Bihar Board Class 10th Social Science 2021 (Second Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Social Science 2021 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2021 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 80 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। केवल 40 प्रश्नों के ही उत्तर दें।

1. भारत में सबसे लम्बा बाँध है
(A) रिहन्द बाँध
(B) हीराकुड बाँध
(C) भाखड़ा नांगल बाँध
(D) नरौरा बाँध

2. किस खनिज को ‘उद्योगों की जननी’ कहा जाता है?
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) मैंगनीज

3. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस

4. गण्डक परियोजना है ?
(A) बेतिया में
(B) वाल्मीकि नगर में
(C) मोतिहारी में
(D) छपरा में

5. निम्न राज्यों में से किसमें सर्वाधिक वन-क्षेत्र है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल

6. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना है ?
(A) भागलपुर जिला में
(B) मुंगेर जिला में
(C) बाँका जिला में
(D) मुजफ्फरपुर जिला में

7. सूखे के लिए उत्तरदायी कारक है
(A) वर्षा की कमी
(B) भूकम्प
(C) बाढ़
(D) ज्वालामुखी क्रिया

8. बिहार में कौन बाढ़ प्रवण क्षेत्र है?
(A) पूर्वी बिहार
(B) दक्षिण बिहार
(C) पश्चिम बिहार
(D) उत्तर बिहार

9. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है?
(A) समाचारपत्र
(B) टेलीफोन
(C) टेलीविजन
(D) इनमें से सभी

10. मानवीय पूँजी निर्माण का मुख्य घटक है ?
(A) स्वास्थ्य सेवाएँ
(B) आवास
(C) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(D) इनमें से सभी

11.. वैश्वीकरण का क्या अर्थ है?
(A) आयात पर नियंत्रण
(B) निर्यात पर नियंत्रण
(C) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय
(D) इनमें से कोई नहीं

12. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से हरित क्रांति सम्बन्धित है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति

14. बिहार राज्य है ?
(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान

15. निम्नांकित में कौन हमारे रहन-सहन के स्तर को प्रभावित करता है ?
(A) राजकीय आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) इनमें से कोई नहीं

16. बिहार में कितने जिले हैं?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38

17. बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है?
(A) बिहार शरीफ
(B) राजगीर
(C) गया
(D) बांका

18. सासाराम नगर का विकास कब हुआ था ?
(A) मध्ययुग में
(B) प्राचीन युग में
(C) आधुनिक युग में
(D) इनमें से कोई नहीं

19. गोविंद सागर कृत्रिम जलाशय सम्बन्धित है ?
(A) रिहन्द बाँध से
(B) हीराकुड बाँध से
(C) भाखड़ा नांगल बाँध से
(D) नरौरा बाँध से

20. सर्वाधिक भूस्खलन प्रवण राज्य है ?
(A) उत्तराखंड
(B) ओडिशा
(C) झारखंड

21. बिहार का कौन-सा भाग सर्वाधिक सूखा प्रवण है?
(A) उत्तर बिहार
(B) पूर्वी बिहार
(C) दक्षिण बिहार
(D) मध्य प्रदेश

22. 1871 में कौन-सी संधि हुई थी?
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) वियना कांग्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं

23. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ ?
(A) संघीय शासन व्यवस्था
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) गणराज्य
(D) अधिनायकवाद

24. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) केरेन्सकी
(B) ट्रॉटस्की
(C) लेनिन
(D) स्टालिन

25. भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को कहते हैं ?
(A) भूकंप केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) उपकेन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

26. सुनामी सम्बन्धित है ?
(A) स्थल से
(B) आकाश से
(C) समुद्र से
(D) इनमें से कोई नहीं

27. मलबे के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग होता है?
(A) हेलीकॉप्टर
(B) दूरबीन
(C) इन्फ्रारेड कैमरा
(D) माइक्रोस्कोप

29. निम्न निम्न में से कौन खरीफ की फसल है?
(A) गेहूँ
(B) तिलहन
(C) जौ
(D) धान

28. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटना

30. ऑपरेशन फ्लड क्या है?
(A) बाढ़ नियंत्रण
(B) डेयरी विकास
(C) बाँध का रखरखाव
(D) इनमें से कोई नहीं

31. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना कब हुई ?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1942
(D) 1945

32. भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई?
(A) सुरत
(B) मुम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता

33. जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था?
(A) काउंट कावूर
(B) बिस्मार्क
(C) गैरीबाल्डी
(D) मेजिनी

34. फ्रैंकफर्ट की संधि किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1864 में
(B) 1866 में
(C)1870 में
(D) 1871 में

35. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया?
(A) हम्फ्री डेवी
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) जेम्स वाट
(D) क्रॉम्पटन

36. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था ?
(A) इंकलाब जिंदाबाद
(B) करो या मरो
(C) फूट डालो और शासन करो
(D) वन्दे मातरम

37. समाजवादियों की बाइबिल किसे कहा जाता है ?
(A) सोशन काट्रैक्ट
(B) दास कैपिटल
(C) अप्रैल थीसिस
(D) इनमें से कोई नहीं

38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(A) 1857 में
(B) 1885 में
(C) 1920 में
(D) 1947 में

39. गांधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था?
(A) चम्पारण में
(B) खेड़ा में
(C) अहमदाबाद में
(D) कोलकाता में

40. मुद्रण का आविष्कार कहाँ हुआ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका

41. बिहार में प्रायः कैसी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी

42. आयुर्वेद का जनक किन्हें कहा जाता है ?
(A) पतंजलि
(B) चरक
(C) सुश्रुत
(D) इनमें से कोई नहीं

43. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन हैं ?
(A) 15
(B) 20
(C) 18
(D) 7

44. निम्न में से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है ?
(A) मैग्नेटाइट
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना पत्थर

45. सबसे घटिया कोयला है ?
(A) ऐंथ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट

46. निम्न में से कौन रोपण रोपण फसल नहीं है?
(A) रबड़
(B) गन्ना
(C) धान
(D) चाय

47. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है?
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) जौ
(D) धान

48. बिहार में कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र है?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36.5

49. एशिया और यूरोप के बीच कौन प्राचीन प्राचीन स्थल व्यापारिक मार्ग था?
(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरी पथ
(D) दक्षिण पथ

50. चौरी-चौरा कांड के बाद गाँधीजी ने निम्नलिखित में से किस आंदोलन को बंद कर दिया?
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

51. अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जून
(D) 1 जुलाई

52. वर्तमान में भारत में कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं?
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 10

53. ‘सूचना का अधिकार’ संबंधी कानून कब पारित हुआ था?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में

54. किसने कहा था “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है”?
(A) अरस्तू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रूसो
(D) सुकरात

55. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा किस संविधान संशोधन से प्राप्त हुआ?
(A) 72 वाँ
(B) 73 वाँ
(C) 74 वाँ
(D) 75 वाँ

56. भारत में लोकतंत्र की सफलता में क्या बाधा है?
(A) अशिक्षा
(B) गरीबी
(C) बेरोजगारी
(D) इनमें से सभी

57. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) वित्त विभाग
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद

58. निम्न में से कौन पिछड़ा राज्य है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार

59. आर्थिक क्रियाओं का क्या उद्देश्य है?
(A) मनोरंजन
(B) समाज सेवा
(C) परोपकार
(D) जीविकोपार्जन

60. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) दादाभाई नौरोजी

61. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन-सी है?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें से सभी

62. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल

63. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई

64. सोपानी कृषि प्रचलित है
(A) हरियाणा में
(B) पंजाब में
(C) बिहार के मैदानी क्षेत्रों में
(D) उत्तराखंड में

65. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी?
(A) किसानों पर
(B) श्रमिकों पर
(C) व्यापारियों पर
(D) उद्योगपतियों पर

66. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था ?
(A) हंटर समिति
(B) डायर समिति
(C) मांटेग्यू समिति
(D) चेम्सफोर्ड समिति

67. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्मस्थान कहाँ है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरा

68. ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) पटना
(B) नवादा
(C) मुंगेर
(D) नालंदा

69. किस देश की सीमा बिहार से जुड़ी है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन

70. गठबंधन की सरकार बनाने के लिए किस प्रकार की दलीय की जरूरत है ?
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

71. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) लाल कृष्ण आडवानी
(B) मुरली मनोहर जोशी
(C) राजनाथ सिंह
(D) अटल बिहारी वाजपेयी

72. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब हुई ?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980

73. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का नेतृत्व किसने किया ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जय प्रकाश नारायण

74. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1971
(D) 1972

75. भारत में किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत हुई?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

76. निम्नलिखित में से कौन केन्द्र शासित प्रदेश है?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल

77. संघ सरकार का उदाहरण है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) इनमें से सभी

78. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक

79. कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग किया जाता है?
(A) हॉलमार्क
(B) एगमार्क
(C) इको
(D) इनमें से कोई नहीं

80. निम्न में से कौन प्राथमिक क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) (इतिहास)

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. वियना काँग्रेस की दो उपलब्धियाँ बताइए।
2. औद्योगिक क्रान्ति के किन्हीं दो नकारात्मक प्रभावों को बताएँ।
3. बिहार के किसान आंदोलन पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
4. स्लम पद्धति की शुरुआत कैसे हुई?
5. आर्थिक संकट से आप क्या समझते हैं?
6. चम्पारण सत्याग्रह का संक्षिप्त परिचय दीजिए।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 7 से 8 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

7. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में प्रेस की भूमिका एवं प्रभावों की समीक्षा करें।
8. असहयोग आन्दोलन के कारणों एवं परिणामों की व्याख्या करें।

राजनीति विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

9. लैंगिक विभेद से क्या अभिप्राय है?
10. भारत ने बहदलीय प्रणाली को क्यों अपनाया?
11. लोकतंत्र से आप क्या समझते हैं?
12. गुप्त मतदान क्या है?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 13 से 14 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

13. ग्राम पंचायत के संगठन एवं कार्यों का वर्णन करें।
14. लोकतंत्र की सफलता के लिए कौन-सी आवश्यक शर्तें हैं?

अर्थशास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

15. वस्तु विनिमय प्रणाली को परिभाषित कीजिए।
16. आर्थिक नियोजन क्या है?
17. उपभोक्ता शोषण से आप क्या समझते हैं?
18. बिहार में वैश्वीकरण के कोई दो नकारात्मक प्रभाव बताइए।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

19. अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं? अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के विषय में बताइए।
20. बचत क्या है? बचत को निर्धारित करने वाले तत्वों की विवेचना करें।

भूगोल

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

21. परंपरागत और गैर-परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों में अंतर बताइए।
22. खनिज को परिभाषित कीजिए।
23. भारतीय नदियों के प्रदूषण के कारणों का वर्णन करें।
24. पर्यावरण के लिए वन क्यों महत्वपूर्ण हैं?
25. भारत की दो नकदी एवं दो रेशेवाली फसलों के नाम बताइए।
26. नदी घाटी परियोजना के किन्हीं दो लाभों का उल्लेख कीजिए।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 से 28 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

27. किस प्रकार मानवीय क्रियाएँ वनस्पति एवं जीव-जन्तुओं के ह्रास के लिए उत्तरदायी हैं?
28. बिहार में कृषि की समस्याओं की विवेचना कीजिए।

आपदा प्रबंधन

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 32 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

29. आकस्मिक प्रबंधन में स्थानीय प्रशासन की भूमिका का वर्णन करें।
30. सुनामी से बचाव के दो उपायों का उल्लेख कीजिए।
31. प्राकृतिक आपदा के विभिन्न प्रकारों की विवेचना कीजिए।
32. सूखे को परिभाषित कीजिए।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top