Bihar Board Class 10th Science 2014 (First Sitting) Previous Year Question Paper

Bihar Board Class 10th Science 2014 Question Answer : प्रिय विद्यार्थियों, “Mindbloom Study” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है Bihar Board Class 10th Science 2014 (First Sitting) Previous Year Question Paper ।

GROUP-A

1. कौन-से लेंस में वास्तविक और आभासी दोनों प्रकार का प्रतिबिम्ब बनता है ?
2. स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी का मान लगभग कितना होता है ?
3. विद्युत हीटर में तार की कुंडली किस तत्व की बनी होती है ?
4. बायोगैस का मुख्य घटक क्या है ?
5. एक लेंस की क्षमता +5D है। यह किस प्रकार का लेंस है ?
6. किसी उत्तल लेंस द्वारा वस्तु का आभासी एवं आवर्धित प्रतिबिम्ब बनाने हेतु वस्तु की स्थिति कहाँ होना चाहिये ?
7. विद्युत धारा की प्रबलता की परिभाषा दें।
8. निकट दृष्टि दोष क्या है? इसे दूर करने के लिए हम किस लेंस का व्यवहार करते हैं ?
9. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव से सम्बन्धित दक्षिण-हस्त अंगूठा का नियम लिखें।
10. 4Ω प्रतिरोध से प्रति सेकेण्ड 100 जूल ऊष्मा उत्पन्न होती है। प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवानतर ज्ञात करें।
11. CnH2n किस हाइड्रोकार्बन ग्रुप का संरचनात्मक सूत्र है ?
12. CH3CI का IUPAC नाम लिखें।
13. लीथियम एवं पोटाशियम के परमाणु द्रव्यमानों का औसत क्या है ?
14. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित करें :
      MnO2 + HCl → MnCl₂ + H₂O + Cl2

15. तनुकरण किसे कहते हैं ?
16. धोने का सोडा एवं बेकिंग सोडा के एक-एक प्रमुख उपयोग लिखें।
17. ऐसे धातु का एक-एक उदाहरण दें जो
     (i) कमरे के ताप पर द्रव हो
     (ii) ऊष्मा का कुचालक हो।

18. कारण दें कि सोडियम को केरोसीन तेल में डुबाकर क्यों रखा जाता है।
19. आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च होता है। क्यों ?
20. क्या आप डिटरजेंट का उपयोग कर बता सकते हैं कि कोई जल कठोर है या नहीं ? कारण दें।
21. परजीवी किसे कहते हैं ?
22. ‘आनुवंशिकी के जनक’ कौन हैं ?
23. निषेचन किसे कहते हैं ?
24. मानव-निर्मित किसी एक जैव निम्नीकरणीय पदार्थ का नाम लिखें।
25. ‘रक्त’ किस तरह का ऊतक है ?
26. मछली, मच्छर, केंचुआ और मनुष्य के मुख्य श्वसन अंगों के नाम लिखें।
27. श्वसन और दहन में दो अन्तर लिखें।
28. किसी पूर्ण पुष्प के अनुदैर्ध्य काट का नामांकित चित्र बनाइए।
29. अमीबा में पोषण की प्रक्रिया को चित्र के साथ समझाइए।
30. लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में पाँच अन्तर लिखें।

GROUP-B, (20 अंक)

31. निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनें :

(i) विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
(a) इस्पात
(b) पीतल
(c) नरम लोहा
(d) इनमें से कोई नहीं

(ii) हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह
(a) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
(b) 12 V पर दिष्ट धारा होती है
(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(d) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।

(iii) किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
(a) कॉर्निया
(b) रेटिना
(c) पुतली
(d) आइरिस

(iv) एक स्वस्थ आँख के लिए दूर बिन्दु होता है ?
(a) 25 सेमी
(b) शून्य
(c) 250 सेमी
(d) अनन्त

(v) जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है ?
(a) नाभिकीय संलयन
(b) चन्द्रमा
(c) सूर्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(vi) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(a) फैराडे ने
(b) मैक्सवेल ने
(c) एम्पियर ने
(d) फ्लेमिंग ने

(vii) जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है ?
(a) दूर दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) जरादृष्टि दोष
(d) वर्णान्धता

(viii) समीकरण CaCO3(s) — ऊष्मा → CaO(s) + CO₂(g) किस प्रकार का समीकरण है ?
(a) वियोजन
(b) संयोजन
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन

(ix) शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(a) ऊष्माशोषी
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन

(x) निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?
(a) चूना पत्थर
(b) खड़िया
(c) संगमरमर
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

(xi) निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ?
(a) 2
(b) 7
(c) 6
(d) 13

(xii) कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) ताँबा
(d) एलुमिनियम

(xiii) सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
(a) सोल्डर
(b) स्टील
(c) गन मेटल
(d) उपधातु

(xiv) ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई आबंध नहीं

(xv) निम्नलिखित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे ?
(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते

(xvi) कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
(a) स्वपोषी
(b) मृतजीवी
(c) समभोजी
(d) इनमें से कोई नहीं

(xvii) मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?
(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) मलेरिया परजीवी
(d) पैरामीशियम

(xviii) मानव में डायालिसिस थैली है ?
(a) नेफ्रॉन
(b) न्यूरॉन
(c) माइटोकॉण्ड्यिा
(d) इनमें से कोई नहीं

(xix) पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है ?
(a) पत्तियों द्वारा
(b) तने द्वारा
(c) फूलों द्वारा
(d) बीज द्वारा

(xx) निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है ?
(a) सूखे घांस-पत्ते
(b) पॉलीथीन बैग
(c) रबर
(d) प्लास्टिक की बोतलें

– : समाप्त : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top