेश
(D) भूटान

3. मानचित्र में नीले रंग द्वारा किस भाग को दिखाया जाता है?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल

4. गुजरात का कच्छ प्रदेश किस भूकंपीय पेटी में है?
(A) जोन-1
(B) जोन-3
(C) जोन-4
(D) जोन-5

5. उत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) कोलकाता
(B) गोरखपुर
(C) हाजीपुर
(D) नई दिल्ली

6. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अतिचारण
(D) अधिक सिंचाई

7. भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उप-राष्ट्रपति

8. अंगकोरवाट मंदिर कहाँ है?
(A) वियतनाम
(B) थाइलैण्ड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया

9. मुदण कला का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) यूनान
(D) अमेरिका

10. विश्व की प्रथम पेपर मिल की स्थापना हुई थी ?
(A) जर्मनी में
(B) फ्रांस में
(C) चीन में
(D) इंग्लैण्ड में

11. ’95 थीसिस’ किसने लिखी?
(A) रूसो
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्टिन लूथर
(D) गुटेनबर्ग

12. मिरात-उल अखबार के संस्थापक कौन थे?
(A) राजा राममोहन राय
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) मनमोहन घोष
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान

13. कौन तापीय विद्युत परियोजना बिहार में है?
(A) कांटी तापीय विद्युत परियोजना
(B) कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना
(C) नबीनगर तापीय विद्युत परियोजना
(D) इनमें से सभी

14. ‘ऑल इंडिया रेडियो’ का नाम बदलकर आकाशवाणी कब किया गया?
(A) 1936
(B) 1947
(C) 1957
(D) 1960

15. अल्यूमिनियम किस खनिज से सम्बन्धित है?
(A) ताँबा
(B) अभ्रक
(C) लौह अयस्क
(D) बॉक्साइट

16. नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) केरल
(D) झारखण्ड

17. बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?
(A) झारखण्ड
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात

18. सूचना का अधिकार कानून कब लागू हुआ?
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2008
(D) 2010

19. नेपाल के साथ भारत के किस राज्य की सबसे लम्बी सीमा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखण्ड

20. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) लाल कृष्ण आडवानी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) कांशी राम
(D) कल्याण सिंह

21. पंचायतों में महिलाओं के लिए कितना प्रतिशत स्थान आरक्षित है?
(A) 27 प्रतिशत
(B) 33 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं

22. राज्य वित्त आयोग का गठन किया जाता है
(A) पंचायतों की वित्तीय स्थिति के पुनरावलोकन हेतु
(B) केन्द्र और राज्यों के वित्तीय सम्बन्ध के पुनरावलोकन हेतु
(C) बैंकों की वित्तीय स्थिति के पुनरावलोकन हेतु
(D) इनमें से सभी

23. बिहार में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) मोतिहारी
(B) गया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना

24. बिहार में छात्र आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(C) जगजीवन राम
(D) योगेन्द्र शुक्ला

25. निम्न में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है?
(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(B) लोक जनशक्ति पार्टी
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी

26. बोलिविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण क्या था?
(A) लोकतंत्र की स्थापना
(B) जल का निजीकरण
(C) बिजली का निजीकरण
(D) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि

27. बोलिविया किस महादेश का हिस्सा है?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) एशिया

28. निम्न में से किसे प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) वित्तीय क्षेत्र

29. स्वीडन की मुद्रा क्या है?
(A) पॉण्ड
(B) डॉलर
(C) रूबल
(D) क्रोना

30. गरीबी के कुचक्र की धारणा किसने दी है?
(A) अलफ्रेड मार्शल
(B) किन्स
(C) पीगू
(D) रैगनर नर्क्स

31. कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए पुनर्वित करने वाली शीर्ष संस्था कौन है?
(A) भूमि विकास बैंक
(B) नाबार्ड
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) व्यावसायिक बैंक

32. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी
(A) 1935 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1955 में

33. निम्न में से कौन राज्य रेल मार्ग से नहीं जुड़ा है?
(A) असम
(B) नागालैण्ड
(C) मणिपुर
(D) मेघालय

34. वायु परिवहन की राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1953
(D) 1964

35. भारत का प्रथम निर्यात संवर्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया?
(A) फाल्टा
(B) कांडला
(C) चेन्नई
(D) नोएडा

36. बिहार का कितना क्षेत्र वनों से आच्छादित है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 28%
(D) 7%

37. धान का एक प्रकार है
(A) ऑस
(B) अमन
(C) बोरो
(D) इनमें से सभी

38. निम्न में कौन कार्बनिक खनिज है?
(A) कोयला
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) ताँबा

39. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) जोहांसबर्ग
(B) रियो डी जेनेरो
(C) न्यूयार्क
(D) क्योटो

40. निम्न में से कौन कृषि आधारित नहीं है?
(A) चीनी उद्योग
(B) जूट उद्योग
(C) सूती वस्त्र उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग

41. सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय भारत के वायसराय कौन थे?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड इरविन
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लार्ड मिंटो

42. जेनेवा संधि कब हुई ?
(A) 1954
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1985

43. चौरी-चौरा कांड हुआ था
(A) 1920 में
(B) 1922 में
(C) 1930 में
(D) 1942 में

44. विश्व का पहला समाजवादी देश था
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) भारत

45. हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी थे
(A) फ्रांसीसी
(B) डच
(C) ब्रिटिश
(D) पुर्तगाली

46. वियतनाम का एकीकरण हुआ ?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1979
(D) 1975

47. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
(A) सेनापति
(B) गृहमंत्री
(C) सचिव
(D) प्रधानमंत्री

48. किन्हें सीमान्त गाँधी के नाम से जाना जाता है?
(A) के. केलप्पन
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) सी. राजगोपालाचारी

49. बिहार में अति जल दोहन से किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह

50. चिपको आन्दोलन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) मेधा पाटकर
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) विनोबा भावे
(D) कैलाश सत्यार्थी

51. निम्न में कौन अनवीकरणीय संसाधन है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) जीवाश्म ईंधन
(C) जल विद्युत
(D) पवन ऊर्जा

52. भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) शिलांग
(B) शिवसमुद्रम
(C) दार्जिलिंग
(D) अगरतला

53. बिहार का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन है ?
(A) औरंगाबाद
(B) पूर्णिया
(C) पटना
(D) वैशाली

54. भारत में मुख्यतः किस प्रकार का कोयला पाया जाता है?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट

55. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है?
(A) मॉसिनराम
(B) चेरापूँजी
(C) गुवाहाटी
(D) अगरतला

56. बिहार की प्राचीनतम नदी घाटी परियोजना है ?
(A) सोन परियोजना
(B) गंडक परियोजना
(C) कोसी परियोजना
(D) दामोदर परियोजना

57. मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था?
(A) महाराष्ट्र
(B) बंगाल
(C) गुजरात
(D) केरल

58. भारत की प्राचीनतम कोयले की खान कौन है?
(A) रानीगंज
(B) झरिया
(C) धनबाद
(D) कोरबा

59. बोनस भुगतान अधिनियम किस पंचवर्षीय योजना के दौरान बना?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

60. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई?
(A) बम्बई
(B) कलकत्ता
(C) पटना
(D) दिल्ली

61. पावरलूम का आविष्कार किसने किया?
(A) जेम्स वॉट
(B) जॉन के
(C) एडमण्ड कार्टराईट
(D) क्रॉम्पटन

62. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पेरिस
(B) वाशिंगटन डी. सी.
(C) रोम
(D) जेनेवा

63. सिंगापुर कब आंजाद हुआ?
(A) 1955
(B) 1960
(C) 1962
(D) 1965

64. भारत सदस्य नहीं है ?
(A) दक्षेस का
(B) ओपेक का
(C) जी-15 का
(D) डब्ल्यू. टी. ओ. का

65. मनरेगा शुरू हुई थी ?
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) गुजरात में
(D) कर्नाटक में

66. निम्न में से कौन गैर-आर्थिक आधारभूत संरचना का अंग है?
(A) ऊर्जा
(B) शिक्षा
(C) यातायात
(D) संचार

67. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1945
(B) 1965
(C) 1975
(D) 1995

68. ब्रंटलैंड आयोग सम्बन्धित है ?
(A) समावेशी विकास से
(B) आधारभूत संरचना से
(C) सतत विकास से
(D) आर्थिक विकास से

69. प्रथम राष्ट्रीय मानव विकास रिपोर्ट किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जारी हुई?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मनमोहन सिंह

70. नीति आयोग का गठन हुआ था
(A) जनवरी 2015
(B) जनवरी 2016
(C) फरवरी 2017
(D) फरवरी 2018

71. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान किसने लगाया था?
(A) डॉ० वी० के. आर. वी. राव
(B) प्रो० पी. सी. महलानोबिस
(C) दादाभाई नौरजी
(D) सी. राजगोपालाचारी

72. ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन हैं?
(A) प्रो० मो० युनुस
(B) अमर्त्य सेन
(C) बिमल जलान
(D) सी. रंगराजन

73. सहकारिता साख समिति कानून कब पारित हुआ ?
(A) 1902
(B) 1904
(C) 1910
(D) 1919

74. भारत की वित्तीय राजधानी किस नगर को कहा जाता है ?
(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) बेंगलुरु
(D) मुंबई

75. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) विनिर्माण क्षेत्र

76. स्वर्ण आभूषणों की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है?
(A) ISI मार्क
(B) एगमार्क
(C) हॉलमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

77. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हुआ
(A) 1986 में
(B) 1980 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में

78. ‘बिहार का शोक’ किस नदी को कहा जाता है?
(A) सोन
(B) कोसी
(C) पुनपुन
(D) गंगा

79. महासागर की तली पर होनेवाले कंपन का सम्बन्ध है
(A) झंझावात से
(B) चक्रवात से
(C) सुनामी से
(D) इनमें से कोई नहीं

80. संसाधनों की खोज एवं प्रबंधन के लिए किस उपग्रह का प्रयोग किया जाता है?
(A) संचार उपग्रह
(B) सुदूर संवेद उपग्रह
(C) नेविगेशन उपग्रह
(D) ध्रुवीय उपग्रह

खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) (इतिहास)

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. 1848 के फ्रांसीसी क्रांति के कारण क्या थे?
2. चम्पारण सत्याग्रह का संक्षिप्त विवरण दें।
3. विऔद्योगीकरण से आप क्या समझते हैं ?
4. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
5. क्रांति से पूर्व रूसी किसानों की स्थिति कैसी थी?
6. खिलाफत आन्दोलन क्यों हुआ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 7 से 8 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

7. हिन्द-चीन में राष्ट्रवाद के विकास का वर्णन करें।
8. असहयोग आन्दोलन के कारण एवं परिणाम बताइए।

राजनीति विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

9. नगर निगम के किन्हीं दो कार्यों का वर्णन करें।
10. धर्मनिरपेक्षता से आप क्या समझते हैं?
11. दल-बदल कानून क्या है?
12. गुप्त मतदान को परिभाषित करें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 13 से 14 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

13. ग्राम कचहरी की संरचना एवं कार्यों का वर्णन करें।
14. शिक्षा का अभाव लोकतंत्र के लिए चुनौती क्यों है?

अर्थशास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

15. प्रति व्यक्ति आय और राष्ट्रीय आय में क्या अन्तर है?
16. आर्थिक नियोजन को परिभाषित करें।
17. स्वयं सहायता समूह से आप क्या समझते हैं?
18. उदारीकरण से क्या अभिप्राय है?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

19. उपभोक्ता संरक्षण हेतु सरकार द्वारा गठित त्रिस्तरीय न्यायिक प्रणाली को व्याख्या करें।
20. मिश्रित अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषताओं का उल्लेख करें।

भूगोल

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

21. गोंडवाना समूह के दो कोयला क्षेत्रों के नाम बताइए।
22. पर्णपाती वनों के किन्हीं चार वृक्षों के नाम लिखिए।
23. नवीकरणीय ऊर्जा के चार उदाहरण दीजिए।
24. नकदी फसल और रोपण फसल में क्या अन्तर है?
25. बिहार में कृषि की निम्न उत्पादकता के दो कारण बताइए?
26. मृदा संरक्षण में फसल चक्रण किस प्रकार सहायक है?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 से 28 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

27. शक्ति संसाधनों के संरक्षण की दिशा में उठाये गये प्रयासों का उल्लेख कीजिए।
28. भूखमरी की समस्या के निवारण के लिए सरकार द्वारा अपनाई गई खाद्य सुरक्षा प्रणाली विवेचना कीजिए।

आपदा प्रबंधन

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 32 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

29. सुखाड़ में मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए?
30. भूकम्प संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए?
31. वर्षा जल संग्रहण से आपका क्या अभिप्राय है?
32. आपदा प्रबंधन की आवश्यकता क्यों है?

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top