Bihar Board Class 10th Science 2020 (Second Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Science 2020 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2020 (Second Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 48 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं 40 प्रश्नों का उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें।

1. सभी जीव-जन्तुओं के लिए ऊर्जा का अंतिम स्रोत है।
(A) ग्रह
(B) चन्द्रमा
(C) सूर्य
(D) कोयला

2. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंध्र पाये जाते हैं?
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 6

3. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है?
(A) कवकों में
(B) जन्तुओं में
(C) हरे पौधों में
(D) परजीवियों में

4. फ्लोएम ऊतकों द्वारा कार्बोहाइड्रेट का परिवहन होता है ?
(A) ग्लूकोज के रूप में
(B) फ्रक्टोज के रूप में
(C) लैक्टोज के रूप में
(D) सुक्रोज के रूप में

5. किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है?
(A) क्लोरोफिल
(B) लिउकोप्लास्ट
(C) फाइटोक्रोम
(D) इनमें से कोई नहीं

6. पौधे में उत्सर्जी पदार्थ है ?
(A) गोंद
(B) टैनिन
(C) रेजिन
(D) इनमें से सभी

7. टेहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

8. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है?
(A) CO2
(B) SO2
(C) CO
(D) Cl₂

9. समीकरण 2H2 + O2 → 2H2O है एक
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अवक्षेप अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

10. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में कौन है?
(A) C2H5OH
(B) C6H6O6
(C) C6H₁₂O6
(D) C6H6

11. सोडियम की परमाणु संख्या है ?
(A) 11
(B) 14
(C) 17
(D) 20

12. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है ?
(A) शाकाहारी
(B) अंतर्ग्रहण
(C) सर्वाहारी
(D) स्वपोषी

13. निम्नलिखित में किस धातु से सोलर सेल बना होता है?
(A) जस्ता
(B) सोना
(C) प्लेटीनम
(D) सिलिकन

14 . निम्नलिखित में कौन लवण है?
(A) HCI
(B) NaOH
(C) K₂SO₄
(D) NH4OH

15. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ?
(A) लिथियम
(B) यूरेनियम
(C) सिजियम
(D) आयरन

16. इथेन के एक अणु में कितने सह-संयोजक बन्धन हैं?
(A) 2
(B) 4

17. स्विच लगाये जाते हैं ?
(A) ठंडे तार में
(B) गर्म तार में
(C) भू-योजित तार में
(D) इनमें से सभी

18. निम्न में से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है ?
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) बायोगैस
(D) प्राकृतिक गैस

19. मनुष्य में वृक्क निम्न में किससे सम्बंधित है ?
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) परिवहन
(D) उत्सर्जन

20. हाइड्रा में क्या पाया जाता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख
(D) स्पर्शक

21. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं ?
(A) सीधी रेखा में
(B) तिरछी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में कौन लेन्स की क्षमता का मात्रक है?
(A) जूल
(B) वाट
(C) डाइऑप्टर
(D) अर्ग

23. किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

24. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) दिष्ट धारा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

25. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य होते हैं
(A) अम्लीय धातु
(B) अक्रिय गैस
(C) क्षार धातु
(D) मिश्र धातु

26. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(A) वायु
(B) जल
(C) मिट्टी
(D) जीवधारी

27. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

28. तरंगदैर्ध्य को सामान्यतः वयक्त किया जाता है ?
(A) केंडेला के रूप में
(B) जूल के रूप में
(C) एम्पियर के रूप में
(D) ऐंगस्ट्रम के रूप में

29. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान किसके द्वारा होता है?
(A) रन्ध्र
(B) जड़
(C) तना
(D) टहनी

30. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है?
(A) ह्वेल
(B) चूहा
(C) हाथी
(D) आदमी

31. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ (कचरा) का उत्सर्जन होता है?
(A) अमोनिया
(B) यूरिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) इनमें से सभी

32. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं ?
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं

33. किसे रासायनिक दूत कहा जाता है?
(A) उद्दीपक
(B) पाचक रस
(C) हार्मोन
(D) आवेग

34. ‘द ओरिजिन ऑफ स्पेशीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) डार्विन
(B) लामार्क
(C) ओपैरिन
(D) वाईसमान

35. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है?
(A) काँच
(B) पानी
(C) लोहा
(D) निर्वात

36. विभवान्तर का S.I. मात्रक होता है ?
(A) कूलम्ब
(B) वोल्ट
(C) एम्पीयर
(D) ओम

37. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है ?
(A) अभिकारक
(B) उत्पाद
(C) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

38. टूथ पेस्ट कैसा होता है ?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से सभी

39. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) ग्रेफाइट
(D) आयोडीन

40. निम्नलिखित में कौन कार्बोक्सिल समूह है ?
(A) –CHO
(B) > CO
(C) – COOH
(D) -O-

41. आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है?
(A) धारा
(B) आवेश
(C) विभव
(D) विद्युत शक्ति

42. वह उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, होता है ?
(A) जेनरेटर
(B) विद्युत मोटर
(C) जेनरेटर और विद्युत मोटर दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

43. दर्पण का सूत्र है ?
(A) 1/v + 1/u = 1/f
(B) 1/v – 1/u = 1/f
(C) 1/f + 1/u = 1/v
(D) 1/f + 1/v = 1/u

44. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में किस लेंस के द्वारा हटाया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) बेलनाकार

45. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?
(A) तना में
(B) जड़ में
(C) पुष्प में
(D) फल में

46. मेंडल ने अपने आनुवंशिकी प्रयोग हेतु किस पौधे का उपयोग किया था?
(A) नीम
(B) गुलाब
(C) मटर
(D) गुलदाऊदी

47. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह किस दिशा में होता है ?
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) किसी भी दिशा में नहीं

48. ओजोन परत पाया जाता है ?
(A) वायुमंडल के निचली सतह में
(B) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(C) वायुमंडल के मध्य सतह में
(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड–ब (भौतिक शास्त्र)

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. गोलीय दर्पण क्या है? एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है तो इसकी फोकस दूरी क्या है?
2. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता है?
3. दृष्टि दोष क्या है? यह कितने प्रकार का होता है?
4. स्वच्छ आकाश का रंग नीला क्यों होता है?
5. किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है?
6. विद्युत मोटर में विभक्त वलय की क्या भूमिका है?
7. प्रत्यावर्ती धारा एवं दिष्ट धारा में अन्तर बतायें।
8. ओम के नियम को लिखें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 10 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है।

9. प्रतिरोध और विभवान्तर के S.I. मात्रक को लिखें। ओम के नियम को सत्यापन कर समझायें।
10. निम्न का कारण बतायें :
      a) अवतल दर्पण का उपयोग हजामती दर्पण के रूप में क्यों किया जाता है?
      b) उत्तल दर्पण का उपयोग साइड मिरर के रूप में क्यों किया जाता है?
      c) अवतल दर्पण का उपयोग सोलर कुकर में क्यों किया जाता है?

रसायन शास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 11 से 17 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

11. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए :
a) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट → जिंक नाइट्रेट + सिल्वर
b) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन

12. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन क्षारीय होता है। क्यों?
13. खनिज पदार्थ एवं अयस्कों के बीच दो अन्तरों को लिखें।
14. कार्बन मुख्यतः सह-संयोजक यौगिक क्यों बनाता है?
15. एक परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 है, तो इस तत्व का नाम एवं परमाणु संख्या क्या है?
16. प्लॉस्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।
17. वन संरक्षण हेतु क्या कदम आवश्यक हैं?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 18 से 19 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

18. साबुनीकरण क्या है? यह एस्टीकरण से किस प्रकार भिन्न है?
19. स्तम्भ-I एवं स्तम्भ-II का मिलान करें :

        स्तम्भ-I                            स्तम्भ-II

(i) बेकिंग सोडा                  (a) CaSO4.2H₂O
(ii) धोने का सोडा               (b) CuSO4.5H2O
(iii) ग्लोबर लवण               (c) NaHCO3
(iv) नीला थोथा                  (d) Na2CO3.10H2O
(v) जिप्सम                        (e) Na₂SO₄.10H2O

जीव विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 20 से 26 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

20. प्रकाश संश्लेषण क्या है? इसका रासायनिक समीकरण लिखें।
21. श्वसन एवं दहन में कोई दो अन्तर लिखें।
22. मानव में परिवहन तंत्र का घटक कौन-कौन से हैं? किन्हीं दो घटकों के कार्य लिखें।
23. उत्सर्जन की परिभाषा दें। उत्सर्जी पदार्थ क्या हैं?
24. जन्तुओं में रासायनिक समन्वय कैसे होता है?
25. अलैंगिक जनन की अपेक्षा लैंगिक जनन के क्या लाभ हैं?
26. पारितंत्र में अपघटकों की क्या भूमिका है?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 से 28 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 1 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

27. ओजोन का निर्माण एवं अवक्षय किस प्रकार होता है?
28. एक प्रयोग द्वारा दर्शाएँ कि प्रकाश संश्लेषण के लिए क्लोरोफिल आवश्यक है।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top