Bihar Board Class 10th Social Science 2018 (Second Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Social Science 2018 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2018 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें। (40×1=40)

1. ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी

2. मार्च 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है?
(A) तिंतसीन
(B) कैंटन
(C) हो-ची मिन्ह
(D) इनमें से कोई नहीं

4. पूर्ण स्वरज्य की मांग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?
(A) 1929, लाहौर
(B) 1933, कलकत्ता
(C) 1931, कराँची
(D) 1924 बेलगाम

4. वल्लभ भाई पटेल को “सरदार” की उपाधि किस “किसान आन्दोलन” के दौरान दी गई?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चम्पारण

5. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911

6. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग

7. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन सी थी?
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज

8. भूमंडलीकरण की शुरूआत किस दशक में हुई?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशम में
(D) 1980 के दशक में

9. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल

10. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका

11. मेंढ़क के प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन सा है?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एड्रिन
(D) फॉसफोरस

12. बिहार में अति जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है?
(A) फ्लोराइड
(B) कलोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लोह

13. संविधान की धारा 21 का संबंध है-
(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(D) खनिज सम्पदा संरक्षण से
(C) जल-संसाधन संरक्षण से

14. बिहार के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(A) 15
(B) 20
(C) 10
(D) 7

15. एल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
(A) मैग्नीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट

16. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ है?
(A) असम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय

17. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग

18. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5

19. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 6283 कि.मी.
(B) 5283 कि.मी.
(C) 7283 कि.मी.
(D) 8500 कि.मी.

20. तल-चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन

21. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है-
(A) स्त्री और पुरूष के बीच जैविक अंतर,
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरूषों को दी गई असमान भूमिकाएँ,
(C) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात,
(D) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना।

22. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है-
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
(C) लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं हैं।
(D) महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव।

23. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि –
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देरी कराती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।

24. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थीं।
(C) देश में आपातकाल लागू हुआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।

25. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण

26. “नर्मदा घाटी परियोजना” किन राज्यों से संबंधित है?
(A) बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश
(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C) प. बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश

27. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है?
(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) सविधान
(D) राजनीतिक दल

28. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है?
(A) सांसदों और विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी पर

29. जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ?
(A) 1992
(B) 1999
(C) 2003
(D) 2004

30. निम्नलिखित में से कौन अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

31. जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है, वह देश कहलाता है-
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्ध विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं

32. बिहार के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा

33. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन सा है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

34. व्यावसायिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975

35. ऊर्जा के मुख्य स्त्रोत क्या हैं?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें से सभी

36. इनमें से कौन सी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी

37. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 मार्च
(D) 22 अप्रैल

38. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता कहाँ शिकायत कर सकता है?
(A) जिला फोरम
(B) राज्य आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कहीं नहीं

39. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?
(A) समुद्र में भूकम्प का आना
(B) द्वीप पर भूकंप का आना
(C) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(D) इनमें से कोई नहीं

40. भूकम्प केन्द्र के उध्र्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है?
(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) (इतिहास)

निर्देश :– प्रश्न संख्या 1 से 5 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं तीन का उत्तर दें। (कुल अंक 3 × 2 = 6)

1. अमेरिका हिन्द-चीन में कैसे दाखिल हुआ, चर्चा करें।
2. बिहार के किसान आन्दोलन पर एक टिप्पणी लिखें।
3. औद्योगीकरण ने मजदूरों की आजीविका को किस तरह प्रभावित किया?
4. शहरों के उद्भव में मध्यम वर्ग की भूमिका किस प्रकार की रही?
5. भूमंडलीकरण के भारत पर प्रभावों को स्पष्ट करें।

निर्देश :- प्रश्न संख्या 6 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है जो अनिवार्य है, इसमें एक विकल्प भी है। (कुल अंक 4 × 1 = 4)

6. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में गाँधी जी के योगदान की विवेचना करें ।
अथवा, 1929 के आर्थिक संकट के कारण एवं परिणामों को स्पष्ट करें।

राजनीति विज्ञान

निर्देश :- प्रश्न संख्या 7 से 9 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं दो का उत्तर दें। (कुल अंक 2 × 2 = 4)

7. किन्हीं दो प्रावधानों का जिक्र करें जो भारत को धर्म-निरपेक्ष देश बनाता है?
8. सत्ता की साझेदारी के अलग-अलग तरीके क्या हैं?
9. शिक्षा का अभाव लोकतंत्र के लिए चुनौती है? स्पष्ट करें।

निर्देश :- प्रश्न संख्या 10 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है, जो अनिवार्य है, इसम एक विकल्प भी है। (कुल अंक 4×1 = 4)

10. सत्ता की साझेदारी लोकतंत्र में क्या महत्व रखती है?
अथवा, न्यायपालिका की भूमिका लोकतंत्र की चुनौती है। कैसे? इसे सुधारने के क्या उपाय हैं?

अर्थशास्त्र

निर्देश :- प्रश्न ंख्या 11 से 13 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं दो का उत्तर दें। (कुल अंक 2 × 2 = 4)

11. आर्थिक नियोजन क्या है? संक्षेप में व्याख्या करें।
12. क्रेडिट कार्ड क्या है?
13. वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं?

निर्देश :- प्रश्न संख्या 14 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है, जो अनिवार्य है, इसमें एक विकल्प भी है। (कुल अंक 4 × 1 = 4)

14. गैर-सरकारी संस्थाएँ किस प्रकार सेवा क्षेत्र के विकास को सहयोग करती हैं, उदाहरण के साथ लिखें।
अथवा, “उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986” की मुख्य विशेषताओं का वर्णन करें।

भूगोल

निर्देश :- प्रश्न संख्या 15 से 19 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है। इनमें से किन्हीं 3 का उत्तर देना अनिवार्य हैं। (कुल अंक 2 × 3 = 6)

15. भारत के किन भागों में नदी डेल्टा का विकास हुआ है?
16. चिपको आंदोलन का वर्णन करें।
17. खनिजों के संरक्षण एवं प्रबंधन से आप क्या समझते हैं?
18. सौर-ऊर्जा का उत्पादन कैसे होता है?
19. भारत में सड़कों के प्रादेशिक वितरण का वर्णन प्रस्तुत कीजिए।

निर्देश :- प्रश्न संख्या 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है, जो अनिवार्य है, इसमें एक विकल्प भी है। (कुल अंक 4 × 1 = 4)

20. भारत में सूचना और प्रौद्योगिकी उद्योग का विवरण दीजिए।
अथवा, समोच्च रेखा क्या है? इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के ढालों का प्रदर्शन किस प्रकार किया जाता है, किन्हीं पाँच का सोदाहरण वर्णन करें।

आपदा प्रबंधन

निर्देश :- प्रश्न संख्या 21 से 23 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं 2 का उत्तर देना अनिवार्य हैं। (कुल अंक 2 × 2 = 4)

21. सुखाड़ से बचाव के तरीकों का उल्लेख करें।
22. सुनामी से उत्पन्न तबाही से बचाव के कोई तीन उपाय बताइये।
23. आकस्मिक आपदा प्रबंधन में स्थानीय प्रशासन की भूमिका का वर्णन करें।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top