Bihar Board Class 10th Science 2024 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2024 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं 40 प्रश्नों उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।
1. सभी अम्ल जल में घुलकर प्रदान करते हैं ?
(A) H+ आयन
(B) OH- आयन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन
2. निम्नांकित यौगिकों में कौन दुर्बल अम्ल है ?
(A) HCl
(B) CH3COOH
(C) H₂SO₄
(D) ΗΝΟ3
3. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता है?
(A) श्वेत
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
4. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है ?
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) हीरा
(D) लोहा
5. कार्बन के कितने रवादार अपरूप हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
6. जिंक ब्लेंड किस धातु का अयस्क है ?
(A) Mg
(B) Zn
(C) Pb
(D) Au
7. नाइट्रोजन के अणु में दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
8. ऐल्काईन का सामान्य सूत्र है ?
(A) CnH2n+2
(B) CnH2n
(C) CnH2n-2
(D) CnH2n-1
9. किलोवाट-घंटा (kWh) मात्रक है ?
(A) ऊर्जा का
(B) समय का
(C) द्रव्यमान का
(D) शक्ति का
10. मानव के आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित किया जाता है ?
(A) पक्ष्माभ पेशी द्वारा
(B) पुतली द्वारा
(C) कॉर्निया द्वारा
(D) परितारिका द्वारा
11. कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
(B) भूतापीय ऊर्जा स्रोत
(C) जैव मात्रा (बायोमास)
(D) इनमें से कोई नहीं
12. किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है ?
(A) 4n²
(B) 3n²
(C) 2n²
(D) n²
13. कौन-सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है?
(A) मीथेन
(B) प्रोपेन
(C) ब्यूटेन
(D) इथेन
14. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
(A) Na
(B) Cu
(C) Fe
(D) Al
15. सोना की परमाणु संख्या है ?
(A) 23
(B) 43
(C) 79
(D) 80
16. निम्नलिखित में कौन लवण है ?
(A) HCI
(B) NH4OH
(C) NaOH
(D) K₂SO4
17. आवर्त सारणी के किसी समूह के सभी तत्वों की संयोजकता होती है?
(A) समान
(B) भिन्न
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
18. निम्नांकित में कौन शराब के रूप में उपयोग में आता है ?
(A) एथेनॉल
(B) मेथेनॉल
(C) सिरका
(D) मेथेनोइक अम्ल
19. आवर्त सारणी के तुतीय वर्ग में तत्वों की संख्या कितनी है ?
(A) 18
(B) 12
(C) 10
(D) 8
10. सौर सेल में किसका उपयोग होता है?
(A) यूरेनियम
(B) प्लास्टिक
(C) सिलिकन
(D) प्लूटोनियम
21. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,7 है। इस तत्व की परमाणु संख्या क्या है?
(A) 10
(B) 11
(C) 17
(D) 19
12. डयूरालुमिन किस धातु का मिश्रधातु है?
(A) Fe
(B) Sn
(C) Al
(D) Cu
13. सोडियम फॉस्फेट का अणुसूत्र होता है ?
(A) NaPO4
(B) Na3PO4
(C) Na2(PO4)3
(D) Na2PO4
14. वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं?
(A) मूत्राशय
(B) ग्लोमेरूलस
(C) बोमैन संपुट
(D) नेफ्रॉन
15. सामान्य नेत्र के लिए दूर बिन्दु है ?
(A) 25 मिमी
(B) 25 सेमी
(C) 25 मी
(D) अनंत
26. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्धन ऋणात्मक है, तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ?
(A) वास्तविक और सीधा
(B) आभासी और सीधा
(C) आभासी और उल्टा
(D) वास्तविक और उल्टा
27. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
28. एक प्रकाश किरण एक समतल दर्पण पर लम्बवत आपतित होती है। परावर्त कोण का मान होगा ?
(A) 135°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 0°
29. वायुमंडल में प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है?
(A) पीला
(B) नारंगी
(C) लाल
(D) नीला
30. वायु में अभिसारी लेंस है ?
(A) काँच का अवतल लेंस
(B) काँच का समतलावतल लेंस
(C) काँच का उत्तल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
31. यदि अवतल दर्पण का निचला आधा भाग टूट जाए, तो प्रतिबिंब
(A) सीधा
(B) आधा बनेगा
(C) कम तीव्र बनेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
32. जब प्रकाश की किरण हवा (विरल माध्यम) से काँच (सघन माध्यम) में जाती है, तो वह मुड़ जाती है ?
(A) अभिलंब से दूर
(B) अभिलंब की ओर
(C) अभिलंब के समांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
33. वृक्क सहायता प्रदान करता है ?
(A) श्वसन में
(B) जनन में
(C) उत्सर्जन में
(D) पाचन में
34. प्रकाश संश्लेषण होता है ?
(A) सुबह-शाम
(B) केवल दिन में
(C) दिन-रात
(D) केवल रात में
35. सिनैप्टिक नॉब्स पाया जाता है ?
(A) वृक्क में
(B) मस्तिष्क में
(C) अंडाशय
(D) न्यूरॉन में
36. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है?
(A) हाथी
(B) आदमी
(C) चूहा
(D) ह्वेल
37. कोशिकीय ईंधन निम्न में से कौन है?
(A) प्रोटीन
(B) ग्लूकोज
(C) वसा
(D) इनमें से कोई नहीं
38. ATP में फॉस्फेट की संख्या कितनी होती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
39. निम्नलिखित में कौन मनुष्य का एक उत्सर्जी अंग नहीं है?
(A) फेफड़ा
(B) वृक्क
(C) अग्न्याशय
(D) त्वचा
40. सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि है ?
(A) एड्रिनल
(B) थाइरॉइड
(C) पीनियल
(D) इनमें से कोई नहीं
41. पौधों के वायवीय भागों से जल का स्टोमाटा द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन कहलाता है ?
(A) परासरण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) उत्सर्जन
(D) विसरण
42. बाघ उपभोक्ता है ?
(A) प्रथम पोषी स्तर का
(B) द्वितीय पोषी स्तर का
(C) तृतीय पोषी स्तर का
(D) इनमें से कोई नहीं
43. मानव का उद्भव स्थान है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अफ्रीका
(D) अमेरिका
44. क्रमाकुंचन गति पाई जाती है ?
(A) कोलन में
(B) ग्रासनली में
(C) अग्न्याशय में
(D) छोटी आँत में
45. खुला परिवहन तंत्र पाया जाता है ?
(A) कबूतर में
(B) तितली में
(C) मनुष्य में
(D) बिल्ली में
46. रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है?
(A) वसा
(B) हॉर्मोन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
47. मानव में ऑटोसोम की जोड़ियों की संख्या होती है ?
(A) 24
(B) 23
(C) 11
(D) 22
48. प्रकाश संश्लेषण के लिए दृश्य-प्रकाश स्पेक्ट्रम का सबसे प्रभावी रंग है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
49. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम कितनी होनी चाहिए ?
(A) 1500 किमी/घंटा
(B) 150 किमी/घंटा
(C) 15 किमी/घंटा
(D) 1.5 किमी/घंटा
50. विभक्त वलय प्रयुक्त होता है ?
(A) गैल्वेनोमीटर में
(B) D.C मोटर में
(C) सूक्ष्मदर्शी में
(D) इनमें से कोई नहीं
51. धात्विक चालकता पदार्थ के अन्दर किस कण की गति पर आश्रित है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
52. बॉक्स-टाइप सौर कुकर के ऊपरी भाग में काँच का ढक्कन रहता है। इसका कारण है ?
(A) यह देखना कि कुकर के अंदर रखा भोजन पक रहा है या नहीं
(B) विकिरण द्वारा ऊष्मा की हानि को रोकना
(C) बॉक्स के भीतर धूलकणों को जाने से रोकना
(D) इनमें से कोई नहीं
53. वोल्टता V1 पर शक्ति P1 का एक प्रतिरोधक, वोल्टता V₂ पर शक्ति P2 के प्रतिरोधक के श्रेणी में जुड़ा है। समतुल्य प्रतिरोध होगा ?
(A)
(B)
(C)
(D)
54. घरेलू वैद्युत परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति होती है ?
(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 100 Hz
(D) 200 Hz
55. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे कम होता है ?
(A) तारपीन
(B) बेंजीन
(C) पानी
(D) किरोसीन
56. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
57. ओजोन परत का अवक्षय करता है ?
(A) ATP
(B) CFC
(C) NANP
(D) DDT
58. निम्नलिखित जीवों में किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है ?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लेस्मानिया
(C) अमीबा
(D) यीस्ट
59. पादप हॉर्मोन का एक उदाहरण है ?
(A) IAA
(B) TSH
(C) ACH
(D) ACTH
60. आलू में कायिक प्रवर्धन होता है ?
(A) जड़ द्वारा
(B) बीज द्वारा
(C) फल द्वारा
(D) तना द्वारा
61. हाइड्रिला पाया जाता है ?
(A) जल में
(B) मृदा में
(C) वृक्ष पर
(D) इनमें से सभी
62. स्वस्थ व्यक्ति का सिस्टोलिक रक्तचाप होता है ?
(A) 140 mm Hg
(B) 12 mm Hg
(C) 100 mm Hg
(D) 80 mm Hg
63. उभयलिंगी जीव का उदाहरण है ?
(A) हाहड्रा
(B) मनुष्य
(C) मछली
(D) बकरी
64. मछली में श्वसन होता है ?
(A) मुँह द्वारा
(B) गिल्स द्वारा
(C) नाक द्वारा
(D) फेफड़ा द्वारा
65. ऑक्सेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?
(A) टमाटर
(B) इमली
(C) संतरा
(D) सिरका
66. प्रोपेन का आण्विक C3H8 सूत्र है। इसमें
(A) 7 सहसंयोजक आबंध है
(B) 8 सहसंयोजक आबंध है
(C) 9 सहसंयोजक आबंध है
(D) 10 सहसंयोजक आबंध है
67. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है?
(A) अवरक्त विकिरण
(B) तापीय विकिरण
(C) पराबैंगनी विकिरण
(D) इनमें से सभी
68. कौन-सा अधातु कमरे में तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है?
(A) पारा
(B) ब्रोमीन
(C) सल्फर
(D) सोडियम
69. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) As
70. CaCO3(s) → CaO(s) + CO₂(g) किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) विस्थापन
(D) द्विविस्थापन
71. निम्नांकित में कौन समीकरण संतुलित है ?
(A) Mg + O2 → MgO
(B) Zn + H₂SO₄ → ZnSO₄ + H₂
(C) Fe + Cl₂ → FeCl3
(D) H₂ + Cl₂ → HCl
72. निम्नलिखित में से किसके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अम्ल वर्षा होती है ?
(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
73. फोकस दूरी 10 cm के अवतल दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन धनात्मक होगा यदि वस्तु दूरी का मान है ?
(A) 10 cm से अधिक
(B) 20 cm से अधिक
(C) 10 cm से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
74. फोकस से ध्रुव की ओर आने पर अवतल दर्पण में आवर्धन का मान
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अचर रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
75. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) स्थितिज ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा
76. ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है ?
(A) एक चौथाई
(B) आधा
(C) एक
(D) दो
77. एक अवतल दर्पण के प्रधान अक्ष पर चलती चींटी का प्रतिबिम्ब सीधा है तथा बढ़ता जा रहा है। चींटी की गति की दिशा है ?
(A) फोकस से वक्रता केन्द्र की ओर
(B) फोकस से ध्रुव की ओर
(C) ध्रुव से फोकस की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
78. आँख के लेंस की वक्रता त्रिज्या को नियंत्रित करता है ?
(A) दृष्टि पटल
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) पक्ष्यमाभी मांसपेशियाँ
79. कुछ बादलों का रंग उजला क्यों होता है ?
(A) परावर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) अवशोषण के कारण
(D) अपवर्तन के कारण
80. प्रतिरोध का SI मात्रक होता है ?
(A) ओजोन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) इनमें से कोई नहीं
खण्ड–ब (भौतिक शास्त्र)
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
1. विद्युत बल्ब का नामांकित चित्र बनाइए।
2. दृष्टि निर्बंध क्या है ?
3. वायु में स्थित एक प्रिज्म की दोनों आवर्तक सतहों पर प्रकाश-किरण के अपवर्तन के लिए किरण आरेख खींचे।
4. लेंस की क्षमता से आप क्या समझते हैं ? इसका SI मात्रक लिखें।
5. सरल सूक्ष्मदर्शी क्या है? इसका एक किरण आरेख खींचे।
6. प्रकाश के अपवर्तन का नियम क्या है ?
7. ‘लघुपथन’ से आप क्या समझते हैं ?
8. किसी तार का प्रतिरोध उसके अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल से कैसे प्रभावित होता है?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 10 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है।
9. अवतल गोलीय दर्पण की फोकस की परिभाषा दें। एक अवतल गोलीय दर्पण में सिद्ध करें कि R = 2f
10. चालक, अचालक एवं अर्द्धचालक की सोदाहरण व्याख्या करें।
रसायन शास्त्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
11. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए :
(a) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट → जिंक नाइट्रेट + सिल्वर
(b) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन
12. वन संरक्षण हेतु क्या कदम आवश्यक है ?
13. कार्बन मुख्यतः सहसंयोजक यौगिक बनाते है। क्यों ?
14. विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है ? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
15. कठोर जल को मृदु करने के लिए जिस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है, उसका नाम लिखें।
16. एनोडीकरण क्या है ?
17. खनिज पदार्थ एवं अयस्कों के बीच दो अंतर को लिखें।
18. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन क्षारीय होता है क्यों ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 20 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
19. प्रयोगशाला में मिथेन गैस बनाने की विधि एवं क्लोरीन गैस के साथ उसकी रासायनिक अभिक्रिया को लिखें।
20. वनों की कटाई का वन्य जीवों पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
जीव विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
21. सजीवों में जनन के महत्व लिखें।
22. रक्त एवं लसीका में अंतर बतायें।
23. बाह्य श्वसन क्या है ?
24. गर्मी में हमें पसीना क्यों आता है ?
25. प्रकाश संश्लेषण क्या है ? इसकी रासायनिक अभिक्रिया के समीकरण लिखें।
26. जैव-आवर्धन क्या है ?
27. रंध्र तथा वातरंध्र की श्वसन में क्या भूमिका है ?
28. रसारोहण क्या है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 29 से 30 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 1 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।
29. मानव पाचन तंत्र का नामांकित चित्र खींचे एवं भोजन की पाचन प्रक्रिया का वर्णन करें।
30. आहार श्रृंखला क्या है ? इसे एक उदाहरण द्वारा समझायें।
– : समाप्त : –