Bihar Board Class 10th Social Science 2019 (First Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Social Science 2019 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2019 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 40 तक के पत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।

1. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक केन्द्र है ?
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा

2. चावल है ?
(A) खरीफ फसल
(B) रबी फसल
(C) जायद फसल
(D) इनमें से कोई नहीं

3. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सी कृषि पर आधारित नहीं है ?
(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र

4. सुनामी कहाँ आती है ?
(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित नदियों में से किसे ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन

6. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ कानून कब लागू हुआ ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

7. वर्तमान में नेपाल की शासन प्रणाली क्या है ?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

8. W.T.O (विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1995
(B) 1994
(C) 1996
(D) इनमें से कोई नहीं

9. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में देश के सभी नागरिकों को कौन सा मूल अधिकार दिया गया है ?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

10. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है ?
(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) इनमें से कोई नहीं

11. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण कौन-सा नहीं है ?
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पैट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस

12. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?
(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय

13. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई ?
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में

14. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ?
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं

15. जलियाँवाला बाग हत्याकांड, कब हुआ ?
(A) 13 अप्रैल, 1919
(B) 14 अप्रैल, 1919
(C) 15 अप्रैल, 1919
(D) 16 अप्रैल, 1919

16. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित नहीं किया गया है ?
(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(B) उदारीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

17. बोलीविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था ?
(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

18. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा से शुरू हुआ ?
(A) 1920, भुज
(B) 1930, अहमदाबाद
(C) 1930, दांडी
(D) इनमें से कोई नहीं

19. भारत में वित्तीय वर्ष होता है ?
(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) इनमें से कोई नहीं

20. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?
(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना

21. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च

22. गुटेनवर्ग का जन्म हुआ था ?
(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंग्लैण्ड में

23. इनमें से कौन सा संस्थागत वित्त का साधन है ?
(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

24. ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया था ?
(A) राम कृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) कोई नहीं

25. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है ?
(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाईल
(C) रेडियो
(D) इनमें से कोई नहीं

26. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लियो टॉलस्टॉय
(C) दोस्तोयेव्स्की
(D) ऐंजल्स

27. किसने कहा- “संसाधन होते नहीं, बनते हैं ?”
(A) जिम्मरमैन
(B) महात्मा गाँधी
(C) संदीप पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं

28. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) इनमें से कोई नहीं

29. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना ?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

30. निम्न में से कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) इनमें से सभी

31. बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?
(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह

32. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं

33. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ?
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मोर
(D) तोता

34. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया ?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश

35. अंगकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया ?
(A) सूर्यवर्मन द्वितीय (II)
(B) नोरोदोम सिहानॉक
(C) कुआंग
(D) इनमें से कोई नहीं

36. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) निर्वाचन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

37. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है ?
(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) इनमें से कोई नहीं

38. निम्न में से किसको प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

39. टीपू सुल्तान शासक थे ?
(A) मैसूर
(B) शिमला
(C) कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं

40. किसने कहा, “बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है ?”
(A) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड – ब (गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

इतिहास

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 5 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. मेजिनी कौन था ?
2. पूँजीवाद क्या है ?
3. हिन्द-चीन फ्रांसीसी प्रसार का वर्णन करें।
4. न्यूनत मजदूरी कानून कब पारित हुआ और इसके क्या उद्देश्य थे ?
5. छापाखाना यूरोप में कैसे प्रारंभ हुआ ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 6 से 7 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

6. रूसी क्रांति के कारणों की विवेचना करें।
7. भूमंडलीकरण के कारण आमलोगों के जीवन में आने वाले परिवर्तनों को स्पष्ट करें ।

राजनीति विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 8 से 13 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

8. सामाजिक विभाजन से आप क्या समझते हैं ?
9. राजनीति दल लोकतंत्र में क्यों आवश्यक है ?
10. संघीय शासन की दो विशेषताएँ बताएँ।
11. सांप्रदायिकता क्या है ?
12. पंचायती राज क्या है ?
13. दबाव-समूह की परिभाषा दें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 14 से 15 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

14. भारतीय लोकतंत्र की दो चुनौतियों का वर्णन करें।
15. ‘सूचना के अधिकार अधिनियम-2005’ का संक्षिप्त विवरण अपने शब्दों में दें।

अर्थशास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 16 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

16. अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ?
17. प्रति व्यक्ति आय क्या है ?
18. वस्तु-विनिमय क्या है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

19. व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्यों की विवेचना करें।
20. वैश्वीकरण के बिहार पर पड़े प्रभावों को बताएँ।

भूगोल

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 25 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

21. संसाधन को परिभाषित कीजिए।
22. जल संसाधन के क्या उपयोग हैं?
23. वन्य जीवों के ह्यस के लिए उत्तरदायी चार प्रमुख कारकों का उल्लेख करें।
24. झारखंड के मुख्य लौह अयस्क खनन केन्द्रों के नाम लिखिए।
25. भारतीय कृषि की पाँच प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 26 से 27 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है।

26. जैव विविधता क्या है? यह मानव के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं ?
27. धात्विक एवं अधात्विक खनिजों में क्या अन्तर है ?

आपदा प्रबंधन

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 28 से 31 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

28. भूकम्प के प्रभावों को कम करने वाले चार उपायों का उल्लेख करें।
29. आग-आपदा के समय कौन से उपाय करना चाहिए ?
30. सुखाड़ के लिए उत्तरदायी कारकों की विवेचना करें।
31. भू-स्खलन क्या है ?

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top