Bihar Board Class 10th Social Science 2015 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Social Science 2015 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।
GROUP-A (HISTORY)
निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें :
1. ‘गार्डन सीटी’ की अवधारणा किसने विकसित की थी ?
(a) एबेनेजर हावर्ड
(b) विलियम
(c) नेपोलियन-III
(d) हॉसमान
2. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है ?
(a) अनुबंधित मजदूर को
(b) रोगियों को
(c) छिपकली को
(d) अंग्रेजों को
3. सही शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति करें :
अनामी दल का संस्थापक ……. था।
4. सही शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति करें :
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्थापना वर्ष ……… में हुई थी।
5. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
औद्योगीकरण ने मजदूरों की आजीविका को किस तरह प्रभावित किया था ?
6. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
यूरोपीय इतिहास में ‘घेटो’ का क्या अर्थ है ?
7. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
इटली के एकीकरण में मेजिनी का क्या योगदान था ?
8. निम्न प्रश्न का उत्तर 100 अथवा 1.20 शब्दों में दें :
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कैसे हुई ? इसके प्रारंभिक उद्देश्य क्या था?
अथवा, हिन्द-चीन उपनिवेश की स्थापना का उद्देश्य क्या था ?
GROUP-B (GEOGRAPHY)
निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें:
9. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है ?
(a) चीनी
(b) सीमेन्ट
(c) अबरक
(d) लोहा-इस्पात
10. यूरेनियम के प्रमुख उत्पादक स्थल है ?
(a) दिगबोई
(b) झरिया
(c) घाटशिला
(d) जादूगोडा
11. सही शब्द से रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :
(i) हैच्युर विधि से ……. काफी आकर्षक एवं सजीव दिखता है।
(ii) कर्नाटक में ……. मुख्य रोपण फसल है।
12. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
खनिजों के संरक्षण एवं प्रबन्धन से आप क्या समझते हैं ?
13. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
चिपको आन्दोलन क्या है ?
14. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
भारतीय रेल परिवहन की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करें।
15. निम्न प्रश्न का उत्तर 100 अथवा 120 शब्दों में दें :
भारत में सूती वस्त्र उद्योग के वितरण का वर्णन कीजिए।
अथवा, पूरे पृष्ठ पर भारत का एक रेखा मानचित्र बनाइए तथा निम्नलिखित को छायांकित कर नाम अंकित कीजिए :
(क) कॉफी उत्पादक क्षेत्र
(ख) कोयला उत्पादक क्षेत्र
(ग) कोलकाता बन्दरगाह
(घ) जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र
(ङ) चेन्नई।
केवल नेत्रहीन छात्रों के लिए :
बिहार में सूती वस्त्र उद्योग पर विस्तार से लिखें।
GROUP-C (POLITICAL SCIENCE)
निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें :
16. संघ सरकार का उदाहरण है ?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) इनमें से कोई नहीं
17. यूनाईटेड जनता पार्टी का गठन कब हुआ ?
(a) 1992 में
(b) 1999 में
(c) 2000 में
(d) 2004 में
18. निम्न प्रश्न का उत्तर 20 शब्दों में दें :
परिवारवाद क्या है ?
19. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
सत्ता की साझेदारी लोकतंत्र में क्या महत्व रखती है ?
20. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
क्या आतंकवाद लोकतंत्र की चुनौती है ? स्पृष्ट करें।
21. निम्न प्रश्न का उत्तर 100 अथवा 120 शब्दों में दें :
नगर निगम की आय के प्रमुख साधनों को बताइए।
अथवा, राजनीतिक दल किस प्रकार राष्ट्रीय विकास में योगदान करते हैं ?
GROUP-D (ECONOMICS)
निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में सही विकल्प चुनें :
22. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) गोवा
(d) हरियाणा
23. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(a) सेवा
(b) कृषि
(c) उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं
24. निम्न प्रश्न का उत्तर 20 शब्दों में दें :
वित्तीय संस्थान से आप क्या समझते हैं ?
25. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
आर्थिक आधारभूत संरचना का क्या महत्व है ?
26. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
राष्ट्रीय आय की गणना में होने वाली कठिनाइयों का वर्णन करें।
27. निम्न प्रश्न का उत्तर 100 अथवा 120 शब्दों में दें :
मुद्रा के आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालें।
अथवा, सहकारिता के मूल तत्व क्या है ? बिहार के विकास में इसकी भूमिका का वर्णन करें।
GROUP-E (DISASTER MANAGEMENT)
निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में सही विकल्प चुनें :
28. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(a) आग लगाना
(b) बम विस्फोट
(c) भूकम्प
(d) रासायनिक दुर्घटना
29. सुनामी का प्रमुख कारण है ?
(a) समुद्र में भूकम्प का आना
(b) स्थलीय क्षेत्र में भूकम्प आना
(c) पृथ्वी पर भूकम्प आना
(d) इनमें से कोई नहीं
30. निम्न प्रश्न का उत्तर 50 अथवा 60 शब्दों में दें :
आपदा प्रबंधन के उद्देश्यों की विवेचना करें।
– : समाप्त : –


