Bihar Board Class 10th Social Science 2020 (First Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Social Science 2020 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2020 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 48 तक के प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें। केवल 40 प्रश्नों के ही उत्तर दें।

1. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़

2. भारत का प्रथम लौह-इस्पात उत्पादक उद्योग है
(A) भारतीय लौह और इस्पात कंपनी (IISCO)
(B) टाटा लौह और इस्पात कंपनी (TISCO)
(C) बोकारो स्टील सिटी
(D) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात प्लान्ट

3. स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बन्धित है
(A) रेलवे से
(B) सड़क मार्ग से
(C) जल मार्ग से
(D) वायु मार्ग से

4. गण्डक परियोजना है ?
(A) बेतिया में
(B) वाल्मीकिनगर में
(C) मोतिहारी में
(D) छपरा में

5. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ?
(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ

6. किसने कहा, मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह

7. भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 16 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 19 वर्ष

8. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है?
(A) संघीय और अध्यक्षीय
(B) संघीय और संसदीय
(C) एकात्मक और अध्यक्षीय
(D) एकात्मक और संघीय

9. संघ राज्य की विशेषता नहीं है ?
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका

10. संघ सरकार का उदाहरण है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं

11. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) मोरारजी देशाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण

12. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने निम्नांकित किन मुद्दे पर सफलता पाई है?
(A) राजनीतिक असमानता को समाप्त कर दिया है
(B) लोगों के बीच टकरावों को समाप्त कर दिया है
(C) बहुमत समूह और अल्प समूह के साथ एक जैसा व्यवहार करता है
(D) समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों के बीच आर्थिक पैमाना कम कर दिया है

13. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री

14. रक्त एवं लौह की नीति का अवलम्बन किसने किया था?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम I

15. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा

16. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) फरवरी, 1917
(B) नवंबर, 1917
(C) अप्रैल, 1917
(D) सितम्बर, 1905

17. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल

18. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार

19. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है?
(A) सैन्य सेवा
(B) वित्त सेवा
(C) मॉल सेवा
(D) रेल सेवा

20. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलुरू

21. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?
(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) उच

22. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1942

23. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है ?
(A) ओडिशा में
(B) झारखंड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में

24. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी ?
(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(B) आक्रामक प्रवृत्ति
(C) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(D) शोषणकारी प्रवृत्ति

25. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है?
(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चंपारण

26. रेल वर्कशाप कहाँ स्थित है?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना

27. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?
(A) समुद्र में भूकंप
(B) मैदानी क्षेत्र में भूकंप
(C) पर्वत पर भूकंप
(D) इनमें से कोई नहीं

28. सुखाड़ क्या है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं

29. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है ?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई

30. मानव शरीर में जल की मात्रा होती है
(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%

31. निम्न जीवों में कौन केवल भारत में पाया जाता है?
(A) मगरमच्छ
(B) डॉल्फिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ

32. सीमेन्ट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है ?
(A) चूनापत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लौह अयस्क

33. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन-सी है?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें से कोई नहीं

34. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C) शिक्षा क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र

35. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से सभी

36. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?
(A) 50 रु०
(B) 70 रु०
(C) 10 रु
(D) इनमें से कोई नहीं

37. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?
(A) दूर संचार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज के लिए
(D) दूरदर्शन के लिए

38. निम्न में कौन भूकम्प का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है?
(A) देहरादून
(B) राँची
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई

39. निम्न में से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली

40. भारत में वित्तीय वर्ष कौन कहा जाता है?
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

41. निम्न में से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था
(D) बहुसंख्यकों का शासन

42. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है ?
(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानून कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर

43. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है ?
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद

44. कोयला है ?
(A) अनवीकरणीय संसाधन
(B) नवीकरणीय संसाधन
(C) जैव संसाधन
(D) इनमें से कोई नहीं

45. भूस्खलन है ?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं

46. महासागर तल के कंपन का परिणाम है
(A) हिमस्खलन
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं

47. पृथ्वी की सतह पर सर्वप्रथम पहुँचनेवाली भूकम्प-तरंग है ?
(A) पी तरंग
(B) एस तरंग
(C) एल तरंग
(D) टी तरंग

48. सुनामी का सम्बन्ध है ?
(A) स्थल से
(B) समुद्र से
(C) आसमान से
(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) (इतिहास)

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 5 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. इटली तथा जर्मनी के एकीकरण में आस्ट्रिया की भूमिका क्या थी?
2. दांडी यात्रा का क्या उद्देश्य था?
3. “असहयोग आंदोलन प्रथम जन आंदोलन था।” टिप्पणी करें।
4. औद्योगीकरण ने मजदूरों की आजीविका को किस तरह प्रभावित किया?
5. गाँव के कृषिजन्य आर्थिक क्रियाकलापों की विशेषता को दर्शायें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 6 से 7 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

6. इटली के एकीकरण में मेजिनी, कावूर और गैरीबॉल्डी के योगदानों को बतायें।
7. नई आर्थिक नीति क्या है? विवेचना करें।

राजनीति विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 8 से 13 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

8. भारत में किस तरह जातिगत असमानताएँ जारी हैं? स्पष्ट करें।
9. सत्ता की साझेदारी लोकतंत्र में क्या महत्व रखती है?
10. बिहार में हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख कारण क्या थे?
11. भारतवर्ष में लोकतंत्र के भविष्य को आप किस रूप में देखते हैं?
12. आतंकवाद लोकतंत्र की चुनौती है। कैसे?
13. भावी समाज में लोकतंत्र की जिम्मेवारी और उद्देश्य पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 14 से 15 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

14. जीवन के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख करें जिसमें भारत में स्त्रियों के साथ भेदभाव है या वे कमजोर स्थिति में हैं।
15. भारतवर्ष में लोकतंत्र कैसे सफल हो सकता है?

अर्थशास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 16 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

16. अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं?
17. आय की गरीबी के साथ संबंध स्थापित करें।
18. ATM क्या है?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

19. सहकारिता के महत्वपूर्ण तत्व क्या हैं? राज्य के विकास में इसकी भूमिका का वर्णन करें।
20. विश्व के लिए भारत सेवा प्रदाता के रूप में किस तरह जाना जाता है? उदाहरण सहित लिखें।

भूगोल

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 25 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

21. फसल चक्रण, मृदा संरक्षण में किस प्रकार सहायक है?
22. भारत की नदियों के प्रदूषण के कारणों का वर्णन कीजिए।
23. वन्य जीवों के ह्रास के चार प्रमुख कारकों का उल्लेख कीजिए।
24. खनिजों के संरक्षण एवं प्रबंधन से आप क्या समझते हैं?
25. सौर ऊर्जा का उत्पादन कैसे होता है?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 26 से 27 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्न का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

26. उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं?
27. भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन एवं संचार की महत्ता का वर्णन कीजिए।

आपदा प्रबंधन

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 31 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

28. आपदाएँ कितने प्रकार की होती हैं?
29. बाढ़ नियंत्रण के लिए उपाए बताएँ।
30. भूकंप और सुनामी के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए।
31. आकस्मिक प्रबंधन में स्थानीय प्रशासन की भूमिका का वर्णन करें।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top