Bihar Board Class 10th Science 2020 (First Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Science 2020 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2020 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।

खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

प्रश्न संख्या 1 से 48 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं 40 प्रश्नों का उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें।

1. निम्नलिखित में से कौन लेंस का आवर्द्धन (m) होता है?
(A) u/v
(B) uv
(C) u + v
(D) v/u

2. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) परितारिका
(D) पुतली

3. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी

4. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है?
(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों

5. निम्नलिखित में कौन उभयलिंगी है?
(A) केंचुआ
(B) मेढ़क
(C) मछली
(D) कछुआ

6. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिये किस पौधे को चुना?
(A) आम
(B) गुलाब
(C) गेहूँ
(D) मटर

7. निम्न में से कौन एक अवशेषी अंग है?
(A) रीढ़ की हड्डी
(B) अंगूठा
(C) कान
(D) एपेन्डिक्स

8. ‘चिपको आन्दोलन’ किससे संबंधित है?
(A) वन संरक्षण
(B) मृदा संरक्षण
(C) जल संरक्षण
(D) वृक्षारोपण

9. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में किसके आवर्त फलन होते हैं?
(A) परमाणु द्रव्यमानों के
(B) परमाणु संख्याओं के
(C) परमाणु आकार के
(D) घनत्व के

10. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्नलिखित में क्या कहलाती हैं?
(A) आवर्त
(B) समूह
(C) कोश
(D) इनमें से कोई नहीं

11. लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिये निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है?
(A) ग्रीज लगाकर
(B) पेंट लगाकर
(C) जिंक की परत चढ़ाकर
(D) इनमें से सभी

12. निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
(A) Al
(B) Na
(C) Mg
(D) Cu

13. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) घेंघा
(B) मधुमेह
(C) स्कर्वी
(D) एड्स

14. निम्न में से कौन पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है?
(A) वृद्धि हार्मोन
(B) थायरॉक्सीन
(C) इंसुलिन
(D) एण्ड्रोजन

15. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है?
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) बीजाणुजनन
(D) इनमें से सभी

16. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?
(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) अंडाशय
(D) बीजाण्ड

17. जब पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है तो चुंबकीय क्षेत्र की दिशा होगी ?
(A) दक्षिण की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी

18. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह
(A) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
(B) 12 V पर दिष्ट धारा होती है
(C) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(D) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

19. गर्म जल प्राप्त करने के लिये हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं?
(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) गरम दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

20. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा के व्युत्पन्न नहीं है?
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) जैवमात्रा

21. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है ?
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) या तो समतल अथवा उत्तल

22. किसी कार का अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है?
(A) अवर्तल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) समतल या उत्तल दर्पण

23. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?
(A) वायु
(B) बर्फ
(C) काँच
(D) हीरा

24. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों
(D) बाइ‌फोक्स लेंस

25. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है?
(A) Cl2
(B) SO2
(C) CO2
(D) O2

26. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?
(A) टमाटर
(B) संतरा
(C) सिरका
(D) इमली

27. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है ?
(A) CaSO4 • ½H2O
(B) CaSO4 • 2H2O
(C) CaSO4 • 10H2O
(D) इनमें से कोई नहीं

28. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन सी गैस निकलती है?
(A) O2
(B) CO2
(C) H2
(D) N2

29. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है?
(A) स्पर्शक द्वारा
(B) जीभ द्वारा
(C) कूटपाद द्वारा
(D) मुँह द्वारा

30. कौन-सी एन्जाइम वसा पर क्रिया करता है?
(A) पेप्सीन
(B) ट्रिप्सीन
(C) लाइपेज
(D) एमाइलेज

31. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है ?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

32. मछली का श्वसनांग है ?
(A) ट्रेकिया
(B) गिल्स
(C) त्वचा
(D) फेफड़ा

33. स्टोमाटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है?
(A) द्वार कोशिकाएँ
(B) सहचर कोशिकाएँ
(C) चालनी नालिकाएँ
(D) मूल रोम

34. निम्न में से कौन वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है?
(A) न्यूरॉन
(B) नेफ्रॉन
(C) ग्लोमेरूलस
(D) निलय

35. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है ?
(A) वृक्क
(B) रक्त
(C) स्वेद ग्रंथि
(D) अग्न्याशय

36. ऐंड्रोजेन क्या है?
(A) नर लिंग हार्मोन
(B) मादा लिंग हार्मोन
(C) पाचक रस
(D) इनमें से सभी

37. वैद्युत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है ?
(A) ओम
(B) ओम/मीटर
(C) वोल्ट/मीटर
(D) ओम-मीटर

38. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?
(A) चाँदी
(B) लोहा
(C) नाइक्रोम
(D) रबर

39. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव का खोज किसने किया था?
(A) फैराडे
(B) ओस्र्टेड
(C) ऐम्पियर
(D) बोर

40. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है ?
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

41. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है?
(A) Al
(B) Zn
(C) Fe
(D) Mg

42. कार्बन की परमाणु संख्या है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 11

43. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच त्रि-आबंध होते हैं, वे कहलाते हैं ?
(A) एल्केन
(B) ऐल्काइन
(C) ऐल्कीन
(D) इनमें से कोई नहीं

44. एथेनॉल के क्रियाशील मूलक का सूत्र है ?
(A) – OH
(B) – CHO
(C) – COOH
(D) > CO

45. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं

46. अम्ल का pH मान होता है ?
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7
(D) 14

47. धोने का सोडा का आणविक सूत्र है ?
(A) Na₂CO₃
(B) Na₂CO₃ • 2H₂O
(C) Na₂CO₃ • 10H₂O
(D) Na₂CO₃ • 5H₂O

48. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। यह अम्ल है ?
(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) इथेनॉइक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) आक्जेलिक अम्ल

खण्ड–ब (भौतिक शास्त्र)

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

1. प्रकाश वायु से 1.50 अपवर्तनांक की काँच की प्लेट में प्रवेश करता है। काँच में प्रकाश की चाल कितनी है? निर्वात में प्रकाश की चाल 3 × 10⁸ m/s है।
2. उत्तल लेंस के 2F पर स्थित वस्तु के प्रतिबिम्ब बनने की क्रिया का किरण आरेख खींचें।
3. प्रिज्म से होकर प्रकाश के अपवर्तन का नामांकित किरण आरेख खींचें।
4. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीले की अपेक्षा काला क्यों प्रतीत होता है?
5. उस युक्ति का नाम लिखिए जो किसी चालक के सिरों पर विभवान्तर बनाए रखने में सहायता करती है।
6. विद्युत लैम्पों के तंतुओं के निर्माण में प्रायः एकमात्र टंगस्टन का ही उपयोग क्यों किया जाता है?
7. विद्युत मोटर का क्या सिद्धांत है?
8. दो ऊर्जा स्त्रोतों के नाम लिखें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 10 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है।

9. निकट-दृष्टि दोष किसे कहते हैं? इसके क्या कारण हैं? इसके संशोधन की विधि को सचित्र समझायें।
10. ओम का नियम लिखें। इसके सत्यापन के लिये एक प्रयोग का वर्णन करें।

रसायन शास्त्र

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 11 से 17 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

11. विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अन्तर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
12. निम्न अभिक्रिया के लिये संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए :
13. धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यतः कौन-सी गैस निकलती है? एक उदाहरण के साथ समझायें।
14. कठोर जल के मृदु करने के लिये जिस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है, उसका नाम लिखें।
15. ऐनोडीकरण क्या है?
16. जिंक को आयरन सल्फेट के विलयन में डालने से क्या होता है? अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखें।
17. ब्रोमोप्रोपेन, एवं प्रोपेनोन का संरचना सूत्र लिखें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 18 से 19 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं एक का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

18. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है? इसके बनाने की विधि, गुण एवं उपयोग को लिखें।
19. मिश्र धातु किसे कहते हैं? इसके दो उदाहरण दें। मिश्र धातु के तीन उपयोगों का वर्णन करें।

जीव विज्ञान

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 20 से 26 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।

20. प्रकाश संश्लेषण क्या है? इस क्रिया का रासायनिक समीकरण लिखें।
21. ऑक्सीहीमोग्लोबिन क्या है?
22. जाइलम और फ्लोएम में क्या अंतर है?
23. समजात अंगों से आप क्या समझते हैं? उदाहरण दें।
24. आहार श्रृंखला क्या है? एक स्थली आहार श्रृंखला का उदाहरण दें।
25. जल संरक्षण के क्या उपाय हैं?
26. रक्त के दो कार्य लिखें।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 से 28 तक दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 1 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

27. मानव मूत्र के निर्माण विधि का वर्णन करें।
28. मानव के मादा जनन तंत्र का नामांकित चित्र बनाएँ।

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top